State News
  • Jagdalpur: दो लोगों के साथ संदिग्ध अवस्था में मिली थी महिला, प्रेमी ने खोया आपा, धारदार हथियार से मारकर की हत्या
    जगदलपुर। (Jagdalpur) बस्तर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने मुखबिरी की सूचना पर संदेह के आधार पर नागु नायडू को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पूछताछ में बताया की सुजाता के साथ उसका अवैध संबंध था। घटना के दो दिन पहले मृतिका दो अन्य लड़कों के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा। अपने पास रखते हुए चाकू से तीन से चार बार कर दिए और वहां से फरार हो गया। (Jagdalpur) मामला सिटी कोतवाली के अंतर्गत है. अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई थी कि किसी महिला की चोट लगने से मेडिकल कॉलेज डीमरापाल में मृत्यु हो गई है. सूचना पर थाना कोतवाली में मार्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया. (Jagdalpur) जांच में पाया कि मृतिका सुजाता भारती की धारदार हथियार से चोट लगने से मौत हुई है.
  • CG ACCIDENT BREAKING : नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आये बाईक सवार, 3 नाबालिगों की मौत
    कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के बनियागांव ढाबा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में बाईक सवार तीन युवकों की मौत मौके पर ही हो गई। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 07 एजेड 9918 ने कोण्डागांव की ओर से बनियागांव की ओर जा रहे बाईक क्रमांक सीजी 27 एम 5874 में सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही बाईक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। मृतको के नाम विकास पोयाम पिता प्रेमलाल उम्र 17 वर्ष, अमित पोयाम पिता राजूराम उम्र 17 वर्ष, व कृष्णा सोढ़ी पिता सम्पत उम्र 17 वर्ष, तीनों सोनाबाल खूटपारा के निवासी है। ALSO READ : कुसमुंडा खदान में खड़ी ट्रक में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप तीनों मृतक थे गहरे दोस्त मृतको की आपस में गहरी दोस्ती थी और तीनो कक्षा 11 वीं में अध्यनरत थे। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई गनीमत रही कि, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बाधित हुई यातायात को बहाल किया और घटना स्थल पर ही डटी रही। मृतको का पीएम कर शव उनके परिजनों को सौप दिया गया है।
  • Lockdown Breaking: प्रधानमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना का सिर्फ एक केस मिलने पर पूरे देश में लगाया लॉकडाउन
    न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न देश में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। आपको बता दें कि यह केस ऑकलैंड में रिपोर्ट हुआ है। इसके बाद आज आधी रात से देश में लॉकडाउन लागू रहेगा। अर्डर्न ने वेलिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इसकी घोषणा की। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने फरवरी के बाद से कोविड-19 के पहले कम्युनिटी केस की रिपोर्ट होने के बाद देश में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है।लॉकडाउन में सभी स्कूल, सार्वजनिक स्थल और अधिकांश व्यवसाय बंद रहेंगे। लोगों को घर से काम करने की सलाह दी गई है। बाहर निकलने की आवश्यकता होने पर फेस मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की गई है। न्यूजीलैंड ने बड़े पैमाने पर वायरस पर नियंत्रण किया है। यही कारण है कि उसकी अर्थव्यवस्था महामारी के दौरान जल्दी ठीक हो गई है। हालांकि टीकाकरण की धीमी रफ्तार ने इसे एक और प्रकोप की चपेट में छोड़ दिया है। आपको बता दें कि अत्यधिक संक्रामक डेल्टा संस्करण ने पड़ोसी आॅस्ट्रेलिया के बड़े हिस्से को वापस लॉकडाउन की जद में आने के लिए मजबूर कर दिया है।
  • CRIME: पत्नी को दो लोगों के साथ अवैध संबंध बनाते देख लिया पति, फिर उतार दिया मौत के घाट
    जगदलपुर: जगदलपुर बस्तर पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल हुई है. मामला सिटी कोतवाली के अंतर्गत है. अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई थी कि किसी महिला की चोट लगने से मेडिकल कॉलेज डीमरापाल में मृत्यु हो गई है. सूचना पर थाना कोतवाली में मार्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया. जांच में पाया कि मृतिका सुजाता भारती की धारदार हथियार से चोट लगने से मौत हुई है. मामले में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया. चश्मदीद एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही नागु नायडू को मामले के संबंध में पूछताछ किया गया. पूछताछ पर नागु ने मृतिका सुजाता भारती की हत्या करना स्वीकार किया। पिछले कुछ वर्षों से नागु का सुजाता भारती के साथ उसका संबंध था. घटना के दो दिन पूर्व सुजाता को दो अन्य लड़कों के साथ संदिग्ध अवस्था में देखकर अपने पास रखे हुए चाकू से तीन से चार बार कर दिए और वहां से फरार हो गया।पुलिस ने आरोपी नागु नायडू के कब्जे से चाकू बरामद कर लिया है.आरोपी नागु नायडू को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया.
  • रामानुजगंज की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे, खस्ताहाल सड़कें अपनी दुर्दशा पर बहा रही आंसू,अधिकारी मौन, नगर पंचायत सुस्त
    बलरामपुर रामानुजगंज: रामानुजगंज प्राकृतिक रूप से समृद्ध सीमावर्ती क्षेत्र है शहर का पुराना ऐतिहासिक महत्व है लेकिन यहां के जर्जर सड़कें शहर कि खुबसूरती में ग्रहण लगा रहे हैं। कुछ सड़कों को छोड़ दिया जाए तो शायद ही ऐसी कोई सड़क हो जहाँ पर बड़े और गहरे-गहरे गड्ढे न हों और इस पर चलना मुश्किल न हो। गांव देहात तो छोड़ दीजिए, शहर की मुख्य सड़कों में भी कई जगहों पर बेतरतीब गड्ढे निर्मित हो गये है नगर पंचायत के अंदर आने वाली सड़कें इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रही है। कई बार नागरिकों ने जिम्मेदार विभाग और शहर के प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया लेकिन निराकरण नहीं किया गया। जिससे समस्या जस की तस बनी हुयी है और लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।किसी भी शहर की सुन्दरता का आंकलन वहाँ की सड़कों की हालत देखकर किया जा सकता है। सड़कें चकाचक होंगी तो शहर भी खूबसूरत माना जा सकता है और यदि सड़कों की हालत खस्ता है तो शहर किसी भी दृष्टिकोण से सुन्दर नहीं कहा जा सकता। रामानुजगंज के सड़कों कि बात करे तो पिछले एवं इस वर्ष में लाखों करोड़ों रुपयों की लागत से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत शहर की सड़कों का निर्माण और मरम्मत कराया गया था, लेकिन करोड़ों खर्च करने के बाद भी शहरवासियों को अच्छी सड़कें नसीब नहीं हुई। कुछ ही महीनों के भीतर ही अधिकाँश क्षेत्रों की सड़कें खस्ताहाल हो गई, जिससे नागरिकों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों को भी गड्ढेदार सड़कों के कारण मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। अपवाद के तौर पर इक्का-दुक्का इलाकों को छोड़ दिया जाये तो लगभग शहर भर में सड़कों की एक जैसी स्थिति है। कई स्थानों पर पुरानी सड़क झाँकने लगी है। सर्वाधिक शासकीय कार्यालय एवं कॉलेज वाला जेल रोड लंबे समय से जर्जर स्थिति में है, सेठ पारा से लेकर पावरहाउस तक सड़क जर्जर है बड़े गहरे गड्ढे हैं शहर के मध्य में भी सड़कों पर गड्ढे हैं जगह-जगह गड्ढे उभर आने से लोग समझ नहीं पा रहे है कि सड़क में गड्ढे है या फिर गड्ढों में सड़क। ऐसे में इन मार्गो पर यातायात मुश्किल हो गया है कई स्थानों पर वाहनों के पलटने का खतरा बढ़ गया है।
  • कोरबा: कुसमुंडा खदान में खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने ठेका कंपनी एनसीपीएल पर लगाया यह आरोप
    कोरबा। कुसमुंडा खदान में कार्यरत ठेका कंपनी एनसीपीएल के कैंप में खड़े एक ट्रक में भीषण आग लग गई. ट्रक के केबिन से धुआं निकलता देख खदान में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते धुआं भीषण आग में तब्दील हो गया.वहीं आस-पास खड़े ट्रकों में भी आग ना लगे इसके लिए क्रेन से बाकी ट्रकों को किनारे किया गया. इधर, कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि एनसीपीएल कंपनी लगातार मनमानी कर रही है. घटना की कुसमुंडा थाने में पुलिस को सूचना नहीं दी है. कंपनियों के कर्मचारियों के द्वारा ही आग पर काबू पाया गया.
  • प्रदेश में नए कोरोना मरीज़ों की पहचान, इन ज़िलों में नहीं खुला कोरोना का ख़ाता, अब प्रदेश में 1,138 कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 63 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 224 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 01 मरीज़ के मौत की है।

    आज 63 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 03 हजार 814 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 89 हजार 128 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,138 हो गई है।Image

  • Monsoon in Chhattisgarh : अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के आसार

    रायपुर: राजधानी में सोमवार से फिर एक बार मौसम बदल गया है. सुबह से शाम तक उमस भरी गर्मी के बाद राजधानी में शाम को झमाझम बारिश हुई. रात तक हल्की बूंदाबांदी भी होती रही. मंगलवार की सुबह भी काले बादल छाए हुए हैं. अलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. उम्मीद की जा रही है की थोड़ी बहुत उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. अब तक प्रदेश में सबसे कम बारिश बालोद जिले में दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश के सुकमा जिले में रिकॉर्ड की गई है.

    मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक भारी वर्षा का क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.

    मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में और पूर्वी छोर हरदोई, पटना, जमशेदपुर, पारादीप और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है, एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तटीय ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.

    1 जून से 16 अगस्त तक बारिश के आंकड़े

    बालोद जिले में 437.5 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 606.1 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 732.9 मिली मीटर, बस्तर जिले में 597.9 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 715 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 734.9 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 722.7 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 622.5 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 519.1 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 561.1 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 566.2 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 681.1 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 679.6 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 570.7 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 500 37.4 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 638.7 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 899.3 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 755.6 मिली मीटर, महासमुंद जिले में 526.3 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 608.4 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 760.3 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 575.2 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 535.1 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 472 मिली मीटर, सुकमा जिले में 1161 मिली मीटर, सूरजपुर जिले में 846.2 मिलीमीटर, और सरगुजा जिले में 604.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

     
  • मुंगेली : अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र के बैगा बाहुल 24 गांव के सर्वेक्षित एनीमिक पीडित महिलाओं को निःशुल्क दी जाएगी प्रतिदिन गरम भोजन

    कलेक्टर  अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ के क्रियान्वयन तथा विभागीय कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र के 15 ग्राम पंचायतों के चिन्हाकित ग्रामों के 06 माह से 03 वर्ष आयु समुह के मध्यम एवं गंभीर कुपोषित तथा 03 वर्ष से 06 वर्ष के प्रत्येंक बच्चों को निःशुल्क अण्डा दिया जा रहा है। अब इस क्षेत्र के बैगा बाहुल 24 गांवो के सर्वेक्षित एनीमिक पीड़ित महिलाओं को गरम भोजन दिया जाएगा। इस संबंध में उन्होने संबंधितों को आवश्यक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने स्कूलों के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि  स्कूल परिसर से 100 मीटर की परिधि में नियम के विरूद्ध पान गुटखा का विक्रय किया जाता है। जिसके कारण स्कूली छात्र-छात्राओं पर विपरित प्रभाव पड़ता है। उन्होने जॉच उपरांत स्कूल परिसर से 100 मीटर की परिधि में पान गुटखा, सिगरेट, तम्बाकू आदि पान मसाला विक्रय करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए दुकानों को सील करने के लिए सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सख्त निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल में बच्चों की भर्ती और शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों पर संविदा नियुक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि जिले के महंत जगन्नाथ दास शासकीय अंग्रेजी स्कूल लोरमी, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल पथरिया एवं मुंगेली में कक्षावार रिक्त सीटो पर ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित कर रिक्त सीटो की पूर्ति की गई। तत्पश्चात् रिक्त सीटो की पूर्ति हेतु ऑफलाईन के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित कर रिक्त सीटो पर विद्यार्थियों के प्रवेश की कार्यवाही की गई। उपरोक्त माध्यमों से विद्यार्थियों को प्रवेश दिये जाने के बाद भी रिक्त सीटो की पूर्ति नहीं हो पाई है। इस हेतु उन्होने विद्यार्थियों का चयन पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर करते हुए शीघ्र प्रवेश देने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होेने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की समीक्षा की और उन्होने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के संचालन के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने जिला चिकित्सालय के समीप स्थापित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में आवश्यक चिकित्सा उपकरण और आक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।  
        बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने जिले में किसानों के लिए रासायनिक खाद की उपलब्धता और वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने किसानों को रासायनिक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान की खरीदी, पीडीएस बारदानों से की जाएगी। इस हेतु उन्होेने लक्ष्य के अनुरूप शासकीय उचित मूल्य दुकानो से बारदानों को संग्रहित करने और संग्रहित की गई बारदानों के रख-रखाव और सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने मुख्यमंत्री वृक्षा रोपण प्रोत्साहन योजना के तहत धान की फसल के बदले वृक्षारोपण करने वालो किसानों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को अवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने राज्य शासन के महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा की और उन्होने गोपालको से गोबर की खरीदी नियमित रूप से करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होने गोठानों के समीप पशुधन के लिए लगाएं जा रहे पौष्टिकता युक्त चारे नेपियर घास, मक्का, ज्वार की संबंध में जानकारी प्राप्त की और अधिक से अधिक क्षेत्रफल में चारे लगाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों सहित किसान किताब की उपलब्धता  के बारे में भी  जानकारी प्राप्त की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने शासकीय कार्यालयो के परिसर में किये गये अतिक्रमण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि शासकीया कार्यालयों के परिसर में किये गये अतिक्रमण क्षम्य नहीं किये जाएंगे। उन्होने शासकीय कार्यालयों के परिसर में किये गये अतिक्रमण को अविलंब हटाने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने स्कूली बच्चों के लिए जारी  जाति प्रमाण पत्र की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, वनमण्डाधिकारी  रामअवतार दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, सहित सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।   

  • JASHPUR NEWS : बाइक सवार महिला को दंतैल हाथी ने पटक कर मारा,पति जान बचा कर भागा
    जशपुर। जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र में दंतैल हाथी ने बाइक सवार एक महिला को पटक कर मार डाला. वहीं महिला के पति की जान बच गई. वह किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागा. एक अन्य घटना में हाथी ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, ग्राम केरसई निवासी बरटोली निवासी रामकुमार और उसकी पत्नी खिज्मती बाई सुबह करीब 6:30 बजे गांव में गुड़ खरीदने जा रहे थे. उसी दौरान गोठान के जंगल के पास अपने दल से अलग हुए एक दंतैल हाथी ने बाजार जा रहे दम्पत्ति के उपर हमला कर दिया, पीछे बैठे महिला को बाइक से खींचकर पटक पटक कर मार डाला,, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, और मोटरसाइकिल को पटकर चकनाचूर कर दिया. मौके से पति जान बचा कर भाग गया.
  • रायगढ़ / आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 मीटर का विशाल तिरंगा यात्रा..! देखें वीडियो…
    रायगढ़। जिले के लैलूंगा विधानसभा में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव 75 मीटर का विशाल तिरंगा प्रातः 9.30 बजे अटल चौक लैलूंगा से लैलूंगा के हाई स्कूल लैलूंगा तक भव्य विशाल तिरंगा झंडे का रैली निकाला गया।
  • सक्ति को राजस्व जिले का दर्जा मिलने पर मनाया गया जश्न, नगरवासियों ने जताया आभार
    सक्ति। आजादी का 75 वर्ष सक्ती नगरवासियों के लिए ऐतिहासिक रहा। वर्षों से जनमानस सहित सभी दलों के नेता कार्यकर्ता एंव व्यापारी वर्ग अविभाजित मध्यप्रदेश स्टेट के समय की तहसील को राजस्व जिले का दर्जा मिले इसके लिए पुरजोर कोशिश कर रहे थे। आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर चार नए राजस्व जिले की सौगात दी, यह समाचार जब राजनैतिक गलियारों से होते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा वह क्षण ऐतिहासिक रहा । सक्ती नगर मिनटों में लोग एक जुट होकर एक दूसरे को बधाई देते नजर आए। सक्ती नगरवासियों ने रैली निकाल नगर भ्रमण करते हुए पटाखों की गगन भेदी आवाज कर उन सभी का तहेदिल से धन्यवाद दिया जिन्होंने जनभावना का सम्मान कर आज उनके नगर को राजस्व जिले का सम्मान दिलाया।