State News
  • CG BIG BREAKING : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 6 मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग...मौके पर ही मौत...जांच में जुटी पुलिस…

    राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आया है। यहां एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 6 मंजिल से एक मरीज छलांग लगा दी। जिसके बाद मरीज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने मामले के जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार, मामला लालबाग थाना के पेंड्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है। मृतक मानसिक रोगी था। फिलहाल मामले की पूरी जानकारी पता नहीं चला है। पुलिस हर तरह से मामले की जांच कर रही है।

     

  • सीबीएसई: 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 25 से, ये छात्र हो सकेंगे शामिल
    नई दिल्ली.सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार 10वीं और 12वीं की वैकल्पिक और कंपार्टमेंट परीक्षा 25 अगस्त 2021 से होगी. बोर्ड ने कहा है कि इसमें वही छात्र शामिल हो सकेंगे जिन्होंने बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया रहा होगा. बोर्ड के अनुसार इस परीक्षा में पिछले साल अनुत्तीर्ण हुए, इंप्रूवमेंट, एडिशनल सब्जेक्ट, 2019 और 2020 के वे छात्र जो दूसरी बार कंपार्टमेंट दे रहे, प्राइवेट स्पेशल छात्र शामिल हो सकते हैं. सीबीएसई की इस ऑफलाइन परीक्षा में 10वीं और 12वीं के वे छात्र भी शामिल हो सकेंगे जो फॉर्मूले के आधार पर जारी किए गए रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. छात्र विशेष परीक्षा की डेट शीट सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट क्रमशः 3 अगस्त और 30 जुलाई 2021 को घोषित किए गए थे. इस साल कोविड 19 महामारी के कारण परीक्षा रद्द कर दी गईं थीं और बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर परिणाम तैयार किए थे. ऑफलाइन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया10 अगस्त 2021 से शुरू हो गई है. हालांकि, सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को परीक्षा की तारीखों की सूचना पहले ही दे दी थी. सीबीएसई सिर्फ 19 विषयों की परीक्षाएं आयोजित करेगा. इसी केआधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा. घोषित परिणाम के आधार पर इम्प्रूवमेंट या कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा.
  • गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू महासमुंद में करेंगे ध्वजारोहण

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को गृह मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री  ताम्रध्वज साहू मिनी स्टेडियम महासमंुद में ध्वजारोहण करेंगे। श्री साहू मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। इस आशय के आदेश छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) से कल मंगलवार देर रात जारी कर दिए गए है। जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में प्रातः 9ः00 बजे शुरू होगा। कलेक्टर  डोमन सिंह ने सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

  • गरियाबंद :सड़कों के निर्माण से विकास के रास्ते खुले

    सड़के विकास की धुरी होती है। सड़कों के निर्माण से विकास के नये रास्ते खुलते है। खासकर ग्रामीण इलाको में यदि सड़कों की सुविधा हो तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिलता है। साथ ही लोगों को सुलभ और सहज आवागमन का आनंद मिलता है। जिले में ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण जीवन शैली में सुधार लाने के लिए पहंुचविहीन बसाहटों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणजन व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य से सीधे जुड़ सकेंगे। जिले के दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से नवीन सड़कों का निर्माण कर पहुंचविहीन बसाहटों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
    प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री पी.के. वर्मा ने बताया कि जिला गरियाबंद अंतर्गत वर्ष सन् 2000 से वर्ष 2020-21 तक पीएमजीएसवाई- 1, 2, 3 के निर्माण कार्यों के माध्यम से जिला के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र एवं पहुंचविहीन ग्रामों को सड़क के माध्यम से जोड़कर ग्रामीण जीवन को मुख्यधारा में जोड़ा गया, जिससे ग्रामीणों एवं आम नागरिकों को सुलभ आवागमन के साथ समय की बचत हुई है। पीएमजीएसवाई-1 अंतर्गत कुल 192 सड़कें जिसकी लंबाई 1087.39 किलोमीटर है, का कार्य पूर्ण किया गया है, जिससे गरियाबंद जिले के 445 बसाहटे आपस में सड़क के माध्यम से जुड़ी हुई है। वर्ष 2017-18 में उन्नयन कार्य के माध्यम से पीएमजीएसवाई-2 के 05 सड़क लंबाई 76.315 किलोमीटर का पूर्ण किया गया है। वर्तमान में वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में कुल 19 मार्ग पीएमजीएसवाई-3  अंतर्गत स्वीकृत है। जिसकी लंबाई 227.08 है। उक्त कार्य जिले के सड़कों का उन्नयन हेतु किया जा रहा है।
    अनुविभागीय अधिकारी आर.बी. पटेल ने बताया कि विकासखंड मैनपुर अंतर्गत मार्ग सीनापाली से गोहरापदर एवं खरीपथरा से अमलीपदर सड़कों में डामरीकरण पूर्ण हो चुका है। जिसका लाभ ग्रामीणों को परोक्ष रूप से मिल रहा है। सड़क का चौड़ीकरण होने से दुर्घटनाएं कम हुई है। ग्राम घुमरापदर से खोखमा मार्ग में डब्ल्यू.एम.एम. का कार्य किया जा रहा है। सड़क के कार्य पूर्ण हो जाने पर लगभग 20 ग्राम के लगभग 50 हजार नागरिकों एवं आमजनता को परोक्ष रूप से आर्थिक एवं समय की बचत होगी। सभी प्रगतिरथ कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी विभाग द्वारा सतत रूप से की जा रही है। साथ-साथ कार्यों की गुणवत्ता का परीक्षण राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक, राज्य गुणवत्ता संरक्षक एवं विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा सतत् रूप से किया जा रहा है।

  • उद्योग मंत्री  कवासी लखमा ने सौतनार-कचीररास पुल का किया लोकार्पण

    वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  कवासी लखमा ने आज सुकमा जिले के क्षेत्रवासियों को आवागमन के लिए पुसपाल-कवासीरास मार्ग पर चका-बुका नाले पर निर्मित 75 मीटर नवनिर्मित उच्च स्तरीय पुल का लोकापर्ण किया। 
    उल्लेखनीय है कि इस पुल की चाहत ग्रामीणों को बड़े लम्बे अरसे से रही हैं, जो आज जाकर पूरी हुई। पुल निर्माण से सौतनार, काचीररास, चितलनार, गोविंदपाल, मुण्डवाल सहित क्षेत्र अन्तर्गत अन्य ग्राम के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। 249.08 लाख की लागत से निर्मित 75 मीटर पुल के शुरुआत से अब ग्रामीण बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, बाजार, तहसील कार्यालय, स्कूल आदि जाने में सुविधा मिलेगी।
        उद्योग मंत्री  कवासी लखमा ने सुकमा जिले के संवेदनशील ग्राम कुमाकोलेंग में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए श्री लखमा ने कहा कि जिले के विकास के लिए संवेदनशील अंदरूनी ग्रामों का विकास जरूरी है। यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार से ही सम्भव है। इसके लिए जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शुरूआत की जा रही हैं। जिससे ग्रामीण अंचल के गरीब तबके के बच्चे भी निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा का लाभ लेकर भविष्य में उच्च पदों पर सेवाएं प्रदान कर प्रदेश के साथ ही आदिवासी समाज का विकास करेंगे।

  • छत्तीसगढ़: इस दिन नहीं खुलेंगी शराब दुकानें, कलेक्टर ने घोषित किया शुष्क दिवस
    सूरजपुर: सुरजपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के जारी आदेशानुसार 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) एवं 20 अगस्त (मोहर्रम) के दिन शुष्क दिवस घोषित किया है। इन दोनों दिन जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकाने बंद रहेंगी।छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 एवं उसके अधीन बनाए गए छत्तीसगढ़ आबकारी देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों के व्यवस्थापन नियम 2018 के अन्तर्गत शासन द्वारा जारी निर्देश वर्ष 2020-21 नियम क्रमांक 15.1 के अनुसार 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) एवं 20 अगस्त (मोहर्रम) के उपलक्ष्य में एक-एक दिवस का शुष्क दिवस रखे जाने के प्रावधान अनुसार 15 अगस्त 2021 (स्वतंत्रता दिवस) एवं 20 अगस्त 2021 (मोहर्रम) (इस्लामिक कमेटी अनुसार) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
  • बहुचर्चित नेवई गोलीकांड का दूसरा आरोपी मुकेश सिंह उर्फ पंचर भी हुआ रायपुर से गिरफ्तार,वही नागेन्द्र अभी भी फरार
    5 जुलाई को नेवई में हुए बहुचर्चित गोलीकांड के दूसरे मुख्य आरोपी मुकेश सिंह उर्फ पंचर को दुर्ग पुलिस ने रायपुर में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। मुकुल सोना के गिरफ्तार होने के बाद लगातार मुकेश पंचर और नागेन्द्र को पतासाजी कर रही थी इसी कड़ी में सूचना मिलने पर मुकेश पंचर को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया वही नागेन्द्र अभी भी फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश अभी भी जारी है।ज्ञात हो कि 5 जुलाई की रात को बृजेन्द्र राय उर्फ पिंकी राय के ऊपर उक्त तीनों आरोपियों ने 3 राउंड गोली चलाई थी जिनको पुलिस ज्ञात करने की कोशिश में लगी हुई थी जब दुर्ग पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर पाती तब तक दुर्ग पुलिस को चेलेंज करते हुए पुनः 11 जुलाई की रात को आरोपियों के द्वारा फिर से गोली चलाई गई।उसके बाद से दबदबा कायम करने प्रार्थी पिंकी राय को लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी जा थी जिसको दुर्ग पुलिस ने ध्वस्त करते हुए उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था बीते दिनों बिहार पुलिस की सहायता से नालंदा से गिरफ्तार कर लिया था।
  • Ambikapur: बीच सड़क पर कार सवार बदमाशों ने युवती नर्स को घसीटा, बचाने आए डॉक्टर से भी की मारपीट, थाने पहुंचा मामला
    अंबिकापुर। (Ambikapur) शहर के आकाशवाणी चौक के पास कार सवार 2 बदमाशों ने पहले तो नर्स की स्कूटी को टक्कर मारी दी। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। इतना ही नही बदमाशों ने उसे रोड पर घसीटा। इसकी सूचना मिलते ही बीच-बचाव करने पहुंचे डॉक्टर की भी बदमाशों ने पिटाई कर दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक कार सवार बदमाश वहां से भाग निकले। दरसअल (Ambikapur) शहर के मिशन चौक के पास की निवासी एक युवती नर्स बताई जा रही है। वह शाम 4 बजे काम खत्म करने के बाद स्कूटी से घर जाने निकली थी। शहर के आकाशवाणी चौक पर रेड सिग्नल होने के कारण वह रुकी थी। इसी बीच पीछे से कार सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। नर्स ने इसका विरोध किया। इससे नाराज होकर कार में सवार 2 युवक नीचे उतरे और नर्स से बीच चौक पर ही बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। इधर (Ambikapur) नर्स ने मोबाइल से घटना की जानकारी एक डॉक्टर को दी। सूचना पर जब डॉक्टर बीच-बचाव करने पहुंचा तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की। वही कार सवार बदमाशों ने युवती का हाथ पकड़ कर सड़क पर घसीट दिया। मारपीट व घसीटे जाने से युवती जख्मी हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, इस दौरान आरोपी कार लेकर वहां से फरार हो गए। इधर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुए अपराध दर्ज कर लिया है।
  • भिलाई के सूर्या मॉल में रेप : भूत का डर दिखाकर किया दुष्कर्म, एक हफ्ते पहले फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
    भिलाई। 15 साल की लड़की को 17 साल का फेसबुक फ्रेंड भिलाई के सूर्या मॉल घुमाने लाया था। इस दौरान भूत का डर दिखाकर उसके साथ रेप किया। आरोपी एक मैट्रिमोनियल संस्था में सेल्स एग्जीक्यूटिव का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। ये पूरा मामला भिलाई के सूर्या मॉल का है। भिलाई निवासी लड़की की करीब एक सप्ताह पहले जांजगीर चांपा निवासी 17 साल के लड़के से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। चेटिंग के बाद दोनों ने अपना नंबर एक्सचेंज किया और मोबाइल फोन पर बातें करने लगे। लड़के ने छात्रा से रविवार शाम घूमने चलने के लिए कहा। लड़की मान गई तो उसने उसे जुनवानी स्थित सूर्या मॉल बुलाया। मॉल में दोनों घूमते हुए तीसरी मंजिल पर बने स्कैरी हाउस तक पहुंच गए। वहां लड़का उसे स्कैरी हाउस दिखाने के लिए अंदर ले गया। जिस समय दोनों अंदर गए, वहां कोई नहीं था। लाइट बंद होते ही आरोपी ने उसे भूत का डर दिखाया और छोड़कर जाने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। इसके बाद भाग निकला। उसके जाने के बाद किसी तरह छात्रा वहां से बाहर निकली और परिजन को जानकारी दी। कोरोना संक्रमण के चलते सभी मॉल बंद थे। सरकार के आदेश के बाद पिछले महीने ही मॉल खुले हैं। लोगों में डर अभी भी है, इसके चलते मॉल में भी ज्यादा भीड़ नहीं रहती। ज्यादातर जगहों पर सन्नाटा ही रहता है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी उसे स्कैरी हाउस में ले गया था। दोनों के नाबालिग होने के कारण पुलिस ने पॉक्सो में मामला दर्ज कर लिया है।घटना को लेकर पुलिस स्कैरी हाउस के स्टाफ की भूमिका की भी जांच की जा रही है। दरअसल, स्कैरी हाउस में जो डरावने इफेक्ट्स होते हैं वह या तो लाइटिंग के जरिए किए जाते है या वहां कोई व्यक्ति भूत बनकर भी लोगों को डराता है। दोनों ही स्थिति में स्टाफ पूरी व्यवस्था को आॅपरेट करता है। इसके अलावा स्कैरी हाउस में सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाती है।थाना प्रभारी जेएल शांडिल्य ने बताया कि घटना के बाद स्कैरी हाउस बंद करा दिया है। घटना में वहां के स्टाफ की भूमिका की जांच की जा रही है। आरोपी नाबालिग है, इसलिए उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।
  • मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों से रैगिंग...जूनियर छात्र ने रैगिंग सेंट्रल कमिटी को शिकायत की...दिल्ली से आदेश हुआ जारी...7 सीनियर संस्पेंड

    जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में रैंगिग का मामला सामने आया है। कॉलेज प्रबंधन ने रैगिंग में शामिल 7 सीनियर छात्रों को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। क्यों कि शिकायत मिलते ही कॉलेज प्रबंधन ने गंभीरता से इस मामले की जांच की। जांच में शिकायत सहीं पाया गया है।

    घटना 8 अगस्त की है।जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के एक कमरे में सीनियर छात्र अपने जूनियर छात्रों की रैगिंग ले रहे थे.रैगिंग के बहाने उनसे मारपीट की गई. इन सबसे परेशान होकर जूनियर छात्र ने ऑनलाइन रैगिंग सेंट्रल कमिटी को शिकायत कर दी. शिकायत मिलते ही अस्पताल प्रबंधन को दिल्ली से जांच करने का आदेश जारी हुआ।

     

    आदेश के बाद टीम गठित की गई। टीम  ने जांच शुरू की. जांच में 7 सीनियर छात्र दोषी पाए गए. जिन्हें एक साल के लिए संस्पेंड कर दिया है. (Jagdalpur) जिसकी पुष्टि डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ यूएस पैकरा ने की है.

  • वीआईपी कॉलोनी में चोरों ने किया हाथ साफ, डिप्टी कलेक्टर समेत चार घरों में दिया वारदात को अंजाम

    कवर्धा।वीआईपी कालोनी में चोरी की बड़ी घटना से हड़कंप मच गया है। वहीं कोतवाली थाना की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठने लगा है। कलेक्ट्रेट कालोनी में डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर व चार अन्य कर्मचारियों के घरों में एक ही रात चोरों ने धावा बोलकर लगभग एक लाख 57 हजार रुपये के साथ लगभग 25 तोला सोने के गहने और दो किलो चांदी के गहने पार कर दिए। सोम-मंगलवार की रात की इस घटना के दौरान डिप्टी कलेक्टर ठाकुर कुछ काम से अपने गृह शहर बिलासपुर गए थे। घर सूना था।कलेक्ट्रेट कालोनी को शहर का वीआइपी एरिया माना जाता है। इस क्षेत्र में कलेक्टर, एसपी समेत कई बड़े अफसरों का निवास है। इस क्षेत्र में चोरी की घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी है। बताया जा रहा है कि जिन घरों में चोरी हुई है वहां संबंधित घर मालिक कुछ काम से बाहर गए थे। इस कारण घर में कोई नहीं था।पुलिस को इस मामले में एक गिरोह पर शक है। पुलिस को शक है कि चोरी से पहले रेकी की गई। मंगलवार को कोतवाली थाना में पूर्व में कई चोरी की मामले में शामिल आरोपितों से पूछताछ की गई। लेकिन कुछ भी सामने नहीं आया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।शहर में पूरे दिन सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रहती है। रात में सभी चौक-चौराहे भगवान के भरोसे ही रहते हैं। यही कारण है कि कलेक्ट्रेट कालोनी में चोरी कर चोर आसानी से निकल गए। शहर ही नहीं, बल्कि जिले के कस्बाई और ग्रामीणों इलाकों में लगातार चोरियों का ग्राफ बढ़ रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं होता कि कहीं न कही चोरी की घटना न हो।

  • CG BREAKING NEWS : जेल में बंद कैदी की मौत...अचानक बिगड़ी थी तबियत...परिजनों ने लगाए कई गंभीर आरोप

    बलरामपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ रामानुजगंज जेल में एक कैदी की मौत हो गई है। जिसके बाद से ही जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।मिली जानकारी के मुताबिक वाड्रफनगर पुलिस ने 1 अगस्त को आरिफ अंसारी और संजय कुमार विश्कर्मा को 34 नग कोरेक्स सिरफ के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था। इसी बीच तबीयत खराब होने से एक कैदी की मौत हो गई।

    मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी संजय विश्वकर्मा की तबीयत 8 अगस्त को अचानक खराब हो गई थी, जिसे जेल प्रशासन ने इलाज के लिए रामानुजगंज अस्पताल में दाखिल कराया था, लेकिन 9 अगस्त को इलाज के दौरान आरोपी युवक की मौत हो गई। इसे लेकर अब परिजनों ने जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही परिजनों ने कहा कि मौत के 7-8 घंटे के बाद उन्हें जानकारी दी गई। जब संजय जेल में बिमार था और खाना नहीं खा रहा था, तो हमें इसके बारे में जेल प्रशासन ने क्यों नहीं बताया। हम अपने बच्चे को एक बार देखने आते।

    परिजनों ने कहा कि हमारा 21 साल का बेटा अचानक कैसे मर गया। हमारे बेटे को खाना पानी भी जेल में नहीं मिलता था। परिजनों ने बताया कि हमारे बेटे संजय को किसी तरह कि बीमारी नहीं थी, वह अचानक कैसे मर सकता है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक के माता-पिता भाई सहित गांव के लोग भी बड़ी संख्या में रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हुए थे। संजय के परिजन उसके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। अस्पताल परिसर में हंगामे का माहौल है।

    इस दौरान डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा, रामानुजगंज SDM अभिषेक गुप्ता, रामानुजगंज BMO डॉ कैलाश, जेलर एस मरकाम, रामानुजगंज थाना प्रभारी राजेश खलको सहित प्रशासनिक अधिकारी रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे हुए थे, लेकिन परिजन और ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे।