State News
  • CORONA BREAKING : जांजगीर के 3 स्कूलों से 11 बच्चे कोरोना संक्रमित, सप्ताहभर में 43 बच्चे चपेट में
    छत्तीसगढ़ में स्कूलों को खोले जाने का फैसला कितना सही है या गलत, फिलहाल इस बात की समीक्षा नहीं की जा सकती, लेकिन हकीकत को छिपाया भी नहीं जा सकता, क्योंकि यह देश के भविष्य का विषय है। छत्तीसगढ़ में स्कूलों को खोले जाने के बाद अब तक 43 बच्चे कोरोना की जद में आ चुके हैं। ताजा मामला जांजगीर से आया है, जहां 3 स्कूलों के 11 बच्चे सं​क्रमित पाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलते ही बच्चों के संक्रमित होने का आंकड़ा बढ़ने लगा है। अब जांजगीर के 3 स्कूलों में 11 बच्चे संक्रमित मिले हैं। मामला सामने आने पर स्कूलों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। वहीं बच्चों के कांटेक्ट में आए लोगों की भी ट्रेसिंग हो रही है। कलेक्टर ने तीनों स्कूलों को 7 दिन के लिए बंद कर दिया है। प्रदेश में 7 दिन के दौरान 43 छात्र-छात्राएं पॉजिटिव मिल चुके हैं। बिरगहनी स्थित हाई स्कूल में 6, बलौदा के सरस्वती शिशु मंदिर में 2 और उच्चभट्‌टी ग्राम के मिडिल स्कूल में 3 बच्चे संक्रमित हुए हैं। इन बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी गई। इसके बाद स्कूलों को 7 दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। स्कूल भेजने पर रोक कलेक्टर ने बच्चों के संपर्क में आए सभी अन्य छात्रों, पैरेंट्स और शिक्षकों की भी जांच के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा गया है कि स्कूलों की लगातार निगरानी रखें। लक्षण दिखाई देने पर बच्चे को स्कूल में प्रवेश नहीं देना है। शासन के निर्देशों का पालन करें। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 100% वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सात दिन में 43 बच्चे संक्रमित मिले 7 दिन में ही प्रदेश के स्कूलों में 43 बच्चे पॉजिटिव मिल चुके हैं। अभी तक कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर जिले के स्कूलों में बच्चे संक्रमित मिल रहे थे। अब जांजगीर में भी मिले हैं। तीन दिन पहले दुर्ग जिले के एक स्कूल में 4 छात्राएं और कांकेर में एक शिक्षक संक्रमित मिले थे। जबकि उसके दो दिन पहले जशपुर में 2 बच्चे और एक टीचर पॉजिटिव मिली थीं। सूरजपुर में 3, बलरामपुर में 7वीं क्लास का बच्चा और कोरबा में मोहल्ला क्लास के 8 बच्चे संक्रमित मिल चुके हैं।
  • BEMETRA CRIME NEWS : विधायक के घर समेत चोरों ने 17 मकानों पर किया हाथ साफ
    बेमेतरा। जिला मुख्यालय के वार्ड 3 में बने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, पार्षद बिरेन्द्र साहू समेत 17 आवास का ताला टूटा । सोमवार शाम तक 4 लोगों ने प्रकरण दर्ज कराया है । अब तक कॉलोनी के अलग – अलग आवासों में 10 लाख से अधिक की चोरी होना पाया गया है। वहीं प्रकरण दर्ज कराने का क्रम जारी है । वारदात को अंजाम देने वालों में बाहरी गिरोह के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। रविवार की रात जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अज्ञात चोर गिरोह ने अलग – अलग ब्लॉक के सूने मकानों को निशाना बनाते हुए 17 आवास का ताला तोड़ा है । सुबह जब कॉलोनी वासी उठे तब देखे कि घरों के ताले टूटे हुए है जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कॉलोनी के अनेक घरों के ताले टूटे हुए थे। कॉलोनी में पडरिया विधायक ममता चंद्राकर का भी मकान है , जिसका भी ताला तोड़ा गया है । ममता चंद्राकार के भाई ओमप्रकाश चंद्राकर का भी मकान है, जिसका ताला तोड़ने का प्रयास किया गया है, हालांकि चोरी होने को लेकर शाम तक विधायक की ओर से कोई प्रकरण दर्ज नहीं कराया गया है । कॉलोनी में पार्षद बिरेन्द्र साहू के सूने घर का ताला तोड़ा गया है जहां पर करीब एक लाख रुपए नगद व सोने चांदी के जेवर समेत 5 लाख की चोरी हुई है। उत्तम वर्मा के यहां 1 लाख 40 हजार, राम देशमुख के यहां 2 लाख 60 हजार रुपए के सोना – चांदी के जेवर व नगद की चोरी हुई है । जसवंत सिंग के यहां 85 हजार रुपए के जेवर , भुपेन्द्र कुर्रे के घर 1 लाख के जेवर , विजय दोहरे के घर 10 हजार की चोरी की गई है । इसके अलावा देर शाम तक विवेचना व प्रकरण दर्ज किए जाने की कार्रवाई किया जाता रहा है । चोरों ने कॉलोनी के सूने मकानों को रात 2 बजे से लेकर 4 बजे के बीच शिकार बनाया है जिस प्रकार शहर के आउटर कॉलोनी में चोरों ने चोरी किया है । इससे पुलिस गश्त पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है , क्योंकि शहर के एक ही कॉलोनी में 17 घरों का एक साथ और एक ही रात में ताला टूटना पुलिस के लिए चुनौती है । कॉलोनी के अलग – अलग मकानों में लगे सीसी टीवी कैमरा का वीडियो फुटेज जुटाया जा रहा है । अब तक सामने आए फुटेज के अनुसार आरोपियों ने रात 2 बजे से लेकर 4 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया है । जिसमें शातिर तरीका अपनाते हुए कटरनुमा औजार का उपयोग किया और ताला तोड़ने के बजाए कड़ियों को काटा गया है । इसके बाद आलमारियों को मास्टर चाबी और औजार की मदद से खोला गया था । साथ ही तय स्थानों पर घुसकर चोरी किया और घर के अन्य ठिकानों पर घुसने व तलाशने से बचा गया है ।
  • संवैधानिक अधिकारों को जानकर युवा आदिवासी संस्कृति को साथ लेकर करें विकास- विधायक मोहन मरकाम विश्व आदिवासी दिवस पर पारम्परिक नृत्य प्रतियोगिता एवं आदिवासी सम्मेलन का हुआ आयोजन

    विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कोण्डागांव नगर चैपाटी स्थल पर पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता एवं आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम, सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी, पूर्व विधायक लता उसेण्डी, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, उपायुक्त आदिवासी विकास आरएस भोई सहित समस्त आदिवासी समाज प्रमुख, गायता, पुजारी एवं अन्य समाज प्रमुख इस सम्मेलन मे उपस्थित हुए। जहां बाईक रैली के उपरांत ग्राम देवी-देवताओं की पूजा अर्चना के साथ आयोजन प्रारंभ किया गया।
    इस दौरान आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नवा रायपुर के तत्वाधान में पारंम्परिक आदिवासी नृत्यों की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें विभिन्न ग्रामों से आये नृतक दलों ने पारंपरिक वेशभूषा में सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। जिसका आनंद विभिन्न ग्रामों से आये युवाओं ने लिया। इस नृत्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समूहों को विधायक द्वारा प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया। जिसमें मांदरी लोक नृत्य दल मालाकोट, जय सेवा लोक नृत्य दल उमरगांव, गेड़ी मांदरी लोक नृत्य दल चारगांव, मांदरी लोक नृत्य दल कोरहोबेड़ा को विधायक द्वारा नगद प्रोत्साहन राशि के रूप में 10-10 हजार रूपये प्रदान किया गया।
    इस दौरान आयोजन में आये युवाओं ने समाज प्रमुखों से युवा मन में आदिवासी समाज के प्रति अपनी जिज्ञासा के विषयों के संबंध में कई सवाल पूछे। जिसका समाज प्रमुखों द्वारा जवाब देते हुए युवाओं को शिक्षा, संस्कृति, विज्ञान और संविधान के प्रति जागरूकता एवं जानकारी के द्वारा समाज को दिशा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विधायक श्री मोहन मरकाम ने युवाओं को पेशा कानून एवं अन्य अनुसूचित जनजातियों के संरक्षण हेतु किये गये संवैधानिक प्रावधानों के प्रति जागरूक करते हुए युवाओं को संवैधानिक अधिकारों की जानकारी प्राप्त कर संस्कृति एवं प्रथाओं को संरक्षित करने हेतु शिक्षा एवं ज्ञान के साथ विकास करने को कहा। इस दौरान विधायक से युवाओं ने आदिवासी हितों पर कई प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने सरलता एवं स्वाभाविकता के साथ उत्तर दिया एवं जनजातिय क्षेत्रों में शासन द्वारा वनाधिकार पट्टो के वितरण, सांस्कृतिक गौरव की रक्षा हेतु प्रयास एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए इन क्षेत्रों में विकास न होने एवं अत्यधिक मदिरापान जैसी कुरीतियों पर चिंतन किया।
    सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी ने जनजातिय लोगों के पिछड़ेपन के कारणों पर समीक्षा करते हुए समाज के विकास हेतु युवाओं को शिक्षा, व्यापार, रोजगार देने आदि के क्षेत्र में कदम बढ़ाकर समाज को नई दिशा देने को प्रेरित किया। कलेक्टर ने युवाओं को अधिक से अधिक शिक्षा पाकर उस ज्ञान को समाज के विकास में परिवर्तित करते हुए आदिवासी समाज को जागरूक करने के लिए आगे आने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विधायक, कलेक्टर एवं सभी समाज प्रमुखों एवं युवाओं ने जनजातिय गीतों पर नृत्य का आंनद भी लिया।

  • BIG NEWS : रेस्क्यू ऑपरेशन  के लिए उतरा जवान तो, हाथ में आई मां की ही लाश, जबकि उसे पता भी नहीं था…
    छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान एक झकझोर देने वाली घटना हुई। DRG की टीम रेस्क्यू में जुटी तो एक जवान के हाथों में उसकी मां का ही शव आ गया। उसे यह पता भी नहीं था कि इस ट्रैक्टर-ट्रॉली में उसकी मां सवार थी। हादसे के समय सर्चिंग पर थे DRG के जवान बताया जा रहा है कि हादसे के समय DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) के जवान तेलम-टेटम इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। तभी उन्हें लोगों की चीख-पुकार सुनाई दी। वे मौके पर पहुंचे तो वहां ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में डूबी नजर आई। वे लोगों को बचाने के लिए पानी में कूद गए। इन्हें में जवान वसू कवासी भी शामिल था। मां का चेहरा देख फूट-फूटकर रोने लगा जवान इन जवानों ने एक-एक कर लोगों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। बाद में उन्होंने देखा की ट्रॉली पानी में उल्टी पड़ी है। तो उसके नीचे भी लोगों को तलाशना शुरू किया। वसू के हाथ में एक महिला का शव आया। वह उसे बाहर लेकर आया और जैसे ही उसकी नजर चेहरे पर गई वह फूट-फूटकर रोने लगा। यह शव उसकी ही मां फूके कवासी का था। साथी जवानों ने उसे किसी तरह संभाला। फूके कवासी कटेकल्याण ब्लॉक के टेटम की रहने वाली थीं। वह इस गांव के 25-30 लोगों के साथ आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम में भाग लेने हीरानार जा रही थीं। हादसे में फूके कवासी के अलावा, 9 साल के दिनेश मरकाम, 16 साल की दसई कवासी और 35 साल के कोसा माड़वी की भी मौत हो गई। 19 लोग घायल हैं। इनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर है।
  • कोरबा : सर्पदंश से बालिका की मौत
    कोरबा। करैत सर्प के डसने के उपरांत लगातार दो दिनों से उपचारत बालिका की कल देर शाम मौत हो गई।पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतका के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल के चीरघर भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना अंतर्गत खमरिया निवासी प्रतिमा यादव उम्र 9 पिता ईश्वर यादव विगत 6 अगस्त की आधीरात को करैत सर्प ने डस लिया था। बालिका झाडफ़ूंक से भी स्वस्थ नहीं हुई तो उसे एनकेएच कोरबा में भर्ती कराया गया था, जहां कल देर शाम उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
  • छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने अब शुरू किया वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को भी निशाना बनाना, वन भैंसा सेंटर में लगाई आग, बैनर लगाया- जल, जंगल, जमीन पर जनता का अधिकार
    गारियाबंद। जिले में एक बार फिर नक्सली गतिविधियां बढ़ गई हैं। अब नक्सलियों ने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। रविवार देर रात नक्सलियों ने उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में बने वन भैंसा सेंटर में आग लगा दी। इसकी चपेट में आकर वन भैंसा सेंटर में बनी झोपड़ी और कुछ अन्य सामान जल गए। सूचना मिलने के बाद फोर्स को मौके पर रवाना कर दिया है। अभी नुकसान का पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात सेंचुरी के बाहर लगी लोहे की जालियों को काटकर नक्सली अंदर घुस गए। उन्होंने वहां स्थित वन भैंसा सेंटर में बनी झोपड़ी में आग लगा दी। इसके बाद वहां से भाग निकले। नक्सलियों ने सेंचुरी के बाहर लगी जाली पर एक बैनर भी लगाया है। इसमें सीतानदी टाइगर रिजर्व और वन भैंसा अभ्यारण्य को हटाने की बात कही गई है। साथ ही लिखा है कि जल, जंगल, जमीन पर जनता का अधिकार है।घटना का पता कर्मचारियों को अगले दिन सोमवार सुबह चला। बताया जा रहा है कि नक्सली क्षेत्र होने के कारण कर्मचारी रात को वहां नहीं रुकते हैं। सुबह पहुंचे तो उन्हें लगा कि यह अवैध कब्जा करने वालों की करतूत है। डराने के लिए इस तरह की वारदात की होगी। बारिश के दौरान ऐसे मामले बढ़ जाते हैं। हालांकि पुलिस जांच में इसके नक्सली वारदात होने की पुष्टि हुई है। एडिशनल SP सुखनंदन राठौर ने बताया कि वारदात की जिम्मेदारी नक्सलियों की उदंती एरिया कमेटी ने ली है। सेंचुरी के बाहर लगी लोहे की जालियों को काटकर नक्सली अंदर घुसे। उन्होंने वन भैंसा सेंटर में बनी झोपड़ी, टावर रूम और पेट्रोलिंग कैंप में आग लगा दी। सेंचुरी के बाहर लगी लोहे की जालियों को काटकर नक्सली अंदर घुसे। उन्होंने वन भैंसा सेंटर में बनी झोपड़ी, टावर रूम और पेट्रोलिंग कैंप में आग लगा दी। 1842 वर्ग किमी से बड़े वन क्षेत्र में है सेंचुरी, साल 2008-09 में बनी उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र की स्थापना साल 2008-09 में हुई थी। छत्तीसगढ़ सरकार ने टाइगर रिजर्व का नाम उदंती अभ्यारण और सीतानदी अभ्यारण में प्रवाहित होने वाली नदी उदंती व सीतानदी के नाम पर रखा है। यह सेंचुरी 1842.54 वर्ग किमी क्षेत्र में है। सेंचुरी में 1 मादा वनभैसा, मादा बच्चा और 9 नर वनभैसा हैं। इनकी संख्या बढ़ाने के लिए करीब 25 हेक्टेयर में रेस्क्यू सेंटर बनाया गया है। जहां मादा वनभैसा के प्रजनन के जरिए संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जाता है। सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में स्थित 17-18 गांवों के हजारों आदिवासी भी विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि गांव का विकास रुक गया है। सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में स्थित 17-18 गांवों के हजारों आदिवासी भी विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि गांव का विकास रुक गया है। टाइगर रिजर्व के पास रहने वाले आदिवासी कर रहे विरोध सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में स्थित 17-18 गांवों में रहने वाले हजारों आदिवासी इसका विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसके चलते उनके गांव का विकास रुक गया है। इसी साल फरवरी में भी आदिवासियों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया था। वह लगातार इस सेंचुरी को हटाने की मांग करते रहे हैं। अब नक्सलियों के इस मुहिम और आगजनी को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
  • BIG BREAKING: गरियाबंद में नक्सलियों ने वन भैंसा प्रजनन केंद्र में लगाई आग, बीजापुर में इनामी नक्सली दंपती ने किया समर्पण, 8-8 लाख रुपए का था इनाम
    गरियाबंद/बीजापुर: जिले में नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने के कोशिश में रहते हे। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि नक्सलियों ने वन भैंसा प्रजनन केंद्र में आग लगा दी है। जिससे वन विभाग के भवन को काफी नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस सर्चिंग पार्टी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हे। वहीं नक्सलियों ने घटना स्थल पर बैनर पोस्टर भी लगाया है। वन अधिकारी ने की पुष्टि इसकी पुष्टि की है। वहीं दूसरी तरफ विश्व आदिवासी दिवस पर बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जब माओवादियों के सीसी प्रोटेक्शन ग्रुप कमांडर के कमांडर ने सपत्नीक आत्मसमर्पण किया। दोनों पर 8-8 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। सीआरपीएफ डीआईजी कोमल सिंह और एसपी कमलोचन कश्यप के समक्ष समर्पण करने वाले दोनों नक्सली नक्सली कमांडर जम्पन्न के साथ काम कर चुके हैं।
  • विधायक कोण्डागांव एवं केशकाल ने किया 40 ग्रामों को सामुदायिक वन अधिकार पत्र का वितरण कोण्डागांव मार्ट का संचालन कर रही महिलाओं के कार्योें की मुख्यमंत्री श्री बघेल ने की प्रशंसा

    अगस्त 2021/विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में कोण्डागांव के विधायक मोहन मरकाम एवं केशकाल विधायक संतराम नेताम ने वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टेªट सभा कक्ष भवन से भाग लिया। इस अवसर पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, डीएफओ उत्तम गुप्ता एवं टीएस ठाकुर भी वीडियों काॅन्फ्रेसिंग में सम्मिलित हुए।
    इस दौरान जगदलपुर से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग द्वारा जुडे छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कोण्डागांव में बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुपोषण के लिए अण्डा वितरण एवं उत्पादन के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए पांच हजार अण्डों के प्रतिदिन उत्पादन के संबंध में बताया। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रयासों की सराहना की गई। इस अवसर पर जिले के 40 ग्रामों को वन अधिकार अधिनियम के तहत् 38 हजार 121 हेक्टेयर भूमि का सामुदायिक वन अधिकार पत्र प्रदान किया गया। जिसके तहत् ग्राम मड़ागांव, बावड़ी, जर्रेबेन्दरी, केजंग, मुगंवाल, फुकागिरोला, इंदागांव, नुगाली, नेवता, फरसगांव, बयानार, कोरहोबेड़ा, कोंगेरा, तेलंगा, आदनार, बनियागांव, केवटी, गुलभा, बुनागांव, दुधगांव, मलनार, नाहकानार, छोटेउसरी, कोहकाड़ी, टिमेनार, देवखरगांव, मालाकोट, नवागांव, बुड़ाकसा, उमरगांव अ, कराठी आलवाड़, उमरगांव, बेलगांव, करमरी, भानपुरी, बंगोली, मोहपाल, गुमड़ी, दिगानार, बेड़मामारी को  सामुदायिक वन अधिकार पत्र प्रदान किया गया।
    इस अवसर पर विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शासन द्वारा आदिवासी हितों के लिए लगातार प्रयत्न किये जा रहे है। जिसके तहत् ग्रामों में रहने वाले ग्रामीणों को उनकी भूमियों पर वन अधिकार प्रदान किया जा रहा है। जिसके तहत् सर्वाधिक वन अधिकार पत्र कोण्डागांव में ही प्रदान किये गये है। मौके पर विधायक श्री संतराम नेताम ने मुख्यमंत्री को जिले में उपतहसील, तहसील एवं महाविद्यालय निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि वन अधिकारों के मिलने से हमारे जिले के ग्रामीण आज सशक्त होकर विकास के मार्ग को तय कर रहे हैं। इस समारोह में सभी ग्रामों के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
    इस मौके पर वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के द्वारा कोण्डानार मार्ट का संचालन कर रही स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुख्यमंत्री ने बात की जिसमें स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बताया गया कि इस मार्ट के द्वारा उड़ान महिला कृषक प्रोड्युसर कम्पनी एवं अन्य स्व सहायता की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय किया जाता है। मार्ट से विगत् एक माह में समूह को 20 हजार रूपयों का लाभ प्राप्त हुआ है। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रसंशा की गयी।
    हेमन्त एवं पल्लवी को मिली 50-50 हजार रूपयें की प्रोत्साहन राशि
    बाजारपारा फरसगांव निवासी छात्र हंेमत हिड़को द्वारा जिला प्रशासन द्वारा संचालित निःशुल्क कोंचिग संस्थान ’’लक्ष्य’’ में अध्ययन कर नीट परीक्षा उत्तीर्ण होकर जेएनएम मेडिकल कालेज रायपुर में एमबीबीएस में चयन एवं हर्रापडाव केशकाल निवासी पल्लवी बघेल को ‘प्रयास‘ संस्था में अध्ययन के माध्यम से परीक्षा उत्तीर्ण कर ट्रिपलआईटी रायपुर में चयन हेतु जिला प्रशासन द्वारा 50-50 हजार रूपयों की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।  
     

  • मै ह सोचे नी रहेवे कि महु ला वन भूमि पट्टा मिलही-श्रीमती तिजिया बाई उईके

    कांकेर शहर के शिवनगर वार्ड निवासी श्रीमती तिजिया बाई उईके वन अधिकार मान्यता पत्र मिलने से बेहद खुश हैं। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में उन्हें वन पट्टा मिलने पर खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि ’’मै ह सोंचे नई रेहेंव कि मंहू ला घर के पट्टा मिलही, सरकार के बड़े कृपा हे, मोला आज वन अधिकार मान्यता पत्र मिले हे, जेकर खातिर मे ह बेहद खुश हों, अऊ मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करत हंव’’। उल्लेखनीय है कि आज कांकेर जिले मे पहली बार नगरीय क्षेत्र के 43 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया गया है, जिससे शिवनगर वार्ड निवासी श्रीमती तिजिया बाई उईके भी लाभान्वित हुई हैं।

  • छत्तीसगढ़: अब बीए की पढ़ाई में लॉ का विषय भी चुन सकेंगे छात्र
    रायपुर। अब बीए की पढ़ाई करने वाले छात्र लॉ विषय का भी चयन कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए नया आदेश जारी किया है। राज्य के 11 कालेजों को इस विषय पर मान्यता मिली है। बता दें कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत अन्य कालेजों व विश्वविद्यालयों में प्रवेश शुरू प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीए पाठ्यक्रम में तीन विषय चुनने पड़ते हैं। इसमें राजनीति शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, समाज शास्त्र समेत अन्य विषयों का विकल्प मिलता है। वहीं, अब बीए में लॉ (विधि) भी एक विषय जुड़ गया है। बीए पढ़ने वाले छात्रों को विषय चयन में यह भी एक विषय चुनने का विकल्प मिलेगा। जिन 11 कालेजों को मान्यता दी गई है, उनमें छत्तीसगढ़ कालेज रायपुर, अंबिकापुर महाविद्यालय, साइंस कालेज दुर्ग, एनईएस महाविद्यालय जशपुर, शासकीय महाविद्यालय जांजगीर चांपा, घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय बालोद, शासकीय कालेज जगदलपुर, शासकीय पीजी कालेज रायगढ़, दाऊ कल्याण सिंह महाविद्यालय बलौदाबाजार, भानुप्रताप देव महाविद्यालय कांकेर, बाबू छोटे लाल महाविद्यालय धमतरी शामिल हैं। प्राध्यापकों ने बताया कि विधि विषय की पढ़ाई के लिए पाठ्यक्रम को केंद्रीय अध्ययन मंडल ने तैयार किया है। इस विषय में कानूनी धाराएं, न्यायालयों की प्रक्रिया तौर-तरीके, कानूनी प्रकरणों आदि को समझने का मौका मिलेगा। भर्ती प्रक्रिया जारी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में दाखिले के लिए आनलाइन पंजीयन प्रक्रिया जारी है। अभी 6000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। वर्तमान में ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर विषय पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। दाखिले के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर आनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।
  • CG ACCIDENT BREAKING : अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ़्तार ट्रेक्टर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 19 घायल
    दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई। 19 घायल है। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तेलम टेटम गांव की है। ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा। दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना क्षेत्र में भीषण हादसे में दो महिला और बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी। 19 ग्रामीण घायल हैं। जिसमें से 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर कटेकल्याण की ओर आदिवासी दिवस मनाने जा रहे थे। तभी टेटम और तेलम गांव के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेतनुमा डबरी में पलट गई। ट्रैक्टर में 23 लोग सवार थे। हादसा इतना भयावह था कि ग्रामीण ट्रैक्टर के नीचे दब गए। जिससे 4 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में नाबालिग भी शामिल हैं। हादसे में 19 घायल है, जिनमे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सभी मृतक टेटम गांव के रहने वाले थे। हादसे के बाद तत्काल आसपास के ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया। वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। घटना में कई लोग घायल भी हैं। जिन ग्रामीणों की मौत हुई है। वो सभी टेटम गांव के रहने वाले हैं। मृतकों में उषा मांडवी, दसई कवासी, दिनेश मरकाम, फूफे कवासी शामिल हैं। मृतकों में दसई कवासी और दिनेश मरकाम नाबालिग है, जिनकी उम्र 16 साल और 9 साल है। पुलिस ने सभी घाय़लों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक टेटम गांव से 23 से ज्यादा ग्रामीण एक ट्रैक्टर पर सवार होकर कटेकल्याण आ रहे थे। इसी दौरान टेटम-टेलम के बीच ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। ग्रामीण के उपर गिरे ट्रैक्टर की वजह से पानी में दम घुटना से चार लोगोें की मौत हो गयी। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक घटना बाद ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया। वहीं पुलिस टीम को भी सूचना दी गयी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
  • Murder: दो हत्याओं से इलाके में दहशत का माहौल, नशा बना कारण…आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
    मुंगेली।  (Murder) जिले में बीते दिनों अलग-अलग जगहों में हुए हत्याकांड  से दहशत का माहौल है। इन हत्याओं के पीछे नशे की बात सामने आ रही है। मामला जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करनकापा एवं जरहागाव थाना क्षेत्र के ग्राम लोहराकापा का है। (Murder) पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करन कापा का है। जहां शराब के लिए पैसा नहीं देने पर आरोपी संजय कुमार कुरले लगभग 45 वर्ष ने अपनी पत्नी लक्ष्मीन बाई उम्र 38 वर्ष को धारदार हथियार से वार कर दिया। इस घटना में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। (Murder) वही दूसरी हत्या जिले के जरहागाव थाना के बरेला समीपस्थ लोहराकापा मुर्गी फार्म में चौकीदार राम प्रसाद पटेल एवं उनके बेटे पंकज पटेल दोनों मुर्गी फार्म में चौकीदार है। गांव लोहराकापा के दो युवक रात्रि 9 बजे शराब के नशे में धुत होकर मुर्गा लेने के लिए पहुंचे थे।  चौकीदार द्वारा सुबह आने की बात कहने पर आरोपियों ने विवाद शुरू कर दिया और उक्त घटना को अंजाम दिया, घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी तुरंत हरकत में आ गए और आरोपियों को घर दबोचा ,, वही दूसरी तरफ लालपुर में हुए हत्या कांड के फरार आरोपी के तलाश में जुट गई है ।