State News
  • MURDER : खाना को लेकर पति—पत्नी के बीच विवाद, मासूम बेटे के सामने पत्नी का गला घोंट की हत्या
    भिलाई के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक युवक ने अपने ढाई साल के बच्चे के सामने ही पत्नी की हत्या कर दी। दोनों के बीच खाना खाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वे लड़ते हुए बाड़ी में पहुंच गए। जहां पति ने गमछे से महिला का गला घोंट दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वह गांव छोड़कर भागने की फिराक में था। पत्नीहंता आरोपी पत्नीहंता आरोपी जानकारी के मुताबिक खुड़मुड़ा निवासी खारुन सोनकर की करीब 4 साल पहले किरण सोनकर से शादी हुई थी। दोनों का ढाई साल का एक बच्चा भी है। एएसपी अनंत साहू ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच छोटी मोटी बातों को लेकर विवाद होता था। शनिवार दोपहर को भी दंपत्ति के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद खारुन ने गमछे से किरण का गला दबा दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद खारुन वहां से भाग निकला। हत्या का पता ऐसे चला थोड़ी देर बाद जब आरोपी का चाचा वहां पहुंचा तो हत्या का पता चला। बाड़ी में शव पड़ा देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं गांव से भागने की फिराक में पुलिस ने आरोपी को इलाके से ही पकड़ लिया।
  • BIG BREAKING : रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे में ट्रेलर ने किनारे खड़े ट्रक को मारी जोरदार टक्कर, 4 ट्रकों में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर
    बिलासपुर, बिलासपुर नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां ट्रेलर ने एक ट्रक को जोरदार टक्कर के बाद चार ट्रकों में आग लग गई। वहीं एक ट्रक ड्राइवर आग में जिंदा जल गया, जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देर रात भोजपुरी टोल प्लाजा के पास यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ा। भीषण टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। हादसे में घायल ड्राइवर ट्रक में ही फंस गया। वहीं भयानक आग की चपेट में आने से वह जिंदा जल गया। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से ट्रक जलकर खाक हो गया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
  • नशे में धुत लड़कियों ने कार से डिलीवरी बॉय को कुचला, युवक की दर्दनाक मौत
    इंदौर: एबी रोड पर नशे में धुत लड़कियों ने अपनी कार से फूड डिलीवरी कंपनी swiggy के डिलीवरी बॉय को टक्कर मारकर कुचल डाला। कार युवक कुकु चलते हुए निकली। घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। लड़कियां इतनी ज्यादा नशे में थी कि ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी। घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। जहां पर डिलीवरी बॉय देवीलाल को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाली युवतियां विजयनगर से ट्रेजर टाउन की ओर जा रही थी। कार में ड्राइव कर रही लड़की के अलावा तीन लड़कियां और भी थी और चारों पार्टी से आ रही थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। यानी लड़कियां नशे में थीं। चारों 12th एग्जाम पास होने की खुशी में पार्टी कर वापस लौट रहीं थी। नशे में होने की वजह से कार ड्राइव कर रही लड़की ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। कार डिवाइडर फांदकर पलटी खाते हुए रोड के दूसरी ओर बाइक से जा रहे डिलीवरी बॉय पर चढ़ गई नितिन माहेश्वरी की बेटी गार्गी माहेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज चश्मदीदों ने बताया कि कार गार्गी माहेश्वरी चला रही थी। कार संचय G-39, MIG कॉलोनी (इंदौर) के नितिन माहेश्वरी के नाम से रजिस्टर्ड है। कार में मौजूद 3 लड़कियां ट्रेजर टाउनशिप में रहती हैं। गार्गी, तीनों को छोड़ने जा रही थी। लड़कियां बहुत ज्यादा शराब के नशे में थीं। पुलिस ने देर रात ही कार की ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। CAR नंबर MP-09-CR-3224 से एक्सीडेंट हुआ राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब 11 बजे की है। तेजपुर गड़बड़ी, AB रोड से गुजर रही कार (MP-09-CR-3224) दूसरी साइड पर जाते हुए बाइक (MP 09 NZ 2073) पर पलट गई। हादसे में हरदा जिले के ग्राम काकरिया के रहने वाले डिलीवरी बॉय देवीलाल सिंह की मौत हो गई। हादसे के वक्त वह फूड डिलिवरी के बाद घर लौट रहा था।
  • पुलिसकर्मी लूटता रहा आबरू, गर्लफ्रेंड बनाती रही वीडियो, अब दोनों कर रहे ब्लैकमेल, पीड़िता ने लगाया ये आरोप
    भोपाल : देश में रेप और छेड़छाड़ के कड़े कानून बनाए गए है। बावजूद, इसके ऐसी घटना कम होने के बजाए और बढ़ते ही जा रहा है। लगातार दरिंदे ऐसी घटनाओं कोे अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से आया है। दरअसल, युवती ने एक पुलिसकर्मी पर रेप और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। आरोपी सिपाही युवती का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो साल तक युवती का शोषण करता रहा। यही नहीं महिला का आरोप है कि उसका एक बेटा भी है, जिसका पिता आरोपी सिपाही ही है। महिला की शिकायत पर शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ सिपाही राहुल जाट के खिलाफ दुष्कर्म समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सिपाही की गर्लफ्रेंड को भी आरोपी बनाया है। हालांकि, अभी तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक 30 साल की युवती अपने पति से अलग रहती है। अक्टूबर 2018 में सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती राहुल जाट से हुई थी। दोस्ती बढ़ने के बाद राहुल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान सिपाही की गर्लफ्रेंड भी मौजूद थी, जिसने दुष्कर्म का वीडियो बना लिया था।
  • बड़ी खबर: 12 हाथियों का आतंक, उजाड़े गरीबों का आशियाना, किसानों कि खड़ी फसलों को भी रौंदा, गांव में दहशत का माहौल
    बलरामपुर,रामानुजगंज: जिले के रघुनाथ नगर वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरना गिरवानी केसारी में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए दो घरों तथा किसानों के फसलों को बर्बाद कर दिया है। जानकारी के अनुसार बीती रात 12 हाथियों का झुंड गांव में अचानक आ धमका और ग्राम सरना कोइली पारा निवासी उजीत पंडो के मकान को गिरा दिया और घर में रखे अनाज को भी चट कर दिए। वही ग्राम केसारी लोटा डूबा पूरब टोला निवासी राम केश्वर के घर को तोड़ दिया है। और अनाज को भी खा गए हैं। बरसात के दिनों में ग्रामीणों का आशियाना उजड़ने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों ने उत्पात मचाते हुए अंबिका प्रसाद, प्रसिधन, जगदीश, राजेंद्र, वासुदेव, रामवृक्ष, रविचंद्र, सुबासो, रामसाय, फुलसाय, गीता शरण सहित 29 किसानों के मक्का तथा धान की खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया है। हाथियों का झुंड गिरवानी केसारी बॉर्डर के जंगलों में डटा हुआ है। हाथियों के गांव की ओर आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों कि मदद की वन विभाग को सूचना मिलने पर संयुक्त वन मंडलाधिकारी श्याम सिंह देव ने तत्काल सहायता पहुंचाते हुए घटना स्थल का मुआयना कर प्रभावित पीड़ित परिवार को त्वरित सहायता के रूप में चावल ,दाल, आलू सहित खाना बनाने और खाने के बर्तन आदि सहायता के रूप दिया गया। और ग्रामीणों को हाथी से बचाव के उपाय और हाथियों से दूर रहने की सलाह दी गई है वन परिक्षेत्र अधिकारी रघुनाथनगर और स्टाफ के द्वारा सतत निगरानी की जा रही है ।
  • जब दौरे पर निकले थे बेमेतरा कलेक्टर, दिव्यांग महिला के बच्चे को देख रुकवाया गाड़ी, फिर जाना हालचाल, पेंशन की शिकायत पर दिए कार्रवाई के निर्देश
    बेमेतरा: ऑफिस से निकल कर दौरे पर निकले बेमेतरा जिला कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपान की नजर जब दिव्यांग महिला संतोषी बाई और उनके दोनों बच्चे पर पड़ी तो अपने आप को रोक नहीं पाए और गाड़ी रुकवा कर बहुत आत्मितापन के साथ बातचीत किया और हालचाल जाना और कुछ खाने पीने की चीज भी मुहैया कराई। इस दौरान कलेक्टर ने शासन से मिलने वाली योजना के बारे में पूछा इस पर दिव्यांग महिला संतोषी बाई ने पेंशन सही समय पर मिलने की बात कही और प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारी लेने पर तो दिव्यांग महिला ने बताया नाम तो आ गया है लेकिन अभी तक मिला नहीं है वह इस मामले पर कलेक्टर ने सीईओ को निर्देश देते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.आमतौर पर जीवन में बहुत कम देखने को मिलता है जब एक प्रशासनिक आला अधिकारी राह चलते गरीब लोगों को समझ सके और उनका हालचाल जाने अब देखना होगा कलेक्टर के इस संवेदनशीलता क्या रंग लाती है और उस गरीब परिवार को कब प्रधानमंत्री आवास मिल पाएगा…?
  • भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र ने शिक्षिका के साथ बदसलूकी, बीच सड़क पर सरेआम करते रहे गाली-गलौज, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
    रायगढ़ : भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र की गुंडागर्दी सामने आई है. जिले के कार्मेल स्कूल की टीचर ने उन पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. शिक्षिका ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है. इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है. दरअसल, कार्मेल स्कूल की टीचर पुष्पा गुप्ता 5 अगस्त को दोपहर 1:50 बजे स्कूल से घर लौट रही थी. जैसी ही वह मित्तल ट्रेडर के पास ग्रैंड मॉल के ठीक सामने पहूंची तो एक लड़की लापरवाही पूर्वक गलत साइड से दरवाजा को खोलकर कार को बैक करते हुए टक्कर मार दी. जिसके बाद वह गिरकर बेहोश हो गई. शिक्षिका ने जब गलत साइड में कार खड़ी करने का विरोध की तो कार चला रही लड़की माल के अंदर चली गई और घंटे भर तक वहां से वापस नही लौटी. तब तक शिक्षिका वहां पर इंतज़ार कर रही थी. घंटा भर बित जाने के बाद वह अपने भाई उमंग अग्रवाल के साथ आई.शिक्षिका ने अपने शिकायत में बताया कि वह छात्रा के साथ दादागिरी करने लगा और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने के लिए उतारू हो गया. बहरहाल कोतवाली थाना पुलिस महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है.
  • बेकरी व्यवसाय से जुड़कर समूह की महिलाओं ने बनाई अलग पहचान : कई प्रकार के केक बनाकर एक माह में कमाए 36 हजार रुपए

    अपने हुनर और हौसले से छोटे से गांव बावनकेरा की महिलाओं ने अपनी अलग पहचान बना ली है। उनकी यह पहचान बनी है उनके द्वारा बनाए जा रहे बेकरी सामानों और अलग-अलग प्रकार के डिजाइन वाले केक से। गांव की इन महिलाओं ने केक विक्रय कर एक माह में 36 हजार रूपये का मुनाफा कमाया है।
    महासमुंद जिले के बावनकेरा गांव में जय मां शारदा महिला स्व-सहायता समूह की इन महिलाओं ने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विगत जून माह में केक बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने केक बनाने का ऑर्डर लेना शुरू कर दिया। गांव में ही उन्हें 25 जून से 30 जुलाई तक जन्मदिन, सालगिरह सहित अन्य समारोह के लिए 120 केक बनाने का ऑर्डर मिला, जिससे वे 36 हजार रूपए का मुनाफा कमा चुकी है। इससे महिलाओं में काफी उत्साह है। इनके द्वारा बनाए केक ग्राहकों को बहुत पंसद आ रहे हैं और केक खरीदने ग्रामीणों बाहर जाना नही पड़ रहा है। इनसे प्रभावित होकर गांव की अन्य महिलाएं भी बेकरी का काम सीखकर अपनी आमदनी बढ़ाना चाहती हैं।
    उल्लेखनीय है कि ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत् महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत महिला समूहों को कई प्रकार की आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा गया है। कई महिला समूह मिलकर हैण्डवॉश, फिनाईल, वाशिंग पाउडर, आचार, बड़ी-पापड़ का निर्माण करती हैं। अजीविका मिशन के तहत व्यवसाय शुरू करने के लिए उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल करते हुए महिला समूहों द्वारा तैयार सामग्रियों को सिरपुर ब्रांड नाम से विक्रय किया जा रहा है। इसके लिए जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों में स्टॉल लगाए गए हैं। इससे महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार होने लगा है।
       

  • सूरजपुर पुलिस ने 2 लाख 20 हजार रूपये के गांजा सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
    सूरजपुर, : पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता को विश्वस्त सूत्र से जानकारी मिली कि जशपुर की ओर से एक मोटर सायकल में 2 व्यक्ति गांजा लेकर पटना, थाना कोरिया की ओर जा रहे है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने गांजा के कारोबार से जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम के द्वारा चंदरपुर-ढुढरा बाईपास के पास घेराबंदी कर फरसाबहार, जिला जशपुर निवासी गंगाधर यादव व भगवानो यादव के कब्जे से 11 किलो 10 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत करीब 2 लाख 20 हजार रूपये है। पुलिस ने गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र. सीजी 14 एमसी 2369 जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने पूर्व में अवैध कारोबार करने वालों की सूचना देने अपील किया था। इसी तारतम्य में सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई।
  • भाजपा बताएं-सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी के नाम से क्यों?
    उंगली भी न कटाई हो ऐसे दल के नेता बलिदान और शहादत का अर्थ क्या समझेंगे? यह राजनैतिक निर्णय आने वाली सरकारों के लिए नजीर बनेगी भाजपा बताएं-सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी के नाम से क्यों? रायपुर/07 अगस्त 2021। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य आर.पी. सिंह ने कहा है कि कोरोना प्रमाण पत्र में अपनी फोटो लगाने और सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर अपने नाम से करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड होगा। मोदी सरकार के फैसले को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने कहा कि है, मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर थे, उनके प्रति पूरा देश श्रद्धावनत है, पर स्व.राजीव गांधी जी के नाम पर हटाया गया खेल अवार्ड उन्हें अपमानित करने के उद्देश्य से किया गया है। वैसे भी जिनके किसी भी नेता ने देश की आजादी से लेकर उसके नवनिर्माण में देश की एकता अखंडता के लिए उंगली भी न कटाई हो ऐसे दल के नेता बलिदान और शहादत का अर्थ क्या समझेंगे। राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद अवार्ड करने पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई पर भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा अब तक ये सम्मान किसी एक परिवार के नाम पर ही था, लेकिन हम किसी परिवार या नेता का नहीं बल्कि उनका सम्मान करते हैं। जिन्होंने उस क्षेत्र में काम किया है। इस पर कांग्रेस ने पूछा कि सरदार पटेल स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी के नाम से किस आधार पर रखा गया। नरेंद्र मोदी ने खेल के क्षेत्र में कुछ काम किया है, ऐसा तो नहीं दिखता। मेजर ध्यान चंद के प्रति इतनी ही श्रद्धा थी तो अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखने के बजाय ध्यानचंद स्टेडियम रख देते। अरुण जेटली के नाम स्टेडियम का नाम बदलकर सुनील गावस्कर, कपिल देव या सचिन तेंदुलकर के नाम पर किया जाये। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य आर.पी. सिंह ने कहा है कि 41 वर्ष के बाद भारत ने हॉकी में ओलंपिक में कोई मेडल जीता है उसकी याद अक्षुण्ण रखने के लिए मेजर ध्यानचंद के नाम पर कोई पुरस्कार शुरू किया जा सकता था। मोदी सरकार की नीयत ध्यानचंद के नाम पर पुरस्कार करना नहीं अपितु स्व राजीव गांधी के नाम से दिया जाने वाले पुरस्कार का नाम बदलना था। कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने स्व. राजीव गांधी के नाम से दिए जाने वाले पुरस्कार को बदल कर एक नई राजनैतिक परिपाटी की शुरुआत की है इसका परिणाम आने वाले समय देखने मिलेगा। लोकतंत्र में सत्ता परिवर्तनशील होती है और यह राजनैतिक निर्णय आने वाली सरकारों के लिए नजीर बनेगी। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य आर.पी. सिंह ने कहा है कि वैसे मेजर ध्यानचंद के नाम से लाइफ टाइम अचीवमेंट इन स्पोर्ट्स एंड गेम्स का पुरस्कार दिया जाता रहा है जिसमें एक प्रमाण पत्र, एक विशिष्ट समारोह की पोषाक और दस लाख रू. का नगद इनाम होता है। दरअसल मोदी सरकार को तो हॉकी से या मेजर ध्यानचंद से कोई लेना देना नहीं है। अन्यथा ओलंपिक हॉकी की पुरूष और महिला टीमों की स्पांसरशिप की जिम्मेदारी उड़ीसा सरकार को नहीं उठानी पड़ती। यह भाजपा की केंद्र की मोदी सरकार की हॉकी के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैये का जीताजागता सबूत है।
  • 6 माह की बच्ची का हुआ अपहरण , बच्ची को अकेली छोड़ खाना खाने में लगे थे परिवार वाले
    कवर्धा. पांडातराई थाना के ग्राम खरहट्टा में शुक्रवार देर रात 6 माह की बच्ची का अपहरण करने का मामला सामने आया है। यह आरोप बच्ची के माता-पिता ने लगाया है। परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। लेकिन 14 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्ची का कही पता नहीं चला है। पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई है। दरअसल, बच्ची की मां और पिता फूलचंद चंद्राकर अपने परिवार वाले के शाम को खाना खा रहे थे। उस वक्त 6 माह की बच्ची नीलम चंद्राकर एक कमरे में अकेली थी। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची का अपहरण कर कही ले गया। बच्ची कमरे में नहीं मिली तो परिजनों ने आस-पास पता किए। जिसके बाद मासूम की कोई सुराग नहीं मिलने से गांव में बच्ची अपहरण होने की सूचना फैल गई। परिजनों ने घटना की जानकारी पांडातराई थाना को दी. पुलिस गांव पहुंचकर लोगों से मासूम की जानकारी जुटा रही है, लेकिन 14 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अभी तक कोई मासूम नीलम की कोई सुराग नहीं मिल पाई है, जिससे परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पांडातराई थाना प्रभारी सुशील मालिक का कहना है 6 माह की मासूम नीलम चंद्रकार देर रात घर से गायब होने की सूचना मिली है। गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ग्राम खरहट्टा पहुंचकर लोगों से जानकारी ले रही है। उम्मीद है बच्ची बहुत जल्द मिल जाएगी।
  • CORONA : जशपुर में भी पॉजिटिव निकले स्कूली बच्चे, 29 बच्चे आए चपेट में, शिक्षक भी कोरोना की जद में
    तीन दिन में ही प्रदेश के स्कूलों में 29 बच्चे पॉजिटिव मिल चुके हैं। अभी तक कोरबा, बलरामपुर और सूरजपुर जिले के स्कूलों में बच्चे संक्रमित मिल रहे थे। अब जशपुर में भी मिले हैं। दो दिन पहले ही सूरजपुर के केरता स्थित हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के 3 स्टूडेंट संक्रमित मिले थे। बलरामपुर में भी 7वीं क्लास का एक बच्चा और कोरबा में मोहल्ला क्लास के 8 बच्चे संक्रमित मिले थे। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में 3 दिन के दौरान 29 छात्र पॉजिटिव मिल चुके हैं। अब जशपुर के स्कूलों में 2 बच्चे संक्रमित मिले हैं। मामला सामने आने पर जांच की गई तो रसोइये सहित 7 बच्चों में सर्दी-खांसी और बुखार मिला है। इसके बाद सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। स्कूल भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं। लोदाम के ग्राम रतिया में 8वीं पास कर चुकी एक छात्रा और लोदाम के शांतिनगर में 12 साल का एक स्कूली छात्र की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी। स्कूल टीचर ने बताया कि वह स्कूल नहीं आ रही थी। हालांकि, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल में कैंप लगाया तो रसोइये सहित 7 बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। उनका एंटीजन टेस्ट किया गया, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई। पत्थलगांव में टीचर पॉजिटिव मिली, स्कूल बंद इससे पहले स्कूल खुलने के तीसरे दिन ही पत्थलगांव के प्राथमिक शाला केराकछार में शिक्षिका संक्रमित मिली थी। जानकारी मिलने पर अफसर मौके पर पहुंच गए और संक्रमण का खतरा देखते हुए स्कूल बंद कर दिया गया। शिक्षिका को क्वारैंटाइन सेंटर में भर्ती होने की सलाह दी गई। इसके साथ ही सभी बच्चों के टेस्ट भी कराए जा रहे हैं।