State News
  • CG ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार कार ने मासूम को रौंदा, मौके पर हुई मौत, सड़क पर बिलखती रही माँ
    नारायणपुर। जिले से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ एक 7 साल का मासूम तेज रफ़्तार वाहन का शिकार हो गया है। जिससे गांव में मातम छा गया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना अंतर्गत ग्राम बड़गांव का है। जहां नशे की हालत में वाहन चलाते हुए वाहन चालक नंदकिशोर उसेंडी ने एक 7 साल के मासुम को रौद दिया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ओरछा से 12 बीजेपी कार्यकर्ताओं को लेकर वाहन चालक नंदकिशोर महिंद्रा मराजो कार क्रमांक सीजी 21 एफ 5161 से बीजेपी की मीटिंग में शामिल होने गए हुए थे। शाम 5 बजे वापस ओरछा आते वक्त स्कूल के सामने खेल रहे दूसरी कक्षा के छात्र साहिल कोर्राम उम्र 7 वर्ष पिता सादूराम कोर्राम को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। जिससे मासुम की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि वाहन चालक नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था । मासुम को कुचलने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार होने की कोशिश में वाहन को लेकर घटना स्थल से 2 किलोमीटर दूर कांकेर बेड़ा की तरफ जाने लगा तभी बड़गांव के ग्रामीणों ने वाहन का पिछा कर कांकेर बेड़ा में धर दबोचा और वाहन चालक को घटना स्थल पर लाकर बेदम पिटाई कर दी । इस बीच छोटेडोंगर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस तुरंत घटना पर पहुंचकर वाहन चालक को हिरासत में लिया। वाहन ओरछा निवासी पांडू राम मेटाम की बताई जा रही है। पुलिस मामला दर्ज कर मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
  • BALODABAJAR CRIME NEWS : शराबी बेटे ने की 75वर्षीय माँ की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार
    बलौदाबाजार में बेटे ने अपनी ही मां की निर्मम हत्या कर दी। वह शराब के नशे में घरवालों से अक्सर झगड़ा करता था। गुरुवार रात को जब बेटा शराब पीकर घर आया तो मां के टोकने पर विवाद करने लगा। इसके बाद गुस्से में आकर 75 साल की मां के सीने और पेट पर गैती से कई वार किए और मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के पवनी गांव का है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम जोहनलाल (49) बताया है। मृतक महिला का नाम धनकुंवर (75) बताया गया है। पुलिस ने जोहनलाल को शुक्रवार को पकड़ा है। अब उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अक्सर करता था झगड़ा जोहनलाल शराब का आदि था। वह अक्सर शराब के नशे में अपने परिवार वालों से झगड़ा करता था। इस बात से उसके परिवार वाले भी परेशान थे। मां जोहनलाल को शराब पीने से रोकती थी, लेकिन वह कभी बात नहीं सुनता था। चीख पुकार सुनकर पत्नी आई तब तक भाग गया आरोपी इधर, घटना के वक्त उसके दोनों बेटे भी घर पर नहीं थे। वहीं उसकी पत्नी सो रही थी। आरोपी की पत्नी ने जब तक सास की चीख सुनकर कमरे से बाहर आई, तब तक आरोपी भाग गया था। इसके बाद परिजन ने इस बात की जानकारी शुक्रवार सुबह बिलाईगढ़ थाना पुलिस को दी। इस पर आरोपी की तलाश शुरू हुई।हत्या के बाद गांव में ही छिपा रहा पुलिस ने तलाशी शुरू की तो पता चला कि आरोपी पवनी गांव में ही छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर बिलाईगढ़ टीआई जितेंद्र कौशले ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह मिली थी। इसके बाद आरोपी को उसके गांव से पकड़ लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
  • BHILAI CRIME NEWS : सास पर टोनही होने का आरोप लगाते हुए दामाद ने किया चाकू से हमला, और फिर
    भिलाई। सास पर टोनही होने का आरोप लगाते हुए दामाद ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। उसके बाद दामाद नागपुर से फरार होकर दुर्ग आ गया। सास की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विकास शर्मा के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस आरोपी विकास शर्मा और उसके भाई आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर नागपुर ले गई है। दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि नागपुर जरीबटका थाना की पुलिस आई थी। लोकल मदद के लिए जवान दिया गया था। लुचकी पारा निवासी विकास शर्मा के घर पर दबिश देकर पकड़ा गया। उसका सहयोग करने वाला भाई आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर उन्हें सौंप दिया गया है। टीआई ने बताया कि विकास की शादी नागपुर जरीबटका क्षेत्र थाना में हुई थी। वह ससुराल गया हुआ था। जहां उसका सास ममता शर्मा से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि विकास ने चाकू से सास के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद वहां से फरार हो गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी विकास ने कहा कि उसकी सास जादू टोना करती है। उसकी पत्नी पर जादू टोना कर दिया था। जिससे पत्नी का गर्भपात हो गया। इस वजह से अपना आपा खो बैठा और झगड़ा कर लिया।
  • BILASPUR NEWS : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 युवतियां और 3 युवक आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार
    बिलासपुर। सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. होटल संचालन की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस ने ईगल होटल में छापेमार कार्रवाई कर महिला, कॉलगर्ल, ग्राहक और होटल संचालक को गिरफ्तार किया है. होटल के तीन अलग-अलग कमरे में 3 लड़के और 3 लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई. जानकारी के मुताबिक चकरभाठा थाना क्षेत्र के होटल ईगल में पुलिस ने दबिश दी, जहां कमरे में लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन जब्त किया गया है. सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
  • BREAKING NEWS : कांग्रेस आलाकमान के स्पष्ट संकेत, सीएम बघेल ही पूरा करेंगे कार्यकाल, नहीं होगा बदलाव
    छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) में नेतृत्व परिवर्तन की बढ़ती मांग के बीच पार्टी आलाकमान ने साफ किया है कि भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पूरे टर्म सीएम बने रहेंगे। साथ ही पार्टी वहां विवाद को जल्द समाप्त करने के लिए दखल दे सकती है। छत्तीसगढ़ में ताजा विवाद तब उठा था कि जब राज्य में पार्टी के सीनियर नेता और बघेल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) खेमे की ओर से दावा किया गया कि 2018 में मिली जीत के बाद पार्टी नेतृत्व ने तय किया था कि उनके और भूपेश बघेल के बीच पांच सालों का टर्म आधा-आधा बंटेगा। क्या है पूरा मामला हालांकि, पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने संकेत दिया है कि ऐसा कोई वादा नहीं किया गया था। पार्टी के एक सीनियर नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में अभी दखल देने का सवाल ही नहीं है। राज्य में तब विवाद और गहरा गया था जब कांग्रेस विधायक बृह​स्पति सिंह ने पिछले महीने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया। बृहस्पति सिंह, सीएम बघेल के करीबी माने जाते हैं। हालांकि अब दोनों पक्षों ने मामला समाप्त होने का दावा किया है लेकिन सूत्रों के अनुसार इस विवाद के पीछे बघेल बनाम टीएससिंह देव का ही मसला था। सीएम को डिस्टर्ब करने से सियासी नुकसान दरअसल, पार्टी के सीनियर नेताओं का यह भी मानना है कि भूपेश बघेल को नहीं हटाने के पीछे पार्टी की सियासी मजबूरी भी है। सूत्रों के अनुसार 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ओबीसी और ट्राइबल वोट को हासिल कर 2018 में 15 साल के बाद सत्ता में लौटी थी। साथ ही भूपेश बघेल पार्टी में लंबे समय के बाद एक कद्दावर ओबीसी नेता के रूप में उभरे हैं। उन्हें पार्टी ने पिछले कई विधानसभा चुनाव में उपयोग भी किया। ऐसे में पार्टी अभी उन्हें अस्थिर करने का सियासी जोखिम नहीं ले सकती है। पार्टी की ये है रणनीति बघेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की मदद से कांग्रेस अपनी कुछ महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू करने की भी कोशिश कर रही है। उधर कांग्रेस ने यह भी संकेत दिया है कि पार्टी अगले कुछ दिनों तक तमाम राज्यों में गुटबाजी को दूर कर दिया जाएगा। उधर पार्टी में नेतृत्व को लेकर मची कशकमश का लाभ बीजेपी उठाने की कोशिश कर रही है जो पिछले कुछ सालों से राज्य में अपना खोया जनाधार पाने की पूरी कोशिश कर रही है।
  • CG BREAKING: ओपन स्कूल दसवीं बोर्ड के नतीजे जारी, 92.68 फीसदी रहा रिजल्ट, ओपन बुक पैटर्न पर हुई थी परीक्षाएं
    रायपुर। छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। 92.68 फीसदी बच्चे पास हुए है। लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 93.49 प्रतिशत रहा है। जबकि 92.11 लड़के पास हुए हैं। हैरानी की बात ये है कि ओपन बुक परीक्षा होने के बावजूद 3956 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। प्रथम श्रेणी से पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 79.38, सेकंड डिवीजन से पास होने वाले 10.96 प्रतिशत और थर्ड डिवीजन से पास होने वाले 2.33 पतिशत रही है। चार परीक्षार्थी पास हुए हैं। कुछ 54280 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 54 हजार 46 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी किया गया है।
  • दिवगंत शासकीय सेवको को मिली रही है अनुकम्पा नियुक्ति शोक संतप्त परिवारो को मिला अनुकम्पा नियुक्ति का संबल

    अधोसंरचनाओ के उत्तरोत्तर विकास और राज्य के आवश्यकता अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं के बीच संवेदनशील से क्रियान्वित किया जाने वाला निर्णय एक लोक कल्याणकारी स्वरूप की स्थापना का प्रमुख कारक होता है। राज्य शासन द्वारा असमय काल कवलित होेने वाले शासकीय कर्मचारियों के शोकाकुल परिवारो के आश्रितो को मृत शासकीय सेवक के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति देने के निर्णय ने शासन के मानवीय दृष्टिकोण की भावना को निश्चय ही सार्थक किया है।
    गौरतलब किया है कि शासन द्वारा तृतीय श्रेणी के पदो पर अनुकम्पा नियुक्ति देने हेतु 10 प्रतिशत सीमाबंधन प्रावधानो को शिथिल किया गया है इस निर्णय से ना केवल महामारी में असामयिक दिवगंत होने वाले शासकीय कर्मियों के परिवारो को तत्काल राहत पंहुचाया है बल्कि वर्षो से लंबित अनुकम्पा प्रकरणो के त्वरित निराकरण मे मदद मिली है। कुल मिलाकर भरण-पोषण की दुःशचिन्तता झेल रहे संतप्त परिवार के लिए यह राहत भरा फैसला काफी हद तक उनके दुखो की भरपाई कर सका है।
    गृहिणी से नौकरी पेशा बनी महिला कौशल्या
    जिले के फरसगांव निवासी श्रीमती कौशिल्या नाग भी उन्ही महिलाओ से है जिन्हे अनुकम्पा नियुक्ति के तहत् शासकीय नौकरी में अवसर दिया गया है। बी.ए. स्नातक प्राप्त कौशल्या बताती है कि शासकीय हाई स्कूल फरसगांव में सहायक शिक्षक वर्ग 2 मे पदस्थ उनके पति श्री प्रभुलाल नाग की इसी वर्ष 12 जनवरी 2021 को एक सड़क दुर्घटना मे मृत्यु हो गई थी। जाहिर है पति का अचानक मृत्यु होना कौशल्या नाग के लिए एक बड़ा आघात था क्योंकि अब स्वयं के साथ-साथ उनके दो बच्चे जिनमें से एक चन्द्रप्रकाश नाग 10वीं और दूसरा खिलेश्वर नाग 8वीं मे अध्ययनरत है उनसबकी जिम्मेदारी उनपर आन पड़ी थी। इस कठोर मानसिक विपदा के बीच शासन के अनुकम्पा नियुक्ति देने के नये प्रावधानो में उन्हे इन मुश्किल क्षणों से उबारा और बीईओ के माध्यम से उन्होने अनुकम्पा नियुक्ति संबंधित आवेदन जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में प्रस्तुत किया और त्वरित कार्यवाही के चलते उन्हे तत्काल सहायक ग्रेड 03 के पद पर पीपरा बहीगांव में पद स्थापना मिली। अपने जीवन को फिर से संवारने के लिए शासन के इस संवेदनशील निर्णय के प्रति आभार जताते हुए उनका कहना है कि पति के न रहने से उनकी कमी तो सदैव खलेगी ही परंतु अनुकम्पा नियुक्ति की बदौलत उनके जीविकोपार्जन एवं बच्चो का भविष्य सुरक्षित हुआ है। वे मानती है कि एक गृहिणी से नौकरी पेशा महिला बनना एक चुनौती तो है और शासन द्वारा दिये गये इस अवसर पर वह इसमें भी पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगी। यह कहना जरूरी होगा कि शासन की इस पहल ने श्रीमती कौशल्या नाग जैसी अनेक महिलाओं एवं युवाओं को अपने घर के मुखिया के असमय देहावसान के बाद भी नये सिरे से जीवन की शुरूवात करने की आस जगाई है। सामाजिक सरोकार से जुड़े इस पहल को इसलिए भी सराहा जाना चाहिए क्योंकि अनुकम्पा नियुक्ति के प्रावधान एवं नियम इससे पहले के वर्षो में इतने सरल कभी नही थे और तो और अनेक वर्षो से लंबित प्रकरणो के निराकरण की बाट जोहते परिवारों के लिए यह निर्णय एक सुखद संदेश लाया है। कोई आश्चर्य नही कि शासन की इस संवेदनशील निर्णय की सर्वत्र सराहना की जा रही है। ज्ञात हो कि शासन के निर्णय के पश्चात अब तक जिले में शिक्षा विभाग द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के 34 प्रकरणो का निराकरण कर आश्रितो को शासकीय नियुक्तियां दी गई है।

  •  सफलता का कोई शार्टकट नहीं, पूरे मनोयोग से करें पढ़ाई: श्री रामकुमार पटेल :  नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर अभिनंदन

    शाकम्बरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल आज जांजगरी-चांपा जिले के पामगढ़ विकासखंड स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भैंसो में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया और उन्हें बधाई व शुभकानाएं दी। अध्यक्ष श्री पटेल ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ शासन की निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण योजना के अंतर्गत शालेय विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें वितरित की।   कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पटेल मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम पटेल, जनपद पंचायत सक्ती के सभापति जितेंद्र चौहान, सरपंच आकाश सिंह, सर्वश्री घासी राम चौहान, फीरत पटेल विवेक पटेल, माखन, राजेश्वर रत्नाकर एवं अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

     शाकम्बरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री पटेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य के गरीब परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते बीते 16 महीनों से स्कूल बंद थे। कोरोना की वजह से विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन सहित उनकी अन्य गतिविधयां ठप्प हो गई थी, जिससे बच्चों को नुकसान हुआ है। उन्होंने राज्य में स्कूलों के संचालन के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया और कहा कि स्कूल खुलने से बच्चों को अध्ययन-अध्यापन के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलेगा। 

    अध्यक्ष श्री पटेल ने स्कूली बच्चों से शाला में अध्ययन-अध्यापन के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन तथा हाथ को सेनेटाईज करते रहने तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की सीख दी। उन्होंने इस मौके पर शाला प्रबंधन समिति को समय-समय पर स्कूल की कक्षाओं एवं परिसर को सेनेटाईज करने तथा साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की अपील की। उन्होंने छात्रों को मन लगाकार पढ़ाई करने और अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए प्रेरित किया। श्री पटेल ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता, इसके लिए नियमित रूप से पूरी लगन के साथ मेहनत करना होता है। कार्यक्रम के प्रारंभ में शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों एवं स्कूली बच्चों द्वारा अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत-अभिनंदन किया गया।

  • CG Breaking- जिले में 6 पुलिस अधिकारियों को मिली नई पदस्थापनायें, एसपी ने जारी किए आदेश
    जशपुर- जिले में 6 पुलिस अधिकारियों को मिली नई पदस्थापनायें, एक सब इंस्पेक्टर और पांच एएसआई को मिली नई पदस्थापनाएँ, कई थाने और चौकी प्रभारियों को भी किया गया इधर से उधर, एसपी विजय अग्रवाल ने जारी किए आदेश,
  • छत्तीसगढ़ : चिटफंड कंपनी में फंसे रकम वापसी के लिए निवेशकों की उमड़ी भीड़

    धमतरी: चिटफंड कंपनी में फंसे लोगों की रकम वापसी के लिए राज्य सरकार निवेशकों से आवेदन जमा करवा रही है. आवेदन जमा करने तहसील कार्यालय में निवेशकों की भीड़ उमड़ गई. 6 अगस्त आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है. दूसरे जिले के निवेशक भी यहां आवेदन जमा करने पहुंच रहे हैं. एक ही काउंटर होने की वजह से आवेदन जमा करने निवेशकों में होड़ मची रही. जिससे विवाद की स्थिति भी बनी.दरअसल, शासन के निर्देशानुसार 2 से 6 अगस्त तक सभी जिलों में आवेदन लिए जाएंगे. धमतरी, कुरूद, नगरी, मगरलोड और भखारा में काउंटर बनाए गए हैं.धमतरी शहर में पिछले दो दिनों तक आवेदन जमा करने निवेशक नहीं पहुंचे, लेकिन चार अगस्त को आवेदन जमा करने निवेशकों की भीड़ उमड़ पड़ी.आवेदन जमा करने सैकड़ों निवेशकों की लंबी कतार लगी हुई थी. आवेदन जमा करने के लिए व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से भगदड़ की स्थिति बनी हुई है. तेज धूप से आवेदन जमा करने अपनी बारी के इंतजार करते निवेशक परेशान नजर आए. तेज धूप और उमस से निवेशक आवेदन जमा करने पसीने से तरबतर हो गए थे. पेयजल की व्यवस्था भी नही थीं.

    निवेशकों का कहना है कि आवेदन जमा करने सिर्फ छह अगस्त तक समय दिया गया है, जो कम है. आवेदन जमा करने शासन स्तर से समय बढ़ाने की मांग की है. यहां पर काउंटर बढ़ाई जाए, व्यवस्था को दुरुस्त करने पुलिस की मौजूदगी होनी चाहिए. आवेदन जमा करने पहुंचे निवेशकों ने बताया कि धूप में पसीने से तरबतर यहां पर आवेदन जमा करने पहुंचे हैं. काउंटर एक होने से परेशानी हो रही है. लाइन में बुजुर्ग भी थे जो सुबह से ही लाइन में लगे हुए थे.

     
     
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही में 10 दिन से लापता नाबालिग का सिर कटा शव मिला...हत्या की आशंका

    गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में 14 साल के नाबालिग का शव बरामद (minor body recovered) हुआ है. जो पिछले 10 दिनों से लापता था. नाबालिग की बेरहमी से हत्या की गई है और हत्यारों ने उसका सिर और पैर काट डाले थे. शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एक संदिग्ध नाबालिग को पकड़कर उससे पूछताछ कर रही है.

    हत्या का यह मामला जिले के गौरेला थानाक्षेत्र का है. यहां नाबालिग के शव का पता स्थानीयों को दुर्गंध आने के बाद लगा है. ग्रामीणों को शव एक सुनसान जगह पर जहां कभी मुरूम खदान हुआ करता थी वहां पड़ा हुआ मिला. शव का सिर धड़ से अलग था और सिर शव से कुछ ही दूरी पर पड़ा मिला था. जिसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों ने गांव के सरपंच को दी. सरपंच और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. गौरेला पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो पता चला कि शव पास के ही गांव सारबहरा के बहेलिया टोला में रहने वाला देवेंद्र पाव की है. जिसकी उम्र 14 साल थी. नाबालिग पोल्ट्री फार्म में काम करता था.

    पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 10 दिनों से नाबालिग लापता था. देवेंद्र के परिजनों ने शव के कपड़े-जूतों के आधार पर शव को पहचाना. हालांकि देवेंद्र के परिजनों ने उसके गुम होने की जानकारी थाने में नहीं दी थी, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

    पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है. नाबालिग बच्चे की बेरहमी से हत्या क्यों की गई, अभी यह बात सामने नहीं आई है. मामले में एक संदिग्ध नाबालिग को पूछताछ के लिए पकड़ा हैं.

     
  • एसबीआर कालेज मामले में एसडीएम कोर्ट का आया फैसला...नगर विधायक ने कहा -  सच परेशान हो सकता है लेकिन कभी पराजित नही हो सकता है
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर- छात्र हित में निर्णय आने के बाद नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि सच परेशान हो सकता है लेकिन कभी पराजित नही हो सकता है। छात्रहित में बहुत बडा फैसला आया है। जमीन माफिया कितना भी बड़ा हो जाए लेकिन हमें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है, और अंततः फैसला न्याय का हुआ। खुशी की बात है कि फैसले के समय छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखा गया। साथ ही यह निर्णय जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के लिए सबक भी है।