State News
  • प्रधान पाठक पर गिरी गाज...स्कूल में बच्चों से बर्तन धुलवाने के मामले में हुई कार्रवाई

    गौरेला पेंड्रा मरवाही: शाला प्रवेश उत्सव के दौरान स्कूल में नन्हें बच्चों से बर्तन धुलवाने के मामले में प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है. ग्रामीण अंचल में बसे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेण्ड्रा विकासखंड स्थित प्राथमिक शाला में बच्चों से बर्तन धुलवाए जा रहे थे. बच्चों ने 2 अगस्त से ही स्कूल जाना शुरू किया है. लेकिन स्कूल खुलते ही बच्चों से इस प्रकार के काम करवाने की खबर भी आने लगी.तो कक्षा तीसरी और चौथी में पढ़ने वाली बच्चियां स्कूल के हैंडपंप पर बर्तन धौते हुए दिखाई दी. जब हमने स्कूल की यूनिफॉर्म में बर्तन धौती हुई बच्चियों से इस बारे में पूछा तो तो बच्चों ने कहा कि स्कूल में बर्तन धौने वाला कोई नहीं है. इसलिए प्रधान पाठक ओट्टी सर ने हमें बर्तन धौने का काम सौंपा है.

    प्रधान पाठक राम प्रताप ओट्टी ने बताया था कि वे खुद ही अपने मन से बर्तन धौ रही है. बच्चों से सहयोग लिया जा रहा है. उन्हें किसी ने भी बर्तन धौने के लिए नहीं कहा है. इसके सात ही उन्होंने बच्चों द्वारा बर्तन धौने की घटना को गलत बताया है.

    मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. इससे पहले मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय ने दोषी प्रधानपाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और प्रधानपाठक का संतुष्ट नहीं मिलने के बाद राम प्रताप ओट्टी को निलंबित कर दिया है.

     
     
     
  • महासमुंद जल परीक्षण प्रयोगशाला को एनएबीएल से मिली मान्यता

    महासमुंद जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत संचालित जल परीक्षण प्रयोगशाला को राष्ट्रीय परीक्षण और अंश शोधन प्रयोगशाला सत्यापन बोर्ड एनएबीएल (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज) ने मान्यता दी गयी है। महासमुन्द कलेक्टर  डोमन सिंह को कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग  एस.एस. धकाते ने उक्त जानकारी के साथ-साथ मान्यता पत्र भी सौंपा। कलेक्टर श्री सिंह ने इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी।

    उन्होंने कहा कि अब जिले के आम नागरिक जल परीक्षण करा सकते हैं। जिससे जल परीक्षण परिणाम में परिशुद्धता मिलेगी। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता  मनोज कुमार ठाकुर, उप अभियंता  एस.एस. लोधी और केमिस्ट अजय कुमार प्रजापति मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की 10वॉ नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) मान्यता प्राप्त जल परीक्षण प्रयोगशाला है। यह प्रयोगशाला कार्यालय कलेक्टर परिसर के पास संचालित है।

  • बाइक का पेट्रोल खत्म हुआ तो ग्रामीण चल रहा था पैदल, हाथी के हमले में हुई मौत

    कोरबा: कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज अंतर्गत बीती रात ग्राम लमना चोरधोवा मोड़ के पास हाथी ने ग्रामीण को कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वन विभाग के मुताबिक वन परिक्षेत्र केंदई के आस-पास गांव में 50 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि घटना रात करीब 1:30 बजे की है. जब घर लौटते वक्त बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया और तिल सिंह बाइक को पैदल ही धक्का मारते हुए घर लौट रहा था. इस दौरान उसके साथ अकबर नामक एक अन्य साथी भी था. हाथी से जान बचाकर भागते वक्त गिरकर चोटिल हो गया.

    घर लौट रहा था ग्रामीण

    हाथी के हमले से मृत ग्रामीण का नाम तिलसिंह है. वह अपने निजी काम से रिश्तेदारी में गया हुआ था. रात में घर वापस लौटते समय हाथियों ने नेशनल हाईवे 130 मुख्य मार्ग पर बसे ग्राम चोरधोवा मोड़ पर उस पर हमला कर दिया. वनपाल सिदार ने बताया कि कटघोरा वन मंडल के केंदई, पसान, ऐतमानगर रेंज में अलग-अलग दलों में लगभग 50 हाथी विचरण कर रहे हैं. दूसरी ओर निगरानी कर रहे हाथी मित्र दल, हुल्ला पार्टी, गजराज वाहन को चकमा देकर उत्पात मचाते हाथियों ने एक और की जान ले ली.

    डायल 112 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल

    हाथी के हमले के बाद ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई थी. रास्ते पर वीरानी छाई हुई थी. उसके बाद कुछ लोगों ने मृतक के शव को देखा. राहगीरों की सूचना पर डायल 112 की मदद से मृतक के शव स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा ले जाया गया.

  • BIG BREAKING : सड़ी गली अवस्था में मिली 11 साल के लड़के का शव, हत्या कर पहचान छुपाने सिर को धड़ से किया अलग, हाथ पांव भी काटा, 10 दिनों से घर से था लपता
    पेंड्रा: गौरेला क्षेत्र से लगे ग्राम पंचायत सारबहारा में बुधवार दोपहर बहेलिया टोला मुरूम खदान में सिरकटी सड़ी गली अवस्था मे अज्ञात बालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मुरुम खदान में शव का पता चलते ही ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी जिसमें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि बहेलिया टोला के ज्ञान सिंह पाव का लड़का देवेंद्र पाव दद्दू उम्र 11 साल ए वन टेलर्स के मुर्गी फार्म में साफ-सफाई एवं मुर्गियों को दाना देने का काम करता था। जहां मुर्गी फार्म के संचालक ने देवेंद्र दद्दू के पिता ज्ञान सिंह पाल को बताया कि तुम्हारा लड़का 2 दिन से काम पर नहीं आ रहा है। जिसे देख पिता ने अपने लापता पुत्र की खोजबीन शुरू की आसपास परिवार औऱ रिश्तेदारों में पता करने पर भी अचानक लापता लड़के का कोई पता नहीं चला परिवार काफी दिनों से अपने गुमशुदा पुत्र की खोजबीन कर रहा इस गुमशुदगी के मामले में पिछले कई दिनों से 11 वर्षीय नाबालिक के लापता होने के बाद भी परिवार और पोल्ट्री संचालक ने किसी भी प्रकार की गुमशुदगी दर्ज गौरेला थाने में नहीं कराई गयी थी11 वर्षीय बालक का सर धड़ से अलग कर की गई निर्मम हत्या बुधवार दोपहर को जब ग्राम में ही सड़ी गली अवस्था में अज्ञात शव दिखा जिसमें प्रथम दृष्टया मौके पर हत्यारे ने हत्या की वारदात को बहुत ही निर्माम तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया जिसमें शव का सर धड़ से अलग था औऱ हाँथ पाव भी काटे गए थे। सड़क से दूर मुरम खदान के पास मिला था नाबालिक देवेंद्र दादू का शव जहां मिला था वहां सड़क से सौ से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर रेलवे द्वारा खोदे गए मुरूम खदान में मिला। जहां अधिकतर लोग कम ही जाया करते हैं जिस कारण हत्या के कई दिनों बाद भी शव का पता नहीं चल पा रहा था। दुर्गंध आने के बाद जब लोगों ने गढ़े में जा कर देखा तो पता चला किसी बालक का शव है। परिजनों को आप भी विश्वास नहीं कोई उनके पुत्र की हत्या कर सकता है रो रो कर बुरा हाल परिवारिक रुप से गरीब पृष्ठभूमि के ज्ञान सिंह पाव अपने गुमशुदा पुत्र की हत्या की खबर सुनकर मातम पसर गया इस घटना से बेहद सदमे में आ गई जिनकी पुत्र विरह वेदना दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी परिवार वालों ने रोते हुए बताया कि क्या दुश्मनी थी जो 11 साल के मासूम को मार दिया गौरेला थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि इस अज्ञात शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके वारदात पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में कर मार्ग कायम कर पांच नामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। पता चला कि मामले में 11 वर्षीय देवेंद्र सिंग पाव काफी दिनों से गायब है। जिसकी गुमशुदगी की कोई सूचना गौरेला थाने में नही दी गयी है। लेकिन इस हत्या के मामले में एक नाबालिक संदेश को पकड़ संदेही से पूछताछ की जा रही है।
  • BREAKING : IED बम की चपेट में आई बोलेरो वाहन, दो सिविलियन गंभीर रुप से घायल
    दंतेवाड़ा: जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहां घोटिया में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में बुलेरो गाड़ी आ गई है। इस घटना में दो सिविलियन गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं 10 मामूली चोटे आई है। मौके पर पहुंची सुरक्षाबलों ने सभी को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। बुलेरो गाड़ी में 12 लोग सवार थे। वे सभी नारायणपुर से दंतेवाड़ा आ रहे थे। इसी दौरान घोटिया में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की बुलेरो गाड़ी आ गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाही करते हुए घायलों का रेस्क्यू किया है। घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।
  • Crime: 10 दिन से लापता था युवक, अब इस हालत में मिला….दहशत में ग्रामीण
    पेंड्रा। (Crime) जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग का सिर कटा शव मिला है। जानकारी के मुताबिक नाबालिग 10 दिन से लापता था। सिर धड़ से अलग हैं। काफी दिन बीत जाने की वजह से शव बुरी तरफ से खराब हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। संदेह के आधार पर एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। (Crime) जिससे पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने बीते बुधवार को सिर कटा शव मिलने की जानकारी सरपंच को दी। बता दें कि (Crime) मृतक युवक की पहचान गांव सारबहरा निवासी बहेलिया टोला निवा, देवेंद्र के रूप में हुई है। मृतक युवक पोल्ट्री फार्म में काम करता था. पिछले 10 दिनों से लापता था. परिजनों ने शव की पहचान कपड़े और जूते के आधार पर हुई. मृतक के गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनो ने 10 दिन पहले दर्ज करा दी थी. प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है. इसी के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस जल्द मामले के खुलासे की बात कर रही है.
  • नशे में धुत कार चालक ने शहर की सड़कों पर मचाया मौत का तांडव... तीन अलग-अलग जगहों पर लोगों को रौंदा... पब्लिक ने की जमकर पिटाई... अस्पताल में भर्ती…और भी बहुत कुछ पढ़ें पूरी खबर…
    रायगढ़। शहर के अंदर से सड़क दुर्घटना की बड़ी वारदात निकलकर सामने आई है। जहां नशे में धुत एक कार चालक ने तीन जगह सड़क दुर्घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कुल 4 लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक महिला व पुरुष की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। आक्रोशित राहगीरों ने घटना के बाद नशे में धुत कार चालक की भी जमकर धुनाई कर दी जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया हैं। दुर्घटना लगभग 7:45 बजे रात की बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद बाइक की स्थिति अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कार चालक का नाम माधव प्रसाद साहू ,पुरूँगा छाल का रहने वाला बताया जा रहा है। नशे में धुत होकर अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 13 एल 2334 को तेज रफ्तार पूर्वक चलाते हुए आ रहा था। तभी केवड़ा बाड़ी जोहल पैलेस के पास पहले बाइक सवार दो पुरुष एक महिला को जबरदस्त ठोकर मार दी जिसमें एक महिला और पुरुष की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद कार चालक डर की वजह से कार को और अनियंत्रित गति से चलाते हुए आगे निकल रहा था तभी ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक महिला को कोतरा रोड के पास अपने चपेट में ले लिया। जिससे महिला भी घायल हो गई। पैदल चल रही महिला को ठोकर मारने के बाद कार चालक ने फिर आगे निकल भागने की होड़ में कोतरा रोड सिटी हॉस्पिटल के पास एक कार को ठोकर मार दी। जहां राहगीरों ने कार चालक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। खबर लिखे जाने तक कोतवाली थाने में सड़क दुर्घटना के शिकार हुए परिवार के द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। पुलिस ने कार को जब्त कर थाने ले आई है। आरोपी कार चालक को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है जहां घायल हुआ कार चालक का उपचार जारी है।
  • जनपद और तहसील स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे, कोविड-19 के लिए जारी निर्देश का पालन करना होगा, स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में दिशा निर्देश जारी
    15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार कोविड-19 ,महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरती जाएगी। इस संबंध में राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रदेश की राजधानी रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह चूंकि प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होंगे, इसे देखते हुये रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालयों में स्थित शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रातः 9 बजे के पूर्व सम्पन्न किए जाएंगे, ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारीगण जिले के मुख्य समारोह में भाग ले सकें। स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त, 2021 की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। इस बार जनपद पंचायत एवं तहसील स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे। जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में निकाय अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। जिला स्तर पर मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। ध्वजारोहण के बाद पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों के द्वारा सलामी (गार्ड आफ ऑनर) दी जायेगी। मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। पंचायत मुख्यालय और बड़े ग्राम स्तर-पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवों में, गांवों के मुखिया ध्वजारोहण करेंगे और सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। ऐसे शैक्षणिक संस्थान जहां अध्ययन-अध्यापन का कार्य हो रहा है वहां पर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा और स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा। किंतु रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन नहीं किया जाएगा।
  • मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश... सिविल लाइन पुलिस को मिली बड़ी सफलता
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी की 10 मो.सा. जप्त 02 मोटर सायकल पर थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर में अपराध पंजीबद्ध आरोपीयो का नाम - 1 दीपू कौशिक पिता ज्वाला प्रसाद कौशिक 2 सोमेश कश्यप पिता संतोष कश्यप 3 शिव डहरिया उर्फ पप्पू पिता शंभू उहरिया 4 खरीदार :- सूरज माथूर पिता गौतम माथूर बिलासपुर में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा के द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियों को मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरो के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए थे।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन शनिप रात्रे के नेतृत्व में सिविल लाईन पुलिस के द्वारा चोरी हो रहे क्षेत्र में लगातार निगाह रखने एवं सूचना तंत्र सकिय किये गए और पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दीपू कौशिक एक मोटरसाइकिल रखा हुआ है,जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।जिस की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दि गई व वरिष्ठ अधिकारियों से उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर उक्त संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया।पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी दीपू ने  पुलिस टीम को बताया कि वह शहर के विभिन्न क्षेत्रो से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया।इसी क्रम से आरोपी शिव डहरिया, सोमेश कश्यप, दीपू कौशिक व चोरी की मोटरसाइकिल खरीदार सूरज माथुर से भी पूछताछ की गई जिनके द्वारा मोटरसाइकिल चोरी का अपराध कबुल करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया।आरोपियो की निशानदेही से पुलिस ने 10 नग मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन शनिप रात्रे,उप.नि. मनोज पटेल,प्र.आर.सूरज तिवारी,आर.सरफराज खान,विकाश यादव,देवेंद्र दूबे,गोकुल जांगड़े,अविनाश पांडेय,राजेश नारंग,आशीष कुमार,दुजराम पटेल,जलेस्वर राजपूत,रजनीकांत ओग्रे,बलबीर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
  • अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की बेहतरी के लिए प्रयासरत है आयोग : महेंद्र छाबड़ा
    *मुख्य्मंत्री के निर्देश पर समाज प्रमुखों का सहयोग लेकर योजनाओं को हर जिले तक पहुंचाएंगे महेंद्र छाबड़ा* रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने मुलाकात की रायपुर, 04 अगस्त 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा ने सौजन्य मुलाकात की। श्री छाबड़ा ने आयोग द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष श्री छाबड़ा को अल्पसंख्यक समुदाय को शिक्षा एवं स्वरोजगार के लिए विशेष रूप से जागरूक करने तथा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का उन्हें लाभ उठाने के लिए समाज प्रमुखों के सहयोग से प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने को कहा।
  • Ambikapur: विधायक बृहस्पति सिंह के आपत्तिजनक बयान पर भाजपा जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का विरोध, दी ये नसीहत
    अंबिकापुर। (Ambikapur) विधायक बृहस्पति सिंह के आपत्तिजनक बयान को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है। घड़ी चौक में इकट्ठा होकर विधायक बृहस्पति सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विधायक का पुतला दहन किया। अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम लखन सिंह पैकरा ने सरगुजा एसपी को ज्ञापन सौंप कर दिमागी हालात का इलाज करवाने को कहा हैं। (Ambikapur) इस तरह के आपत्ति जनक बयान से देश सहित सांभग के आदिवासियों को ठेस पहुँचा है।
  • बेलमेटल शिल्पकारों के हुनर को मिला नया आयाम: मंत्री गुरू रूद्रकुमार

    ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड प्रशिक्षण के माध्यम से बेलमेटल शिल्पकारों के हुनर को नया आयाम दिया जा रहा है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार के मार्गदर्शन पर ग्रामोद्योग विभाग ने शिल्पकारों द्वारा तैयार किए जा रहे कलाकृतियों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाईन प्लेटफाम भी उपलब्ध कराया है। जिससे छत्तीसगढ़ की कलाकृतियों को देश ही नहीं विदेशों में भी सराहा जा रहा है और शिल्पकारों के हुनर को निखारने के लिए छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा बेलमेटल शिल्प से जुड़े नए युवा शिल्पियों को उन्नत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, रायपुर के महाप्रबंधक  एस एल धुर्वे ने बताया कि रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के ग्राम सिंगपुरी में बेलमेटल शिल्प से जुड़े शिल्पियों को 2 अगस्त से 31 अक्टूबर तक तीन माह का उन्नत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण केंद्र में बेलमेटल शिल्प से जुड़े 20 नए युवा शिल्पियों के हुनर को तराशा जा रहा है। हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुशल प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक शिल्पी को 1500 रुपए की छात्रवृत्ति, कच्चा माल सहित निःशुल्क औजार एवं उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं तथा प्रशिक्षण उपरांत बेलमेटल शिल्प के इन शिल्पियों को स्व-रोजगार से जोड़ा जाएगा।