State News
  • लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आवेदनों का समय-सीमा में हो रहा है निराकरण

    छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोगों के सरकारी दफ्तरों से संबंधित काम-काज शीघ्र और समय सीमा में हो इसके लिए लोक सेवा केन्द्र द्वारा दी जा रही सेवाओं को प्रभावी कार्य किया है। लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसका असर यह रहा कि लोक सेवा केन्द्र के आवेदनों के निराकरण में गति आई है। लोक सेवा केन्द्र के तहत प्रदेश में विगत जुलाई माह में 53 हजार 533 सर्वाधिक आवेदन राजनांदगांव जिले में प्राप्त हुए है। जिसमें से 44 हजार 291 प्रकरणों का निराकरण कर लिया गया है।
        गौरतलब है कि नागरिक लोक सेवा गारंटी के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, ई-कोर्ट केस पंजीकरण, चॉइस विवाह प्रमाण पत्र सुधार, चॉइस जन्म सुधार, चॉइस मृत्यु सुधार, पेट्रोल पंप स्थापित करने हेतु एनओसी, मूल निवास प्रमाण पत्र, वन विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र सरकारी स्कूल के लिए ऑनलाईन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं। इस बार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए भी लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सेवाएं दी गई। राजनांदगांव के ई-डिस्ट्रिक मैनेजर श्री सौरभ मिश्रा नेे बताया कि कुल प्राप्त आवेदन 53 हजार 533 में से आय, जाति, निवास एवं जन्म-मृत्यु एवं गोमास्ता के 51 हजार 759 आवेदन है। हमारे जिले में 97 प्रतिशत इंटरनेट कव्हरेज है। कुछ ग्राम पंचायतों को छोड़कर लगभग सभी ग्रामों में इंटरनेट कनेक्शन है। वर्तमान समय में जनसामान्य आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के लिए लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन की संख्या में वृद्धि हुई है, जो उत्साहजनक है। वर्तमान में 350 ग्रामों में फाइबर कनेक्शन है। वर्ष 2022 तक सभी ग्राम पंचायत फाइबर कनेक्टेड हो जाएंगे। हमारे जिले में आईटी की अच्छी सुविधा है। उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से ग्राम पंचायतों में सेवाएं दी जा रही है। बैंक सखी एवं सीएससी के माध्यम से ग्रामों में डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग किया जा रहा है।  

  • चिटफंड कंपनियों के निवेशकों ने धन वापसी के आवेदन के लिए अनुविभागीय कार्यालय में लगाई भीड़
    गरियाबंद – चिटफंड कंपनियों में लाखों रुपए लगाकर धोखाधड़ी का शिकार हुए निवेशकों ने धन वापसी की उम्मीद लेकर जिले के अनुविभागीय कार्यालयों में आवेदन जमा करने लंबी कतार लगाई है। बड़ी संख्या में यहां पहुंचे निवेशकों के चलते हैं पूरा कार्यालय परिसर भीड़ से भर गया है, हजारों की संख्या में पहुंचे निवेशकों के चलते हैं राजस्व विभाग को पुलिस विभाग की भी सहायता लेनी पड़ रही है। बिगड़ती व्यवस्था को देख विभागीय कार्यालय में तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों की मदद से निवेशकों को भीड़ को कंट्रोल किया जा रहा है। और उनसे कतार बताकर आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवेदन जमा करने की अपील की जा रही है बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित अनुविभागीय कार्यालय गरियाबंद में सुबह 10:00 बजे से ही निवेशकों की भीड़ देखने को मिल रही है जो अभी भी जारी है बड़ी संख्या में निवेशक आवेदन जमा करने के लिए यहां कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं। भीड़ को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन कराने नायाब तहसीलदार वसीम सिद्दीकी और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी भी अपने स्टाफ के साथ मौके पर मौजूद हैं। इस संबंध में यहां पहुचें निवेशकों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि राज्य शासन के निर्देश मिलने और जिला प्रशासन की सूचना मिलने के बाद वह चिटफंड कंपनियों में लगाएं अपने पैसे वापस मिलने की उम्मीद से यहां पहुंचे हैं , ज्ञात हो कि चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से 02 से 06 अगस्त 2021 तक गृह विभाग द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में धन वापसी करने हेतु आवेदन पत्र लिया जा रहा है। आवेदन प्राप्त करने के लिए कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले के अनुविभाग स्तर पर अधिकारियों को अधिकृत किया है। कलेक्टर के आदेशानुसार अनुविभाग गरियाबंद हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विश्वदीप, छुरा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकिता सोम, राजिम हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जी.डी. वाहिले, मैनपुर हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरज साहू तथा अनुविभाग देवभोग हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टीका राम देवांगन को अधिकृत किये गये है। नियत समय में प्राप्त आवेदन पत्रों को भलिभांति परीक्षण पश्चात कंपनीवार सूचीबद्ध कर पूर्ण विवरण सहित 10 अगस्त तक जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। – इस संबंध में अनुविभागीय कार्यालय में मौजूद नायब तहसीलदार वसीम सिद्दीकी ने बताया कि चिटफंड कंपनी के निवेशक धन वापसी के लिए आवेदन जमा करने यहां पहुंचे। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सहायता से शांति व्यवस्था बनाई जा रही है और टोकन सिस्टम के माध्यम से निवेशकों के आवेदन जमा कराए जा रहे हैं।
  • DHAMTARI CRIME NEWS : लाखों के हीरो के साथ, दो तस्करो को पुलिस ने धर दबोचा
    धमतरी जिले के सरहदी थाना बोराई में दो हीरा तस्कर को 12 नग हीरो और एक बाइक बजाज केलीबर के साथ गिरफ्तार किया गया है। हीरे अलग-अलग प्रकार के हैं। छोटे-बड़े दोनों किस्म के हैं। जिसमें अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है कि इनकी कीमत क्या होगी मगर फिर भी लाखों के हीरे पुलिस ने जप्त किए हैं। साथ ही दो आरोपी भी धरे गए हैं। यह दोनों आरोपी मुख्यतः मूलतः मैनपुर गरियाबंद जिले के बताए जा रहे जो धमतरी जिले में हीरा खपाने की नियत से पहुंचे थे। और थाना बुराई में मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने तलाशी कार्यवाही शुरू की जिसमें 12 दिनों के साथ ईशु शर्मा व डगेंद्र नेताम की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुट गई जहां दोनों हीरा तस्कर के पूर्व के रिकॉर्ड भी भगा ले जा रहे हैं। जिसमें गरियाबंद पुलिस की मदद ली जा रही है।
  • KORBA NEWS : रतिजा पॉवर प्लांट में बड़ा हादसा, तीन कर्मचारी घायल, मचा हड़कंप
    जानकारी के मुताबिक, नुनेरी के रहने वाले मुंशी शिव कुमार सोनी, दीपका बस्ती इलाके के आपरेटर महेंद्र प्रसाद पांडे और दीपका टॉवर मोहल्ले के रहने वाले ट्रेलर चालक जसीम अंसारी घायल हैं. तीनों गंभीर रूप से झुलस गए है. जिला अस्पताल चौकी प्रभारी आर जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर तीनों का बयान लिया गया है. जब लोडर से जलती कोयले समेत राख को ट्रेलर में लोड किया जा रहा था. इस दौरान हैडरा के बैकेट से कोयला और राख नीचे गिरने से घटना घटी है. घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं हालत गम्भीर होने पर तीनों को निजी अस्पताल रेफर किया गया है. जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने दीपका थाना पुलिस को सूचना दे दी है.
  • बढ़ा खतरा : स्कूल खुलते ही बढ़ने लगा संक्रमण, कोरबा में सात और बलरामपुर में एक छात्र पॉजिटिव, प्रशासन में मची खलबली
    रायपुर। प्रदेश में 2 अगस्त से स्कूल खुल गये हैं। स्कूल खुलते ही बच्चों में संक्रमण (infection in children) के मामले भी मिलने लगे हैं। कोरबा में सात और बलरामपुर में एक छात्र पॉजिटिव मिला है। इस खबर के फैलते ही प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई है। कोरबा में सर्वाधिक 7 छात्र पॉजिटिव पाये गये हैं। सातों छात्र मोहल्ला क्लास में पढ़ाई करने जा रहे थे। इस बीच प्रदेश में कुल 8 छात्र पॉजिटिव पाये गये हैं।संक्रमण की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है। एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों को गंभीरता से लेने के आदेश भी जारी कर दिया गया है। संक्रमित मिले बच्चों में ज्यादातर की उम्र 9-14 वर्ष बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संक्रमण वाले इलाकों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके बाद कलेक्टर रानू साहू ने क्षेत्र में माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया है। वहीं बलरामपुर में भी संक्रमण के मामले सामने आने के बाद स्कूल के सभी बच्चों का टेस्ट कराया जा रहा है। बढ़ी प्रशासन की चिंता स्कूल के पट खुले और पहले ही दिन कोरोना संक्रमण के बढ़ने की खबर ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। बच्चों के लिए तीसरी लहर घातक होने की बात कही जा रही है। इधर इस क्षेत्र के स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए है। जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 71 हजार 297 लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के एक लाख 38 हजार 319 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। इस प्रकार जिले में कुल चार लाख नौ हजार 616 लोगों का कोरोना टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। फिर भी कोरोना के मामलों से प्रशासन सख्ते में हैं।
  • बढ़ा खतरा : स्कूल खुलते ही बढ़ने लगा संक्रमण, कोरबा में सात और बलरामपुर में एक छात्र पॉजिटिव, प्रशासन में मची खलबली
    रायपुर। प्रदेश में 2 अगस्त से स्कूल खुल गये हैं। स्कूल खुलते ही बच्चों में संक्रमण (infection in children) के मामले भी मिलने लगे हैं। कोरबा में सात और बलरामपुर में एक छात्र पॉजिटिव मिला है। इस खबर के फैलते ही प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई है। कोरबा में सर्वाधिक 7 छात्र पॉजिटिव पाये गये हैं। सातों छात्र मोहल्ला क्लास में पढ़ाई करने जा रहे थे। इस बीच प्रदेश में कुल 8 छात्र पॉजिटिव पाये गये हैं। संक्रमण की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है। एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों को गंभीरता से लेने के आदेश भी जारी कर दिया गया है। संक्रमित मिले बच्चों में ज्यादातर की उम्र 9-14 वर्ष बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संक्रमण वाले इलाकों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके बाद कलेक्टर रानू साहू ने क्षेत्र में माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया है। वहीं बलरामपुर में भी संक्रमण के मामले सामने आने के बाद स्कूल के सभी बच्चों का टेस्ट कराया जा रहा है। बढ़ी प्रशासन की चिंता स्कूल के पट खुले और पहले ही दिन कोरोना संक्रमण के बढ़ने की खबर ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। बच्चों के लिए तीसरी लहर घातक होने की बात कही जा रही है। इधर इस क्षेत्र के स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए है। जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 71 हजार 297 लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के एक लाख 38 हजार 319 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। इस प्रकार जिले में कुल चार लाख नौ हजार 616 लोगों का कोरोना टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। फिर भी कोरोना के मामलों से प्रशासन सख्ते में हैं।हरियाणा में स्कूल खुलते ही 6 बच्चे पॉजिटिव वहीं सूबे के फतेहाबाद में स्कूल खुलते ही 6 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी बच्चों को घरों में आइसोलेट कर दिया गया है। ये 6 बच्चे फतेहाबाद के दो सरकारी स्कूलों के बताये जा रहे हैं।
  • बिलासपुर: किचन में खाना बनाने के बाद चूल्हा जलता छोड़ा, पास में पड़े लकड़ी के ढेर में लगी आग; सोते हुए ही सास- बहू ने तोड़ा दम
    बिलासपुर। बिलासपुर में घर में दम घुटने से सास-बहू की मौत हो गई। हादसा किचन में चूल्हे के पास रखे लकड़ी के ढेर में आग पकड़ने के चलते हुआ। इसके कारण घर में धुआं भर गया। अगले दिन मंगलवार सुबह लोगों ने घर से धुआं निकलते देखा तो घटना का पता चला। पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम रहंगी इंद्रपुरी निवासी खोरबहरीन पटेल (75) अपनी बहू द्रौपदी बाई पटेल (55) के साथ पीएम आवास में रहते थे। द्रोपदी बाई की दो लड़कियां हैं, दोनों की शादी हो चुकी है। रोज की तरह सोमवार रात भी दोनों ने चूल्हे पर खाना बनाया और फिर खाकर बगल के कमरे में सो गए। बताया जा रहा है कि चूल्हे के पास रखी सूखी लकड़ी के ढेर में आग लग गई और घर में धुआं भर गया। घर का दरवाजा अंदर से था बंद अगले दिन मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने देखा कि घर की खिड़की से धुंआ निकल रहा था। दरवाजा भी अंदर से बंद था। पड़ोसियों ने खिड़की तोड़कर देखा तो पूरे कमरे में धुंआ भरा हुआ था और एक कमरे में सास , बहू मृत पड़े थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
  • *आत्म निर्भर किसानों के सफलता की कहानियां*

    आत्म निर्भर किसानों के सफलता की कहानियां

    किन कारणों से कृषकों ने कृषि के क्षेत्र में सफलता हासिल की है ?

    इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस के पाटिल के मार्गदर्शन में

    निदेशालय विस्तार सेवाएं की कृषि विकास में अग्रणी नवोन्वेषी एवं सफल कृषको को आगे बढ़ाने की योजना 

    प्रदेश में सफल कृषक कौन-कौन हैं ? और किन कारणों से उन्होंने कृषि के क्षेत्र में सफलता हासिल की है ? ऐसे 97 कृषकों की सफलता के बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे |

     

    उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस के पाटिल के मार्गदर्शन, निदेशक डॉ एस आर के सिंह व निदेशक विस्तार डॉक्टर एसपी मुखर्जी के निर्देशन में निदेशालय विस्तार सेवाएं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की कृषि विकास में अग्रणी नवोन्वेषी एवं सफल कृषको को आगे बढ़ाने की योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों को मिल रहा है | जीरो बजट फार्मिंग से कृषि समन्वित कृषि प्रणाली से आय में वृद्धि की है, बीज उत्पादन कार्यक्रम से आय दोगुनी की है , उन्नत कृषि तकनीक अपनाकर आय में वृद्धि की है, महिला समूह की सफलता के बारे में, असिंचित अवस्था में बिना बयासी के धान की कतार बोनी द्वारा विपुल उत्पादन, कृषि तकनीक के द्वारा कमाई, वर्षा आधारित धान में श्री पद्धति, फल सब्जी एवं दुग्ध उत्पादन से आय, चौड़ी क्यारी एवं मांदा विधि से खेती, बीज उपचार कतारों में बुवाई रासायनिक विधि से खरपतवार नियंत्रण, उचित फसल चक्र, प्राकृतिक खेती, रबी मक्का की उन्नत खेती, सुगंधित धान की जैविक खेती, गन्ने की फसल से आय में वृद्धि, पर्पल राइस एवं पर्पल गेहूं उत्पादन से कृषि व्यवसाय को बढ़ाने, मखाना की उन्नत खेती, उन्नत तकनीक से सब्जियों का उत्पादन, कंद वर्गीय फसलों की खेती, टपक सिंचाई पद्धति द्वारा मुनगै की खेती, केले की खेती की उन्नत तकनीक, हल्दी की जैविक खेती, देसी गुलाब एवं गेंदे की खेती के साथ संबंधित कृषि की सफलता, हाई टेक हॉर्टिकल्चर, हाईटेक सब्जी उत्पादन, फूलों की उन्नत खेती, मेढों में सब्जियों की खेती, बीडिंग द्वारा बेर की नई किस्म अंगूरी बेर, कर्मता भाजी की खेती, कमल ककड़ी की खेती, कड़कनाथ और कुक्कुट के साथ मछली पालन, नेपियर घास की खेती जैसे अनेक नवीनतम अनुसंधान एवं तकनीकियों के द्वारा आय के स्त्रोतों में बढ़ोतरी कर किसान खुशहाल हो रहे हैं| आइये आपको हम ऐसे उन्नत तकनीक से फसल उगा कर अधिकतम आय प्राप्त करने वाले किसानों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं | 1. कवर्धा के सुभाष चंद्र पांडे जीरो बजट फार्मिंग से कृषि कर लाखों रुपए की आय प्राप्त कर रहे हैं 2. बस्तर बड़ेचकवा के सुखमन बघेल और लखमू बघेल ने कृषि विज्ञान केंद्र बस्तर द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त कर समन्वित खेती के द्वारा लाखों रुपए वार्षिक लाभ प्राप्त करना शुरू कर दिया | 3. जिला बलौदा बाजार भाटापारा के गांव के रहने वाले टेकराम साहू बीज उत्पादन कार्यक्रम से अपनी आय दोगुनी करने में सफल हुए हैं| 4. जिला बलरामपुर शंकरगढ़ तैयारी गांव के केंद्र राम ने कृषि विज्ञान केंद्र से प्राप्त ज्ञान को अपनाकर एक सफल किसान के रूप में सुगंधित धान जीराफूल की जैविक खेती के माध्यम से ख्याति प्राप्त की है | 5. पिछले 45 वर्षों से स्वयं की भूमि पर पारंपरिक खेती से नुकसान सेहती आई अंबिकापुर के भगवानपुर में रहने वाली श्रीमती कानन मजूमदार ने कृषि विज्ञान केंद्र अंबिकापुर से कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त कर खेती में लाभ प्राप्त करना शुरू कर दिया है इनके अनुसार कृषि की आधुनिक तकनीकों का उपयोग श्रीमती मजूमदार के लिए लाभकारी से सिद्ध हुआ है | 6. दंतेवाड़ा झोड़ियाबाडम की श्रीमती जानकी नाथ उर्दू कुटी धाम रागी एवं सब्जियों का उत्पादन करती रही हैं कृषि विज्ञान केंद्र के मार्गदर्शन में तकनीकी प्रशिक्षण के बाद इनके महिला समूह को मिनी राइस मिल प्रदान की गई जिससे इनके महिला समूह को अच्छी आए हो रही है | 7. कोरबा जिले के ग्राम जटगा निवासी राजेश सिंह 10 वर्षों से खेती कर रहे हैं लेकिन अनुभव व ज्ञान की कमी के कारण मुनाफा नहीं कमा पा रहे थे, कृषि अधिकारियों से जानकारी लेकर टपक सिंचाई से खेती शुरू की तो 40% अधिक उत्पादन प्राप्त कर लाखों रुपए मुनाफा कमाना शुरू कर दिया | 8. दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक के गांव अरस नारा मैं रहने वाले नंद कुमार साहू ने सुगंधित धान की जैविक खेती करके अपने लाभ में वृद्धि की है वे गोमूत्र और गाय के गोबर से बने जैविक खाद का उपयोग कर रहे हैं | 9. ग्राम शेखरपुर ब्लॉक पत्थलगांव जिला जसपुर के रहने वाले छत्रमोहन विशाल अपने 4 एकड़ कृषि भूमि में जैविक विधि से फसल एवं सब्जी का उत्पादन करते हैं रासायनिक खाद की जगह गोबर की खाद ट्राइकोडर्मा आधारित वर्मी कंपोस्ट जीवामृत वेस्ट डी कंपोजर का उपयोग कर दुगुनी फसल प्राप्त कर रहे हैं, जिससे इन्हें अधिक मुनाफा हो रहा है | 10. इसी प्रकार राजनांदगांव जिले के सुरगी गांव निवासी राधेश्याम ढीमर मछली पालन का व्यवसाय कर रहे थे इन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र राजनांदगांव व कृषि महाविद्यालय के तकनीकी मार्गदर्शन एवं वित्तीय सहयोग से कृषि एवं मछली पालन के साथ-साथ कड़कनाथ कुकुट पालन का व्यवसाय भी शुरू किया जिससे इनके व्यवसाय के साथ-साथ आय में भी वृद्धि हुई | यह सभी 10 के 10 किसान विभिन्न प्रकारों की खेती एवं व्यवसाय कर मुनाफा कमाने में सफल हुए हैं और इसके लिए उपरोक्त किसान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक तरीकों एवं आधुनिकीकरण के द्वारा खेती के प्रावधानों को सफलता का राज मानते हैं | उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस के पाटिल के मार्गदर्शन, निदेशक डॉ एस आर के सिंह व निदेशक विस्तार डॉक्टर एसपी मुखर्जी के निर्देशन में निदेशालय विस्तार सेवाएं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की कृषि विकास में अग्रणी नवोन्वेषी एवं सफल कृषको को आगे बढ़ाने की योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों को मिल रहा है | CG 24 News 

  •  17 साल के नाबालिग को 35 वर्षीय महिला से हो गया था इश्क...कई बार बनाया संबंध, जब शादी की बारी आई तो मुकर गया, अपचारी बालक गिरफ्तार
    जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के पर 35 वर्षीय महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप है कि अपचारी बालक ने पीड़िता से हजारों रुपये भी ले लिए हैं, जिसे वो वापस भी नहीं कर रहा था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपी को संरक्षण में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है.दरअसल बगीचा थाना क्षेत्र निवासी एक 35 वर्षीय महिला न थाने में शिकायत की थी कि सरगुजा जिले का एक 17 वर्षीय नाबालिग का उससे परिचय था. दोनों फोन पर अक्सर बातें किया करते थे और इसी बीच दोनो में प्रेम संबंध बन गया. इस दौरान लड़के ने महिला को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. आरोपी ने पीड़िता से पैसे भी ले लिए थे.इस किशोर को जब भी शादी के लिए कहती तो उसे वो अक्सर टाल देता था. बाद में लड़के ने महिला से पीछा छुड़ाने एक मनगढ़ंत कहानी बना ली. किशोर के पास जब भी महिला फोन करती तो वो खुद को आरोपी का छोटा भाई बताकर महिला से बात करता था और उसने महिला को बताया कि उसके बड़े भाई की मौत हो गई है. परेशान होकर की शिकायत शिकायत के मुताबिक बाद में जब पीड़िता को उसके जिंदा होने की जानकारी लगी तो पीड़िता उसके पास पहुंची और उसे शादी करने को कहा कि जिस पर लड़के ने पीड़िता से शादी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने परेशान होकर मामले की शिकायत थाने में की. बगीचा थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी किशोर को संरक्षण में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
  • हत्याकांड का खुलासा : पत्नी ने तीन लोगों के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट, शराब पीकर करता था मारपीट
    राजनांदगांव ग्राम भरेगांव के तालाब में एक मोटरसाइकिल के डूबने एवं एक चप्पल पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को निकालकर तस्दीक करने पर कुछ गाड़ी ग्राम कोटरा भाटा निवासी धनेश कुमार साहू के होने का पता चला धनेश कुमार साहू का पता करने पर वह सकुनत पर नहीं मिला। वह मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था जिससे शंका होने पर धनेंद्र साहू की पता तलाश शुरू की गई। मृतक का भतीजा दिलेश्वर साहू ने बताया कि दिनांक 01.08.2021 की रात्रि करीब 10:00 बजे मैं खाना खाकर रोड में टहल रहा था तभी नर्सरी की ओर से मुझे चाचा की आवाज सुनाई दी थी. इसकी तस्दीक करने के लिए नर्सरी की तरफ खोजबीन करने पर रेत के टीले में पंजा दिखाई दिया जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं तहसीलदार को बुलाकर उत्खनन कराया गया जो शव मृतक धनेश साहू का पाया गया. मामले में अपराध पंजीबंध कर पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देश पर एवं नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन पर तुरंत डॉग सकॉड एवं एफ.एस.एल. टीम को सूचित कर आरोपीयो की पतासाजी शुरू की गई जो मृतक के दोस्त धर्मेंद्र साहू उर्फ़ बालू उपेंद्र कुमार साहू उर्फ बैदू ने अंतिम बार करीब 7:00 बजे शाम को मृतक को दारू एवं बीड़ी पहुंचाना बताया। उसके बाद उसे मुलाकात नहीं होने की बात कही शंका होने पर उक्त आरोपी से बारीकी से पूछताछ की गई. इसमें उन्हें अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि मृतक आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी एवं बच्चों से मारपीट करता था उनकी पत्नी बहुत परेशान रहती थी। 1 दिन उनकी पत्नी ने मृतक को ठिकाने लगाने के बदले पैसे देने की बात कही तब आरोपियों धर्मेंद्र साहू उर्फ बालू उपेंद्र कुमार साहू उर्फ बैदू एवं अनिल कुमार ढीमर ने योजना बनाकर धनेश कुमार साहू की हत्या कर दी जिसे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तारी कर न्यायिक अभीरक्षा में भेजा गया
  • जिले में आज से स्कूल संचालन प्रारंभ, प्रत्यक्ष रुप से संचालित कक्षाओं के अलावा सभी स्तर की ऑनलाईन कक्षायें पूर्व की भॉति संचालित होती रहेंगी

    राज्य शासन के आदेशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी शासकीय और निजी विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की कक्षायें सोमवार 2 अगस्त से संचालित किये जाने संबंधी निर्देश प्राप्त हुआ है। कांकेर जिला में कोराना पाजीटिविटी दर पिछले 7 दिनों तक एक प्रतिशत से अधिक होने के कारण जिले में 03 अगस्त से शालाएं प्रारंभ की गई है। इसी तरह कक्षा 6वीं, 7वीं, 9वीं और कक्षा ग्यारहवीं को छोड़कर शेष सभी कक्षायें अर्थात कक्षा 01ली से लेकर 5वीं और 8वीं की कक्षायें भी 03 अगस्त से संचालित हो रही हैं।
    राज्य शासन के निर्णय अनुसार सभी प्रायमरी स्कूलों में कक्षा 01ली से लेकर 05वी तक तथा मिडिल स्कूलों में कक्षा 8वी संचालन के पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबधित ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा आवश्यक की गई है। शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा आवश्यक होगी।
    प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कावड़े ने बताया कि राज्य शासन के निर्णय अनुसार वर्तमान में कक्षा 6वी, 7वीं, 9वीं और कक्षा 11वीं की ऑफलाईन कक्षायें प्रारंभ नहीं की जा रही है। भविष्य में इन कक्षाओं को संचालित करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा जिलों में कोरोना पाजीटिविटी दर में निरंतर गिरावट और उसके प्रसार के सम्यक आंकलन पश्चात यथा समय लिया जाएगा। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा दिये गए निर्देशानुसार           जिले में ऑफलाईन (प्रत्यक्ष रुप से संचालित) कक्षाओं के अलावा सभी स्तर की ऑनलाईन कक्षायें पूर्व की भॉति संचालित होती रहेंगी।

  • तेजी से आ रही बस ने मारी बाइक को ठोकर, बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत
    जशपुर. तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यात्री बस क्रमांक JH 01 AB 0338 पूजा रथ रांची से पत्थलगांव की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। मृतक अरविंद लकड़ा (28 वर्ष) बेमताटोली का रहने वाला था। घटना कुनकुरी थाना के टंगरपानी गांव की है। कुनकुरी पुलिस ने बताया कि बाइक सवार अरविंद लकड़ा 28 वर्ष पिता फ्रांसिस लकड़ा निवासी बेमताटोली का निवासी है। युवक अपने गांव से जामटोली जा रहा था, तभी रास्ते में टंगरपानी गांव के पास यह हादसा हो गया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।