National News
  • Accident: भयानक हादसे से कांपा राज्य, रोडवेज बस सड़क किनारे खड़ी ट्राले से टकराई, 4 लोगों की मौत, 31 यात्री घायल
    इटावा। (Accident) उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बकेवर इलाके में कानपुर-आगरा हाइवे पर रोडवेज़ बस सड़क पर खड़े ट्राले से टकरा गई,जिससे उसपर सवार एक बच्चे व महिला समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 31 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये । (Accident) पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओमवीर सिंह ने आज यहां बताया कि आगरा डिपो की रोडवेज बस कानपुर से आगरा जा रही थी । बकेवर थाना पार करने के बाद तेज रफ्तार बस खडे द्वारका गांव के समाने सड़क पर वहां खड़े ट्राले से टकरा गई । इस हादसे में बस का एक तरफ का पूरा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर जबकि दो की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई । मृतकों में एक साल के मासूम अलीगढ़ के आदित्य, हमीरपुर के 42 वर्षीय निरपत और 62 वर्षीय अमर मृदगुल और 22 वर्षीय श्रीमती गीतेश शामिल हैं। बस लगभग 50 यात्री सवार थे। (Accident) उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रसत बस में कानपुर, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, आगरा, अलीगढ़ के यात्री सवार थे। रात करीब सवा दो बजे बस इटावा के बकेवर क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी वह हाइवे पर खड़े 22 चक्का ट्राला के पीछे टकरा गई। बस की कन्डक्टर साइड के आधे हिस्से के परखचे उड़ गए। सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहंची और बस में फंसे घायल यात्रियों को एम्बुलेन्स व निजी वाहनों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया । जिला अस्पताल में सीएमएस एमएम आर्या समेत पांच डाक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुटी। इस बीच पांच लोगों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि हादसे मे घायल परिचालक विजय सिंह का कहना है कि वो भी सो गया था एकाएक हुए हादसे के बीच वो अन्य यात्रियो के साथ वह भी घायल हो गया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया । घायल बस यात्रियों ने बताया कि चालक कानपुर से ही बहुत तेज बस चला रहा था, जिससे कई यात्रियों को झटके लग रहे थे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। नतीजा ये हुआ कि आखिर में बस हादसे का शिकार हो गई और यात्रियों की जान चली गई। कई जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बस हादसे में घायल अंजना खंडेलवाल आगरा,सुधीर आगरा,अमर इटावा,शैलजा कानपुर नगर,दीपक जैन फिरोजबाद,दीपक कानपुर,अशोक भदोही,सुलेखा कानपुर,गौरव आगरा,अनुराग फिरोजाबाद,राहुल फिरोजबाद,रेनु आगरा,दिनेश कानपुर,नीलेश शाहाजहॉपुर,महेंदी हसन एटा,विजय सिंह आगरा,नीतू फहेतपुर,सुरजीत फतेहपुर,रामू सीतापुर, शिवशंकर गोंडा,संजय सीतापुर, अनूप फतेहपुर,रानू उन्नाव, रूपेंद्र उन्नाव,रोहित सीतापुर,रंजेश सीतापुर,विनीता अलीगढ के अलावा हमीरपुर निवासी आदिल शामिल है ।
  • BIG BREAKING : बदमाशों ने 7 ट्रकों में लगाई आग, 5 ड्राइवर जिंदा जले, जांच में जुटी पुलिस
    असम : असम के दीमा हसाओ जिले में दीयुंगबरा के पास अज्ञात लोगों ने सात ट्रकों में आग लगा दी। इससे पांच ट्रक ड्राइवरों की जलकर मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, आगजनी से पहले उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है आगजनी की यह घटना गुरुवार रात को हुई। राज्य पुलिस और असम राइफल्स की टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
  • केरल में हर दिन तीस हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं.

    केरल में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. आज लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है. गुरुवार को कोविड के 30,007 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 39.13 लाख हो गयी. जबकि 162 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,134 पर पहुंच गयी. इससे पहले केरल में बुधवार को रिकॉर्ड 31,445 नए मामले सामने आए थे, जो देश में सामने आए कुल 46,164 मामलों का 68.11 फीसदी था. 20 मई के बाद से यह सबसे अधिक संख्या है.

     

    केंद्र सरकार के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के दौरान देश में सामने आए कोविड के कुल मामलों के 58.4 फीसदी मामले केरल से आए हैं. केरल में इस साल 12 मई को सबसे ज्यादा 43,529 मामले आए थे.  

    केरल में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट
    भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण फैला है. लेकिन सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट केरल में है. भारत में पॉजिटिविटी रेट करीब 1.8 फीसदी है वहीं केरल में 19 फीसदी से ज्यादा है. 

     

    केरल में ओणम उत्सव के बाद से संक्रमतों की संख्या बढ़ी है. यहां 14 जिलों में से सात (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में 2000 से अधिक मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या एर्नाकुलम में हैं, जहां 4000 से अधिक मामले आ रहे हैं. 3000 से अधिक मामले वाले जिलें हैं- त्रिशूर, कोझीकोड और मलप्पुरम.

     

    वहीं महाराष्ट्र में पांच दिनों के बाद कोरोना वायरस के मामलों ने 5,000 का आंकड़ा पार किया है. गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5108 नए मामले सामने आए जबकि महामारी से 159 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 64 लाख 42 हजार 788 हो गए और मृतकों की कुल संख्या 1 लाख 36 हजार 730 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक 62,52,150 लोग कोविड से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.

     

    केरल में टीकाकरण की स्थिति
    भारत में अबतक 61 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. जिसमें से 2.70 करोड़ टीके केरल में लगाए गए. केरल में 1.98 करोड़ लोगों टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है जबकि 71.60 लाख लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 2021 में केरल की अनुमानित जनसंख्या 3.54 करोड़ है. यानी कि 55 फीसदी लोगों को पहली डोज लगी है और 20 फीसदी लोगों को दोनों डोज दी गई है.

  • IND Vs ENG: इस खिलाडी पर मंडरा रहा है टीम से बाहर होने का खतरा, ब्रायन लारा ने किया खुलासा, कही ये बड़ी बात
    नई दिल्ली: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara)ने चेतेश्वर पुजारा को खराब फॉर्म से बाहर निकलने के लिए सलाह दी है. ब्रायन लारा (Brian Lara)का मानना है कि अगर चेतेश्वर पुजार को सुधार करना है तो उन्हें और अधिक शॉट लगाने की कोशिश करनी होगी जो उनके साथ टीम इंडिया (team india)के लिए भी फायदेमंद रहेगा. इंग्लैंड दौरे पर चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में भी जारी रहा. चेतेश्वर पुजार महज 9 गेंद पर एक रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने.लारा का मानना है कि पुजारा को बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए. लारा ने कहा, “मैं पुजारा की तरह संयम रखकर खेलने वाला बल्लेबाज नहीं था और निचले स्ट्राइक रेट से स्कोर नहीं खड़ा करता था. अगर मैं कोच या ऐसा कोई होता जो चाहता था कि पुजारा सुधार करें तो मैं उन्हें और अधिक शॉट खेलने और ऊंची स्ट्राइक रेट से रन बनाने की सलाह देता.” 52 वर्षीय लारा ने स्वीकार किया कि पुजारा के खेलने के तरीके ने अतीत में भारत की मदद की है. लेकिन लारा ने अपने नजरिए में पुजारा के कई बार कम रन बनाने पर चिंता व्यक्त की. लारा ने कहा, “वह अपना काम करते हैं लेकिन मुझे लगता है कि जब आप इतनी धीरे बल्लेबाजी करते हैं तो कई चीज आपकी पारी को स्विंग करा देती है. आपको अपना रास्ता खोजना होगा और शॉट लगाने होंगे.” चेतेश्वर पुजारा के टीम में बने रहने पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक तीन साल पहले लगाया था. 2018 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद से ही चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)टेस्ट क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी का और ज्यादा स्लो होते जाना दूसरे बल्लेबाजों पर भी दबाव बढ़ाने का काम कर रहा है.
  • बड़ा हादसा: हाइवे पर बस और ट्राला की टक्कर में तीन की दर्दनाक मौत, 30 यात्री घायल, दुर्घटना के बाद मौके पर मच गई चीख पुकार
    इटावा: भीषण हादसे में बस में सवार एक मासूम समेत तीन यात्रियों की मौत हो गयी और 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। आगरा-कानपुर नेशलन हाइवे पर गुरुवार देर रात कानपुर से आगरा जा रही आगरा डिपो की रोडवेज बस हाइवे पर खड़े ट्राला से टकरा गई। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, आसपास के गांव वालों और पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसा बकेवर क्षेत्र के राधे-राधे धाबा के पास द्वारका गांव के सामने हुआ। ट्राला से टकराने के बाद बस का एक तरफ का पूरा हिस्सा ही गायब हो गया। भयानक मंजर देखकर लोग सन्न रह गए।गुरुवार की रात कानपुर नगर से चलकर रोडवेज की आगरा फोर्ट डिपो की बस लगभग 50 सवारियों को लेकर आगरा के लिए निकली थी। बस में कानपुर, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, आगरा, अलीगढ़ की सवारियां थीं। रात करीब सवा दो बजे बस इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी वह हाइवे पर खड़े 22 चक्का ट्राला से पीछे से तेजी से टकरा गई। बस की कन्डक्टर साइड के आधे हिस्से के परखचे उड़ गए।बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई और लगभग 30 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास गांव के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से भाग गया। सूचना पर एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ भरथना पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने आनन फानन में रेस्क्यू अभियान चलाकर बस में फंसे घायल यात्रियों को एम्बुलेन्स व निजी वाहनों की मदद से अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्‍टरों ने एक साल के मासूम अलीगढ़ के आदित्य, हमीरपुर के निरपत समेत तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। 30 घायलों में एक महिला समेत सात लोगों की हालत नाजुक होने पर उन्हें सैफई रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में सीएमएस एमएम आर्या समेत पांच डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुटी है।
  • Amritsar: जलियांवाला बाग के शहीदों को कल इस तरह श्रद्धांजलि देंगे PM मोदी, इन प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन
    नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अमृतसर के मशहूर जलियांवाला बाग के शहीदों को याद करते हुए स्मारक में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। शाम 6:30 बजे वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। स्मारक में कई नए म्यूजियम बनाए गए हैं। इसके अलावा यहां साउंड एंड लाइट शो भी शुरू होने वाला है। केंद्र सरकार ने आजादी की 75वीं सालगिरह पर देश को आजाद कराने के लिए शहीद होने वालों की याद में तमाम कार्यक्रम करने का भी फैसला किया है। इसके तहत इन शहीदों से जुड़े स्थलों को नए सिरे से पहचान दिलाने का काम किया जा रहा है। जलियांवाला बाग स्मारक में चार नई म्यूजियम गैलरी बनाई गई हैं। यहां कई खाली भवन थे, जिनमें ये म्यूजियम बनाए गए हैं। यहां आजादी के आंदोलन के दौरान पंजाब की स्थिति और शहीदों के बारे में विस्तार से दिखाया गया है। इसके अलावा यहां ऑडियो-विजुअल तकनीक से भी शहादत के बारे में बताया जाएगा। कला और संस्कृति भी इन म्यूजियम का हिस्सा होंगे। जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन जनरल माइकल ओ डायर ने गोरखा सैनिकों को लेकर प्रवेश किया था और वहां सभा कर रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। उस घटना को विस्तार से बताने के लिए यहां साउंड और लाइट शो भी शुरू किया जाएगा। स्मारक में कई और काम भी कराए गए हैं। यहां मौजूद शहीदी कुआं टूट-फूट गया था। इसे भी ठीक कराया गया है। बाग के बीच में नई लौ भी जलाई गई है। एक तालाब बनाकर उसमें कमल के फूल खिलाए गए हैं।जलियांवाला बाग स्मारक में पौधरोपण भी किया गया है। यहां आने वालों को अब लाउडस्पीकरों के जरिए 13 अप्रैल 1919 को हुई घटना के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। यहां काफी बड़ा राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री, केंद्रीय नगर विकास मंत्री, पंजाब के गवर्नर, सीएम, हरियाणा के सीएम, पंजाब से चुने गए सांसद और जलियांवाला बाग नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्य भी हिस्सा लेंगे।
  • भीगे बादाम क्‍यों हैं सेहत के लिए बेहतर? रोजाना खाएं भीगे बादाम
    सेहतमंद रहने के लिए खाने में पोषक तत्वों व एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर चीजों को शामिल करना चाहिए। वहीं एक्सपर्ट्स के अनुसार, रातभर पानी में भिगोई कुछ चीजों को सुबह खाली पेट खाने से दोगुना फायदा मिलता है। इससे इम्यूनिटी तेज होने के साथ बेहतर शारीरिक व मानसिक विकास होता है। चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में… भीगे बादाम खाने के फायदे बादाम पोषक तत्व व एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होते हैं। इसके सेवन से शरीर को सभी जरूरी तत्व मिलने के साथ बेहतर शारीरिक व मानसिक विकास होता है। वहीं रातभर भीगे बादाम सुबह खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल कम होने में मदद मिलती है। ऐसे में ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहने के साथ दिल स्वस्थ रहता है। इसके सेवन से स्मरण शक्ति तेज होती है। ऐसे में हर उम्र के लोगों को इसका सेवन करना चाहिए। भीगे चने खाने के फायदे काले चने में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन आदि उचित तत्व होते हैं। भीगे चने खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही इम्यूनिटी स्ट्रांग होकर शरीर को अंदर से ताकत मिलती है। इसका सेवन करने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है। ऐसे में वजन कंट्रोल रहने में मदद मिलती है। भीगी किशमिश खाने के फायदे रातभर भीगी किशमिश सुबह खाली पेट खाने से इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है। इसके सेवन से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है। इससे मौसमी बीमारियों, कब्ज, एसिडिटी आदि पेट संबंधी समस्याओं से बचाव रहता है। भीगी मुनक्का खाने के फायदे मुनक्का में मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल आदि गुण होते हैं। इसे भिगोकर सुबह खाली पेट खाने से गर्दी की पथरी से आराम मिलता है। खून की कमी दूर होने के साथ स्किन पर ग्लो आता है। भीगी मूंग खाने के फायदे रातभर भीगी यानि अंकुरित मूंग खाना पेट के लिए फायदेमंद होती है। इसमें विटामिन, फाइबर, कैल्शियम, एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं। इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है। ऐसे में भीगी मूंग खाने से कब्ज, अपच आदि पेट संबंधी समस्याएं दूर रहती है। इसके अलावा वजन घटाने में भी इसका सेवन फायदेमंद माना जाता है
  • छत्तीसगढ़ और पंजाब कांग्रेस में बढ़ा बवाल, भूपेश बघेल और अमरिंदर ने ठोकी ताल
    नई दिल्ली। पंजाब और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बहुमत जुटाकर सरकार बनाई थी। पार्टी आलाकमान इससे खुश था, लेकिन अब इन्हीं दो राज्यों में सत्ता को लेकर हो रहे संघर्ष ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी की चिंता बढ़ा दी है। छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव के साथ सत्ता के संघर्ष में ताकत दिखाने सीएम भूपेश बघेल आज 35 समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं। वह कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलेंगे। वहीं, चंडीगढ़ में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी ताकत दिखाई। प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से चल रहे टकराव के बीच कैप्टन ने गुरुवार रात अपने करीबी मंत्री गुरमीत सिंह सोढ़ी के घर डिनर किया। उनके साथ 59 विधायक और 8 सांसद भी थे। उधर, पंजाब के जो 4 मंत्री सीएम को बदलने की मांग कर रहे हैं, उनमें से 3 ने कैबिनेट की बैठक में हिस्सा नहीं लिया। पहले बात करते हैं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की। बघेल और उनके विरोधी टीएस सिंहदेव को बीते दिनों राहुल गांधी ने दिल्ली बुलाकर बात की थी। गुरुवार को खबर आई कि राहुल गांधी ने बघेल को खुद पद छोड़ने को कहा है। इसके बाद ही बघेल ने दिल्ली आकर ताकत का प्रदर्शन करने का फैसला किया। बघेल समर्थक विधायक देवेंद्र यादव के मुताबिक हम छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा कर रहे हैं और आलाकमान से बात करेंगे। उधर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि आलाकमान ने किसी कांग्रेस विधायक को दिल्ली नही बुलाया है।उधर, पंजाब में सीएम अमरिंदर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के धड़ों में टकराव के बीच अब कैप्टन ने ताल ठोकी है। वहीं, सिद्धू ने एक बार फिर अमरिंदर सिंह को बिजली दरों में कमी का वादा याद दिलाया है। सिद्धू ने अमरिंदर सिंह का एक वीडियो टैग करते हुए एक ट्वीट में लिखा, ‘‘कांग्रेस पार्टी घरेलू बिजली तीन रुपए प्रति यूनिट और औद्योगिक बिजली पांच रुपए प्रति यूनिट देने के अपने संकल्प के साथ-साथ सब्सिडी देने के संकल्प पर कायम है। इस वादे को पूरा किया जाना चाहिए।’’ इससे साफ है कि पंजाब कांग्रेस का मसला भी जल्दी नहीं सुलटने वाला है। इसमें भी राहुल गांधी और सोनिया को पसीने छूटने तय हैं।
  • Kabul Attack: काबुल धमाकों की जिम्मेदारी ISIS-K ने ली, बाइडेन बोले- इनको खोजकर मारेंगे
    काबुल एयरपोर्ट के बाहर दो आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS के खोरासान गुट ने ली है। इन हमलों में कम से कम 72 लोगों की जान चली गई और 150 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। मरने वालों में अमेरिका के 13 सैनिक भी हैं। इस वारदात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक देर रात पौने तीन बजे बाइडेन ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की खातिर काबुल एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि इस हमले को अंजाम देने वालों के साथ-साथ अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की इच्छा रखने वाले लोग जान लें कि उन्हें माफ नहीं किया जाएगा। अमेरिका हर हाल में उन्हें तलाशकर मारेगा। बाइडेन ने कहा कि हम अपने लोगों के हितों की रक्षा करेंगे।इस बीच, आईएसआईएस ने कहा कि उसने अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाया है। बता दें कि काबुल में एयरपोर्ट के बाहर बड़ी तादाद में भीड़ जुटी हुई है। उसी दौरान हमलों की वजह से इतने लोगों को जान गंवानी पड़ी है। अमेरिका ने इस बीच सुरक्षा बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट अपाचे हेलीकॉप्टर और एफ-15 विमान भी तैनात किए गए हैं। हमलावर रीपर ड्रोन भी लगाए गए हैं। उधर, तालिबान ने हमले की निंदा की है।
  • Horoscope Today 27 August 2021: वृषभ और तुला राशि वाले न करें ये काम, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
    Horoscope Today 27 August, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope:पंचांग के अनुसार 27 अगस्त 2021 गुरुवार को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज चंद्रमा मेष राशि में विराजमान है. आज के दिन कुछ राशियों को बिजनेस और धन के मामले में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मेष से मीन राशि तक का जानते हैं, आज का राशिफल. मेष राशिफल (Aries Horoscope)- आज के दिन पूर्ण जानकारी के बाद ही नतीजे तक पहुंचे, जल्दबाजी कोई भूल चूक करा सकती है, जिसको लेकर हो सकता है कि भविष्य में पछतावा हो. नौकरीपेशा की बात करें तो विदेशी कंपनियों में जॉब करने वालों को कार्य पर पैनी निगाह रखनी होगी, तो वहीं गलतियों और क्रोध से बचना होगा. छोटे व्यापारियों के लिए दिन काफी अच्छा है, तो वहीं दूसरी ओर बड़े व्यापारी अपने व्यापार से संतुष्ट रहेंगे. सेहत में आज करंट के प्रति सजग रहें, यदि बिजली से संबंधित कोई कार्य करते हैं तो पूरी सजगता रखें. दांपत्य जीवन में भरोसा ही रिश्ते की नींव है, उसे कमजोर न करें. वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- आज के दिन साहस एवं पराक्रम के बल पर लक्ष्य की ओर बढ़ पाएंगे. आर्थिक आय को लेकर परेशान न हों, तो वहीं दूसरी ओर अति उत्साह में वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए. आपके कठोर मेहनत के चलते आने वाले समय में पद-प्रतिष्ठा व मान-सम्मान में वृद्धि होगी. सेहत की बात करें तो अपने रूटीन पर ध्यान देना होगा. साथ ही कार्य के साथ-साथ कोई फिजिकल एक्टिविटी भी करते रहें. छोटे भाई-बहन को स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा अलर्ट रहने की सलाह दें. परिवार में किसी का जन्मदिन है तो उसे घर में रहते हुए ही सेलिब्रेट करें. विवाह योग्य लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है. मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- आज के दिन मन में थोड़ी उदासी रहने वाली है, हो सकता है किन्हीं बातों को लेकर मूड भी ऑफ रहे. कार्य पर फोकस करेंगे तो सायं तक स्थितियां पक्ष में होगी. ऑफिशियल वर्क लोड बढ़ेगा, जिसके लिए तैयार रहना है, वहीं दूसरी ओर कोई नई जिम्मेदारी भी कंधों पर आने की संभावना है. व्यापार में आपकी उन्नति को देखकर ईर्ष्या करने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है. जो ग्रहणियां रोजगार प्रारंभ करना चाहती हैं, उनकी प्लानिंग सफल होगी. यदि कई दिनों से सिर दर्द, आंखों में समस्या चल रही है तो उनसे कुछ राहत मिलेगी. जीवनसाथी का सम्मान करें, उनके साथ समय व्यतीत करें. कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- आज के दिन नकारात्मक बातों को दिल तक न ले जाएं क्योंकि ग्रहों की वर्तमान स्थिति इसका गहरा असर छोड़ सकती है. कर्मक्षेत्र में कई कार्यों की जिम्मेदारी कंधों पर आ सकती है. जिसके लिए आपको आज तैयार रहना होगा. जिन लोगों ने कुछ समय पहले ही अपना नया बिजनेस जमाया था, ऐसे में कार्य न बनने की स्थिति में हार नहीं माननी चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से कमर दर्द होने की आशंका है, जिसके लिए आपको योग का सहारा लेना चाहिए. परिवार में किसी का जन्मदिन है तो उसे अच्छे से मनाएं. सभी को एकजुट करके रखें. सदस्यों के साथ मिलकर मौज-मस्ती करें. सिंह राशिफल (Leo Horoscope)-आज के दिन खाली वक्त का सदुपयोग करें. कला जगत से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है, कहीं से बड़े ऑफर मिल सकते है. जिन लोगों का प्रमोशन ड्यू है उनको शुभ समाचार मिलने की संभावना बन रही है. व्यापारिक वर्ग को कार्य पूरा करने के लिए अधिक प्रयास करने पड़ेंगे. विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तो लक्ष्य के प्रति जागरूकता बनाए रखें. हेल्थ को लेकर कफ संबंधित रोग और खांसी परेशान कर सकती है. परिवार की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो सभी के साथ तालमेल बनाकर रखें. दूर के रिश्तेदार के यहां से खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- आज के दिन सभी के साथ अच्छा व्यवहार रखना होगा. ऐसे में शत्रुओं से भी अच्छा व्यवहार करें. यदि कोई दोस्ती का हाथ बढ़ाता है तो प्रसन्नता के साथ रिश्तों को निभाएं. कार्यों को नियमबद्ध होकर करना लाभकारी सिद्ध होगा. ऑफिस के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. साथ ही धैर्य एवं शांति बनाए रखें. सहकर्मियों को साथ लेकर चलें. कपड़ों के बिजनेस में धन-लाभ की आशा रहेगी. इसके लिए आपको ग्राहकों से मेलजोल बढ़ाना होगा. सेहत की बात करें तो तत्कालीन रोगों से छुटकारा मिलेगा. साथ ही जटिल और पुराने रोगों में भी सुधार होता हुआ दिखाई देगा. घर की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए. तुला राशिफल (Libra Horoscope)- आज के दिन कांटेक्ट बुक को भी बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए, यानी अपने जनसंपर्क को बढ़ाना होगा. जो भविष्य में आपको बहुत लाभ देगी. जो लोग लाइजनिंग से संबंधित काम करते हैं उनके लिए दिन महत्वपूर्ण है. ऑफिशियल कार्यों में कम्युनिकेशन स्किल का पूरा प्रयोग करना होगा. बिजली से संबंधित कारोबार करने वालों को मुनाफा हाथ लग सकता है. हृदय का विशेष ध्यान रखना चाहिए. साथ ही डॉक्टर के निर्देशानुसार कार्डियो एक्सरसाइज कर सकते है. ज्वाइंट परिवार में रहने वाले लोगों को आपस में तालमेल बनाकर रखना होगा. संतान के व्यवहार पर पैनी निगाह रखनी होगी, संतान यदि छोटी है तो खासकर इन बातों का ध्यान रखें. वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- आज के दिन जिन लोगों का जन्मदिन है, मनचाहा उपहार प्राप्त होगा, तो वहीं दिन की शुरुआत माता-पिता के आशीर्वाद से करें. आज जितना हो सके खुद को अपडेट रखें. यदि कंपनी में आप अधिकारी पद पर हैं तो कर्मचारियों के प्रति व्यवहार को नरम बनाए रखने में ही भलाई है. व्यवसाय में पैसे के लेनदेन को लेकर सजग रहना होगा. बड़े पैसे के लेनदेन पर भी ध्यान रखें. विद्यार्थी वर्ग नोट्स संभाल कर रखें. कोल्ड जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, अधिक ठंडी चीजों के सेवन से परहेज करना होगा. अपनों पर बेवजह क्रोध करने से बचे, अन्यथा विवाद हो सकता है. धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- आज के दिन शब्दों का इस्तेमाल थोड़ा ध्यान से करना चाहिए. अत्यधिक मजाक भी अपमान का कारण बन सकता है. ऑफिस में फिजूल की बातें करने वालों से दूर रहें और अपने काम पर ध्यान दें. जो लोग आज इंटरव्यू या ऑनलाइन पेपर देने जा रहें हैं तो पूरी तैयारी कर लें. व्यापारियों के लिए दिन थोड़ा सजग रहने वाला है. नया सौदा सोच-समझकर करें अन्यथा नुकसान होने की आशंका है. स्वास्थ्य की दृष्टि से मानसिक उलझन रहने वाली है, तो वहीं डिहाइड्रेशन की समस्या होने की आशंका है. संतान के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है. मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- आज के दिन ज्ञान बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए. ऑनलाइन कोर्स और पढ़ाई लिखाई से संबंधित नोट्स पढ़ सकते हैं. ऑफिशियल कार्यों को पूर्ण करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग किसी कार्य के चलते यात्रा पर जाने की सोच रहें है तो टालना ही उचित रहेगा. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा. विषयों को याद करने और उसे समझने में सफल होंगे. बाथरूम को यूज करते समय सजग रहें, फिसलकर चोटिल हो सकते हैं. पिता या पिता तुल्य व्यक्ति के साथ तालमेल बिगड़ सकता है, इसलिए उनकी बातों को महत्व दें. परिवार के साथ किसी आयोजन में शामिल होने का मौका मिलेगा. कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- आज के दिन आर्थिक ग्राफ में सुधार आएगा. प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को यदि मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो इसको लेकर मूड ऑफ न करें. जल्द ही स्थितियां आपके फेवर में होगी. बिजनेस में मनचाही सफलता प्राप्ति के लिए धैर्य बनाए रखें. पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाएं बनानी होगी. विद्यार्थियों को आज पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. सेहत को लेकर तन और मन को स्वस्थ्य रखने के लिए योग और ध्यान का सहारा लेना होगा. परिवार के साथ बिताया वक्त मन में प्रसन्नता लेकर आएगा. जीवनसाथी को करियर के क्षेत्र में उन्नति मिलने की संभावना है. मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- आज का दिन बड़ों का आशीर्वाद एक कवच की तरह काम करेगा. ऐसे में किसी को नाराज न करें बल्कि उनको किसी चीज की आवश्यकता हो तो लाकर देना चाहिए. ऑफिशियल कार्य में आपका कॉन्फिडेंस का लेवल काफी अच्छा है. वहीं दूसरी ओर टीम का साथ अच्छे परिणाम में सहायक होगा. जिन लोगों से काम को लेकर मनमुटाव चल रहा है, उसे ठीक करने का प्रयास करें. व्यापारियों को ग्राहकों से सौम्य व्यवहार रखना होगा अन्यथा वाद-विवाद हो सकता है. स्लिप डिस्क जैसी दिक्कतें आपको परेशान कर सकती हैं. जो मित्र नशे की ओर आकर्षित करें, ऐसे मित्रों से दूरी बनाकर रखने में ही भलाई है
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 27 अगस्त 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 27 अगस्त 2021 ,शुक्रवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - भाद्रपद अमांत - श्रावण हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि दिन है. सूर्य सिंह राशि में और चन्द्रमा मेष राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग भाद्रपद कृष्ण पक्ष पंचमी रक्षा पंचमी नक्षत्र: अश्विनी आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा . आज का राहुकाल: 10:53 AM – 12:28 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:11 AM सूर्यास्त - 6:45 PM चन्द्रोदय - 27 अगस्त 10:01 PM चन्द्रास्त- 28 अगस्त 11:07 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त- 12:03 PM – 12:53 PM अमृत काल- 04:54 PM – 06:39 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:35 AM – 05:23 AM योग वृद्धि- 27 अगस्त 05:25 AM– 28 अगस्त 05:54 AM ध्रुव- 28 अगस्त 05:54 AM– 29 अगस्त 06:44 AM सर्वार्थसिद्धि योग- 27 अगस्त 06:11 AM- 28 अगस्त 12:47 AM (अश्विनी और शुक्रवार) गण्डमूल नक्षत्र 1. 26 अगस्त 10:29 PM– 28 अगस्त 12:47 AM (अश्विनी)
  • Bihar के पश्चिम चंपारण में गंडक नदी में पलटी नाव, 20 लोगों के लापता होने की खबर, गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू
    (Bihar) के पश्चिम चंपारण जिले के बाघा में गुरुवार को एक नाव दुर्घटना में कम से कम 20 लोगों के लापता होने की खबर है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के एक अधिकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय नाव में 25 लोग सवार थे। वे दियारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बाघा शहर के दीनदयाल घाट की ओर जा रहे थे। एसडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि जब नाव गंडक नदी के बीच पहुंची तो तेज हवाओं लहरों के कारण उसने नियंत्रण खो दिया नदी में पलट गई। पांच लोग तैरकर सुरक्षित निकल गए, लेकिन चार महिलाओं सहित अन्य 20 लोगों के लापता होने की खबर है। (Bihar) एसडीआरएफ के एक अधिकारी ने कहा, हमने गंडक नदी में लापता यात्रियों का पता लगाने के लिए गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया है बिहार (Bihar) नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तरी बिहार के कई जिलों से होकर गुजरने वाली गंडक नदी पिछले एक महीने से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। चूंकि बाढ़ के कारण रेल सड़क सहित अधिकांश परिवहन प्रणालियां बुरी तरह प्रभावित हैं, लोगों के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए नाव ही एकमात्र विकल्प है।