National News
  • बड़ी खबर: भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र पर FIR दर्ज करने वाले TI मनीष नागर के खिलाफ जिलाध्यक्ष के इशारे पर भाजयुमो ने खोला मोर्चा, स्वार्थ पूर्ति के लिए पद के दुरुपयोग का मामला
    रायगढ: भाजपा जिला ध्यक्ष उमेश अग्रवाल के सुपुत्र के खिलाफ महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज करने वाले नगर के सबसे चुस्त टीआई मनीष नागर के खिलाफ जिला भाजपा के इशारे पर भाजयुमो द्वारा मोर्चा खोल दिया गया है। पुत्र मोह में आकर जिलाभाजपा अध्यक्ष के इशारे पर भाजयुमो के जरिये नगर कोतवाल के खिलाफ खोले गए मोर्चे की वजह से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजयुमो जिला मोर्चा व नगर मण्डल के मध्य जिला शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौपे जाने को लेकर गुटीय लड़ाई जोरो पर है। भायजुमो व मंडल के मध्य गुटीय लड़ाई सोशल मंच में सार्वजनिक भी हो चुकी है। दोनो संगठनों के मध्य तालमेल बैठाने व अपने बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का बदला लेने टीआई मनीष नागर के खिलाफ ही आज मोर्चा खोल दिया गया है।जिला भाजपा के आनुषिक संगठन भाजयुमो में शिक्षा धिकारी को ज्ञापन सौपने को लेकर आपसी टकराहट खींचतान की जानकारी सामने आई है। भाजपा में चल रही गुटीय लड़ाई जनचर्चा का विषय बन गई है। छोटे छोटे कार्यकर्ताओ की फुट का असर कार्यक्रम व आयोजनों के दौरान स्पष्ट नजर आ रहा है। मामले की विस्तृत जानकारी के अनुसार 21 अगस्त को नटवर स्कूल का नाम परिवर्तन व हिंदी मीडियम बन्द किये जाने के मामले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला रायगढ़ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।यह आयोजन नगर मण्डल के तत्वाधान में आयोजित किया जाना था। कार्यक्रम की पूर्व तैयारी नगर मंडल के पदाधिकारियों द्वारा की गई लेकिन ऐन मौके पर यह आयोजन जिला भाजयुमो के पदाधिकारियों द्वारा हाईजैक करते हुए न केवल धरना दिया गया और ज्ञापन भी सौपा गया। भाजयुमो के शामिल होने की वजह से नगर मण्डल ने इस कार्यक्रम का ही अघोषित बहिष्कार कर दिया। नगर मण्डल के पदाधिकारियों ने इस पर अपनी गहरी नाराजगी जताई और मण्डल अध्यक्ष कार्यक्रम से दूरी बनाई। इस मामले को लेकर सोशल मंच में भाजयूमो के अधिकृत ग्रुप में कुछ कार्यकर्ताओ ने सवालो के जवाब मांगे तो उन्हें ग्रुप से निष्काषित कर दिया गया। इस बात को लेकर भी निष्ठावान कार्यकर्ताओं में गहन आक्रोश भी व्याप्त है। संगठन की गतिविधियों के संचालन में आंतरिक लोकतंत्र की बजाय तालिबानी प्रणाली लागू हो गई है विदित हो कि विगत दिनों महिला मोर्चा में भी तीजा महोत्सव को लेकर गुटबाजी की खबर सामने आ रही है। वर्चस्व की लड़ाई में महिला मोर्चा ने दो अलग अलग आयोजन किये। विधान सभा चुनाव के बाद अनुभवी नेताओ की कमी की वजह से निचले कार्यकर्ताओ में अंतहीन गुटबाजी बढ़ गई है। वरिष्ठ नेता भी अंदर खाने से नाराज बताये जा रहे है। जमीनी कार्यकर्ताओ की अनदेखी करते हुए महिला मोर्चा में भी अहम पद ऐसे लोगो को सौपा गया है जिनकी जमानत निगम चुनाव के दौरान जब्त हो चुकी है। संगठन को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शैली में चलाया जा रहा। संगठन में कारोबारी मानसिकता हावी होने की वजह से पार्टी को लगातार नुकसान हो रहा। संगठन में अनुभवी नेताओ की कमी की वजह से पार्टी को आने वाले विधान सभा चुनाव के दौरान नुकसान भी हो सकता है। नगर कोतवाल के खिलाफ साजिश में भाजपा जिला नेतृत्व का हाथ- जनचर्चा वैसे जानकारी यह भी मिल रही हैं कि रायगढ़ भाजयुमों में चल रहे अंदरुनी अंतर्कलह को लेकर जिस तरह से जिला नेतृत्व ने तटस्थ होकर चुप्पी साधी हुई थी उसको लेकर भाजयुमों का एक धड़ा उनसे खासा नाराज चल रहा था। इस डैमेज को कंट्रोल करने के लिहाज से ही जिला नेतृत्व के ईशारे पर भाजयुमों ने नगर कोतवाल मनीष नागर के खिलाफ एसपी को ज्ञापन सौंपा है ताकि कार्यकर्ताओं का ध्यान इस अंतर्कलह से किसी तरह से डायवर्ट हो जाये। चूँकि पूरे शहर में नगर कोतवाल मनीष नागर की छवि एक बेहद कर्तव्यनिष्ठ व अनुशासित पुलिस अफसर की हैं जो निष्पक्ष व रैपिड कार्यवाही के लिए पूरे पुलिस महकमें में जाने जाते हैं और आज के इस राजनैतिक कार्यक्रम में जिस मामलें में उनके खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया है उस मामलें में उन्होंने प्रार्थी की लिखित शिकायत के बाद ही एफआईआर दर्ज किया है जो कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार व्यवहारिक और तर्कसंगत भी हैं। वहीं अब पूरे स्थानीय सोशल मीडिया व रायगढ़ में इस बात की जनचर्चा भी होने लगी है कि भाजयुमों द्वारा यह कार्यक्रम नगर कोतवाल मनीष नागर के खिलाफ एक तय साजिश के तहत किया गया है क्योंकि 6-7 दिन पहले ही एक मामलें में नगर कोतवाल ने महिला की लिखित शिकायत पर विवेचना करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल के पुत्र उमंग अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था जिसके प्रतिक्रिया स्वरूप ही आज भाजयुमों ने नगर कोतवाल के खिलाफ एसपी को ज्ञापन सौंपा हैं। मामले का राजनीतिकरण कर लाभ लेने की मंशा से जिला नेतृत्व के ईशारे से ही दूसरे मामलें से जोड़ा जा रहा है।
  • भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं, पेट्रोल-डीजल महंगा नहीं, ये कांग्रेसियों का प्रोपेगेंडा

    पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल महंगा नहीं है, ये सिर्फ कांग्रेस की मानसिकता और फोकट का प्रोपेगेंडा है। सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

  • Narayan Rane Arrested: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे को नासिक पुलिस ने चिपलून से गिरफ्तार कर लिया है

    केन्द्रीय मंत्रिमंडल में हाल ही में शामिल हुए राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं.

     

    थप्पड़ वाला बयान
    सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा था, ‘‘ यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि देश की आजादी को कितने साल हो गए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.’’

     

    इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने आपत्तिजनक बयान देने के मामले में मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी किए और पुलिस के एक दल को कोंकण शहर के चिपलुन रवाना कर दिया गया.

     

     

    हाई कोर्ट पहुंचे राणे
    केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दर्ज प्राथमिकियों को चुनौती देते हुए आज बंबई हाई कोर्ट का रुख किया था और गिरफ्तारी से छूट का अनुरोध किया था. अधिवक्ता अनिकेत निकम के माध्यम से दाखिल राणे की याचिका में प्राथमिकी रद्द करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया गया है. 

     

    न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एन जे जमादार की पीठ के समक्ष दाखिल याचिका में मंगलवार को ही तत्काल सुनवाई की मांग की गई. हालांकि, पीठ ने इस पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और कहा कि (याचिका का) उल्लेख करने की अनुमति नहीं है. पीठ ने कहा कि वकील को प्रक्रिया का पालन करना होगा.

     

    बीजेपी शिवसेना कार्यकर्ताओं में झड़प

     

    आज नारायण राणे के आवास के पास शिवसेना की युवा शाखा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

     

    शिवसेना कार्यकर्ता सांताक्रूज (पश्चिम) में जुहू तारा रोड स्थित राणे के आवास के पास बैठ गए, जहां बीजेपी कार्यकर्ता भी अपने नेता का समर्थन करने के लिए मौजूद थे. दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की गई. घटना के बाद वहां सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया और इलाके में यातायात प्रभावित हो गया. अधिकारी ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. 

     

    पुलिस के अनुसार, शिवसेना और बीजेपी समर्थकों के बीच महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के चिपलुन में भी झड़प हुई है. अधिकारियों ने बताया कि नासिक बीजेपी के कार्यालय पर पथराव के अलावा, शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने नागपुर में भी प्रदर्शन किया. 

  • केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार, उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान देने का है आरोप

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे को नासिक पुलिस ने चिपलून से गिरफ्तार कर लिया है. अब राणे को रत्नागिरी कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले राणे ने रत्नागिरी कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. अदालत ने याचिका को रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट का रुख किया. हालांकि इस बीच राणे को गिरफ्तार कर लिया गया.

     

     

  • Maharashtra: पुलिस हिरासत में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर दिया था विवादित बयान
    मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को हिरासत में लिया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद नारायण राजे राज्य सरकार के निशाने पर थे. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ अब तक 4 एफआईआर दर्ज हुआ है. जबकि रत्नागिरी कोर्ट द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है. मंगलवार सुबह से ही नारायण राणे के खिलाफ शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. नासिक में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर पत्थरबाजी की गई थी. (Maharashtra) केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे के बयान पर विवाद होने के बाद ये घटना सामने आई थी. सिर्फ नासिक ही नहीं बल्कि अब मुंबई, अमरावती, रत्नागिरी समेत कई शहरों में नारायण राणे के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे द्वारा रत्नागिरी कोर्ट में दायर की गई अग्रिम जमानत की याचिका अदालत द्वारा खारिज कर दी गई है. नारायण राणे के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी में है. नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे का कहना है कि उनकी टीम दो घंटे में चिपलून तक पहुंचेगी. उन्होंने एसपी रत्नागिरी को निर्देश दिया है कि नारायण राणे को कस्टडी में लिया जाए.
  • Afghanistan: यूक्रेन ने किया प्लेन हाईजैक का दावा, ईरान का खंडन, कही ये बात
    नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) से एक काबुल एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां यूक्रेन (Ukraine) के एक विमान को अज्ञात लोगों ने हाईजैक कर लिया है। इसकी जानकारी यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री येवगेनी येनिन (Yevgeny Yenin) ने दी। बताया जा रहा है कि ये विमान यूक्रेनी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए अफगानिस्तान पहुंचा था। खबरों के अनुसार अपहरणकर्ता इस विमान को ईरान लेकर गए हैं।येनिन के मुताबिक, अपहरणकर्ता हथियारों से लैस थे। हालांकि, उनके पास यह जानकारी नहीं है कि विमान का क्या हुआ और उनकी सरकार विमान का पता लगाने के लिए क्या कर रही है। उन्होंने बताया कि विमान में 83 सवार थे। ईरान ने किया खंडन इस बीच, ईरान ने यूक्रेन के विमान को अगवा किए जाने का खंडन किया है। ईरान के सिविल एविएशन विभाग ने बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि यूक्रेन का विमान कल उत्तर-पूर्वी ईरान के मशहाद एयरपोर्ट आया था। जहां उसमें तेल भरा गया और विमान यूक्रेन की राजधानी कीव के एयरपोर्ट पर वहां के समय के मुताबिक रात 9 बजकर 50 मिनट पर उतर गया।
  • देश में उत्तर प्रदेश ने इस क्षेत्र में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं राजस्थान दूसरे और आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर हैं.

    उत्तर प्रदेश ने देश में दूध उत्पादन में रिकॉर्ड कायम किया है. राज्य में दूध का उत्पादन लगातार बढ़ता जा रहा है. एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, यूपी में दूध उत्पादन 2016-17 में 277.697 लाख मीट्रिक टन था जो कि 2019-20 में बढ़कर 318.630 लाख मीट्रिक टन हो गया. राज्य में पिछले चार साल में 1,242.37 लाख मीट्रिक टन दूध का उत्पादन किया गया है.

     

    दूध के उत्पादन बढ़ने से यूपी में रोजगार को भी बल मिलता दिखाई दे रहा है. पिछले चार साल में अमूल समेत छह बड़ी कंपनियों ने 172 करोड़ रुपए डेयरी प्रोजेक्ट में निवेश किया है. वहीं अन्य सात कंपनियां भी यहां निवेश करने को लेकर आतुर है. इसके अलावा, 15 निवेशकों ने अपनी इकाइयां स्थापित करने की पेशकश की है.

     

    डेयरी क्षेत्र में हो रहे निवेश से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. लोग गाय-भैंस का पालन कर दूध का कारोबार करने की ओर लगातार आगे बढ़ रहे हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश भारत के कुल दूध उत्पादन का 17 प्रतिशत हिस्सा अपने यहां से देश को भेजता है.

     

    राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी तैयार दिख रही है. राज्य सरकार की ओर से दुधारू पशुओं को संरक्षण और ग्रीनफील्ड डेयरियां स्थापित की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि यूपी के कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, बरेली, कन्नौज, गोरखपुर, फिरोजाबाद, अयोध्या और मुरादाबाद जिलों में ग्रीनफील्ड डेयरियां स्थापित की जा रही हैं. वहीं झांसी, नोएडा, अलीगढ़ और प्रयागराज में चार पुरानी डेयरियों को अपग्रेड किया जा रहा है.

     

     

    बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य के सभी जिलों में गाय संरक्षण केंद्रों की स्थापना के लिए 272 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. सरकार के इस कदम से बेसहारा और लावारिस गायों के संरक्षण और रख-रखाव के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. बता दें कि दूसरे नंबर पर राजस्थान है जबकि तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है.

  • खौफनाक: एक शख्स ने सुसाइड करने अपने प्राइवेट पार्ट को काटकर किया अलग, फिर आनन-फानन अस्पताल में कराया गया भर्ती, डॉक्टरों ने प्राइवेट पार्ट को जोड़कर बनाया रिकॉर्ड!
    ब्रिटेन। एक अनोखा मामला सामने आया है। एक शख्स ने सुसाइड करने के लिए अपने ही प्राइवेट पार्ट को काट दिया। हालांकि इस व्यक्ति की गंभीर चोट के महज 6 हफ्तों बाद ही डॉक्टर्स ने इस शख्स के प्राइवेट पार्ट को पूरी तरह से ठीक कर दिया है। 34 साल के इस शख्स ने किचन के चाकू से अपने प्राइवेट पार्ट पर वार किया था। जब पुलिस इस शख्स के घर पहुंची तो वो बेहोश हो चुका था। उसके प्राइवेट पार्ट को बर्फ पर रखा गया और इस शख्स को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। गौरतलब है कि ये शख्स स्तिजोफ्रेनिया नाम की गंभीर मानसिक बीमारी से जूझ रहा है। इसके शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान देखे जा सकते थे। यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल बर्मिंगघम एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट के अनुसार, सर्जरी को सफल बनाने के लिए प्राइवेट पार्ट को इंजरी के 15 घंटों के अंदर रिप्लांट करना जरूरी होता है। हालांकि जब इस शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया और इसे आॅपरेशन थियेटर में ले जाकर सर्जरी की गई तो इस मरीज के प्राइवेट पार्ट को अलग हुए 23 घंटों से ज्यादा हो चुके थे। ऐसे में डॉक्टर्स के लिए ये सर्जरी काफी चुनौतीपूर्ण थी। डॉक्टर्स ने इस व्यक्ति के जख्मी हुए प्राइवेट पार्ट को रिअटैच किया था और ब्लड फ्लो के लिए मरीज की बांह से नस का इस्तेमाल किया गया था। सर्जरी के बाद इसे जनरल वॉर्ड में ले जाया गया था और उसे एंटीबॉयोटिक्स दी गई थीं। इस शख्स ने इसके बाद दो हफ्ते जनरल वॉर्ड में बिताए। इसके बाद उसे एक साइकियेट्रिक वॉर्ड में ट्रांसफर कर दिया गया था। इस सर्जरी के छह हफ्तों बाद ही मरीज के प्राइवेट पार्ट में सेंसेशन होने लगी थी और ये सामान्य होने लगा था। इस सर्जरी से जुड़े डॉक्टर्स का कहना है कि अंग-विच्छेद होने के कई घंटों बाद भी प्राइवेट पार्ट की सफल सर्जरी का ये पहला डॉक्यूमेंटेड केस है। इस सर्जरी के बाद मरीज के प्राइवेट पार्ट को रोज एंटीसेप्टिक्स से क्लीन किया जाता था ताकि इंफेक्शन के खतरे को कम किया जा सके। इस केस से जुड़े लोगों को अब उम्मीद है कि बाकी मेडिकल प्रोफेशनल्स भी प्राइवेट पार्ट के कई घंटों के अलग होने के बाद रिअटैचमेंट सर्जरी की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी ब्रिटेन में एक शख्स के प्राइवेट पार्ट से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया था जिसके बाद डॉक्टर्स भी काफी हैरान हुए थे। दरअसल इस शख्स के प्राइवेट पार्ट में वर्टिकल तरीके से फ्रैक्चर होता था। इससे पहले आए सभी केसों में ये फ्रैक्चर हमेशा से ही हॉरिजॉन्टल तरीके से होता था।
  • हिंदुओं को बदनाम करने की साजिश का हुआ पर्दाफाश… नाम की वजह से नहीं, बच्ची से छेड़खानी के लिए हुई थी चूड़ीवाले की पिटाई… चूड़ीवाली के पास मिले 3 फर्जी ID कार्ड…
    इंदौर में चूड़ीवाले युवक से मारपीट मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक गोलू उर्फ तसलीम उर्फ असलीम पर 9 गंभीर धाराएं लगाई हैं. उसके खिलाफ फर्जी पहचान पत्र रखने और नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी के आरोप में बाणगंगा थाने में मामला दर्ज किया गया है. युवक पर आरोप है कि वह इंदौर के बाणगंगा थाना इलाके गोविंद नगर में चूड़ी बेचने के लिए अलग नाम से गया था. उसके खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 6वीं की एक छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने युवक आरोपी बनाया है. छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 22 अगस्त को दोपहर 2 बजे एक लड़का चूड़ी बेचने आया था. उसने अपना नाम गोलू पिता मोहन सिंह बताया था. उसने जला हुआ एक आईडी कार्ड भी दिखाया था. नाबालिग ने बताया कि घर पर वह अपनी मां के साथ थी.आरोप है कि चूड़ी लेने के बाद जब उसकी मां अंदर पैसे लेने गई तो मौका पाकर युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया. उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. वह डरकर चिल्लाने लगी. जिससे आसपास के लोग एकट्ठा हो गए. इस पर युवक भागने लगा. उसकी थैली से दो आधार कार्ड मिले. एक पर उसका नाम असलम और दूसरे पर तसलीम पिता मोहर अली लिखा था. उसकी थैली में एक अधजला वोटर आईडी कार्ड भी था, जिस पर पिता नाम मोहन सिंह लिखा था. FIR 1119.21 Sect. 354,420 Ipc by Dadan Vishwakarma on Scribd बच्ची के आवाज लगाते ही आसपास के लोग एकट्ठा हुए और आरोपी युवक की जमकर पिटाई की. उसका सामान भी फेंक दिया था. इसका वीडिया वायरल हुआ. मामले ने तूल पकड़ा तो युवक को पीटने वाले तीन लोग अरेस्ट हो गए. पीटने वालों में राकेश कुमार, राजकुमार भटनागर और विवेक व्यास थे. तीनों ही पुलिस हिरासत में हैं. इस मामले में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ने मप्र सरकार पर निशाना साधा है.
  • अब व्हाट्सएप के जरिए भी कर सकते हैं, कोविड वैक्सीनेशन के लिए स्टॉल..! जानें क्या है आसान तरीका
    स्वास्थ्य मंत्रालय और MyGov के अनुसार, व्हाट्सएप पर MyGov कोरोना हेल्पडेस्क अब उपयोगकर्ताओं को अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगाने और अपनी वैक्सीन स्लॉट बुक करने का काम आप व्हाट्सएप के द्वारा भी आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए नंबर जारी किए गए हैं. MyGovIndia के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि अब आप व्हाट्सएप पर अपना टीकाकरण स्लॉट बुक कर सकते हैं. आपको बस MyGovIndia कोरोना हेल्पडेस्क पर ‘बुक स्लॉट’ लिखकर भेजना है. इसके बाद ओटीपी वेरिफाई और कुछ अन्य स्टेप्स को फॉलो करना है.लोगों के लिए आसान है व्हाट्सएप से बुक करना MyGov के सीएओ और NeGD के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा- ‘MyGov कोरोना हेल्पडेस्क अब वैक्सीन बुकिंग की प्रक्रिया में भी सहायता कर रहा है और साथ ही टीकाकरण केंद्र और स्लॉट ढूंढ रहा है. इसके अलावा टीकाकरण प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर रहा है. यह सही मायने में डिजिटल समावेशन को सक्षम कर रहा है, क्योंकि अधिकांश लोगों को व्हाट्सएप पर AI-आधारित इंटरफेस को नेविगेट करना आसान लगता है. हम इस चैटबॉट की वास्तविक क्षमता को अनलॉक करने में मदद करने के लिए व्हाट्सएप के आभारी हैं, जो कि महामारी के कठिन समय में नागरिकों की मदद और जुड़ाव के लिए उपलब्ध है.’ व्हाट्सएप के जरिए स्लॉट कैसे बुक करें कॉन्टैक्ट लिस्ट के रूप में MyGov कोरोना हेल्पडेस्क 9013151515 नंबर को जोड़ें. व्हाट्सएप पर इस नंबर पर ‘Book Slot’लिखकर भेजें. SMS के माध्यम से प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें. व्हाट्सएप चैट में अपनी पसंदीदा तिथि और स्थान, आधार पिन कोड और वैक्सीन प्रकार चुनें. स्लॉट प्राप्त करें और अपनी नियुक्ति के दिन टीकाकरण केंद्र पर जाए. ऐसे डाउनलोड करें वैक्सीन सर्टिफिकेट आप वैक्सीन के डोज के बाद आसानी से अपने व्हाट्सएप पर वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपके बस तीन आसान स्टेप को फॉलो करना होगा. संपर्क नंबर सेव करें: +91 9013151515 व्हाट्सएप पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप करें और भेजें. ओटीपी दर्ज करें. प्रमाणपत्र डाउनलोड करें.
  • केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और बीजेपी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई के जुहू में शिवसैनिकों ने नारायण राणे के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया.

     महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने हैं. शिवसेना के कार्यकर्ता जगह-जगह केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और बीजेपी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई के जुहू में शिवसैनिकों ने नारायण राणे के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया.

     

    प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने युवा शिवसैनिकों को रोकने के प्रयास किए लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारी नारायण के घर के पास पहुंच गए. इसी दौरान राणे समर्थकों और युवा शिवसैनिकों में जमकर झगड़ा हुआ. दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थर भी चले. पुलिस को भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा. लेकिन इसके बावजूद भी दोनों पक्षों के कार्यकर्ता लगातार हंगामा करते रहे. शिवसैनिक नाारायण राणे के घर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे हैं.  

     

    वहीं नासिक के बीजेपी दफ़्तर में भी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है सांगली में शिवसैनिकों ने राणे के पोस्टर पर स्याही फेंकी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों को लेकर नासिक पुलिस ने नारायण राणे के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी के आदेश भी जारी किए हैं. आरोप है कि जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान नारायण राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है.

     

    महाराष्ट्र के अलग अलग शहरों में शिवसेना नारायण राणे के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. औरंगाबाद में शिवसैनिकों ने नारायण राणे के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. हज़ारों शिवसैनिकों ने नारायण राणे के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की. चिपलून में राणे के कार्यक्रम में भी जमकर हंगामा हुआ. यहां राणे के समर्थक और शिवसेना के कार्यकर्ता आपस में भिड़े गए. 

     
  • CG BREAKING : सुकमा में 5 लाख के इनामी समेत 2 नक्सली ढेर, जवानों ने इलाके को घेरा, अभी भी मुठभेड़ जारी, SP ने की पुष्टि
    सुकमा: जिले के नक्सल प्रभावित इलाके गोमपाड़ और कन्हैयागुड़ा के जंगलों के बीच मुठभेड़ में सुराक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों में एक पांच लाख रुपए का ईनामी है। सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है। उसकी पहचान नक्सली कमांडर कवासी हूंगा के रूप में हुई है जबकि दूसरे नक्सली की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सलियों के सामान बरामद किए गए हैं। सुकमा SP सुनील शर्मा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है, हालांकि इलाका बेहद संवेदनशील है इसलिए जवानों से अभी संपर्क नहीं हो पा रहा है।जानकारी के मुताबिक, सुकमा पुलिस को सूचना मिली थी कि, जिले के गोमपाड़ और कन्हैयागुड़ा के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मैजूदगी है। इसी सूचना के आधार पर सोमवार रात डीआरजी, सीआरपीएफ 217 बटालियन और कोबरा 202 बटालियन को रवाना किया गया। मंगलवार की सुबह सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने जवानों को देखकर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की।