National News
  • जातीय जनगणना को लेकर सोमवार को PM मोदी से मिलेंगे नीतीश कुमार
    रक्षा बंधन पर रविवार को पटना स्थित राजधानी वाटिका-2 में पीपल वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधने और बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के मौके पर राजधानी वाटिका में पाटली वृक्ष का रोपण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में नीतीश ने कहा, ‘‘कल पूर्वाह्न 11 बजे मेरे साथ और 10 लोगों को दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलना है। कुछ लोग दिल्ली पहुंच चुके हैं और कुछ लोग आज पहुंचेंगे। हमलोग शुरू से ही जातीय जनगणना को लेकर अपनी बात कह रहे हैं। बिहार ही नहीं पूरे देश में लोग इसके बारे में सोचते हैं। इसी दृष्टिकोण को लेकर कल हमलोग अपनी बात रखेंगे।’’ नीतीश से 2021 में जातीय जनगणना को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से होने वाली भेंट पर सवाल किया गया था। भाजपा के दिग्गज नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर नीतीश ने कहा, ‘‘उनसे हमारा पुराना संबंध रहा है। कल उनके निधन की सूचना मिलते ही हमने शोक प्रकट किया। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी और कल उनका निधन हो गया। यह दुखद है, हम उनके प्रति श्रद्धांजलि प्रकट करते हैं।’’ सभी को रक्षा बंधन की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे सभी लोग एक दूसरे की रक्षा करते हैं, भाई, बहन की रक्षा करते हैं, उसी प्रकार सभी को वृक्षों की भी रक्षा करनी चाहिये। इसी उद्देश्य से 13 अगस्त 2012 को रक्षा-बंधन के दिन मुख्यमंत्री ने ‘‘वृक्ष सुरक्षा दिवस’’ का शुभारंभ किया था। इसका उद्देश्य है कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करना और अधिक-से-अधिक पौधारोपण तथा वृक्ष संरक्षण है।
  • अंतिम सफर पर कल्याण सिंह, लखनऊ से अलीगढ़ ले जाया जा रहा पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Former Chief Minister of Uttar Pradesh Kalyan Singh) का पार्थिव शरीर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh Airport) पर पहुंच गया है। एयरपोर्ट पर उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अब यहां से पार्थिव शरीर को अलीगढ़ ले जाया जाएगा। यात्रा में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद हैं। उनके अलावा कई मंत्री भी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे ले जाया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार (Kalyan Singh’s funeral) अलीगढ़ के नरौरा गांव में 23 अगस्त यानी सोमवार को किया जाएगा। उससे पहले आज अलीगढ़ ग्राउंड (Aligarh Ground) में उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। लखनऊ के एयरपोर्ट से कल्याण सिंह का शव अलीगढ़ रवाना हो गया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी (Dr. Murli Manohar Joshi) ने कल्याण सिंह को लेकर कहा कि मेरा कल्याण सिंह से व्यक्तिगत संबंध बहुत रहा है और उनके जाने से मेरी निजी क्षति भी हुई है क्योंकि वह हमारी उम्र के थे। उन्होंने कहा कि उनके साथ बहुत यात्रा भी की, जेल भी गए, लाठी भी खाई, इस तरह के संबंध बड़े मज़बूत संबंध होते हैं। उनके अभाव की पूर्ति करना कठिन होगा। राजस्थान में दो दिनों का राजकीय शोक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन (Kalyan Singh Death) पर राजस्थान सरकार ने राज्य में दो दिनों के राजकीय शोक का एलान किया है। कल्याण सिंह राजस्थान के पूर्व राज्यपाल भी रह चुके हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन से दुखी हूं। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें। दिवंगत आत्मा को शांति मिले।
  • कल्याण सिंह ने कहा था- ‘BJP के झंडे में लिपट कर मेरा शव जाए श्मशान, जेपी नड्डा ने पूरी की इच्छा
    नई दिल्ली। लखनऊ के 2 नंबर माल एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जब पीएम मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां से उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कल्याण सिंह के आवास पहुंचे। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में कल्याण सिंह को आम जनता के लिए काम करने वाला बताया। बता दें कि राम मंदिर आंदोलन के बड़े चेहरे कल्याण सिंह का शनिवार देर शाम लखनऊ के एसजीपीजीआई में निधन हो गया था। वह 48 दिन से यहीं भर्ती थे। वहीं कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी हैं। दोनों ने आज सुबह उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक विधानसभा परिसर और फिर दोपहर 1 से 3 बजे तक बीजेपी के प्रदेश दफ्तर में आम लोगों के दर्शनों के लिए रखा जाएगा। शाम को उनका शव अलीगढ़ ले जाया जाएगा। जहां कल सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। वहीं कल्याण सिंह को अपने राजनीतिक जीवन में एक बार भाजपा से बाहर जाना पड़ा था। इसकी वजह उनके और अटल बिहारी वाजपेयी के बीच खराब रिश्ते थे। दरअसल सार्वजनिक तौर पर कल्याण सिंह ने अटल जी की आलोचना कर दी थी। जिसके बाद उन्हें 1999 में भाजपा (BJP) से निकाल दिया गया था। हालांकि 2004 में प्रमोद महाजन की मध्यस्थता के चलते कल्याण सिंह ने भाजपा में वापसी की। वापसी के बाद कल्याण सिंह ने भावुक होकर कहा था कि, ‘मेरी इच्छा है कि मेरा शव भी भारतीय जनता पार्टी के झंडे में लिपट कर श्मशान भूमि की तरफ जाए।’ उनकी इस इच्छा को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके निधन पर पूरा किया। बता दें कि कल्याण सिंह के आवास पर जब पीएम मोदी समेत कई अन्य बड़े नेता पहुंचे तो वहां पर जेपी नड्डा ने कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ा दिया। बता दें कि इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के ध्वज भी उनके पार्थिव शरीर पर चढ़ाया गया था
  • Police Recruitment 2021 : पुलिस विभाग में निकली नौकरी, आवेदन प्रक्रिया इस तारीख से शुरू, इस आधार पर होगा चयन
    पंजाब : बेरोजगारों के सुनहरा अवसर है. पुलिस विभाग में भारी मात्रा में नौकरी निकली है. पंजाब पुलिस ने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लीगल, फाइनेंस और फॉरेंसिक के विभिन्न सिविलियन स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार पंजाब पुलिस में इन पदों पर भर्ती के लिए 7 सितंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट https://iur.ls/punjabpolicerecruitment2021 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू की जा चुकी है। 2021 के माध्यम से कुल 634 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें लीगल डोमेन के लिए 131 पद, फॉरेंसिक के लिए 174 पद, आईटी के लिए 248 पर और फाइनेंस डोमेन के लिए 81 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।योग्यता की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं। योग्यता की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं। पंजाब पुलिस में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा सितंबर में आयोजित किए जाने की संभावना है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे और इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इच्छुक उम्मीद्वार पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। किसी भी सवाल के लिए उम्मीदवार पंजाब पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 18002102565 पर संपर्क कर सकते हैं।
  • बड़ी खबर : काबुल एयरपोर्ट पर बिगड़े हालात, भगदड़ में 7 अफगान नागरिकों की मौत
    काबुल: अफगानिस्तान के काबुल में तालिबान के घुसने के बाद से ही भगदड़ मची हुई है। हजारों की संख्या में लोग देश छोड़ने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर जमे हुए हैं। इस बीच ब्रिटिश सेना ने बताया है कि एयरपोर्ट पर हालात बिगड़ने के बाद मची भगदड़ के बाद सात अफगान नागरिकों की मौत हुई है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक जमा हुए लोगों की भीड़ में शामिल सात अफगान नागरिकों की मौत हो गई है.इस बात की जानकारी ब्रिटेन की सेना ने दी है. ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”जमीनी स्थितियां अत्यंत चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हम अधिक से अधिक सुरक्षित तरीके से हालात को संभालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.” अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उसके शासन से बचकर भागने की कोशिश में हजारों लोग हवाई अड्डे पर एकत्र हो गए हैं. ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बयान जारी कर कहा, ”काबुल की मौजूद जमीनी स्थिती बहुत ही चुनौतीपूर्ण है. हम सुरक्षित तरीके से हालात को संभालने की कोशिश में जुटे हुए हैं.” अफरा-तफरी उस वक्त मची जब तालिबान लड़ाकों से घिर हवाई अड्डे से लोग तेजी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. बता दें कि अमेरिकी दूतावास ने नई सुरक्षा चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि अमेरिकी सरकार के अधिकारियों के व्यक्तिगत आदेश के बिना काबुल एयरपोर्ट की यात्रा न करें.
  • LATEST NEWS : रक्षाबंधन पर बहनों के पास जाने वाले भाईयों को तोहफा, पेट्रोल—डीजल की कीमतों में राहत
    आज 22 अगस्त के पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट जारी कर दिए हैं। इंडियन ऑयल (IOCL) के अनुसार, पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। लेटेस्ट रेट अपडेट के अनुसार, पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं, डीजल की कीमत में भी 20 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है। पेट्रोल—डीजल की कीमतों में बढ़ा अंतर कुछ दिन पहले तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगभग समान हो गई थीं, लेकिन अब एक बार फिर अंतराल आने लगा है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल 96.64 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 107. 66 रुपये प्रति लीटर है। दरअसल, बीते 35 दिनों से पेट्रोल के भाव स्थिर थे, और वहीं डीजल की कीमत में अंतिम तीन दिनों में गिरावट देखी गई। और इसी बीच अब पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। बता दें कि पेट्रोल की कीमतों में आखिरी बार बढ़ोतरी 17 जुलाई, 2021 को हुई थी। जून में पेट्रोल 4.32 रुपये महंगा जून में पेट्रोल-डीजल के दाम 16 बार बढ़े थे। जून में पेट्रोल 4.32 रुपये तक महंगा हुआ था। 1 जून को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 94.49 रुपये प्रति लीटर था, 30 जून को रेट 98.81 रुपये रहा। जबकि डीजल 3.80 रुपये महंगा हो चुका है। 1 जून को दिल्ली में डीजल का रेट 85.38 रुपये था, 30 जून को रेट 89.18 रुपये था। 1 साल में पेट्रोल 21.27 रुपये महंगा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है। इस साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, जबकि कटौती सिर्फ 4 बार हुई है। सिर्फ इस साल की बात करें तो पेट्रोल की कीमतें अबतक 15 प्रतिशत बढ़ी हैं। मार्च और अप्रैल में जब 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने थे, उसी दौरान कीमतें थमी रहीं। बल्कि मार्च में 3 बार और अप्रैल में एक बार कटौती भी हुई। पेट्रोल के दाम एक साल में 21.27 रुपये तक बढ़ चुके हैं। 16 अगस्त, 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 80.57 रुपये था।
  • LATEST NEWS : रक्षाबंधन पर बहनों के पास जाने वाले भाईयों को तोहफा, पेट्रोल—डीजल की कीमतों में राहत
    आज 22 अगस्त के पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट जारी कर दिए हैं। इंडियन ऑयल (IOCL) के अनुसार, पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। लेटेस्ट रेट अपडेट के अनुसार, पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं, डीजल की कीमत में भी 20 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है। पेट्रोल—डीजल की कीमतों में बढ़ा अंतर कुछ दिन पहले तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगभग समान हो गई थीं, लेकिन अब एक बार फिर अंतराल आने लगा है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल 96.64 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 107. 66 रुपये प्रति लीटर है। दरअसल, बीते 35 दिनों से पेट्रोल के भाव स्थिर थे, और वहीं डीजल की कीमत में अंतिम तीन दिनों में गिरावट देखी गई। और इसी बीच अब पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। बता दें कि पेट्रोल की कीमतों में आखिरी बार बढ़ोतरी 17 जुलाई, 2021 को हुई थी। जून में पेट्रोल 4.32 रुपये महंगा जून में पेट्रोल-डीजल के दाम 16 बार बढ़े थे। जून में पेट्रोल 4.32 रुपये तक महंगा हुआ था। 1 जून को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 94.49 रुपये प्रति लीटर था, 30 जून को रेट 98.81 रुपये रहा। जबकि डीजल 3.80 रुपये महंगा हो चुका है। 1 जून को दिल्ली में डीजल का रेट 85.38 रुपये था, 30 जून को रेट 89.18 रुपये था। 1 साल में पेट्रोल 21.27 रुपये महंगा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है। इस साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, जबकि कटौती सिर्फ 4 बार हुई है। सिर्फ इस साल की बात करें तो पेट्रोल की कीमतें अबतक 15 प्रतिशत बढ़ी हैं। मार्च और अप्रैल में जब 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने थे, उसी दौरान कीमतें थमी रहीं। बल्कि मार्च में 3 बार और अप्रैल में एक बार कटौती भी हुई। पेट्रोल के दाम एक साल में 21.27 रुपये तक बढ़ चुके हैं। 16 अगस्त, 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 80.57 रुपये था।
  • लखनऊ में निवास पर पहुंचा कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर...यूपी में तीन दिन का शोक...23 अगस्त को होगा अंतिम संस्कार

    Kalyan Singh Passes Away : देश को आज एक दुखद समाचार मिला है। कल्‍याण सिंह नहीं रहे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का लंबी बीमारी के बाद शनिवार रात निधन हो गया। पीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमन ने बताया कि उन्हें 4 जुलाई को एसजीपीजीआई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में गंभीर अवस्था में भर्ती किया था। लंबी बीमारी और शरीर के कई अंगों के धीरे-धीरे फेल होने के कारण शनिवार रात को उन्होंने अंतिम सांस ली।कल्याण सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लखनऊ स्थित SGPGI में चल रहा था. निधन के बाद अब कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंच चुका है. कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को भारतीय तिरंगे झंडे में रखा गया है. बता दें कि कल्याण सिंह राजस्थान के राज्यपाल भी रहे थे. लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त की शाम नरोरा में गंगा तट पर किया जाएगा। 23 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यूपी के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से लखनऊ में उनके आवास पर ले जाया जा रहा है, जहां उन्होंने आज रात 9:15 बजे अंतिम सांस ली।

    उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण निधन हो गया। उन्हें चार जुलाई को संजय गांधी पीजीआई के Critical Care medicine के आईसीयू में गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया था। लंबी बीमारी और शरीर के कई अंगों के धीरे-धीरे फेल होने के कारण आज उन्होंने अंतिम सांस ली। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक कल्याण सिंह का पार्टी के साथ ही भारतीय राजनीति में कद काफी विशाल था। अयोध्या के विवादित ढांचा के विंध्वस के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह भाजपा के कद्दावर नेताओं में से एक थे।

  •  प्रधानमंत्री मोदी ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताया...बेटे राजवीर सिंह से फोन पर की बात

    Kalyan Singh Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताया और कहा कि भारत के सांस्कृतिक उत्थान में उनके योगदान के लिए आने वाली पीढ़ियां हमेशा उनकी आभारी रहेंगी.

    बेट राजवीर से हुई पीएम की बात

    उन्होंने कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह से बात की और संवेदनाएं प्रकट कीं. प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘‘उनके निधन से मैं निशब्द हूं। कल्याण सिंह...राजनेता, वरिष्ठ प्रशासक, जमीनी नेता और बहुत अच्छे इंसान. उत्तर प्रदेश के विकास में वह अमिट छाप छोड़ गए हैं। उनके पुत्र राजवीर सिंह से बात की ओर संवेदनाएं प्रकट की।’’

    उन्होंने कहा, ‘‘भारत के सांस्कृतिक उत्थान में कल्याण सिंह के योगदान के लिए आने वाली पीढ़ियां हमेशा उनकी आभारी रहेंगी. भारतीय मूल्यों में उनकी गहरी आस्था थी और हमारी सदियों पुरानी परंपराओं पर गर्व किया करते थे.’’

    पीएम ने की तारीफ

    प्रधानमंत्री ने कहा कि कल्याण सिंह ने समाज के पिछड़े और वंचित वर्ग के करोड़ों लोगों को आवाज दी और किसानों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में कई प्रयास किए.

    लंबी बीमार के बाद हुआ निधन

    बता दें कि, कल्याण सिंह का शनिवार शाम लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) द्वारा शनिवार रात जारी बयान में कहा गया कि, सिंह लंबे समय से बीमार थे और उनके अंगों ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया जिससे शनिवार शाम उनका निधन हो गया.

    गौरतलब है कि, वयोवृद्ध नेता सिंह को पिछली चार जुलाई को संक्रमण और हल्की बेहोशी की वजह से एसजीपीजीआई के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में चल रहा था. दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रहे.

     
     
     
  • Kalyan Singh Passes Away: यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का निधन...राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का कल रात करीब सवा 9 बजे लखनऊ में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 89 साल के थे. कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को नरौरा में गंगा तट पर किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उन्होंने प्रदेश में 23 अगस्त को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है.

    पीएम मोदी ने जताया शोक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंह के निधन पर शोक जताया और कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई तथा आने वाली पीढ़ियां इसके लिए उनकी आभारी रहेंगी. उन्होंने कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह से बात की और संवेदनाएं प्रकट कीं. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में मेरे पास शब्द नहीं हैं. कल्याण सिंह जमीन से जुड़े बड़े राजनेता और कुशल प्रशासक होने के साथ-साथ एक महान व्यक्तित्व के स्वामी थे. उत्तर प्रदेश के विकास में उनका योगदान अमिट है. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.’’

  • दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का चुनाव आज, 3.42 लाख मतदाता डालेंगे वोट

    नई दिल्लीः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) चुनाव आज कराए जाएंगे. ये चुनाव 25 अप्रैल को कराए जाने थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इन्हें टाल दिया गया था. दिल्ली के सभी 46 गुरुद्वारा वार्ड के लिए 23 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

    राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों में बनाए गए 546 मतदान केंद्रों पर मत डाले जाएंगे. चुनाव मैदान में 132 निर्दलीय प्रत्याशियों समेत कुल 312 उम्मीदवार हैं. मतों की गणना 25 अगस्त को की जाएगी. चुनाव में 3.42 लाख सिख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

    डीएसजीएमसी चुनाव में यदि मुख्य टक्कर की बात की जाये तो इस बार मुकाबला शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के परमजीत सरना भाईयों और शिरोमणि अकाली दल बादल के मनजिंदर सिंह सिरसा की पार्टी के बीच है. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा करते रहे हैं.

    डीएसजीएमसी 1974 में हुआ था पहली बार मतदान

    ऐतिहासिक पक्ष की अगर बात की जाए तो दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी एक खुदमुखतियार संस्था है और इसके लिए पहली बार मतदान साल 1974 में हुआ था. दिल्ली सरकार के डायरेक्टोरेट ऑफ गुरुद्वारा इलेक्शन की स्थापना 1974 में हुई थी.

  • Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब से कब तक है? यहां जानें

    Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त 2021 रविवार को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार इस दिन श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इस तिथि को श्रावण पूर्णिमा या कजरी पूनम भी कहते हैं. इसी तिथि में रक्षाबंधन का पवित्र पर्व मनाया जाएगा.

    राखी पर शुभ मुहूर्त महत्व

    हिंदू धर्म में शुभ और मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त में करने की परंपरा है. पंचांग के अनुसार शुभ समय में ही मांगलिक कार्य करने चाहिए. शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखकर कार्य करता है, उसे सफलता मिलने की संभावना अधिक रहती है. पंचांग के अनुसार आज के दिन रक्षाबंधन पर राखी बांधने का क्या है शुभ मुहूर्त? आइए जानते हैं...

    रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2021 Puja Time)

    22 अगस्त 2021 को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट से शाम 04 बजकर 18 मिनट तक राखी बांधना सबसे शुभ रहेगा. हिंदू कैंलेडर के अनुसार 22 अगस्त 2021, रविवार को प्रात: 06 बजकर 15 मिनट से प्रात: 10 बजकर 34 मिनट तक शोभन योग रहेगा. इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र शाम को करीब 07 बजकर 39 मिनट तक बना रहेगा. रक्षाबंधन के पर्व पर शुभ संयोग बना रहेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार दो विशेष शुभ मुहूर्त का योग इस वर्ष रक्षा बंधन पर बना हुआ है. श्रावण पूर्णिमा की तिथि पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग का निर्माण हो रहा है. पूर्णिमा तिथि के समापन के साथ ही सावन का महीना भी समाप्त हो जाएगा. 23 अगस्त 2021 से भाद्रपद मास का आरंभ होगा.

    रक्षाबंधन पर 'भ्रदा' का समय

    रक्षाबंधन के पर्व पर इस दिन भद्रा का साया नहीं है. पंचांग के अनुसार भद्रा काल 23 अगस्त 2021 सोमवार को प्रात: 05:34 बजे से प्रात: 06:12 बजे तक रहेगी. बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए थाली में कुमकुम, हल्दी, अक्षत, राखी के साथ कलश में पानी और आरती के लिए ज्योति रखें. इसके साथ ही भाई की पसंदीदा मिठाई को भी थाली में रखें.