National News
  • ट्विटर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अकाउंट को किया ‘अनलॉक’, दूसरे नेताओं के हैंडल भी हुए रीस्टोर

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अकाउंट को करीब एक हफ्ते तक अस्थायी रूप से निलंबित रखने के बाद, ट्विटर ने उनके हैंडल को अनलॉक कर दिया है. ट्विटर ने राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था.  कुछ दिनों पहले दिल्ली में कथित रेप और हत्या की पीड़िता 9 साल की बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद किया गया था. ट्विटर ने कहा था कि उसने ये कदम नियमों के तहत उठाए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी के दूसरे नेताओं के ट्विटर अकाउंट भी अनलॉक कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट भी खुल गए हैं.” ट्विटर अकाउंट लॉक होने के कारण लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने 6 अगस्त के बाद इस प्लेटफॉर्म पर कोई पोस्ट नहीं किया है.ट्विटर ने राहुल गांधी के उस पोस्ट को हटा दिया था, जिसमें उन्होंने नाबालिग रेप पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर शेयर की थी. इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने अपना ट्विटर अकाउंट लॉक किए जाने को लेकर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि कंपनी पक्षपातपूर्ण है, यह भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रही है और सरकार के मुताबिक चल रही है.

    अकाउंट बंद करना लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला- राहुल गांधी

    उन्होंने एक बयान जारी कर कहा था, “मेरा ट्विटर अकाउंट बंद करके वे हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रहे हैं. एक कंपनी हमारी राजनीति का दायरा तय करने के लिए अपने कारोबार का उपयोग कर रही है. एक नेता के तौर पर मैं इसे पसंद नहीं करता. यह हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है. यह राहुल गांधी पर हमला नहीं है. सिर्फ यह नहीं है कि राहुल गांधी का अकाउंट बंद कर दिया गया. मेरे पास 1.9 करोड़ से दो करोड़ के बीच फॉलोवर हैं. आप उन्हें अपने विचार रखने के अधिकार से वंचित कर रहे हैं. आप यही कर रहे हैं.”

    कांग्रेस ने विभिन्न नेताओं के सोशल मीडिया हैंडल की तस्वीर शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि उसके संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महासचिव अजय माकन, जितेंद्र सिंह, सांसद मणिकम टैगोर, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव, प्रवक्ता पवन खेड़ा और कई अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक किए गए हैं.

  • बड़ी खबर! RBI ने इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द...जानें खाताधारकों के पैसे का क्या होगा?

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महाराष्ट्र में करनाला नागरी सहकारी बैंक (Karnala Nagari Sahakari Bank), पनवेल का लाइसेंस रद्द कर दिया है. आरबीआई (RBI) ने यह कदम सहकारी बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और अपने मौजूदा जमाकर्ताओं की पूरी राशि चुकाने की स्थिति में नहीं होने के चलते उठाया है. RBI ने कहा कि कारोबार बंद होने के बाद बैंक बैंकिंग बिजनेस नहीं कर पाएगा.

    बैंक का लाइसेंस रद्द करने की घोषणा करते हुए रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक द्वारा जमा कराए गए ब्योरे के अनुसार 95 फीसदी जमाकर्ताओं को जमा DICGC के जरिए अपनी पूरी जमा राशि मिलेगी. लिक्विडेशन की स्थिति में प्रत्येक जमाकर्ता को डीआईसीजीसी से जमा बीमा दावे का अधिकार होता है. इसकी सीमा 5 लाख रुपए तक है. रिजर्व बैंक ने कहा कि करनाला नागरी सहकारी बैंक का लाइसेंस 9 अगस्त के आदेश के तहत रद्द किया गया है.

    बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है क्योंकि उसके पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं. आरबीआई ने कहा कि लेंडर बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट, 1949 के विभिन्न सेक्शंस की आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रहा है. साथ ही यह भी कहा कि बैंक अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ अपने वर्तमान जमाकर्ताओं को पूर्ण भुगतान करने में असमर्थ होगा.

    लाइसेंस रद्द करने की घोषणा करते हुए, आरबीआई ने कहा कि अगर बैंक को अपने बैंकिंग कारोबार को आगे बढ़ाने की अनुमति दी जाती है तो आम जनता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.

    अब, करनाला नगरी सहकारी बैंक (Karnala Nagari Sahakari Bank) बैंकिंग का बिजनेस नहीं कर सकता है, जिसमें कैश डिपॉजिट और रिपेमेंट ऑफ डिपॉजिट्स शामिल है. कमिश्नर ऑफ कोऑपरेशन और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार, महाराष्ट्र से भी बैंक को बंद करने और बैंक के लिए एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है.

    तीन सहकारी बैंकों पर जुर्माना

    इस बीच, RBI ने 3 सहकारी बैंकों पर रेग्युलेटरी कम्पलायंस पूरा नहीं करने पर जुर्माना लगाया है. मध्य प्रदेश राज्य सरकारी बैंक मर्यादित (Madhya Pradesh Rajya Sahakari Bank Maryadit) भोपाल और द ग्रेटर बॉम्बे कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (The Greater Bombay Cooperative Bank Ltd), मुंबई पर 25-25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

    इसी तरह आरबीआई ने महाराष्ट्र के सहकारी बैंक जालना पीपल्स कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Jalna People’s Cooperative Bank Ltd), जालना पर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया है.

  • इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरने वालों को भी मिलेगा होम लोन, ICICI होम फाइनेंस की ऑन-द-स्पॉट Home loan सर्विस शुरू

    आईसीआईसीआई होम फाइनेंस (ICICI Home Finance) ने खुद का काम करने वाले कामगारों और श्रमिकों के लिए जिनके पास अपनी इनकम बताने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दस्तावेज (Income Tax Returns) नहीं होता है, ऑन-द-स्पॉट होम लोन (Home Loan) देने की सुविधा शुरू की है. कंपनी ने वक्तव्य जारी कर कहा है कि उसने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘बिग फ्रीडम मंथ’ (Big Freedom Month) के तहत उन लोगों के लिये यह योजना शुरू की है जिनके पास अपने सपनों का घर खरीदने के लिये होम लोन लेने के वास्ते इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) जैसे दस्तावेज उपलब्ध नहीं होते हैं.

    कंपनी ने कहा है कि बढ़ई, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, दर्जी, पेंटर, ऑटो मैकनिक, ऑटो टैक्सी ड्राइवर और अन्य इस योजना के तहत ऑन-द-स्पॉट होम लोन ले सकते हैं. उन्हें केवल अपना पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card) और छह माह के बैंक खाते का ब्यौरा (Bank Account Statements) उपलब्ध कराना होगा.

    ICICI Home Finance के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनिरूद्ध कमानी ने कहा, बिग फ्रीडम मंथ के दौरान हमारे ऑन-द-स्पॉट होम लोन की मंजूरी देने की सुविधा में कई तरह के Home Loan की पेशकश होंगी. हमारी प्रत्येक शाखा पर स्थानीय प्रतिनिधि होंगे जो कि कम से कम दस्तावेजों के साथ लोन उपलब्ध कराने में मदद करेंगे.

    2.67 लाख रुपए तक की सब्सिडी का भी मिलेगा फायदा

    कंपनी ने कहा कि होम लोन लेने वाले इस योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana- PMAY) के तहत ब्याज राशि में 2.67 लाख रुपए तक की सब्सिडी का लाभ भी उठा सकते हैं. निम्न आय वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये यह एक लोन से जुड़ी सब्सिडी योजना है.

    प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए अप्लाई करने वाले लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आवेदनकर्ता के नाम पर भारत में कहीं भी कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए.परिवार के किसी भी सदस्य ने पहले सरकार द्वारा शुरू की गई हाउसिंग स्कीम का फायदा ना उठाया हो. अगर ऐसा कुछ पहले हो चुका है तो ऐसी स्थिति में उन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

  • नहीं थम रहा पंजाब कांग्रेस में विवाद, अब सिद्धू ने दिया कैप्टन को चैलेंज, कहा- रद्द करें कृषि कानून नहीं तो विधायक कर देंगे…
    नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में थोड़ी दिनों पहले नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी के बाद ऐसा लग रहा था कि राज्य में कैप्टन अमिरंदर सिंह और सिद्धू के बीत तनाव चल रहा था, उस लगाम लगेगी। लेकिन यह जोर आजमाइश अब और तेज हो गई है। बता दें कि नए बयान में सिद्धू ने राज्य के सीएम कैप्टन को कृषि कानूनों को लेकर खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि, सीएम साहब या तो आप राज्य में कृषि कानून खुद ही हटा दें नहीं तो मैं और हमारे विधायक इसे खुद ही हटा देंगे। बता दें कि इस बयान के बाद से माना जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस में इन दोनों के बीच चल रही खींचतान खत्म नहीं हुई है। गौरतलब है कि खबरें यह भी हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू की ताजपोशी से खुश नहीं है। वहीं कैप्टन पर निशाना साधना सिर्फ सिद्धू की तरफ से ही नहीं बल्कि उनके नियुक्त किए गए चार सलाहकारों की तरफ से किये जा रहे हैं। Captain Siddhu इन चारों में से एक मालविंदर माली ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि अमरिंदर सिंह ने पंजाब में नरेंद्र मोदी व अमित शाह का एजेंडा पूरा कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अकाली दल को मजबूत करने के लिए कैप्टन सिद्धू की राह में रोड़े अटकाना चाह रहे हैं।
  • जल्द उपलब्ध होगी भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन, दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को मिली मंजूरी
    Corona Vaccine Update: भारत सरकार कोरोना वैक्सीन के नये विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसी प्रयास के तहत भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोविड-19 के नाक से दिये जा सकने वाले पहले टीके को दूसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी गई है। जैव-प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) ने शुक्रवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि भारत बायोटेक के इन्ट्रानेजल (नाक से दिये जानेवाले) टीके का पहला परीक्षण पूरा हो चुका है। इसके साथ ही 18 से 60 साल के आयुवर्ग के समूह पर चल रहे क्लीनिकल परीक्षण के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी गई है। विभाग के मुताबिक ‘‘SARS-COV-2 टीके के दूसरे चरण की बहुकेंद्रित परीक्षण की मंजूरी दी गई है ताकि BBV152 (कोवैक्सीन) की BBV154 (इंट्रानेजल कोविड-19 टीका) के स्वस्थ प्रतिभागियों पर सुरक्षित और रोग प्रतिरोधी आकलन किया जा सके।" आपको बता दें कि यह इस तरह का पहला कोविड-19 टीका है जिसका भारत में मनुष्यों पर क्लिनिकल परीक्षण होगा। इस टीके का नाम BBV154 रखा गया है और इसकी प्रौद्योगिकी भारत बायोटेक ने सेंट लुईस स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है। पहले के क्लिनिकल ट्रायल्स में भी यह टीका सुरक्षित पाया गया था। पशुओं पर हुए अध्ययन में ये टीका, एंटीबॉडी का उच्च स्तर बनाने में सफल रहा था। भारत बायोटेक के मुताबिक पहले चरण के क्लिनिकल परीक्षण में स्वस्थ प्रतिभागियों को लगाई गयी टीके की खुराकों को शरीर ने अच्छी तरह स्वीकार किया गया है। अभी तक किसी गंभीर प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी नहीं है।
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 14 अगस्त 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 14 अगस्त 2021 ,शनिवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - श्रावण अमांत - श्रावण हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि दिन है. सूर्य कर्क राशि में और चन्द्रमा तुला राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग श्रावण शुक्ल पक्ष षष्ठी नक्षत्र: चित्रा- 13 अगस्त 07:59 AM– 14 अगस्त 06:56 AM स्वाति- 14 अगस्त 06:56 AM– 15 अगस्त 05:44 AM आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा आज का राहुकाल: 10:55 AM – 12:31 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:06 AM सूर्यास्त - 6:56 PM चन्द्रोदय- 14 अगस्त 11:21 AM चन्द्रास्त-14 अगस्त 11:05 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:05 PM – 12:57 PM अमृत काल - 09:22 PM – 10:53 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:30 AM – 05:18 AM योग शुभ- 13 अगस्त 01:46 PM– 14 अगस्त 11:12 AM शुक्ल-14 अगस्त 11:12 AM– 15 अगस्त 08:31 AM
  • Horoscope Today 14 August 2021: कर्क- सिंह राशि वाले सावधान रहें, मेष से मीन राशि तक का जानें आज का राशिफल
    Horoscope Today 14 August, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार 14 अगस्त 2021, शनिवार को श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. चंद्रमा आज तुला राशि में गोचर कर रहा है. नक्षत्र आज चित्रा है. आइए जानते हैं मेष से मीन राशि तक का राशिफल. मेष- आज के दिन उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे, इसलिए परिश्रम में कमी न लाएं. ऑफिशियल कार्यों को लेकर छोटी-छोटी बातों में सहकर्मियों के साथ तना-तनी करने से बचें. खुदरा व्यापारियों के लिए सुखद संदेश ऊर्जावान करेगा. नया व्यापार जमाने वाले तनाव मुक्त रहें और इसे बढ़ाने के लिए नए उपाय खोजें. विद्यार्थियों को अपना कीमती समय व्यर्थ नहीं गंवाना है, ऐसे में कठिन विषयों के रिवीजन करने की सलाह है. स्वास्थ्य को लेकर हाई बीपी के रोगी सतर्क रहें, साथ ही डॉक्टर की दी हुई सलाह का पूरी तरह पालन करें. घर के लिए साज सज्जा से जुड़े सामानों की खरीददारी कर सकते हैं. वृष- आज के दिन प्लान सफल होने से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, तो वहीं दूसरी ओर कामकाज में मित्रों की पूरी मदद भी मिलेगी. प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोगों को कामकाज समय और बिना गलती के पूरा करना होगा. खुदरा कारोबारियों को आर्थिक लाभ है, लेकिन थोक व्यापारी कोई बड़ा निवेश या स्टॉक करने से पहले बाजार का मूड भांप लें. युवाओं और विद्यार्थियों को अपने टारगेट में फोकस बढ़ाने की जरूरत है. स्वास्थ्य को लेकर परिस्थितियां अनुकूल दिख रहे हैं, लेकिन खानपान में फाइबर युक्त भोजन को अधिक महत्व दें. परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिल रहा है तो अवश्य जाए. मिथुन- आज के दिन जहां एक ओर सकारात्मक चीजों को अपनाना होगा, तो वहीं दूसरी ओर नकारात्मक चीजों का भी त्याग करना होगा. ऑफिस में सहकर्मियों के प्रति सौम्य व्यवहार आपको सम्मान दिलाएगा. व्यापार में यदि पार्टनर आपके जीवनसाथी हैं तो उनके सहयोग से लाभ होगा. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर नियमित तौर पर ध्यान दें, क्योंकि वर्तमान में याद किए गए चैप्टर भूल सकते हैं. युवा विदेश में नौकरी के लिए प्रयास कर सकते हैं. स्वास्थ्य को में आज आराम को महत्व देना चाहिए. सड़क या ऊंचाई वाली जगह पर चलते हुए सतर्क रहें, गिरकर चोट लगने की आशंका है. छुट्टी है तो परिजनों के साथ समय व्यतीत करना चाहिए. कर्क- आज के दिन मनपसंद काम से आनंद महसूस करेंगे, जिससे की आपका प्रदर्शन भी सर्वोत्तम रहेगा. आज अवसर मिले तो किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं. ऑफिस के कामकाज में टीम को एकजुट करके रखना होगा. कारोबारियों को तत्कालिक लाभ का लालच आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन लगभग सामान्य ही रहेगा. यदि आपको अक्सर सिर में दर्द की शिकायत रहते हो तो डॉक्टर से संपर्क करें. वात प्रधान रोगियों को भी अलर्ट रहने की सलाह है. घरेलू विवादों को बेवजह तूल न दें. सूझबूझ और संयम के साथ निपटारा करें. परिवार में छोटे सदस्यों की जरूरत का भी ध्यान रखना होगा. सिंह- आज के दिन अध्यात्म की ओर रुझान है तो पूजा पाठ पर अधिक ध्यान देना लाभकारी होगा. ऑफिस में कार्य के साथ-साथ हंसी मजाक भी करते रहें, खुद को अत्यधिक गंभीर न रखें. ऑफिशियल कामकाज नहीं बनने पर मन में निराशा और तनाव का भाव न लाए. कारोबारियों के लिए आज सफलता का दिन है. लंबे समय से अटके प्रोजेक्ट जल्द पूरे होंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. नसों में खिंचाव और दर्द उभर सकता है, तकलीफ बढ़ रही है तो डॉक्टर की सलाह से इसका निदान करें. परिवार में किसी का जन्मदिन है तो उसे उपहार अवश्य दें. कन्या- आज का दिन भविष्य की प्लानिंग के लिए अनुकूल रहेगा, निवेश संबंधित योजनाओं को बनाने की सलाह है. नौकरीपेशा लोगों को टीमवर्क से काम करने की जरूरत है. महत्वपूर्ण बैठक या प्रोजेक्ट पर काम करते समय सभी की सलाह से काम करना लाभदायक होगा. टेलीकम्यूनिकेशन का कारोबार करने वालों को अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है. युवाओं के लिए दिन बहुत ही कलात्मक रहेगा, अपने टैलेंट का प्रदर्शन करना चाहिए. स्वास्थ्य संबंधित मामलों में आज आंखों में जलन और दर्द होने की आशंका बनी रहने वाली है. संतान के स्वास्थ्य पर नजर रखें, बच्चा कई दिन से बीमार है तो देखभाल में कोई कमी न होने दें. तुला- आज के दिन वाणी का दूसरों पर गहरा असर पड़ेगा, इसलिए संयमित और विनम्र बोले. कार्यस्थल पर अपनी बातों को रखते हुए पूरी गंभीरता बनाए रखें. सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वालों को नया प्रोजेक्ट मिलेगा, लेकिन इसे समय सीमा में समाप्त कर लें. कारोबारियों को सतर्क रहने वाला दिन है, कोई भी बड़े लाभ दिखाकर ठगी कर सकता है. युवाओं को अत्यधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. परिस्थिति अनुकूल बनती दिख रही है. यूरिन इन्फेक्शन के प्रति अलर्ट रहना होगा, अत्यधिक मात्रा में पानी या लिक्विड फूड का सेवन करें. पारिवारिक मुद्दों में जल्दबाजी न दिखाएं, खासतौर पर उन मामलों में जहां वित्तीय लाभ की संभावना हो. वृश्चिक- आज के दिन हो सकता है काम में समस्याएं आ जाए, ऐसे में आलस्य और लापरवाही बड़े नुकसान करा सकता है, इसलिए खुद को सक्रिय और रचनात्मक बनाए रखें. मनपसंद कार्य करें और अपने प्रदर्शन को लेकर सतर्क रहें. ऑफिस में मिल बांटकर काम करना लाभप्रद रहेगा. व्यापारियों को बेहतर कारोबार के लिए ठोस प्लानिंग करने की जरूरत है. युवा वर्ग बेवजह की भागादौड़ी से बचें, अन्यथा समय व्यर्थ होगा. सेहत को लेकर मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं, जिसको लेकर तनाव रहेगा. परिवार में अगर कोई व्यक्ति बीमार है तो उसके साथ स्नेह भरा व्यवहार करें और मानसिक तौर पर मजबूती देने का प्रयास करें. धनु- आज के दिन सिर्फ आपको सफलता मिलेगी, इसलिए मेहनत में कोई भी कोताही न बरतें. जरूरतमंद व्यक्ति अगर सहयोग मांग रहा है तो उसकी मदद करने के लिए तत्पर रहें. ऑफिस में काम काज की गलतियों के लिए बस की फटकार सुननी पड़ सकती है. कारोबार के क्षेत्र आज हार्डवेयर कारोबारियों को अच्छा लाभ होगा. युवाओं को विदेश में नौकरी के लिए प्रयास तेज करने होंगे, तो वहीं दूसरी ओर विद्यार्थी समय पर अपना होमवर्क और फोकस बढ़ाने वाले विषयों को लेकर सतर्क रहें. हेल्थ में नुकीली वस्तु चुभ कर घायल कर सकती है. परिवारिक रिश्तों में भरोसे की कमी न आने दें, सभी के साथ नियमित संवाद लाभकारी होगा. मकर- आपका के दिन सामाजिक या पारिवारिक दृष्टिकोण से सक्रिय रहना होगा. सैन्य विभाग में स्थितियां अनुकूल हो रही हैं, जिससे जॉब की संभावनाएं बढ़ेंगी. गैरकानूनी कामों से दूरी बनाए रखें, व्यापारी भी अधिक लाभ कमाने के लिए गलत रास्ते का चुनाव न करें. विद्यार्थी अध्यापक के बताए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने समय का पूरा सदुपयोग करें. युवा शॉर्ट टर्म कोर्सेज से अपना सीवी मजबूत कर सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें, क्योंकि अचानक बीमार पड़ने से अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ सकता है. परिवार में गंभीर मुद्दों पर आपके विमर्श महत्व मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. ससुराल पक्ष से शुभ सूचना मिलेगी. कुम्भ- आज के दिन भाग्य और कर्म का तालमेल अच्छा बन रहा है, ऐसे में भाग्य को कर्म के साथ जोड़ने से सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर-नर्स आदि को भी उन्नति मिलेगी. वह लोग, जो कॉस्मेटिक, फैशन या गारमेंट का बिजनेस करते हैं, उनके लिए लाभ का दिन है. बड़े कारोबारियों को अपने उत्पाद या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार में फोकस करने की जरूरत है. जो विद्यार्थी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, वह मानसिक तौर पर तैयार रहें. स्वास्थ्य को लेकर क्रोध बचें वर्तमान में तनाव अधिक है तो बीपी अनियंत्रित हो सकती है. मां व मां तुल्य महिला की सेवा करें. मीन- आज के दिन अगर जरूरी काम नहीं बन पा रहा है तो अधिक परेशान न हों, बल्कि आगे बढ़ने से मानसिकता तनाव कम होगा. किसी प्रतियोगिता में शामिल होने वालों को सफलता मिलने की संभावना है. यदि आपने नई नौकरी ज्वाइन की है तो कामकाज में लापरवाही न बरतें. सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें. बर्तन के कारोबारियों को बहुत अच्छा लाभ मिलता हुआ दिख रहा है. युवाओं को समय का महत्व समझना होगा और इसका पूरा सदुपयोग करते रहना है. हेल्थ को लेकर आज परिस्थितियां अनुकूल रहने वाली है, मनपसंद खानपान का आनंद ले सकते हैं. एकल परिवार में रहने वालों को परेशानियां हो सकती है.
  • BIG BREAKING : ट्विटर इंडिया में बड़ा फेरबदल, हेड मनीष माहेश्वरी को वापस बुलाया अमेरिका, संभालेंगे ये-ये जिम्मेदारी
    नई दिल्लीः ट्विटर प्रबंधन ने ट्विटर इंडिया (Twitter India) में एक बड़ा फेरबदल किया है. प्रबंधन ने ट्विटर इंडिया (Twitter India) के हेड मनीष माहेश्वरी को वापस अमेरिका बुला लिया है. जहां वे रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस के सीनियर डायरेक्टर की भूमिका के साथ-साथ न्यू मार्केट में जिम्मेदारी संभालेंगे. ​प्रबंधन से इस संबंध में जानकारी दी है. हालांकि, अभी तक मनीष माहेश्वरी की ओर से इस संबंध कोई अधिकारिक बयान नही आया है.पिछले दिनों ट्विटर और सरकार के बीच चल रही खींचतान के दौरान मनीश माहेश्वरी का नाम काफी चर्चाओं में रहा था. इससे पहले उन्हें 21 जून को CrPC की धारा 41-A के तहत गाजियाबाद पुलिस ने तलब किया था. उन्हें ट्विटर पर एक यूजर की तरफ से अपलोड किए गए सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील वीडियो की जांच में पेश होने के लिए कहा गया था. माहेश्वरी ने गुरुवार को कर्नाटक हाई कोर्ट को बताया था कि ट्विटर इंडिया एक स्वतंत्र इकाई है, क्योंकि इसकी मूल कंपनी ट्विटर Inc का इसमें एक भी हिस्सा नहीं है.
  • बड़ी खबर : 15 अगस्त से पहले भाजपा नेता घर पर ग्रेनेड से हमला, 2 साल के मासूम की मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल
    कश्मीरः15 अगस्त से पहले आतंकवादियों ने कश्मीर में एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. आतंकवादियों ने ने BJP के मंडल अध्यक्ष जसबीर सिंह के घर ग्रेनेड अटैक किया. इस हमले में उनके महज 2 साल के भतीजे वीर सिंह की जान चली गई. इसके साथ ही पांच अन्य लोग घायल हो गए है. ये पूरी घटना गुरुवार की रात जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुई है. जानकारी के अनुसार आतंकियों ने हमला तब किया जब जसबीर सिंह अपने परिवार के साथ बैठे थे. हमले में जसबीर के अलावा अर्जुन सिंह, जसबीर की माता सिया देवी, भाई बलबीर और उनके बेटे कर्ण सिंह घायल हुए हैं. 2 साल के वीर सिंह को नहीं बचाया जा सका.खांडली इलाके में BJP के मंडल अध्यक्ष जसबीर सिंह के घर हुए हमले के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इससे पहले आतंकियों ने गुरुवार को दिन में कुलगाम में BSF के काफिले पर हमला कर दिया था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. इस दौरान आतंकियों की गोली लगने से 2 सुरक्षाबल और 2 आम नागरिक घायल हो गए. ये हमला काजीगुंड के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हुआ था. सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों के साथ शेयर की गई खुफिया रिपोर्ट में कहा गया कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद समेत कई आतंकी संगठन 15 अगस्त को बड़े आतंकी हमलों की योजना बना रहे हैं. इसके चलते कश्मीर से लेकर दिल्ली तक की सुरक्षा एजेंसियों को पिछले कुछ हफ्तों से हाई अलर्ट पर रखा गया है. खुफिया इनपुट में सीमा पार से हथियार और गोला-बारूद भेजने की भी बात कही गई है.
  • BIG BREAKING : 3 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल के दाम, राज्य सरकार ने आम आदमी को दी बड़ी राहत
    नई दिल्ली: देश में बढ़ रहे पेट्रोल ​डीजल के भाव के बीच एक अच्छी खबर सामने आया है। तमिलनाडु सरकार ने आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम घटा दिए है। तमिलनाडु सरकार ने प्रदेश में पेट्रोल के दाम में 3 रुपए की गिरावट की है। बता दें कि तमिलनाडु में आज राज्य का बजट पेश किया गया है। वित्त मंत्री P.T.R. Palanivel Thiaga Rajan ने शुक्रवार को अपना पहला पेपरलेस बजट पेश किया। तमिलनाडु सरकार ने स्टेट एक्साइज ड्यूटी में कटौती करते हुए पेट्रोल के दाम में 3 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। इस फैसले से राज्य सरकार को इस साल 1,160 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि तमिलनाडु के बाद अन्य राज्य भी पेट्रोल पर टैक्स घटाकर आम लोगों को राहत दे सकते हैं। क्योंकि, अप्रैल 2020 से लेकर अब तक दिल्ली में पेट्रोल के दाम 32.25 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। यह 69.59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 101.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, इस दौरान डीज़ल के दाम 27.58 रुपये प्रति लीटर बढ़े है। दाम 62.29 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गए है।
  • New Scrapping Policy: सड़कों से हटेगी पुरानी गाड़ियां..! कम होगा प्रदूषण… PM मोदी ने किए बड़े ऐलान…पढ़ें खबर…

    नई दिल्ली। गुजरात में निवेश को बढ़ावा देने के लिए गुजरात इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली संबोधित कर रहे हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले आज का ये कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत के बड़े लक्ष्यों को सिद्ध करने की दिशा में एक और कदम है। आज देश national automobile scrappage policy को लॉन्च कर रहा है, ये भारत की मोबिलिटी को नई पहचान देने वाला है। नई स्क्रैपिंग पॉलिसी, Waste to Wealth- कचरे से कंचन के अभियान की, #CircularEconomy की एक अहम कड़ी है।

    ये पॉलिसी, देश के शहरों से प्रदूषण कम करने और पर्यावरण की सुरक्षा के साथ तेज़ विकास की हमारे कमिटमेंट को भी दर्शाती है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज एक तरफ भारत Deep Ocean mission के माध्यम से नई संभावनाओं को तलाश रहा है, तो वहीं सर्कुलर इकॉनॉमी को भी प्रोत्साहित कर रहा है। कोशिश ये है कि विकास को हम sustainable बनाएं, environment friendly बनाएं। पीएम मोदी ने कहा कि इस पॉलिसी से सामान्य परिवारों को हर प्रकार से बहुत लाभ होगा। सबसे पहला लाभ ये होगा कि पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करने पर एक सर्टिफिकेट मिलेगा। ये सर्टिफिकेट जिसके पास होगा उसे नई गाड़ी की खरीद पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसके साथ ही उसे रोड टैक्स में भी कुछ छूट दी जाएगी। दूसरा लाभ ये होगा कि पुरानी गाड़ी की मैंटेनेंस कॉस्ट, रिपेयर कॉस्ट, fuel efficiency, इसमें भी बचत होगी। इस पॉलिसी से सामान्य परिवारों को हर प्रकार से बहुत लाभ होगा। सबसे पहला लाभ ये होगा कि पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करने पर एक सर्टिफिकेट मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये सर्टिफिकेट जिसके पास होगा उसे नई गाड़ी की खरीद पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। तीसरा लाभ सीधा जीवन से जुड़ा है। पुरानी गाड़ियों, पुरानी टेक्नॉलॉजी के कारण रोड एक्सीडेंट का खतरा बहुत अधिक रहता है, जिससे मुक्ति मिलेगी। चौथा, इससे हमारे स्वास्थ्य प्रदूषण के कारण जो असर पड़ता है, उसमें भी कमी आएगी।

    निवेश के अवसरों का आकर्षित करने का प्रयास

    Gujarat Investor summit का आयोजन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस समिट के जरिए स्वैच्छिक वाहन-बेड़े आधुनिकीकरण कार्यक्रम या वाहन स्क्रैपिंग नीति के तहत राज्य में वाहन स्क्रैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने में निवेश के अवसरों को आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है।

    पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक Gujarat Investor summit में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। गांधीनगर में निवेशक शिखर सम्मेलन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य अलंग में शिप-ब्रेकिंग उद्योग द्वारा प्रस्तुत निवेश के अवसरों पर ध्यान आकर्षित करना है, जो एक एकीकृत स्क्रैपिंग हब के विकास पर नजर गड़ाए हुए है। गौरतलब है कि गुजरात का अलंग बंदरगाह शिप ब्रेकिंग उद्योग के लिए प्रसिद्ध है और यहां दुनियाभर के बड़े-बड़े जहाजों को कबाड़ में तब्दील करने का काम किया जाता है।

    ज्यादातर वर्चुअली वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे पीएम मोदी

    कोरोना महामारी के इस दौर में प्रधानमंत्री इन दिनों ज्यादातर समिट, आयोजन, उद्घाटन और मीटिंग वर्चुअली वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही कर रहे हैं। गुरुवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कोरोना में जिस प्रकार से हमारी बहनों ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से देशवासियों की सेवा की वो अभूतपूर्व है।

  • 9 साल की बच्ची के साथ रेप..! हत्या के दोषी को दिलाई फांसी..! इस थाना प्रभारी को मिलेगा अवार्ड…

    नई दिल्लीः जून 2019 में भोपाल की मांडवा बस्ती में 9 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या की घटना सामने आई थी. इस मामले में दोषी पाए गए युवक को अदालत ने फांसी की सजा दी थी. इस मामले की जांच करने वाले थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि थाना प्रभारी ने घटना के तीसरे दिन ही कोर्ट में चलान पेश कर दिया था और दोषी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए, जिससे दोषी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई.

    क्या थी घटना
    बता दें कि 8 जून 2019 को कमला नगर थाना क्षेत्र की मांडवा बस्ती में एक 9 साल की बच्ची को उसके पिता ने शाम में तंबाकू लेने के लिए दुकान पर भेजा था.

    जब देर रात तक भी बच्ची का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने कमला नगर थाने में इसकी सूचना दी. अगले सुबह बच्ची की लाश उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर ही नाले से बरामद हुई. उस वक्त कमला नगर थाने के थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव छुट्टियों पर थे लेकिन जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, तो वह छुट्टियां कैंसिल करके घटना की जांच में जुट गए.

    इस मामले में थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने पूरी तत्परता दिखाते हुए ना सिर्फ 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया बल्कि घटना के तीन दिन बाद ही पूरे सबूत जुटाकर दोषी को फांसी की सजा दिलाई।

    नई दुनिया की खबर के अनुसार, टीआई आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक अंधा कत्ल था और इस मामले में कोई सुराग भी नहीं मिल रहा था. इस बीच एक महिला ने जानकारी दी कि जहां बच्ची की लाश मिली, वहीं एक कमरे में विष्णु भामोरे (35 वर्षीय) नामक युवक रहता है और घटना के बाद से ही वह गायब है.