National News
  • हिमाचल हादसा: किन्नौर में भूस्खलन की चपेट में आकर अबतक 11 की मौत, करीब 50 लोगों के दबे होने की आशंका

    किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में कल एक बस और अन्य वाहनों के भूस्खलन की चपेट में आने से अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 13 अन्य को बचा लिया गया है, जबकि अभी भी करीब 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. इस भूस्खलन का एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिखा कि पहले तो पहाड़ से पत्थर नीचे नदी में गिरे. उसके बाद पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर और नदी में गिर जाता है.

    मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है

    राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता के मुताबिक, मृतकों में से आठ एक टाटा सूमो टैक्सी में फंसे पाए गए. मोख्ता ने कहा कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस, जो रिकांग पियो से शिमला होते हुए हरिद्वार जा रही थी, अब भी मलबे में दबी हुई है. अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि एचआरटीसी की एक और बस और एक बोलेरो और उसके यात्री मलबे के नीचे नहीं पाए गए और उनका अब भी पता नहीं चल सका है. उन्होंने कहा कि यह संभव हो सकता है कि दोनों वाहन मलबे के साथ नीचे लुढ़क गए हों.

    मोख्ता ने यह भी कहा कि एक टाटा सूमो मिली है जिसमें आठ लोग मृत पाए गए. उन्होंने कहा कि पत्थर गिरने से एक ट्रक नदी किनारे लुढ़क गया और चालक का शव बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि एक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त ऑल्टो कार भी बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि कार के अंदर कोई नहीं मिला.

    पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

    हादसे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से किन्नौर में हुए भूस्खलन के चलते बनी स्थिति पर बात की. प्रधानमंत्री ने जारी बचाव अभियानों में हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया.’’ केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने भी भूस्खलन के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए ठाकुर से बात की. गृह मंत्री ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को राहत एवं बचाव कार्यों में हिमाचल प्रदेश सरकार को हरसंभव मदद देने का निर्देश दिया.

     

    भूस्खलन तब हुआ जब इलाके में बारिश नहीं हुई थी

     

    मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि बचाव अभियान के लिए एक हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि भूस्खलन तब हुआ जब उस समय इलाके में बारिश नहीं हुई थी. राज्य के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों में पांच महिलाएं और दो साल की एक बच्ची शामिल है. एक मृत व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पायी है.

     

    मोख्ता ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नूरपुर से एनडीआरएफ को तलाशी एवं बचाव अभियान चलाने के लिए बुलाया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी, स्थानीय पुलिस के सदस्य, होमगार्ड, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, त्वरित प्रतिक्रिया दल (पुलिस) और चिकित्सा दल सहित खोज और बचाव दल घटना स्थल पर हैं. उन्होंने कहा कि दस एम्बुलेंस, चार अर्थ मूवर, आईटीबीपी की 17वीं बटालियन के 52 जवान, पुलिस के 30 जवान और एनडीआरएफ के 27 जवान बचाव अभियान में शामिल हैं.

     

    हिमाचल में इस मानसून मौसम में कुल 218 लोगों की मौत हुई

     

    इससे पहले 25 जुलाई को किन्नौर जिले में बटसेरी के पास हुए कई भूस्खलनों में नौ लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे. इसी तरह 27 जुलाई को लाहौल-स्पीति जिले में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी, दो अन्य घायल हो गए थे और दो लापता हो गए थे. जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने 4 अगस्त को राज्य विधानसभा को सूचित किया था कि हिमाचल प्रदेश में इस मानसून मौसम में कुल 218 लोगों की मौत हुई है और 12 लोग लापता हैं.

  • EOS-03 Launch: इसरो ने अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट को किया सफलतापूर्वक लॉन्च, रखेगा दुश्मन देशों की हर गतिविधि पर नजर

    EOS-03 Launch: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (EOS -03) को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी) के जरिये ये सैटेलाइट लॉन्च की गई. चक्रवात, तूफान और बादलों के फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं को मॉनिटर करने में ये सैटेलाइट मदद करेगी. साथ ही इसकी मदद से भारत को दुश्मन की जमीन पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखने में भी मदद मिलेगी. 

    इसरो के अनुसार, "इस जीएसएलवी फ़्लाइट में पहली बार एक 4 मीटर डायमीटर का पेलोड भी भेजा गया है." EOS -03 एक स्टेट ऑफ आर्ट अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है जिसे जीएसएलवी F-10 अंतरिक्ष के जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित करेगा. इसके बाद ये सैटेलाइट खुद के onboard propulsion system की मदद से जियोस्टेशनरी ऑर्बिट तक पहुंचेगा. इस लॉन्च के लिए उल्टी गिनती बुधवार सुबह 03.43 को शुरू हुई.

     

    पिछले कुछ समय से टलता आ रहा था लॉन्च

     

     

    इस अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट का नाम GiSAT-1 है. लेकिन इसका कोड नेम EOS-03 दिया गया है. इस साल 28 मार्च को इसका लॉन्च होना था लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते इसे टाल दिया गया था. इसके बाद अप्रैल और मई में भी कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते इसे लॉन्च नहीं किया जा सका था.

     

    EOS-3 को कहा जाता है स्पाई सैटेलाइट 

     

    EOS-3 के जरिए भारत दुश्मन की जमीन पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रख सकेगा. खासकर चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर भी नजर रखने में यह सैटेलाइट मिलिट्री इंटेलिजेंस के लिए काफी कारगर साबित होगा. यहीं कारण है कि इसे स्पाई सैटेलाइट या आई इन द स्काई कहा जा रहा है. इसके अलावा ये सैटेलाइट कृषि, जंगल, मिनरेलॉजी, आपदा से पहले सूचना देना, क्लाउड प्रॉपर्टीज, बर्फ, ग्लेशियर समेत समुद्र की निगरानी करना या किसी भी तरह के फॉरेस्ट के लिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग करेगा.

     

    ये सैटेलाइट 10 साल तक देश को अपनी सेवा देगा. यह उपग्रह सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी इन्फ्रारेड तस्वीरें ले सकेगा. इस सैटेलाइट में तीन कैमरे लगे हैं. पहला मल्टी स्पेक्ट्रल विजिबल एंड नीयर-इंफ्रारेड (6 बैंड्स), दूसरा हाइपर-स्पेक्ट्रल विजिबल एंड नीयर-इंफ्रारेड (158 बैंड्स) और तीसरा हाइपर-स्पेक्ट्रल शॉर्ट वेव-इंफ्रारेड (256 बैंड्स). 2268 किलोग्राम वजनी EOS-3 सैटेलाइट अब तक का भारत का सबसे भारी अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट होगा.

     
  • India Monsoon Update: देश में अगले कुछ दिन हल्की रहेगी बारिश की रफ्तार, 16 अगस्त से आएगी तेजी

    India Monsoon Update: मौसम विभाग ने कहा है कि देश में वर्तमान में जारी कमजोर बारिश गतिविधि के अगले कुछ दिन तक लगातार बने रहने की संभावना है. हालांकि पूर्वोत्तर, पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों और बिहार में बनी हुई अत्यधिक बारिश की स्थिति 14 अगस्त तक जारी रहने की उम्मीद है और इसके बाद यह कम हो जाएगी. 

    उत्तर भारत के मैदानी इलाकों (पंजाब, हरियाणा, राजस्थान), मध्य भारत, महाराष्ट्र, गुजरात सहित प्रायद्वीपीय भारत (तमिलनाडु और केरल के बाहर) अधिकतर हिस्सों में 15 अगस्त तक हल्की बारिश की काफी संभावना है. भारत में 16 अगस्त से बारिश गतिविधि में तेजी आएगी. अगले पांच दिनों में तमिलनाडु और केरल में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु में 14 अगस्त और केरल में 12 अगस्त तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

    देशभर में मानसून में मौजूदा कमजोरी के 15 अगस्त तक बने रहने की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों और बिहार में बनी हुई अत्यधिक बारिश की स्थिति 14 अगस्त तक बनी रहने की उम्मीद है और इसके बाद यह कम हो जाएगी.

     

    कहां होगी भारी बारिश
    आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, देश में एक जून से 10 अगस्त तक सामान्य से पांच फीसदी कम बारिश हुई है.
    असम और मेघालय में 11 से 13 अगस्त के बीच कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा से लगते इलाकों में 14 अगस्त के बीच व्यापक बारिश, कहीं-कहीं भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी हिमाचल क्षेत्र में अगले पांच दिनों में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 11 से 15 अगस्त तक उत्तराखंड में और 12 से 14 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

    पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश

    पूर्वी उत्तर प्रदेश में बुधवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. पश्चिमी यूपी के अलग अलग स्थानों पर हल्की बारिश/गरज के साथ छींटे पड़े. वहीं, प्रयागराज, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, बस्ती, रायबरेली, श्रावस्ती, बलिया, लखनऊ और सुल्तानपुर में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

  • आज महिलाओं के हाथ मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाएंगे PM मोदी, इतने करोड़ रुपए की देंगे मदद

    नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज देशभर में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने, यानी उनके हाथ मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। वह महिलाओं के स्वयं सहायता समूह, माइक्रो फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स और खेत उपज संगठनों को 1600 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि की मदद देने जा रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोदी ‘आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद’ कार्यक्रम के तहत देशभर में महिलाओं के तमाम स्वयं सहायता समूहों से बात करेंगे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले महिलाओं के समूहों को दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण जीवन निर्वाह मिशन से जोड़ा गया है।

    प्रधानमंत्री 12 को शामिल होंगे आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद में

    इस कार्यक्रम में पीएम मोदी महिलाओं से जानेंगे कि अपने स्वयं सहायता समूह को सफल बनाने के लिए उन्होंने किस तरह काम किया। इस मौके पर खेती से जीविका चलाने के बारे में एक पुस्तिका का भी मोदी विमोचन करने वाले हैं। पीएम मोदी इस कार्यक्रम के दौरान देशभर के 4 लाख स्वयं सहायता समूहों को 1625 करोड़ की धनराशि भी बांटेंगे। इसके अलावा इन समूहों से जुड़ी 7500 महिलाओं को अपना काम करने के लिए 25 करोड़ रुपए भी देंगे। यह धनराशि पीएम माइक्रो फूड प्रोसेसिंग यूनिट के तहत दी जाएगी। इसके अलावा वह 75 कृषि उपज संगठनों को 4 करोड़ 13 लाख रुपए भी देंगे।

    PM Narendra Modi

    पीएम मोदी बीते एक हफ्ते में दो और कार्यक्रमों में महिलाओं से बात कर चुके हैं। उन्होंने पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज बांटे जाने के कार्यक्रम में महिला लाभार्थियों से बात की थी। इसके अलावा दो दिन पहले यूपी के महोबा से शुरू किए गए उज्ज्वला योजना 2.0 के लाभार्थियों से भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली थी। पीएम मोदी अब सीधे महिलाओं के हाथों को मजबूत करने की कोशिशों में जुट गए हैं। उन्होंने खुद कहा है कि महिलाएं मजबूत होती हैं, तो समाज भी मजबूत होता है।

  • UP: पत्नी और बेटे समेत मुश्किलों के बड़े भंवर में फंसे आजम खान, इस मामले में दाखिल हुई नई चार्जशीट

    मुरादाबाद। फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में यूपी के पूर्व मंत्री और सपा सांसद आजम खान, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम और मुश्किल में घिर गए हैं। कोर्ट के आदेश पर इन तीनों के खिलाफ नई चार्जशीट दाखिल हुई है। आजम के बेटे अब्दुल्ला ने 2017 में स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। उनके मुकाबले चुनावी मैदान में उतरे पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां ने यह कहते हुए आपत्ति की थी कि आजम के बेटे की उम्र कम है और वह चुनाव लड़ने के लायक नहीं हैं। इस आपत्ति को चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दिया था। यहां से अब्दुल्ला ने चुनाव भी जीत लिया था, लेकिन काजिम ने उनकी उम्र के प्रमाण हासिल कर हाईकोर्ट में अर्जी दी कि चुनाव लड़ते वक्त अब्दुल्ला की उम्र 25 साल से कम थी। इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद अब्दुल्ला की विधायकी खत्म करने का आदेश दिया था। सुनवाई के समय अब्दुल्ला की तरफ से नया बर्थ सर्टिफिकेट कोर्ट में दिया गया था। जिसमें उनकी उम्र 25 साल से ज्यादा थी। कोर्ट ने इसे न मानते हुए 10वीं के सर्टिफिकेट पर लिखी उम्र को सही माना था।

    Azam Khan

    इसी दौरान बीजेपी के नेता आकाश सक्सेना ने आजम, उनकी पत्नी तजीन और बेटे अब्दुल्ला पर फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के आरोप में गंज थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद चार्जशीट कोर्ट में लगा दी, लेकिन इसमें साजिश रचने की धारा 120-बी नहीं लगाई। इस पर आकाश ने 2 अगस्त को सीओ को एप्लीकेशन दी। इसके बाद पुलिस ने फिर जांच की और 120-बी की नई चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर दी।

    Abdullah Azam & Azam Khan

    अब कोर्ट में 13 अगस्त को आजम, तजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दाखिल सभी चार्जशीट पर सुनवाई होगी। साजिश की धारा बढ़ने से आजम और उनके घरवालों को जमानत मिलने में भी अब दिक्कत आ सकती है।

  • Horoscope Today 12 August 2021: वृष-कन्या राशि वाले न करें ये बात, सभी राशियों का जानें, आज का राशिफल
    Horoscope Today 12 August, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार 12 अगस्त, गुरुवार को सावन यानि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा. आज उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र है. जानते हैं, आज का राशिफल. मेष- आज कोई भी निर्णय लेते हुए असमंजस में रहें. बड़े फैसलों में वरिष्ठ या से विमर्श सार्थक रहेगा. कोई भी पश्चाताप दिखाना प्रतिकूल असर डाल सकता है. सामाजिक छवि को लेकर सतर्क रहें, योग्यता और कुशल वाकपटुता सफलता दिलाएगी. कार्यस्थल पर सहयोगियों की मदद मिलेगी. कॉस्मेटिक का कारोबार करने वालों को मनचाहा लाभ होगा. ध्यान रखें ग्राहकों से बहस न हो. युवाओं के लिए विदेश में नौकरी के अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. स्वास्थ्य में एक बार फिर महामारी की वापसी की आशंका है तो लापरवाही बिल्कुल न बरतें. महिलाएं घर मंदिर की सफाई खुद करें. घर में बड़ों से स्नेह से बिगड़े काम बनते दिख रहे हैं. वृष- आज के लिए बिना योजना बनाए काम शुरू करना नुकसानदेह हो सकता है. आज कार्यस्थल पर वर्क लोड अधिक रहेगा. मगर ग्रह दशाएं आपके पक्ष में हैं, इसलिए काम अटकने की आशंका कम है. नौकरीपेशा लोग किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचें. ऑफिस में दूसरों का काम करना पड़ सकता है. खुद को मानसिक तैयार रखें. कारोबार में दिन सामान्य रहेगा. युवाओं को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. स्वास्थ्य में मौसम को देखते हुए आहार संतुलित लें. अधिक भोजन नुकसानदेह होगा. बड़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखना चाहिए. घरेलू वस्तुओं के बिगड़ने से मन परेशान होगा. गैरजरूरी खरीदारी बजट खराब कर सकती है. मिथुन- आज के दिन अपनी क्षमता को और बढ़ाने का प्रयास करें. कार्यस्थल पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मुंहतोड़ जवाब दें. परिस्थितियां कितनी भी नकारात्मक क्यों ना हों, खुद को भावनात्मक कमजोर नहीं बनाना है. आपके विरोधी षड्यंत्र रच सकते हैं, इसलिए उच्च पदों पर कार्यरत लोगों को विशेष सतर्कता रखनी होगी. जल्द परिस्थितियां अनुकूल होंगी. होम अप्लायंसेज का कारोबार मुनाफा देगा. ग्राहकों की पसंद, उच्च गुणवत्ता वाले सामान का स्टॉक बढ़ाएं. युवा वर्ग को तीखे शब्द प्रयोग नहीं करने चाहिए. सेहत में डेंगू, मलेरिया के प्रकोप से बचें. समय मिले तो पुराने मित्र या रिश्तेदारों से मिलने जाएं. दूर रहते हैं तो फोन पर भी बातचीत कर सकते हैं. कर्क- आज के दिन ध्यान रखें विनम्र स्वभाव ही आपको सबका चहेता बनाएगा. आजकल शब्दों के चयन में थोड़ी सावधानी रखें. नौकरीपेशा लोगों को धैर्य का परिचय देना है. कार्यस्थल पर बढ़ती चुनौतियों से तनाव पैदा हो सकता है. लोहे या धातु का व्यापार करने वालों को अच्छा मुनाफा मिलेगा. खाने-पीने का सामान बेचने वालों को गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखना होगा. युवाओं के लिए करियर में अच्छे मौके मिलते दिख रहे है. गर्भवती महिलाएं भूलकर भी लापरवाही न बरतें. अत्यंत आवश्यक हो तो डॉक्टर की सलाह से ही यात्रा करें. घर-परिवार में बड़े बुजुर्गों और बीमार लोगों की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा. सिंह- आज के दिन आपके बनाए प्लान पूरी क्षमता के साथ कार्यान्वित होंगे. क्रिएटिव कार्यों में फोकस बनाए रखें. ऑफिशियल ड्यूटी का तनाव स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों का वर्क लोड बढ़ेगा. प्रॉपर्टी का काम करने वाले नए प्रोजेक्ट से जुड़ने जा रहे हैं तो थोड़ा ठहरें. लाभ का सही आकलन करके ही आगे बढ़ना ठीक रहेगा. युवाओं के लिए दिन शुभ रहेगा. मनपसंद काम पूरे करने के लिए तन मन से जुट जाएं. स्वास्थ्य में किडनी रोगों से जूझ रहे मरीजों को लापरवाही नहीं बरतनी है. घर या प्लॉट लेने की प्लानिंग सफल रहेगी. जीवनसाथी के साथ योजनाओं को साझा करना लाभप्रद होगा. कन्या- आज कुछ जरूरी निवेश को लेकर गंभीरता से सोचना होगा. पुराने लंबित निवेश फायदेमंद रहेंगे. लाभ को लेकर फोकस बनाए रखें, आजीविका के क्षेत्र में बढ़ोतरी की संभावना बन रही है. नौकरी बदलना चाह रहे हैं तो थोड़ा ठहरने की जरूरत है. समय का इंतजार करना होगा. टेलीकम्युनिकेशन से जुड़ा काम करने वालों के लिए मनचाहे मुनाफे की परिस्थितियां हैं. छोटे-छोटे लाभ भी आर्थिक स्थिति में काफी राहत देंगे. युवा बहस या विवाद में न उलझें. किसी की समस्या का मजाक न बनाएं. स्वास्थ्य में जो लोग पहले से बीमार हैं वह एहतियात बरतें. पारिवारिक विवादों को सुलझाने का यही सही समय है. जीवन साथी से संबंध प्रगाढ़ बनेंगे. तुला- आज के दिन कोई उलझन दूर नहीं हो रही है तो परिवार में अपने सबसे करीबी व्यक्ति के साथ इसे साझा कर सकते हैं. निर्णय लेते समय दूसरों की सलाह से खुद के विवेक पर भरोसा करना लाभ देगा. नौकरी या प्रमोशन के लिए हाथ आया मौका निकल सकता है. वर्तमान हालात की दुश्वारियां आपको लक्ष्य से भटका सकती हैं. मेडिकल उपकरणों का कारोबार करने वाले व्यापारी परेशान होंगे. कोई निवेश करने से पहले हानि-लाभ का अंतर जरूर समझ लें. वाहन चलाते हुए पूरी सावधानी अवश्य रखें, दुर्घटना की आशंका है, सेहत में अन्य स्थितियां आज अनुकूल रहेगी. छोटे सदस्यों को उपहार आदि दे सकते हैं. वृश्चिक- आज के दिन खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखें. कुछ विफलताएं तनाव बढ़ा सकती हैं. वर्क लोड के चलते शाम तक कुछ काम पेंडिंग रह सकते हैं. ऑफिस में मीटिंग की अगुवाई करनी पड़ सकती है. अनाज के व्यापारियों के लिए मंदी भारी पड़ सकती है. धैर्य रखें, जल्द परिस्थितियां बदलेंगी. पैतृक व्यापार में लाभ की संभावना है, ध्यान रखें साख से खिलवाड़ वाला कोई काम न करें. युवा फिजिकल फिटनेस पर फोकस करें. स्वास्थ्य को लेकर फिलहाल स्थितियां विपरीत हैं, थोड़ा सजग रहना होगा. परिवार में चल रहे विवाद का निपटारा करने का प्रयास करें, संभव हो तो कुछ कदम पीछे खींचना भी आपकी साख . धनु- आज के दिन नेटवर्क बढ़ाने वाले लोगों से संपर्क बढ़ाएं और साथियों को भी बूस्ट करें. सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिले तो मौका न गंवाएं. नौकरीपेशा लोगों के लिए बदलाव का समय है. सॉफ्टवेयर कंपनियों में काम करने वाले लोगों को नये प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. खाने-पीने के कारोबार में प्रसार-प्रचार बढ़ाना होगा. दूध या तेल के व्यापार से जुड़े लोग अच्छा लाभ . आग से संबंधित काम करते हुए अलर्ट रहें, जलने की आशंका है. परिवार में भाई-बहनों के सहयोगी बनें. आर्थिक जरूरतों पर गंभीरता दिखाने की जरूरत है. घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं. मन और घर में शांति का वास होगा. मकर- आज वाणी में का असर कार्य पर पड़ेगा. सुबह उठने के बाद इष्टदेव का स्मरण करके ही दिनचर्या की शुरुआत करें. आज आपके कार्य में ऊर्जा काफी हद तक देखी जा सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय चुनौतीपूर्ण है. कारोबार या स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा निवेश करने की प्लानिंग सफल होगी. फुटकर दुकानदारों को ग्राहकों की मांग पूरी करनी होगी. युवा संगत के लिए सावधानी रखें. सेहत को लेकर यदि आप किसी गंभीर बीमारी की चपेट में हैं तो विशेष सजगता रखें, साथ ही जिनको पेट संबंधी समस्याएं हैं उनको आराम मिलेगा. जीवनसाथी से तालमेल बिगड़ सकता है. संभव हो तो साथ समय बिताएं. कुम्भ- आज आपकी योग्यता का प्रसार-प्रचार होगा. ऑफिस हो या कारोबार हर जगह आपके निर्णय को सम्मान मिलेगा. ऐसे में दिन की शुरुआत ऊर्जावान होकर करें. मन शांत महसूस करने के लिए पूजा-उपासना भी लाभप्रद होगा. अपनी प्रतिभा के विकास के लिए योग्यता बढ़ाने वाले कामों को करने की जरूरत होगी. थोक कारोबार में उन्नति की संभावना है. युवाओं को नौकरी के इंटरव्यू में सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य में संक्रामक और त्वचा रोगों से राहत के लिए एहतियात बरतें, जरूरी हो तो डॉक्टर से संपर्क में रहें. कानों से संबंधित समस्या सामने आ सकती है. बड़े भाई या पिता को बड़ी आर्थिक सफलता की प्रबल संभावनाएं हैं. मीन- आज के दिन दूसरों की सफलता की चकाचौंध में नहीं खोना है. अपने लिए तय किए गए लक्ष्यों की एक बार समीक्षा कर परिश्रम बढ़ाएं. मेहनत बेकार नहीं जाएगी. सही समय पर सफलता मिल जाएगी. कार्यस्थल पर किसी के साथ अभद्र भाषा या व्यवहार ठीक नहीं होगा. षड्यंत्र को लेकर भी अलर्ट बने रहें. टीम एकजुट रखते हुए सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करवाने का प्रयास करें. व्यापारी वर्ग को सक्रियता और साख दोनों की बनाए रखने के लिए प्रचार-प्रसार दोनों पर ध्यान देना होगा. चेस्ट में जकड़न और खांसी परेशान कर सकती है. सांस संबंधी दिक्कत पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें. कुल में शोक समाचार की आशंका है.
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 12 अगस्त 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 12 अगस्त 2021, गुरुवार विक्रम संवत- 2078, आनन्द शक सम्वत- 1943, प्लव पूर्णिमांत- श्रावण अमांत- श्रावण हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि दिन है. सूर्य कर्क राशि में और चन्द्रमा कन्या राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्थी नक्षत्र: उत्तर फाल्गुनी वरद चतुर्थी आज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा आज का राहुकाल: 2:08 PM – 3:44 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:06 AM सूर्यास्त - 6:57 PM चन्द्रोदय- 12 अगस्त 9:23 AM चन्द्रास्त- 12 अगस्त 9:49 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:06 PM – 12:57 PM अमृत काल - 02:13 AM – 03:45 AM ब्रह्म मुहूर्त - 04:29 AM – 05:17 AM योग सिद्ध- 11 अगस्त 06:27 PM– 12 अगस्त 04:12 PM साध्य- 12 अगस्त 04:12 PM– 13 अगस्त 01:46 PM
  • विपक्ष ने की जाति आधारित जनगणना की मांग, कहा- OBC बिल पास होने पर हटाई जाए 50% की सीमा
    नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए विपक्ष ने जाति आधारित जनगणना और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने की मांग की, क्योंकि सदन ने सर्वसम्मति से ओबीसी विधेयक पारित कर दिया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आरक्षण की सीमा हटा दी जानी चाहिए जो अब 50 प्रतिशत है। यदि इसे नहीं हटाया गया तो विधेयक का उद्देश्य विफल हो जाएगा क्योंकि राज्यों को आरक्षण बढ़ाने की शक्ति मिलनी चाहिए। अभिषेक मनु सिंघवी और राजद मनोज कुमार झा ने जहां ओबीसी की संख्या का पता लगाने के लिए देश में जाति जनगणना की मांग की, वहीं विपक्ष को सरकार की ओर से कड़ी फटकार लगाई गई, भाजपा के सुशील मोदी ने दावा किया कि पूरा ओबीसी आरक्षण भाजपा के प्रयास से अस्तित्व में आया। समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार यादवों, कुर्मियों और गुर्जरों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सूची से हटाने की योजना बना रही है। लोकसभा ने मंगलवार को संविधान (एक सौ सत्ताईसवां संशोधन) विधेयक 2021 पारित किया। इस विधेयक को सदन में उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से पारित किया गया।
  • अशोक गहलोत के राज में फिर हुई भयानक वारदात, महिला को कार में घसीटा, पति के सामने गैंगरेप कर जिंदा जलाने की कोशिश
    बाड़मेर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध और खासकर रेप की घटनाएं रोकने में नाकाम साबित हो रही है। एक बार फिर भयानक वारदात में बदमाशों ने बाइक से जा रहे दंपति को रोका और महिला को घसीटकर कार में ले गए। वहां पति के सामने ही महिला से गैंगरेप किया। इसके बाद पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई। मामला बाड़मेर के सिणधरी थाना इलाके के सरणू टोल का है। पुलिस के मुताबिक महिला ने गैंगरेप के आरोपियों से 7 हजार रुपए उधार लिए थे। रुपए वह दे नहीं रही थी। मंगलवार को महिला जब अपने पति के साथ बाड़मेर से सिणधरी जा रही थी, तो कार में चार आरोपी आए और बाइक को रुकवा लिया। इसके बाद वे महिला को घसीटकर कार में ले गए। पति की जमकर पिटाई करने के साथ ही महिला से एक के बाद एक आरोपी ने गैंगरेप किया। फिर उसपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चौथे कि तलाश जारी है। गैंगरेप के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई। एक रोडवेज बस में सवार कवींद्र गोदारा ने पुलिस को बताया है कि बस जब कार के पास पहुंची, तो एक महिला कार से निकलकर दौड़ती हुई आई और बस में घुसकर बताया कि उससे गैंगरेप किया गया है। उसका पति भी दौड़कर बस में आ गया था।
  • Kinnaur Landslide: भूस्खलन में फंसी कई गाड़ियां, 40-50 लोगों के दबे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी
    Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन के चलते कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। ये हादसा रेकांग पियो -शिमला हाइवे पर नुगुलसारी के पास हुआ। पहाड़ों से अचातक पत्थर के टुकड़े और मिट्टी का हिस्सा नीचे आ गया और सड़क से गुजर रहे कई वाहन इसके नीचे दब गये। सरकारी सूत्रों के मुताबिक मलबे में 1 बस, जिसमें करीब 40 यात्री सवार थे, एक ट्रक और कुछ गाड़ियां दबी हुई हैं। माना जा रहा है कि करीब 50 से 60 लोग इसमें फंस गये हैं। ITBP की तीन बटालियनें घटनास्थल पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं। लेकिन बचाव का काम पूरे जोर-शोर से शुरु नहीं हो सका है, क्योंकि अभी भी पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं। ITBP के मुताबिक ये इलाका फिलहाल बेहद खतरनाक है और करीब घंंटे भर से बचाव दल के लोग पत्थरों का गिरना रुकने का इंतजार कर रहे हैं।हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि अब तक 4 लोगों को बचाया जा चुका है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। मौके पर NDRF, ITBP, और पुलिस की टीमें मौजूद हैं, जो बचाव को कोशिश में जुट गई हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया और हिमाचल प्रदेश के सीएम से फोन पर बात की। साथ ही उन्होंने सभी संभव मदद का आश्वासन दिया है। केन्द्रयी गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस बारे में ट्वीट किया है।बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन हुए हैं। पिछले महीने किन्नौर के एक अन्य हिस्से में भूस्खलन के चलते कारों पर भारी पत्थर गिरने से कई पर्यटकों की मौत हो गई थी।
  • खौफनाक : तेलंगाना में भाजपा नेता को कार की डिक्की में बंद कर जिंदा जलाया...अज्ञात अपराधियों को तलाश रही पुलिस

    तेलंगाना के मेडक जिले में मंगलवार को कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक स्थानीय भाजपा नेता को उनकी कार में बंद कर जिंदा जला दिया. पुलिस ने उनके जले हुए शव को कार की डिक्की से बरामद किया है. मेडक एसपी के मुताबिक, कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने भाजपा नेता को कार की डिक्की में बंद कर आग लगा दी, जिसके बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई. उनका जला हुआ शव कार की डिक्की से बरामद किया गया हैमेडक की एसपी चंदना दीप्ति ने कहा, ‘कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा नेता को उनकी कार में बंद कर आग लगा दी है, हमें उनका जला हुआ शरीर उनकी कार की डिक्की में मिला.’ मामले की जांच जारी है. घटना के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में अबतक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. नेता के परिजनों से भी इस बारे में जानकारी ली जा रही है.

  • खुशखबरी! किसानों को अब हर साल 6000 की जगह मिलेंगे 36000 रुपये, बस जल्दी कर लें ये काम…

    नई दिल्ली: किसानों के लिए खुशखबरी भरी खबर है. अब आपको इस योजना के तहत हर महीने 3000 रुपये मिल सकते हैं. और सबसे बड़ी बात कि इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई दस्तावेज भी नहीं देना होगा. दरअसल, दें कि पीएम किसान मानधन योजना (PM kisan Man dhan Yojna) के तहत किसानों को हर साल 36000 रुपये मिल सकते हैं.

    अब आप पा सकते हैं 36000 रुपये

    पीएम किसान मानधन योजना (PM kisan Man dhan Yojna Benefits) के अंतर्गत किसानों को हर महीने पेंशन दी जाती है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये यानी साल के 36000 रुपये किसानों को पेंशन दी जाती है. दरअसल, मोदी सरकार किसानों को आर्थिक मदद के लिए ये राशि देती है.

    जरूरी दस्तावेज

    केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी. जैसे आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल आदि. लेकिन अगर आप पीएम किसान का फायदा ले रहे हैं तो इसके लिए आपको कोई भी एक्सट्रा डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है.

    इस योजना का फायदा किसे मिलेगा?

    1. आपको बता दें कि इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष तक का कोई भी किसान ले सकता है.

    2. इसके लिए अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन होनी चाहिए.
    3. कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा, जो किसान की उम्र पर निर्भर है.
    4. 18 साल की उम्र में जुड़ने वाले किसानों को मासिक अंशदान 55 रुपये देय होगा.
    5. अगर 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो 110 रुपये जमा करने होंगे.
    6. अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे.