National News
  • PM मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, 75वें स्‍वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दी बधाई

    नई दिल्ली: पूरा देश आज 75वां स्‍वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहा है। 15 अगस्त का दिन भारतवासियों के लिए बेहद खास है। पूरा देश इस अवसर को आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है।

    15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। आज 75वां स्‍वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहरा दिया है।

  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 15 अगस्त 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 15 अगस्त 2021 ,रविवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - श्रावण अमांत - श्रावण हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि दिन है. सूर्य कर्क राशि में और चन्द्रमा वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी तुलसीदास जयंती नक्षत्र: विशाखा आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा आज का राहुकाल: 5:19 PM – 6:55 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:07 AM सूर्यास्त - 6:55 PM चन्द्रोदय - अगस्त 15 12:23 PM चन्द्रास्त - अगस्त 15 11:47 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:05 PM – 12:56 PM अमृत काल - 08:06 PM – 09:37 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:30 AM – 05:18 AM योग शुक्ल - अगस्त 14 11:12 AM – अगस्त 15 08:31 AM ब्रह्म - अगस्त 15 08:31 AM – अगस्त 16 05:46 AM त्रिपुष्कर योग - अगस्त 15 06:07 AM - अगस्त 15 09:51 AM (विषाखा, सप्तमी और रविवार)
  • Horoscope Today 15 August 2021: वृष, तुला और कुंभ राशि वाले बरतें सावधानी, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
    Horoscope Today 15 August, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: मेष, वृष, मिथुन, कर्क समेत सभी 12 राशियों के लिए आज का दिन विशेष है. पंचांग के अनुसार 15 अगस्त 2021, रविवार को श्रावण शुक्ल की सप्तमी तिथि है. आज चंद्रमा तुला राशि में गोचर कर रहा है. ग्रहों की चाल सभी राशियों को प्रभावित कर रही है. आइए जानते मेष से मीन राशि तक का राशिफल. मेष- आज के दिन गुरु कृपा से कठिन कार्य भी बनते नजर आएंगे, तो वहीं दूसरी ओर धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिलेगा. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को धैर्य बनाए रखना होगा. खुदरा व्यापारियों को ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखना होगा. युवा वर्ग को चल रही चिंताओं को समाप्त करने के लिए नये रास्ते खोजते हुए, ऑनलाइन प्लेसमेंट की तलाश करनी होगी. हेल्थ को लेकर ठंड से बचें और कोशिश करें की गर्म पानी ही पीएं. घर के छोटे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, आप उनका सहयोग करें. भाई की ओर से शुभ समाचार मिलेगा. वृष- आज दिन के शुरुआत में ही अनचाहे खर्चों की लिस्ट सामने आ सकती है. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को भागा-दौड़ी अधिक करनी होगी. ऑफिस के बड़े अधिकारी व प्रभावशाली लोगों से महत्वपूर्ण सलाह मिलने की संभावना है, इसलिए उनसे संपर्क बनाए रखें. व्यापारी डील पक्का करने से पहले सोच-विचार अवश्य कर लेना चाहिए, अन्यथा जोखिम उठाना पड़ सकता है. खुदरा व्यापारियों के लिए दिन थोड़ा मंदी भरा हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से नशे के सेवन से बचना होगा, खासकर गुटखा, पान-मसाला आदि का त्याग करें. दोस्तों से बहुत लम्बे समय के बाद बात करने से मन उत्साहित व प्रसन्न रहेगा. मिथुन- आज के दिन उत्साह में कमी न आने दें, मौज मस्ती के साथ समय का आनंद लेना चाहिए. ऑफिशियल कार्यों में जल्दबाजी करने से बचना होगा अन्यथा डेटा लॉस होने की संभावना है. यदि आप ऑनलाइन कोई कोर्स आदि करना चाहते हैं तो समय इसके लिए उत्तम चल रहा है. फाइनेंस से संबंधित बिजनेस करने वालों को लाभ होगा. युवा वरिष्ठों का सम्मान करें. हेल्थ को लेकर इंफेक्शन से जूझ रहें रोगी आज सचेत रहें. बच्चों के साथ कोई इनडोर गेम खेलें. घर के बड़ों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है, ज़रूरतों को पूरा करने में थोड़ा व्यस्त भी रहेंगे. घर की सजावट करनी चाहिए. कर्क- आज के दिन काम-काज न बनने पर हार नहीं माननी है क्योंकि भविष्य में सफलता मिलनी तय है. नौकरीपेशा से जुड़े लोग मेल पर नजर बनाए रखना होगा, ध्यान रहे कि महत्वपूर्ण मेल आपकी नजर से निकल न जाएं. व्यापारी व्यापार को बढ़ाने के लिए निवेश की योजना बना सकते हैं. विद्यार्थियों का अगर पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो कुछ समय के लिए पढ़ाई पर ब्रेक लगा कर अपने मनपसंद कार्य करना लाभकारी रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से तली और बाजार की बनी चीज़ों से दूर रहना ही उत्तम रहेगा. माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उनकी सेवा का मौका हाथ से जाने न दें. सिंह- आज के दिन अपने आराध्य सूर्यनारायण की पूजा-अर्चना करनी होगी, उनकी कृपा दृष्टि से आने वाले संकट दूर होंगे. भीतर के नकारात्मकता रुपी राक्षस का शमन करना होगा. ऑफिस में चतुर्थ वर्ग के लोगों को उपहार दें. नए कार्य करने का मौका मिले तो बढ़-चढ़ कर उसमें हिस्सा लेना चाहिए. व्यापारियों को सजग रहना होगा, वाद-विवाद में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वाले कानूनी विवादों से दूर रहें. युवाओं को नया सीखने का मौका मिलेगा. किडनी के रोगी खानपान का ध्यान रखें. जीवनसाथी के साथ समय बिताना चाहिए. पिता से किन्हीं बातों पर मार्गदर्शन मिल सकता है. कन्या- आज के दिन संगति का विशेष ध्यान रखना होगा, ऐसे में सत्संग करने वालों के बीच अधिक रहें. बॉस कार्यों का विवरण ले कर सकते हैं. ऑफिस की ओर से नया टार्गेट भी आपको मिल सकता है. व्यापारी वर्ग अधिक माल का स्टॉक करने से बचें. युवा वर्ग किसी से बहस न करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. हेल्थ को लेकर खान-पान में लापरवाही वजन को बढ़ाने वाली हो सकती है. घर परिवार में आपसी संवाद और सहयोग रिश्तों को मज़बूत बनाएगा. अचानक मिला कोई सुखद संदेश आपके मन को प्रसन्न करने वाला हो सकता है. रिश्तेदारों के आगमन से आप प्रसन्न नजर आएंगे. तुला- आज के दिन मन में द्वेश की भावना न रखें, अपने आस-पास के लोगों के साथ मिलकर उत्साह मनाएं लेकिन वैश्विक महामारी को भी ध्यान में रखना होगा. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को सहकर्मियों के साथ कांपटीशन बना रहेगा, टार्गेट बेस्ड लोग अलर्ट रहें. व्यापारियों को दिन की शुरुआत में चिंता हो सकती है, लेकिन दिन के अंत तक व्यापार में गति आएगी. युवाओं का फोकस कार्यों के प्रति फोकस कुछ कम लगेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, आवश्यकता होने पर डॉक्टर से सलाह लेने में पीछे न हटें. घर की जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए साथ ही घर के सभी पेंडिंग कार्यों को भी निपटाना होगा. वृश्चिक- आज के दिन इधर-उधर की बातें और विचारों से मन में भटकाव हो सकता है. मुश्किलों से बाहर निकलने के लिए सजग रहें और प्रभु पर विश्वास रखने की जरूरत है. उच्चाधिकारी कार्य की सराहना कर सकते हैं, जिससे आपको गर्व की अनुभूति होगी. बिजनेस में चल रही रुकावटों के चलते आप परेशान होते . युवा वर्ग बेवजह के विवादों में उलझे नहीं. पेट के रोगों के प्रति सजग रहें, गैस्ट्रिक समस्या अधिक रहने वाली है. घर की महिलाओं के साथसाथ परिवार के सभी लोगों को खाली समय का आनंद लेना चाहिए. परिवार का कोई सदस्य यदि आपसे नाराज हैं तो उनको मनाने में कोई कसर न छोड़े. धनु- आज के दिन पाठ-पूजा पर अधिक ध्यान देना चाहिए, ऐसे में ध्यान लगाना और ईश्वर का श्रृंगार उत्तम रहेगा. ऑफिशियल कार्य न बनने के कारण आपको तनाव हो सकता है, लेकिन परेशान न हो सहयोगियों से मदद लें जिससे आपके कार्य बन जाएंगे. बिज़नेस में इच्छा पूरी होने के संकेत कम दिख रहें हैं, तो वहीं दूसरी ओर प्रयासों को सफल करने लिए आपको एड़ी चोटी का जोर भी लगाना पड़ेगा. हेल्थ में वाहन दुर्घटना की आशंका बनती दिख रही है. यदि कई दिनों से किसी परिजन या फिर मित्रों से वार्तालाप नहीं हुई है तो समय निकाल कर उनसे बात कर सकते हैं, और मिल सकते हैं. मकर- आज के दिन मन में कुछ अज्ञात रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर यदि आप को लेकर कई दिनों से परेशान चल रहें हैं तो बेवजह के विचार दिमाग में घर कर सकते हैं. ऑफिशियल कार्य पूरा होने से आप रिलैक्स महसूस करेंगे,लेकिन मीडिया से जुड़े लोगों को अधिक मेहनत करनी होगी. खुदरा व्यापारियों के लिए दिन शुभ है बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से सीढ़ियों से उतरते व चढ़ते समय व बाथरूम का यूज करते समय सचेत रहें फिसल कर चोट लगने की आशंका है. मां के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. घर के आस-पास का वातावरण को सुखद बनाना होगा. कुम्भ- आज के दिन रिश्तों को विशेष महत्व दें, आपसी वाद-विवाद के चलते आपस में दूरी बन गयी थी तो उसे अब खत्म करने का समय आ गया है. क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. ऑफिशियल नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है, तो वहीं किसी बड़े प्रोजेक्ट में सफलता मिल सकती है. व्यापारियों को आर्थिक गिरावट की वजह से कुछ तनाव हो सकता है, लेकिन आपको तनाव मुक्त रहते हुए अपने व्यापार पर ध्यान देना चाहिए. सेहत में योग और मॉर्निंग वर्क को दिनचर्या में शामिल करें, शारीरिक एक्टिविटी अति आवश्यक है. घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लेना न भूलें. मीन- आज के दिन असफलताओं को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कठोर परिश्रम की ओर बढ़ना चाहिए, निरंतर किया गया प्रयास जल्द ही लक्ष्य तक पहुंचा देगा. ऑफिशियल कार्यों को लेकर सहकर्मी व अधीनस्थों के बदले स्वभाव परेशान कर सकते हैं. काम की अधिकता के कारण व्यवहार में थोड़ा चिड़चिड़ापन आ सकता है.बिजनेस में नये शुरुआत के लिए पैसे की तंगी रहेगी, इसलिए कुछ दिन और रूक जाना ही बेहतर है. यदि किसी गंभीर बीमारी के चलते आप दवाइयों का सेवन करते हैं तो इसे आज खाना न भूलें. पारिवारिक अनुष्ठान या कार्यक्रम संपन्न होंगे. संतान को करियर के क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है.
  • Jammu-Kashmir: 15 अगस्त के एक दिन पहले बड़ी साजिश नाकाम, जम्मू कश्मीर पुलिस ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार, करने वाले थे IED ब्लास्ट
    श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले बड़ी साजिश को नाकाम किया है. पुलिस ने 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने के साथ उन्हें घाटी में एक्टिव जैश के आतंकियों तक इन्हें पहुंचाने की साजिश रच रहे थे. साथ ही ये लोग 15 अगस्त से पहले वाहन में आईईडी लगाकर हमला करने की फिराक में थे. साथ ही देश के अन्य शहरों में भी टारगेट की रेकी कर रहे थे. (Jammu-Kashmir)पुलिस ने सबसे पहले मुंतजिर मंजूर को गिरफ्तार किया. यह पुलवामा का रहने वाला है और जैश का आतंकी है. मुंतजिर के पास से पुलिस को एक पिस्टल, एक मैगजीन और 8 राउंड कारतूस, दो चीनी हैंडग्रेनेड मिले हैं. वह हथियार ले जाने के लिए ट्रक का इस्तेमाल कर रहा था, उसे भी सीज कर दिया गया. इसके बाद तीन और आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें पहला आतंकी इजाहर खान उर्फ सोनू खान है. सोनू उप्र के शामली के कंडाला का रहने वाला है. (Jammu-Kashmir)दूसरा आतंकी तौफीक अहमद शाह शोपियां का रहने वाला है. उसे पाकिस्तान में बैठे जैश कमांडर शाहिद और अबरार ने जम्मू पहुंचने के लिए कहा था. वह वहां पहुंच गया। इसके बाद उससे जम्मू में आईईडी ब्लास्ट करने के लिए एक बाइक खरीदने के लिए कहा गया था. इसके लिए आईईडी को ड्रोन से गिराया जाना था. तौफीक ऐसा करने से पहले ही गिरफ्तार हो गया.
  • सनसनीखेज वारदातः पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने पहले घर में की एंट्री, फिर शुरू कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, दो भाईयों की मौत, तीसरा गंभीर
    खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में आपसी रंजिश में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक भाई की हालत गंभीर है। घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव की है। गुरुवार देर रात करीब एक बजे बारिश के बीच पुलिस की वर्दी में आए करीब डेढ़ दर्जन अपराधियों ने तीनों भाइयों के घर घुसकर गाली-गलौज की। विरोध किया तो ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इसमें धनंजय सिंह (52 वर्ष), विजेंदर सिंह (48 वर्ष) और पप्पू सिंह (40 वर्ष) को गोली लग गई। घटना में बड़े भाई धनंजय सिंह और विजेंदर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पप्पू सिंह की हालत गंभीर है। धनंजय सिंह के पुत्र राजीव रंजन उर्फ चंदन कुमार ने बताया- ‘गोतिया अक्षय कुमार उर्फ पमपम सिंह के साथ वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है। उसने साजिश के तहत अपराधियों के साथ मिलकर मेरे पिता और चाचा की हत्या कर दी’।डबल मर्डर से गांव में दहशत का माहौल है। कोई भी व्यक्ति इस मामले में बोलने से बच रहा है। शुक्रवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे SDPO मनोज कुमार ने परिजनों से मामले की जानकारी ली और हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। SDPO ने बताया- ‘घटना आपसी जमीन विवाद में रंजिश का परिणाम है, अपराधियों को चिह्नित करने के साथ गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है’। सुरक्षा के लिहाज से गांव में की गई पुलिस की तैनाती हत्या के बाद से गांव में उपजे तनाव को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर पुलिस तैनात की गई है। परिजनों को सुरक्षा दी गई है। बेलदौर के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मामले में पुत्र के फर्द बयान पर अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। पुलिस की वर्दी में आए अपराधी कौन थे, इसकी भी जांच की जा रही है।
  • आर्मी जवान ने की आत्महत्या, फिर पत्नी ने भी लगाया मौत को गले, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम, वजह जानकर कांप उठेगी रुह
    एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। दरअसल एक आर्मी जवान की खुदकुशी के बाद उसकी पत्नी भी आत्महत्या कर ली। मायके में रह रही पत्नी का शव गुरुवार की सुबह साड़ी के फंदे से लटका मिला। जिसके बाद शव को पीएम रिर्पोट के लिए भेज दिया गया है। दरअसल, आर्मी जवान का कश्मीर में तैनात थे। 8 तारीख को जम्मू के राजोरी में अपनी तैनाती के स्थल पर ही सुसाइड कर लिया। जिसके बाद उसका पार्थिवी शरीर जवान गृह ग्राम अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। वहीं पत्नी जब अपने पति का आखिरी बार चेहरा देखने के लिए ससुराल पहुंची तो वहां उसको ससुराल वालों ने बाहर निकाल दिया। जिसके बाद उसकी पत्नी मायके लौटकर आई और यहां आत्महत्या कर ली। आरोप है कि, ससुराल की महिलाओं ने उसे धक्के मारकर बाहर निकाला और उसका सार्वजनिक अपमान किया। पत्नी रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, ससुराल वालों का पैर पकड़ कर अपने पति का अंतिम बार चेहरा देख लेने की मिन्नतें करती रही लेकिन ससुराल के लोगों का दिल नहीं पसीजा। उन्होंने धक्के मारकर उसको वहां से भगा दिया। उस पर ये कटाक्ष किए कि ये हमारे बेटे को खा गई. इस सार्वजनिक अपमान से तंग आकर आरती ने बीते दिन अपने घर मे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।पति की मौत से और ससुरालीजनों के सर्वजसनिक रूप से बेइज्जत किये जाने से आहत आरती कहती थी कि मैं जीते जी मुझे नहीं मिलने दिया तो मैं मरकर अपने अरविंद से मिलूंगी और उसने अरविंद से मिलने के लिए आज मौत को गले लगा लिया। इस घटना से पूरे एटा जनपद में शोक का माहौल है। मामला एटा जनपद के कोतवाली देहात के बिजौरी गांव का है जहां जम्मू के राजौरी में तैनात रहे सेना के जवान अरविंद चौहान की मौत के बाद उसकी आहत पत्नी ने भी बीते दिन फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। अरविंद ने 8 अगस्त 2021 को जम्मू के राजौरी में अपनी तैनाती स्थल पर ही फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। बताया जाता है कि उसका अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इस बीच मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला मामला उस समय सामने आया जब जवान अरविंद चौहान की पत्नी अपने पति की मौत की खबर सुनकर रोती बिलखती अपनी ससुराल एटा जनपद के थाना बिजौरी में ससुराल पहुंची। पहले से ही दुःखो का पहाड़ झेल रही आरती को वहां ससुराली जनों ने ना केवल सार्वजनिक तौर पर बेइज्जत किया बल्कि उसको अपने पति का चेहरा भी नहीं देखने दिया और ना ही हिन्दू धर्म की रीति रिवाज, रस्म को पूरा करने दियाl देर रात करीब 3 बजे की आत्महत्या ससुराल की महिलाओं ने आरती को धक्के मारकर वहां से भागा दिया. इस बीच आरती अपने ससुराली जनों और रिश्तेदारों के पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाई और रहम की भीख भी मांगी लेकिन वहां एकत्रित हजारों की भीड़ में से भी किसी का दिल नहीं पसीजा. जब आरती की लाख कोशिशों के बाद भी किसी ने आरती को अपने मृत पति का अंतिम बार चेहरा देखने की मुराद पूरी नहीं होने दी तो आरती ने भी जिंदगी और मौत के अंतर को मिटाकर बडा निर्णय ले लिया. बताया जा रहा है कि अपने घर लौटी आरती बहनों और मां के साथ लेटी थी कि तभी रात 3 बजे के लगभग वो उठी और अलग कमरे में जाकर पंखे से साड़ी का फंदा अपने गले में डालकर झूल गई. इस बीच आरती के पिता ने पुलिस को लिखित में दी सूचना में आरती के ससुरालीजनों को उसकी आत्महत्या को जिम्मेदार ठहराते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी को उसके पति का अंतिम बार चेहरा भी नहीं देखने दिया गया और उसका अपमान किया गया जिससे उसने परेशान हो कर फांसी लगा ली। इस पूरे मामले पर एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि पति पत्नी के मध्य विवाद चल रहा था। इनके मध्य कोर्ट में केस भी चल रहे है। इनकी मौत के बाद पत्नी अपनी ससुराल में आयी थी। तदोपरांत दो दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में आज उनकी मृत्यु की सूचना आयी है। पुलिस के द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण में छानबीन कर उपरांत तथ्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा मृतक आरती के भाई दुष्यंत कुमार ने बताया कि लड़का लड़की को परेशान करता था कहता था कि तलाक लूंगा। कहता था कि तेरी शक्ल मुझे पसंद नहीं है तुझसे तलाक लूंगा। 20 लाख रुपये दहेज देकर हमने शादी की थी। डेढ़ साल पहले हम अपनी बहन को घर ले आये थे तब से वो हमारे साथ ही रह रही थीपोस्मार्टम हाउस पर आए कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव भडेरा निवासी आरती के भाई पुष्पेंद्र ने बताया कि बहन की शादी जनवरी 2019 में हुई थी। करीब डेढ़ साल से वह मायके में रह रही थी। बताया कि ससुराल वालों से अनबन चल रही थी। सुलह-समझौते भी हुए, लेकिन उन्होंने साथ नहीं रखा। पति अरविंद ने भी संबंध खत्म कर लिए थे। हम लोगों की फोन कॉल नहीं उठाते थे।विगत आठ अगस्त को आरती के पास सेना से फोन आया कि अरविंद की मृत्यु हो गई है। इसके बाद से आरती सदमे में पहुंच गई। न कुछ खाया-पिया और न किसी से बात ही की। 10 अगस्त को जब अरविंद का शव आया तो अंतिम दर्शन के लिए आरती को लेकर गए थे, लेकिन ससुरालीजनों ने नहीं देखने दिया। इसके बाद से वह और परेशान हो गई। भूखी-प्यासी रहने के कारण 11 अगस्त को उसकी तबियत बिगड़ी तो शहर के एक निजी अस्पताल में लाए। इलाज के बाद यहां से रात करीब 11.30 बजे घर ले गए। घर के बरामदे में अन्य महिलाओं के साथ उसे सुला लिया। तड़के करीब 3 बजे जब वहां सो रही महिलाओं की आंख खुली तो आरती नहीं थी। घर में देखा तो एक कमरे में वह पंखे से साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी। उतारा लेकिन जान नहीं थी। पुष्पेंद्र ने बताया कि मुख्य विवाद अरविंद की सर्विस बुक में नॉमिनी के नाम को लेकर था। हम लोग चाहते थे कि आरती का नाम लिखा जाए लेकिन ससुराल वाले नहीं चाहते थे। सात अगस्त को बिजौरी में इस बात को लेकर समझौता हुआ और ससुराल वाले सहमत हो गए। आठ अगस्त को आरती को ससुराल छोड़ने आते, लेकिन इससे पहले ही अरविंद की मौत की खबर आ गई।
  • बड़ी खबर: स्वतंत्रता दिवस पर हमले की बड़ी साजिश नाकाम, जैश के चार आतंकी गिरफ्तार
    नई दिल्ली: 15 अगस्त के एक दिन पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। आतंकियों की साजिश स्वतंत्रता दिवस पर मोटरसाइकिल आईईडी का इस्तेमाल कर हमले की थी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से यह नाकाम हो गई। बता दें कि कश्मीर में सुक्षाबल लगातार अभियान चला रहे है। इसके तहत जम्मू पुलिस ने जैश के चार आतंकियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और उन्हें घाटी में एक्टिव जैश के आतंकियों तक इन्हें पहुंचाने की साजिश रच रहे थे। साथ ही ये लोग 15 अगस्त से पहले वाहन में आईईडी लगाकर हमला करने की फिराक में थे। साथ ही देश के अन्य शहरों में भी टारगेट की रेकी कर रहे थे।
  • 14 अगस्त की तारीख को याद कर PM मोदी ने किया ट्वीट, कहा- देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता
    नई दिल्ली। एक तरफ जहा देश को 15 अगस्त 1947 के दिन आजादी मिली थी। भले ही देश आजादी का जश्न मना रहा था तो वहीं दूसरी ओर दर्दनाक मंजर भी सामने था। यही वही दिन था जब भारत और पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दिया गया था और 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान और 15 अगस्त, 1947 को भारत को एक अलग राष्ट्र घोषित कर दिया गया था। 14 अगस्त की तारीख को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने की भी घोषणा की। PM Narendra Modi पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,”देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।”पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में लिखा, का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।”
  • डेल्टा प्लस वेरिएंट से अब तक 5 लोगों की मौत, 66 नए मरीजों की पुष्टि, मचा हड़कंप
    मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के अब तक 66 मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो चुकी है। हैरान की बात ये है कि इन 66 मरीजो में कुछ लोग टीके की दोनों डोज ले चुके थे। राज्य के विभिन्न हिस्सों से मरीजों के लिए गए नमूनों के जीनोम अनुक्रमण जांच में ये मामले आए। मुंबई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के संक्रमण से 63 वर्षीय महिला की मौत का पहला मामला सामने आया है। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि वायरस के इस स्वरूप से जुलाई के अंतिम सप्ताह में जान गंवाने वाली इस बुजुर्ग महिला को कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराकें दी गई थीं। बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि महिला की मौत के बाद उसके करीबी संपर्क में रहे कम से कम दो अन्य लोगों में भी वायरस के इस स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वायरस का यह स्वरूप बेहद संक्रामक है। डेल्टा प्लस स्वरूप के सबसे ज्यादा 13 मामले उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव से आए हैं। वहीं रत्नागिरि से 12 और मुंबई से 11 मामले आ चुके हैं। बाकी मामलों अन्य स्थानों के हैं। बता दें कि सबसे अधिक डराने वाली बात यह है कि कोरोना के दोनों टीके लेने के बाद भी अब डेल्टा से लोगों के मरने की खबर है।गौरतलब है कि अब महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर से सिर उठा रहा है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 6686 कोरोना के केस मिले और 158 लोगों की मौत हो गई। इससे महाराष्ट्रम में कोरोना के कुल मामले 6382076 और मौतों की संख्या 134730 हो गई।
  • जेल में पति से मिलने आई महिला के साथ जेल प्रहरियों ने किया रेप की कोशिश, जांच के बाद केस दर्ज
    राजगढ़: देश में रेप और छेड़छाड़ का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन अपराधी दुष्कर्म जैसे कई घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से सामने आया है। दरअसल, एक महिला ने जेल प्रहरियों पर आरोप लगाया है। महिला का अरोप है कि अपने वे अपने ससुर के साथ अपने आरोपी पति से मिलने जेल गए थे। इस दौरान जेल प्रहरियों ने महिला से छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने जांच में दोनों जेल प्रहरियों पर संगीन धाराओं में अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, महिला का पति 2018 से नकली करेंसी मामले में जेल काट रहा है। उनसे मिलने के लिए महिला अपने ससुर के साथ होशंगाबाद ​जिले के जेल आई थी। इस दौरान जेल प्रहरियों ने महिला के ससुर को बाहर बैठने को कहा और महिला को अकेले जेल के अंदर बुलाया और दोनों जेल प्रहरियों ने जेल कक्ष में महिला के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़ित महिला ने घटना के बाद नरसिंहगढ़ पुलिस को शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर महिला ने घटना की शिकायत पहले सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज करवाई। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद भी जेल के अधिकारी मामले की जांच में देरी कर रहे थे और कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते पीड़ित महिला ने 12 अगस्त को राजगढ़ एसपी कार्यालय पहुंच कर इसकी शिकायत asp मनकामना प्रसाद से की। पीड़ित महिला के पास कुछ ऐसे साक्ष्य थे, जिसको गम्भीरता से लेते हुए जांच कर प्रस्तुत करने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद ने तत्काल एक्शन लेने के निर्देश नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी को दिए। महिला की शिकायत पर नरसिंहगढ़ पुलिस ने 354 के साथ 376, 511, 506 एवं 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी दोनों जेल प्रहरी राजनाथ तिवारी और राजेश गुर्जर को हिरासत में ले लिया है।
  • Breaking : महाराज बाड़े में दर्दनाक हादसा, तिरंगा लगाते वक्त 3 कर्मचारियों की मौत
    ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के महाराज बाड़े में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां हाइड्रोलिक फायरब्रिगेड से नगर निगम की बिल्डिंग पर झंडा लगाते हुए तीन लोगों की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि ये सभी लोग नगर निगम के पुराने मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के लिए राष्ट्र धवज लगा रहे थे तभी नए वाहन में गलत बटन दबाने से हादसा हो गया। मृतकों में नगर निगम का चौकीदार और दो फायरकर्मी शामिल हैं, जबकि फायर ब्रिगेड का चालक गंभीर रूप से घायल है।
  • महात्मा गांधी को मिल सकता है अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, संसद में पेश हुआ प्रस्ताव

    US Highest Civilian Honour to Mahatma Gandhi: भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जा सकता है. अमेरिका की एक प्रभावशाली सांसद ने महात्मा गांधी को मरणोपरांत प्रतिष्ठित कांग्रेशनल गोल्ड मेडल से सम्मानित करने संबंधी एक प्रस्ताव अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में शुक्रवार को पुन: पेश किया है. कांग्रेशनल गोल्ड मेडल अमेरिका में सर्वोच्च नागरिक सम्मान है (America Highest Civilian Honour). सांसद ने इस दौरान बताया कि कैसे महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को प्रेरित किया है.

    न्यूयॉर्क से कांग्रेस सदस्य कैरोलिन बी मेलोनी ने प्रतिनिधिसभा में इस संबंध में प्रस्ताव पेश करते हुए कहा, ‘विरोध प्रदर्शित करने के महात्मा गांधी के अहिंसक एवं ऐतिहासिक सत्याग्रह अभियान ने राष्ट्र और विश्व को प्रेरित किया (Congressional Gold Medal Mahatma Gandhi). उनका उदाहरण हमें प्रोत्साहित करता है कि हम स्वयं को दूसरों की सेवा में समर्पित करें.’ बता दें इससे पहले ये सम्मान जॉर्ज वॉशिंगटन, नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग जूनियर, मदर टेरेसा और रोजा पार्क्स को मिल चुका है.

    वहीं मेलोनी ने कहा, ‘मार्टिन लूथर किंग जूनियर (Martin Luther King Junior) के नस्ली समानता के लिए अभियान हो या फिर नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) की रंगभेद के खिलाफ लड़ाई, दुनियाभर के अभियानों ने उनसे (गांधी से) प्रेरणा ली है. एक लोक सेवक होने के नाते मैं उनके साहस और उनके आदर्श से प्रतिदिन प्रेरित होती हूं. आईए हम गांधी के इस निर्देश का पालन करें कि ‘जो परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते हैं, सबसे पहले वह परिवर्तन आप स्वयं में लाएं’.

    पहले भी पेश हुआ था प्रस्ताव

    जानकारी के मुताबिक अमेरिकी सासंद (US Parliament) मेलोनी ने ये दावा भी किया है कि साल 2019 का कांग्रेसनल गोल्ड मेडल महात्मा गांधी को ही मिले, इसे लेकर वो काम कर रही हैं. बता दें इससे पहले 2018 में मेलोनी पहली बार संसद में ये प्रस्ताव लेकर आई थीं. उस समय भी महात्मा गांधी को मरणोपरांत प्रतिष्ठित कांग्रेस के इस गोल्ड मेडल (Gold Medal) से सम्मानित करने की मांग की गई थी. मेलोनी का कहना था कि जब पूरा देश गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है, तब उन्हें कांग्रेशनल गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाना चाहिए.