National News
  • BIG BREAKING : प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, बड़ी वजह आई सामने, जानिए इस्तीफे के बाद पीएम ने क्या कहा
    मलेशिया: मलेशिया के प्रधानमंत्री मुहयिद्दीन यासीन ने सोमवार को मलेशिया के नरेश को इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले उन्होंने यह स्वीकार किया था कि शासन करने के लिए आवश्यक बहुमत का समर्थन उन्हें हासिल नहीं है। विज्ञान मंत्री खैरी जमालुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मंत्रिमंडल ने नरेश को इस्तीफा सौंप दिया है’’। इससे पहले यासीन सोमवार को मलेशिया नरेश से मिलने राजमहल पहुंचे थे। इसके तुरंत बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।यासीन ने 18 महीने से भी कम समय पहले पद संभाला था। पहले से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहे देश में अब राजनीतिक संकट भी खड़ा हो गया है।
  • बड़ी खबर: इस तारीख से फिर से खुल जाएंगे 1 से 8 आठ तक के सभी स्कूल, सीएम ने किया बड़ा ऐलान
    लखनऊ। राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 6-8वीं तक के स्कूल 23 अगस्त से और 1 से 5वीं तक के स्कूल 1 सितंबर से खुले जाएंगे। इस संबंध में सीएम योगी ने आज सुबह बैठक में निर्देश जारी किया है। सीएम योगी ने कहा कि स्कूल की निगरानी की जाए। सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप आज से माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ भौतिक रूप से पठन-पाठन शुरू हुआ है। सभी जगह कक्षाएं दो पाली में चलें। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए। रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से 6वीं से 8वीं तक तथा 1 सितंबर से कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू करने की तैयारी की जाए। सीएम योगी ने कहा कि लगातार प्रयासों से मेडिकल कॉलेजों को साधन संपन्न बनाया जा रहा है। सभी केंद्रों पर आॅक्सीजन कंसंट्रेटर सहित विभिन्न चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इन सभी का पूरा विवरण रखा जाए। स्टॉक रजिस्टर मेंटेन रखें। यदि कोई उपकरण, भारत सरकार, राज्य सरकार अथवा सीएसआर के माध्यम से प्राप्त हुई हो, तो उसका भी विवरण रखें। वार्षिक आॅडिट भी हो। बेहतर हो कि एक पोर्टल विकसित करते हुए हर सरकारी सामान की उपलब्धता का पारदर्शिता पूर्ण विवरण रखा जाए।
  • Atal Bihari Vajpayee 3rd Death Anniversary: प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने ‘सदैव अटल’ जाकर दी श्रद्धांजलि
    नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज तीसरी पुण्‍यतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली ‘सदैव अटल’ समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। देश के पूर्व पीएम की यह तीसरी पुण्‍यतिथि है। उनकी गिनती देश के उन गिने चुने नेताओं में होती है, जो कभी दलगत बंधन में रहे और जिन्‍हें सभी पार्टियों का स्‍नेह मिला। श्रद्धांजलि देने वालों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी शामिल थे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेता भी स्मारक पर मौजूद थे। देश के प्रमुख नेताओं में से एक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापक सदस्य, वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त, 2018 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। उस वक़्त वह 93 वर्ष के थे।अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार साल 1996 में देश के प्रधानमंत्री बने थे। हालांकि तब उन्‍हें महज 13 दिनों में इस्‍तीफा देना पड़ा था, क्‍योंकि वह बहुम साबित नहीं कर पाए थे। 1998 में वह फिर से प्रधानमंत्री बने। इसके बाद 1999 में तीसरी बार वह पीएम बने, जब 2004 तक वह अपने पद पर रहे और पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा किया। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा 1977 के उनके भाषण को अब भी याद किया जाता है, जब हिंदी में उनके भाषणा के बाद सभागार तालियों से गूंज उठा था। आपको बता दें देश उनके जन्मदिन (25 दिसंबर) को को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाता है। उन्हें 2014 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि आज, सदैव अटल स्थल पहुंचकर राष्ट्रपति और पीएम ने किया नमन

    नई दिल्ली/रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि सोमवार को है। पूरा देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्‍यतिथि पर श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री की याद में अटल समाधि पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव अटल स्मृति स्थल पहुंचकर स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज शामिल होंगे।

     
  • BIG BREAKING : आपसी रंजिश के चलते देर रात 5 लोगो ने मिलकर की युवक की हत्या, पांचो आरोपी गिरफ्तार
    राजनांदगांव : शहर के मठपारा क्षेत्र में युवक की देर रात युवक की हत्या का मामला सामने आया है जिसमे 5 लोगो ने मिलकर युवक प्रवीण यादव की हत्या कर दी.मिली जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के चलते 5 लोगो ने मिलकर यूवक प्रवीण यादव की हत्या की है. हत्या धारदार हथियार से की गई है वही 5 युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पूरा मामला राजनांदगांव कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र का है.
  • बड़ा खुलासा, इन दो व्यायामों को बताया बेहद कारगर, कैंसर से मौत का खतरा होगा कम
    नई दिल्ली : दूसरी लहर में संक्रमण ने शरीर के कई अंगों पर असर डाला, वहीं इलाज के अभाव में कई गंभीर रोगियों के मामलों की संख्या में भी इस दौरान इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक साल में कई तरह के कैंसर के मामलों में वृद्धि हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि महामारी के दौरान इलाज की उचित व्यवस्था के अभाव और रोग पर ध्यान न देने के कारण कई लोगों में कैंसर के मामले चौथे चरण तक भी पहुंच गए हैं। डॉक्टर कहते हैं, कैंसर जैसे गंभीर रोग का समय पर निदान और इलाज आवश्यक है। कोरोना महामारी ने कैंसर रोगियों के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर दी है। इलाज में हो रही देरी स्थिति को और गंभीर बना सकती है।इसी को लेकर हाल ही में किए गए एक अध्ययन में विकल्प के तौर पर वैज्ञानिकों ने उन दो व्यायाम के बारे में बताया है जिनका अभ्यास कैंसर के खतरे को कम कर सकता है। आइए आगे की स्लाइडों में इन व्यायाम के कैंसर में लाभ के बारे में जानते हैं। कैंसर असामान्य कोशिकाओं के विकास के कारण होने वाली गंभीर बीमारी है। कैंसर अक्सर शरीर के एक साइट में छोटे ट्यूमर के रूप में शुरू होता है जो धीरे-धीरे सामान्य कोशिकाओं में बढ़ता जाता है। कैंसर के बढ़ने के साथ इसका उपचार बहुत मुश्किल हो जाता है। हर प्रकार के कैंसर का नाम आमतौर पर उन कोशिकाओं के नाम पर रखा जाता है जिनमें यह शुरू होता है। आंकड़ों के मुताबिक यह रोग दुनिया में मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है। हालांकि हाल के वर्षों में कैंसर स्क्रीनिंग, उपचार में आधुनिकता और रोकथाम में सुधार के चलते कैंसर रोगियों के जीवित रहने की दर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। शोधकर्ताओं का मानना है कि दो प्रकार के व्यायामों का संयोजन कैंसर के रोगियों की गंभीरता और मौत के जोखिम को कम करने में सहायक हो सकते हैं। व्यायाम से कम हो सकता है कैंसर का खतरा साओ पाउलो स्थित फेडरल यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट आॅफ प्रीवेंटिव मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ लिएंड्रो रेजेंडे कहते हैं, शारीरिक गतिविधि कई प्रकार के कैंसर के जोखिम को कम कर सकती है। इस बारे में जानने के लिए डॉ रेजेंडे और उनकी टीम ने 12 अध्ययनों की समीक्षा की। इस अध्ययन में 1.3 मिलियन (13 लाख) लोगों के डेटा की जांच की गई। वैज्ञानिकों ने पाया कि कई प्रकार के व्यायाम कैंसर से मृत्यु के जोखिम को 14 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और एरोबिक व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करने से कैंसर से मृत्यु का जोखिम 28 प्रतिशत तक कम हो जाता है। वहीं साल 2016 के एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि जो लोग रोजाना व्यायाम करते हैं, उनमें फेफड़े, किडनी, कोलन, मलाशय, मूत्राशय और स्तन कैंसर के विकसित होने का खतरा कम होता है। – एरोबिक व्यायाम कैंसर रोगियों के लिए फायदेमंद विशेषज्ञों के मुताबिक एरोबिक व्यायाम शरीर के आॅक्सीजन अवशोषित करने और अन्य अंगों तक पहुंचाने की क्षमता में सुधार करती है। एरोबिक व्यायाम न केवल वजन को नियंत्रित करने में मदद करते हैं साथ ही मोटापे को भी कम करते हैं। मोटापे को कैंसर का एक बड़ा कारण माना जाता है। इन सबके अलावा एरोबिक व्यायाम नींद के पैटर्न को ठीक रखने में सहायक हैं, जिससे शरीर की ऊर्जा बढ़ाती है। यह व्यायाम एंडोर्फिन हार्मोन को भी बढ़ा देते हैं जिससे रोगियों के आत्मविश्वास में भी सुधार होता है। यही कारण है कि कैंसर रोगियों को एरोबिक व्यायाम करने की सलाह दी जाती है। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग अभ्यास के भी हैं लाभ अमेरिकन कॉलेज आॅफ स्पोर्ट्स मेडिसिन के सलाह के अनुसार सभी लोगों को सप्ताह में 2-3 बार स्ट्रेंथ ट्रेनिंग अभ्यास जरूर करने चाहिए। यह अभ्यास न केवल आपकी मांसपेशियों को टोन करते हैं, साथ ही हड्डियों के घनत्व, शरीर की मुद्रा और गतिशीलता में भी सुधार करते हैं। कैंसर रोगियों के लिए यह सभी अति आवश्यक होते हैं।नियमित शारीरिक व्यायाम हमारी प्रतिरक्षा और लिंफैटिक सिस्टम को मजबूत करने में सहायक है। प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होने से संक्रमण और कैंसर की कोशिकाएं बढ़ने नहीं पाती हैं। वहीं लिंफैटिक सिस्टम शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।
  • कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 54 करोड़ के ऐतिहासिक स्तर के पार -
    भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 54 करोड़ के ऐतिहासिक स्तर के पार - भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 54 करोड़ के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया है। आज सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 61,35,193 सत्रों के जरिये कुल मिलाकर 54,38,46,290 टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 73,50,553 टीके लगाये गए हैं।
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 16 अगस्त 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 16 अगस्त 2021 ,सोमवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - श्रावण अमांत - श्रावण हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि दिन है. सूर्य कर्क राशि में और चन्द्रमा वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी शुक्ल पक्ष नवमी [क्षय तिथि] अगस्त 16 07:45 AM – अगस्त 17 05:35 AM दुर्गाष्टमी नक्षत्र: अनुराधा आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा आज का राहुकाल: 7:43 AM – 9:19 AM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:07 AM सूर्यास्त - 6:54 PM चन्द्रोदय - Aug 16 1:27 PM चन्द्रास्त - Aug 17 12:35 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:05 PM – 12:56 PM अमृत काल - 05:14 PM – 06:45 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:31 AM – 05:19 AM योग इन्द्र - अगस्त 16 05:46 AM – अगस्त 17 02:56 AM वैधृति - अगस्त 17 02:56 AM – अगस्त 18 12:03 AM सर्वार्थसिद्धि योग - अगस्त 16 06:07 AM - अगस्त 17 03:02 AM (अनुराधा और सोमवार) गण्डमूल नक्षत्र 1. अगस्त 17 03:02 AM – अगस्त 18 01:35 AM (ज्येष्ठा)
  • Horoscope Today 16 August 2021: वृष, सिंह और मकर राशि वाले बरतें सावधानी, जानें सभी राशियों का राशिफल
    Horoscope Today 16 August, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार 16 अगस्त 2021, सोमवार को सावन यानि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. आज सावन का चौथा और आखिरी सोमवार है. चंद्रमा आज वृश्चिक राशि में रहेगा. आज अनुराधा नक्षत्र है. आइए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल. मेष- आज के दिन एक ही बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा, की वरिष्ठ, गुरु, उच्चाधिकारी और अपने से छोटों के साथ सम्मान से पेश आए. आपके द्वारा किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए. ऑफिस में जो लोग इधर की बातें उधर करते हैं उनसे दूरी बनाए रखनी होगी साथ ही व्यर्थ की बातों में टाइम खराब करने से बचे. व्यापार में अधिक परिश्रम के उपरान्त कार्य बनने की संभावना है, ऐसे में धैर्य का दामन न छोड़ें. सिर दर्द से परेशान हो सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेगी. घरेलू खर्चों पर लगाम लगा कर है. वृष- आज के दिन पॉजिटिव एनर्जी आपके सभी कार्य बना देगी. हो सकता है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से निकलने का रास्ता खोजना होगा. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को शांत रहना चाहिए क्योंकि नकारात्मक ग्रह सहकर्मियों के साथ कुछ खटपट कर सकते हैं. व्यापारियों को बकाया धन मिलने की संभावना है या कोई अचानक धन से संबंधित लाभ भी हो सकता है. पैतृक व्यापार में बढ़ोतरी की संभावना बनती दिख रही है. स्वास्थ्य की दृष्टि से दमें के पीड़ित लोगों को सावधान रहने की जरुरत है. सदस्यों से किसी बात को लेकर गर्मा-गर्मी हो सकती है, शांत रहना उत्तम उपाय होगा. मिथुन- आज के दिन कुछ समय भजन में लगाए, इससे आंतरिक रूप से मजबूत पाएंगे. महादेव को चंदन का टीका लगाएं और मीठा बनाकर उन्हें भोग लगाए. ऑफिस में उच्चाधिकारियों के साथ छोटी-छोटी बात को लेकर टिप्पणी न करें. होटल रेस्टोरेंट के व्यापार में आर्थिक मुनाफा मिलने की पूर्ण संभावनाएं बन रही है. विद्यार्थी वर्ग को अवकाश में मौज मस्ती करने के बजाय पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, सेहत को लेकर दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है. भाई-बहनों के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा, यदि वो आपसे नाराज थे तो उन्हें मना लें. ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक आयोजन की सूचना मिल सकती है. कर्क- आज के दिन क्रोध का प्रभाव वाणी पर न आने दें, अन्यथा आपकी छवि और दूसरों के मान-सम्मान को ठेस लग सकती है. नौकरी की बात करें तो जो लोग अभी तक कंपनी में स्थाई नहीं हैं उनके लिए यह समय चिंताजनक हो सकता है, इसलिए जो भी कार्य करें, उसमें गुणवत्ता को बनाए रखें. व्यापार में चल रही धीमी गति में सुधार होने की आशा है. जो लोग सिगरेट का सेवन करते हैं वह तत्काल रूप से इसे छोड़ दें नहीं तो इसका प्रभाव अब स्वास्थ्य पर पड़ेगा. परिवार में किसी सदस्य की बीमारी के चलते चिंता हो सकती है. जीवनसाथी को करियर में उन्नति मिलेगी. सिंह- आज के दिन का सदुपयोग करते हुए, जीवन का आनंद लें. स्वयं के टैलेंट को दबाए नहीं, बल्कि बहिर्मुखी होकर दूसरों के सामने खुद को पेश करें. राजनीति से जुड़े लोगों को उच्च पद मिल सकता है. ऑफिशियल कार्यों को पूरा करने के लिए तनाव लेने के बजाय टेक्निक को अपनाना होगा. व्यापार को बढ़ाने के लिए आप जो प्रयास करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. सेहत को लेकर गैस्ट्रिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. खाने में ऑयली व मसालेदार भोजन से परहेज करें. अपनों के साथ स्वाभिमान के मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहिए, बल्कि एक दूसरे के साथ सौहार्द-पूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा. कन्या- आज के दिन मन मस्तिष्क को हल्का रखना है, वर्तमान समय में यदि आप मन में भार लिए रहेंगे तो यह भविष्य के लिए परेशानी का कारण बन सकता है. प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोगों को उच्चाधिकारी के द्वारा पदोन्नति का आश्वासन मिल सकता है. कपड़ों के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना है. जो लोग ऑनलाइन बिजनेस करते हैं उनको मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा. हेल्थ में आज भारी सामान उठाने से बचना चाहिए क्यों मांसपेशियों में खिंचाव होने के कारण दर्द रह सकता है. सोशल नेटवर्क के माध्यम से बने नये से लाभ हो सकता है.पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी. तुला- आज के दिन अध्ययन और मनन के विशेष में रुचि रहेगी, ऐसे में जो लोग कला जगत से जुड़े हैं उनको अच्छे आईडिया हाथ लगेगा. कर्मक्षेत्र में अपनी सारी ऊर्जा कार्य को बढ़ाने में लगाना होगा, साथ ही कार्य पूर्ण होने पर आपको लाभ भी मिलेगा. पार्टशिप में धन संबंधित मामलों को लेकर पारदर्शिता और स्पष्टता कम न होने दें, तो वहीं दूसरी ओर नवीन योजनाओं के प्रति सचेत रहना होगा. विद्यार्थी वर्ग तनावपूर्ण हो सकते हैं, साथ ही पढ़ाई को लेकर मन में कई संदेह में रहेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से छोटी से छोटी समस्या को अनदेखा न करें. घर के सदस्यों की बात बुरी लग सकती है. वृश्चिक- आज के दिन अनावश्यक चिंता उलझन का कारण बन सकती है, ऐसे में प्रभु पर सब छोड़ दें. ऑफिशियल कार्यों में अधिक मेहनत के बाद ही अच्छे परिणाम मिलेंगे. सोने-चांदी के व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना बन रही है. विद्यार्थी वर्ग ऑनलाइन पढ़ने के लिए अपने मित्रों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बना सकते हैं. हेल्थ परेशान कर सकती है, खासकर सर्दी जुकाम को अनदेखा न करें. पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है इसलिए उनकी बातों को समझने के बाद ही उसका जवाब देना बेहतर होगा. घरेलू मामलों में आवश्यकता से ज्यादा धन खर्च करने से बचना होगा नहीं तो आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. धनु- आज का दिन सोचे गए कार्य तेजी के साथ बनते नजर आ रहे हैं, पेंटिंग कार्यों को वरीयता दें. धन उधार लेते-लेते समय, महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट और एग्रीमेंट पर साइन करने से पहले पूरी जांच-परख कर लें. ऑफिस में उच्चाधिकारी और बॉस आपकी प्रशंसा करेंगे. व्यापार करने वालों को व्यापार में वृद्धि एवं मुनाफा प्राप्त हो सकता है. हेल्थ की बात करें तो अधिक ऑयली फूड के सेवन से बचना आपके लिए लाभकारी रहेगा. वहीं दूसरी ओर ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव आपके संतान के स्वास्थ्य में गिरावट ला सकता है, संतान यदि छोटी है तो उसका विशेष ख्याल रखें. मित्रों के साथ किसी बात पर रहेगी. मकर- आज के दिन जिम्मेदारियों बोझ समझने की गलती कतई न करें, क्योंकि कहीं न कहीं इसका संबंध आपके मान-सम्मान में वृद्धि करने वाला होगा. पारिवारिक तनाव की वजह से ऑफिशियल कार्य बाधित होते नजर आएंगे. जिन लोगों का प्रमोशन मिलने की संभावना है उनके सहकर्मी अप्रत्यक्ष रूप में बाधक बन सकते हैं. प्रॉपर्टी का काम करने वालों को पैसे के लेनदेन में घाटा हो सकता है. विद्यार्थियों को शिक्षा तथा शैक्षिक कार्य में सफलता मिलने की संभावना है. सेहत में गठिया रोगियों को दर्द का सामना करना पड़ सकता है. संयुक्त परिवार में रहने वाले घरेलू तनावों को अधिक तूल न दें, अन्यथा विवाद होने की आशंका है. कुम्भ- आज के दिन ज्ञान के इर्द-गिर्द रहते हुए, खुद को अपडेट करें. कार्य में और अधिक फोकस लगाने की आवश्यकता है. अनावश्यक लोन लेने से बचना चाहिए. ऑफिशियल कार्यों को पूर्ण करने से पूर्व दिन को प्लान कर लें, ऐसे करने से कार्य नियमबद्ध और सरलता से पूर्ण हो जाएंगे. नए व्यापार का प्लान बनाने वाले अनुभवी व्यक्तियों की सलाह का लाभ उठाएं. रिक्वरी का कार्य करने वालों के लिए दिन भागा-दौड़ी वाला होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से कान से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसी स्थिति में अधिक देर तक इयरफोन का प्रयोग न करें. धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए दिन उत्तम है. मीन- आज के दिन नयी योजनाओं में धन का निवेश कर सकते हैं. आजीविका के क्षेत्र में अच्छी सफलता पा सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर यदि कोई ऑफर मिलता है तो विचार अवश्य करना चाहिए. ट्रांसपोर्ट का काम करने वालों की स्थितियों में सुधार होता दिख रहा है. युवा वर्ग तैश में आकर कोई बड़ा कदम न उठाएं. हेल्थ को लेकर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, घातक चोट लग सकती है. यदि घर पर ही व्यायाम कर सकें तो बेहतर होगा. यदि किसी बात को लेकर कई दिनों से परेशान चल रहे हैं तो किसी अपने से दिल की बात साझा कर सकते हैं उनसे अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा.
  • BIG NEWS : राजधानी के इस होटल में लगी भीषण आग, 2 की मौत, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर आठ स्थित होटल कृष्णा में रविवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गई हैं। अभी तक दो शवों को होटल से निकाला जा चुका है और आग बुझाने का काम जारी है। इस आग की चपेट में आकर दो लोग जिंदा जल गए हैं। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां पहुंची हैं। हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अभी तक मृतकों के शवों की शिनाख्त नहीं हुई है। दमकल विभाग ने बताया कि होटल कृष्णा से सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। द्वारका सेक्टर-8 के होटल कृष्णा में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की घटना इतनी भयानक थी कि होटल काफी हद तक जल गया। पुलिस ने बताया कि जानमाल के नुकसान की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि होटल के अंदर कितने लोग थे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है। दमकलकर्मियों की टीम ने कुछ घायलों को होटल से निकालने में मदद की। इन घायलों को नजदीकी अस्पमताल में भर्ती कराया है। अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं
  • अब स्पीड पोस्ट से होगा अस्थियों का विसर्जन... घर बैठे कर सकेंगे श्राद्ध का लाइव दर्शन...इतना आएगा खर्च
    अगर आप समय और पैसे की कमी की वजह से अपने परिजन की अस्थियां गया, प्रयागराज, हरिद्वार और काशी में विसर्जित नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान न हों। 41 से लेकर 150 रुपए में आप इन चारों जगहों पर घर बैठे ही अस्थियां विसर्जन और पितरों के श्राद्ध का लाइव दर्शन कर सकेंगे। डाक विभाग ने इसके लिए स्पीड पोस्ट की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा कोरोना की वजह से शुरू की गई है। इंदौर GPO के सीनियर पोस्ट मास्टर श्रीनिवास जोशी ने बताया कि हरिद्वार, गया, प्रयागराज और काशी में अस्थियों के विजर्सन के लिए स्पीड पोस्ट की सुविधा शुरू की गई है। यह देशभर में सभी पोस्ट ऑफिस पर संचालित की जा रही है। इसमें ओम दिव्य दर्शन सेवा संस्थान के माध्यम से अस्थियों के विसर्जन का काम किया जा रहा है। क्यों करना पड़ी शुरुआत जोशी के मुताबिक, कोरोना काल में गाड़ियां नहीं चलने के साथ ही सार्वजनिक और धार्मिक स्थल पर रोक लगी है। इसके साथ ही समय और रुपए की बचत करने के चलते इसे शुरू किया गया, ताकि लोग यही से अपने परिजनों की अस्थियां भेज सकें। 50 से 100 ग्राम की अस्थियों के लिए 41 रुपए और आधा किलो तक 150 रुपए तक में यह सुविधा मिलेगी। ऐसे होगा लाइव दर्शन डाकघर में काउंटर से स्पीड पोस्ट की बुकिंग करना होगी। इसमें एक रजिस्टर्ड नंबर देकर ओम दिव्य दर्शन संस्थान के पोर्टल में उसे रजिस्टर्ड करना होगा। हरिद्वार, प्रयागराज, गया और काशी अस्थियां पहुंचने के साथ ही संस्थान के लोग परिवार के नंबर पर सम्पर्क करेंगे। संस्था वेबकास्ट के माध्यम से विसर्जन और श्राद्ध कर्म होते हुए परिवार को दिखाएगी। इसके बाद संस्थान द्वारा घर के पते पर गंगा जल भी भेजा जाएगा।
  • Independence Day: बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है : पीएम मोदी

    नई दिल्ली। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पहले पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की समाध राजघाट पर जाकर पुष्प अर्पित किये। वहीं इसके बाद जब पीएम लाल किला पहुंचे, तो वहां देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया। बता दें कि पीएम मोदी द्वारा लाल किले पर तिरंगा फहराने पर पुष्प वर्षा हुई जोकि पहली बार है। बता दें कि लाल किले पर टोक्यो ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के साथ कई अन्य खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम में मौजूद हैं। वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट में देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई। आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे। जय हिंद!”

    मोदी ने कहा- Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए। आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। मैं आज आह्वान कर रहा हूं, केंद्र हो या राज्य सभी के विभागों से, सभी सरकारी कार्यालयों से। अपने यहां नियमों-प्रक्रियाओं की समीक्षा का अभियान चलाइए। हर वो नियम, हर वो प्रक्रिया जो देश के लोगों के सामने बाधा बनकर, बोझ बनकर, खड़ी हुई है, उसे हमें दूर करना ही होगा।

    पीएम मोदी ने कहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की एक और विशेष बात है. इसमें स्पोर्ट्स को Extracurricular की जगह मेनस्ट्रीम पढ़ाई का हिस्सा बनाया गया है। जीवन को आगे बढ़ाने में जो भी प्रभावी माध्यम हैं, उनमें एक स्पोर्ट्स भी है। ये देश के लिए गौरव की बात है कि शिक्षा हो या खेल, बोर्ड्स के नतीजे हों या ओलपिंक का मेडल, हमारी बेटियां आज अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रही हैं. आज भारत की बेटियां अपना स्पेस लेने के लिए आतुर हैं।

    पीएम मोदी ने बताया कि आज मैं एक खुशी देशवासियों से साझा कर रहा हूं। मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं, उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएं। दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था। अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा।

    मोदी ने कहा जिन संकल्पों का बीड़ा आज देश ने उठाया है, उन्हें पूरा करने के लिए देश के हर जन को उनसे जुड़ना होगा, हर देशवासी को इसे Own करना होगा. देश ने जल संरक्षण का अभियान शुरू किया है, तो हमारा कर्तव्य है पानी बचाने को अपनी आदत से जोड़ना। मैं भविष्य़दृष्टा नहीं हूं, मैं कर्म के फल पर विश्वास रखता हूं। मेरा विश्वास देश के युवाओं पर है। मेरा विश्वास देश की बहनों-बेटियों, देश के किसानों, देश के प्रोफेशनल्स पर है। ये Can Do Generation है, ये हर लक्ष्य हासिल कर सकती है।

    पीएम मोदी ने कहा- Article 370 को बदलने का ऐतिहासिक फैसला हो, देश को टैक्स के जाल से मुक्ति दिलाने वाली व्यवस्था- GST हो, हमारे फौजी साथियों के लिए वन रैंक वन पेंशन हो, या फिर रामजन्मभूमि केस का शांतिपूर्ण समाधान, ये सब हमने बीते कुछ वर्षों में सच होते देखा है। 21वीं सदी का आज का भारत, बड़े लक्ष्य गढ़ने और उन्हें प्राप्त करने का सामर्थ्य रखता है। आज भारत उन विषयों को भी हल कर रहा है, जिनके सुलझने का दशकों से, सदियों से इंतजार था।

    मोदी ने कहा- भारत आज जो भी कार्य कर रहा है, उसमें सबसे बड़ा लक्ष्य है, जो भारत को क्वांटम जंप देने वाला है- वो है ग्रीन हाइड्रोजन का क्षेत्र। मैं आज तिरंगे की साक्षी में National Hydrogen Mission की घोषणा कर रहा हूं। भारत की प्रगति के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए भारत का Energy Independent होना अनिवार्य है। इसलिए आज भारत को ये संकल्प लेना होगा कि हम आजादी के 100 साल होने से पहले भारत को Energy Independent बनाएंगे।

    जम्मू कश्मीर और लद्दाख को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना, यही लोकतंत्र की असली भावना है। जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब ज़मीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है। जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है। लद्दाख भी विकास की अपनी असीम संभावनाओं की तरफ आगे बढ़ चला है। एक तरफ लद्दाख, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होते देख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ‘सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी’ लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र भी बनाने जा रही है।

    नॉर्थ ईस्ट पर सरकार की पॉलिसी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, हमारा पूर्वी भारत, नॉर्थ ईस्ट, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित पूरा हिमालय का क्षेत्र हो, हमारी कोस्टल बेल्ट या फिर आदिवासी अंचल हो, ये भविष्य में भारत के विकास का बड़ा आधार बनेंगे। आज नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है। ये कनेक्टिविटी दिलों की भी है और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी है। बहुत जल्द नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों की राजधानियों को रेलसेवा से जोड़ने का काम पूरा होने वाला है।

    पीएम मोदी ने कहा कि, पहले सरकार का लक्ष्य शत प्रतिशत घरों में शौचालयों के निर्माण करवाना था, अगले लक्ष्यों को कुछ ही वर्षों में पूरा करना है। अब हर घर जल मिशन के लिए तेजी से काम हो रहा है। सिर्फ दो साल में साढ़े चार करोड़ से ज्यादा परिवारों को नल से जल मिलना शुरू हो चुका है।

    उन्होंने कहा कि, यह अमृत महोत्सव गौरव कल की ओर ले जाएगा। मोदी बोले, ‘अमृतकाल 25 वर्ष का है। लेकिन इतना लंबा इंतजार नहीं करना है। इसके लिए अभी से जुट जाना है। यही समय है, हमें खुद को बदलना होगा। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब सबका प्रयास, लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत जरूरी है।’

    कोरोना काल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, सोचिए भारत के पास अगर अपनी वैक्सीन नहीं होती तो क्या स्थिति होती, पोलियो की वैक्सीन भारत को मिलने में कितना वक्त लग गया था। लेकिन आज हमें गर्व है कि सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है। 54 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवा चुके हैं। कोविन जैसी ऑनलाइन व्यवस्था, डिजिटल सर्टिफिकेट की व्यवस्था सबको आकर्षित कर रहा। भारत में जिस तरह 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देकर गरीब का चूल्हा जलते रखा है, वह काफी बड़ी बात है।

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश के बंटवारे का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘वह दर्द सीने को छलनी करता है।’ उन्होंने कहा कि, हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है। यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है। अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा।

    लाल किले से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आजादी के दौरान शहीद हुए महापुरुषों को याद किया। इसके अलावा उन्होंने देश का मान बढ़ाने वाले लाल किले पर मौजूद ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए तालियां बजवाकर सम्मान किया।

    दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आवास पर 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया