National News
  • सुप्रीम कोर्ट के जज मोहन एम शांतनागोदर का निधन, कोरोना संक्रमण को लेकर संशय…
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर का शनिवार देर रात गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. 62 वर्षीय जस्टिस शांतनागोदर की मौत कोरोना से हुई इसको लेकर संशय बना हुआ है.जानकारी के अनुसार, जस्टिस शांतनागोदर को फेफड़े में संक्रमण के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था. न्यायालय के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात तक उनकी हालत स्थिर बताई गई थी. लेकिन देर रात करीब 12.30 बजे उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने परिवार को उनके निधन का समाचार दिया.
  • भारत के इस गांव से थर-थर कांपता है कोरोना… 13 महीने से नहीं मिला है एक भी पॉजिटिव मरीज… जाने आखिर क्या है वजह
    सीकर। कोरोना की दूसरी लहर में भारत की हालत खराब हो चुकी है। हर राज्य से खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं। अचानक मरीजों की बढ़ी संख्या के कारण अस्पतालों में ना बेड मिल रहे हैं ना ही डिमांड के हिसाब से ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है। मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। इस बीच राजस्थान के एक ऐसे गांव की अचानक चर्चा होने लगी है, जहां बीते 13 महीने से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। जी हां, इस गांव में एक भी कोविड केस सामने नहीं आया है। गांव वालों ने बिना किसी दवाई या वैक्सीन के ही कोरोना को हरा दिया है. इसके लिए बस गांव को लॉकडाउन किया गया है. ना बाहर से किसी को आने दिया जाता है ना लोग बेवजह बाहर जाते हैं। पिछले साल से ही सील है गांव राजस्थान के सीकर जिले में बसे खंडेला के सुखपुरा गांव में बीते 13 महीने से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस गांव के लोगों ने समझदारी से खुद को सुरक्षित रखा है। अरावली की तलहटी में बसे इस गांव की आबादी 3 हजार के करीब है। पिछले साल जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा था तब से ही ये गांव सील है। इस वजह से यहां एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है। मामले कम होने पर भी नहीं बरती लापरवाहीपिछले साल लॉकडाउन में इस गांव के बाहर बैरिकेटिंग लगा दी गई थी। हर इंसान के आने-जाने पर नजर रखी गई थी। जब मामले कम हुए तब भी बैरिकेटिंग नहीं हटाई गई। यहां बाहर से आने वालों को क्वारेंटाइन किया गया और आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। किसी तरह की कोई लापरवाही ना बरतने का ही नतीजा है कि अभी तक यहां एक भी कोविड पेशेंट नहीं है। गांव वालों ने दिया साथ गांव को कोरोना से मुक्त रखने में ग्रामीणों का रोल भी काफी अहम है. बच्चों से लेकर बूढ़ों ने भी सारे नियमों का पालन किया. बिना वजह कोई भी घर से बाहर नहीं निकलता था। सावधानियां आज भी बरती जाती है। जब बीच में संक्रमण के मामलों में कमी आ गई, तब जहां पुरे देश ने लापरवाही बरती, वहीँ इस गांव के लोगों ने तब भी नियमों का पालन किया।
  • अब बाइक नहीं होगी चोरी, इस डिवाइस से कही भी बिंदास कर सकेंगे अपनी गाड़ी की पार्किंग, टच करते ही फोन पर आ जाएगा मैसेज
    नई दिल्ली । यदि आप भी अपने घर के बाहर या फिर ऐसी जगह अपनी कार या बाइक की पार्किंग करते हैं जहां आप लगातार उसपर नजर नहीं रख सकते हैं. ऐसे में आपको बाइक के चोरी होने का डर रहता है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपको अपने गाड़ी के बारे में रियल टाइम जानकारी मिलेगी. अगर आपके वाहन को कोई टच करेगा तो आपके फोन पर तुरंत उसकी जानकारी मिल जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दे यह एक GPS Tracking डिवाइस है जो सिम कार्ड की मदद से चलता है. आप इसे अपने कार या बाइक की बैटरी से कनेक्ट कर सकते हैं और फिर स्मार्टफोन के जरिए अपने व्हीकल के लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं.ऑनलाइन आपको कई कंपनी के जीपीएस ट्रैकर्स मिल जाएंगे लेकिन हम यहां आपको Drivool कंपनी के डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप एमेजॉन से खरीद सकते हैं. Drivool 890-IN यह डिवाइस मेड इन इंडिया है और इसमें आपको मल्टी यूजर सपोर्ट मिलेगा जिसकी मदद से आप आसानी से यह जान सकते हैं कि आपके बाइक को कौन टच कर रहा है. वही इस डिवाइस में माइक्रो सिम को कनेक्ट किया जा सकता है और इसमें 4G,3G और 2G सभी तर के सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है. 2G डेटा पर काम करने वाला यह डिवाइस Airtel, BSNL और Vodafone-Idea के सिम को सपोर्ट करता है. इसमें पूरे महीने में कुल 400MB डेटा की खपत होगी.बता दे इस डिवाइस में SIM लगाने के बाद आपको इसमें दिए गए 3 वायर में से दो बैटरी और एक इग्निशियन में लगाना होगा. इसमें आपको ब्लैक वायर को बैटरी के निगेटिव, रेड को बैटरी के पॉजिटिव प्वाइंट से कनेक्ट करना होगा. इसके अलावा ऑरेंज कलर के वायर को इग्निशियन के निगेटिव प्वाइंट से जोड़ना होगा. ऐसा करने के बाद इस डिवाइस की लाइट ऑन हो जाएगी जिसमें नीले रंग की लाइट GPS डेटा के बारे में बताएगी वहीं लाल रंग की लाइट GSM सिग्नल के बारे में बताएगी. इसके बाद यह काम करना शुरू कर देगी. आप ऐसे फोन से ट्रैक कर सकते हैं लोकेशन अगर आप अपने फोन से लोकेशन को ट्रैक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन में Drivool uMove ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर डिवाइस का आईडी नंबर और मोबाइल नंबर डाल कर लॉगिन करना होगा. इसके बाद आपको गाड़ी की जानकारी डालनी होगी और फिर आप अपने व्हीकल को ट्रैक कर सकते हैं. यहां से आप गाड़ी को ट्रैक करने के साथ-साथ ट्रैकिंग लिंक को अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकेंगे।
  • राजधानी में एक सप्ताह के लिए और बढ़ सकता है लाॅकडाउन, सरकार कर रही विचार
    नईदिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए यहां कई हजारों मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं मौतों का आंकड़ा में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। दिल्ली में हालात चिंताजनक बनी हुई है, ऐसे में केजरीवाल सरकार लाॅकडाउन (lockdown) को एक हफ्ते और बढ़ाने का विचार कर रही है। वहीं 70 फीसदी कारोबारी लाॅकडाउन (lockdown) को आगे बढ़ाने के विस्तार दिए जानें के पक्ष में है। फिलहाल, दिल्ली सरकार राजधानी में 6 दिनों का लाॅकडाउन (lockdown) लगाया है। जों 26 अप्रैल सुबह तक जारी रहेगा। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 36 फीसदी तक पहुंच गई है। यही वजह है कि सरकार एक सप्ताह के लिए और लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा सकती है। सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा रविवार को लॉकडाउन के बढ़ाने को लेकर एक आदेश जारी किया जाएगा। कोरोना मामलों में अचानक तेजी, अधिक संक्रमण दर और ऑक्सीजन संकट की वजह से यह फैसला लिया गया है। बड़ी संख्या में मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने और ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ऐसी स्थिति में अगर लॉकडाउन को हटा दिया जाता है, तो एक गंभीर कानून-व्यवस्था की स्थिति हो सकती है।
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 25 अप्रैल 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 25 अप्रैल 2021 , रविवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1942, शर्वरी पूर्णिमांत - चैत्र अमांत - फाल्गुन हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि दिन है. सूर्य मेष राशि में रहेंगे और चन्द्रमा अप्रैल 25, 11:56 AM तक सिंह राशि उपरांत कन्या राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग चैत्र शुक्ल पक्ष त्रयोदशी नक्षत्र: हस्त आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा।आज का राहुकाल: 5:12 PM – 6:48 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:01 AM सूर्यास्त - 6:47 PM चन्द्रोदय - Apr 25 5:04 PM चन्द्रास्त - Apr 26 5:21 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 11:59 AM – 12:50 PM अमृत काल - 08:32 PM – 09:58 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:25 AM – 05:13 AM योग व्याघात - Apr 24 11:42 AM – Apr 25 08:14 AM हर्षण - Apr 25 08:14 AM – Apr 26 04:23 AM वज्र - Apr 26 04:23 AM – Apr 27 12:16 AM अमृतसिद्धि योग - Apr 25 06:01 AM - Apr 26 01:54 AM (हस्त और रविवार) सर्वार्थसिद्धि योग - Apr 25 06:01 AM - Apr 26 01:54 AM (हस्त और रविवार)
  • Horoscope Today 25 April 2021: कर्क, कन्या और मीन राशि वाले बरतें सावधानी... सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
    Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 25 अप्रैल रविवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज चंद्रमा कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं. सूर्य मेष राशि में शुक्र और बुध के साथ युति बनाए हुए हैं. आज के दिन कुछ राशियों को हानि उठानी पड़ सकती है. राशिफल ( Horoscope Today ) मेष- आज कुछ बातों पर पछतावा हो सकता है, ध्यान रखें भविष्य की परिस्थितियों को बेहतर बनाए रखने के लिए व्यवहार के प्रति सतर्क रहना होगा. मन विचलित महसूस कर रहा है तो मेडिटेशन और ध्यान लगाना उपयुक्त होगा. व्यापारिक मामलों में किसी दूसरे पर निर्भर न रहें, अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है. फुटकर कारोबारियों को सामान की एक्सपायरी चेक करनी होगी. महामारी को देखते हुए प्रतिष्ठान में सुरक्षा के उपाय मजबूत रखें. युवाओं का किसी बात पर झगड़ा हो सकता है. व्यवहार संयमित रखें. महामारी के प्रति अलर्ट रखते हुए सभी नियमों का पालन करें. कुल में वृद्धि की संभावनाएं हैं अपनों से मिलने का मौका मिलेगा. वृष- आज के दिन वाकपटुता से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे. सफल व्यक्तियों के सानिध्य से दृष्टिकोण में बदलाव आएगा, इसे सकारात्मक रूप से अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करें. कारोबारियों के लिए दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है. कम बिक्री से मन उदास रहेगा. पार्टनरशिप में काम करने वालों के लिए लाभ का समय है. युवाओं को कुसंगति भारी पड़ सकती है. ध्यान रखना होगा कि अभिभावक दोस्तों के साथ क्रॉस चेक करते रहें. हेल्थ में हाइपर एसिडिटी के प्रति सजग रहें. परिजनों से दूर रह रहे लोगों को फोन से संपर्क साधना चाहिए. अगर उन्हें कोई जरूरत हो तो हर संभव मदद करें. मिथुन- आज आपको सभी के सहयोग की जरूरत होगी. सरकार या शासन से जुड़े हैं तो दिन शुभ रहेगा. वाणी में विनम्रता बनाए रखें, अन्यथा बनते काम बिगड़ सकते हैं. कामकाज की प्लानिंग मजबूत रखेंगे तो सफलता सुनिश्चित रहेगी. इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का कारोबार करने वालों को फिलहाल धैर्य रखने की जरूरत है. कोई बड़ा निवेश करने से पहले गंभीरता से सोच विचार जरूर करें. युवाओं को सोशल मीडिया का प्रयोग सजग होकर करना है. अपना महत्वपूर्ण डाटा किसी से शेयर न करें. रक्तचाप के रोगियों को सचेत रहना होगा. बेवजह के क्रोध या तनावपूर्ण स्थिति से बचें. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे. परिवार में सभी से सहयोग मिलेगा. कर्क- आज के दिन आपको कुछ खुशखबरी मिलने की संभावना है. अपना काम पूरी तरह समर्पण और लगन के साथ करें. बॉस की कोई भी बात की अनदेखी न करें. ऑफिस में मीटिंग की अगुवाई करनी पड़ सकती है. कारोबारियों को कामकाज में रुकावट आने के चलते परेशानी हो सकती है. फुटकर उपभोक्ता मनचाही चीजों की डिमांड करेंगे. इसके लिए आपको स्टॉक मेंटेन करते रहना होगा. सेहत में ठंडी चीजों का फिलहाल सेवन न करें. लापरवाही से गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते हैं. वाहन संबंधी कुछ खर्च बढ़ने की आशंका है. कहीं यात्रा कर रहे हैं तो उससे पहले वाहन की सर्विसिंग या जांच जरूर करवा लें. सिंह- आज आपकी छोटी सी चूक परेशानी का कारण बन सकती है, इसलिए कोई भी लापरवाही न बरतें. अनायास समय गंवाने वाले मनोरंजन से दूर रखते हुए ज्ञान में बढ़ोत्तरी का प्रयास करें. ऑफिशियल काम काज अगर अधिक है तो उन्हें पूरा करने का प्रयास करें. ध्यान रखें कि बॉस की ओर से सौंपे गए किसी भी काम में कोई लापरवाही न होने पाए. बेहद जरूरी सेवाओं से जुड़े कारोबारियों को सक्रिय रहना है. युवा वर्ग अत्यधिक मोबाइल या टीवी में समय बर्बाद न करें. सिर के पीछे दर्द की आशंका है. शारीरिक कमजोरी भी महसूस हो सकती है. परिवार में बड़े भाइयों के साथ संबंध अच्छे रखें. कन्या- आज आपको मानसिक तौर पर बहुत मजबूत रहने की जरूरत है. खुद को सक्रिय रहने से आपके लिए लाभ की परिस्थितियां बनेंगी. सरकारी अवस्था में है तो नियम और कानूनों का पूरी तरह से पालन करें. अपनी कलम बचा कर रखें. बॉस आपके प्रदर्शन से खुश होकर प्रमोशन के लिए अनुशंसा कर सकते हैं. सोने-चांदी के कारोबारियों को अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. वरिष्ठजनों का समर्थन पाने के लिए युवाओं को पूरे आदर के साथ व्यवहार करना होगा. बेहतर स्वास्थ्य के लिए खानपान में कोई लापरवाही न बरतें.परिवार में सभी का सम्मान करें अन्यथा संबंधों में दरार आ सकती है. तुला- आज के दिन कल्पनाओं को छोड़कर वास्तविकता की जमीन पर बने रहना होगा अन्यथा भविष्य में कठिन चुनौतियां सामने आ सकती हैं. पूजा पाठ से अध्यात्म से जुड़े किसी कार्य में सम्मिलित हैं तो उसे ब्रेक न करें. किसी भी विषय पर चिंतन स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. आपके प्रदर्शन का लाभ वे खुद खींच सकते हैं. कारोबारियों के लिए दिन निराशाजनक हो सकता है. घाटे से मन उदास रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर तबीयत थोड़ी नरम हो सकती है. खुद को स्फूर्तिवान रखने के लिए योग और ध्यान करना लाभप्रद रहेगा. आस-पड़ोस से अशुभ समाचार मिलने की आशंका है. वृश्चिक- आज खुद को सकारात्मक बनाए रखना होगा. परिवार को आपकी जरूरत पड़ सकती है. आर्थिक तौर पर मजबूती मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए कुछ परेशानी हो सकती है. अपने कामकाज के तरीके में थोड़ा बहुत बदलाव लाने का प्रयास करें. कारोबारियों को अब ऑनलाइन व्यापार पर अधिक फोकस करने की जरूरत है. प्रतिष्ठान के प्रचार प्रसार पर जोर देना होगा. युवा वर्ग अपनी योग्यता और निखारने का प्रयास करें. निकट भविष्य में आने वाले कंपटीशन को देखते हुए समय उपयुक्त है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आंखों में जलन होने की आशंका है. घर के कार्यों को आज अधिक प्राथमिकता देनी होगी. धनु- आज संभव हो तो जरूरी कामों को बंद कर रिलैक्स करें. दिमाग पूरी तरह सक्रिय रखने के लिए यह फार्मूला बहुत कारगर रहेगा. महामारी के प्रति सजग रहने के लिए अत्यधिक चिंतन ठीक नहीं. अपनी वाणी का मूल समझें और सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें. इलेक्ट्रॉनिक सामान के कारोबारियों के लिए बहुत अच्छा लाभ है. युवा वर्ग ऑनलाइन काम करते हुए अनावश्यक चीजों को शेयर करना ठीक नहीं. स्वास्थ्य संबंधी स्थितियों में भी सुधार होता दिख रहा है. परिवार में रिश्तों की डोर को मजबूत करें. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. घरेलू कोई भी निर्णय ले रहे हैं तो आम राय के साथ सोच समझ कर ही लें. मकर- आज का दिन सुख, लाभ और उन्नतिदायक होगा. कामकाज में नयापन आपको सफलता के द्वार तक पहुंचाएगा. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति के लिए पूरे परिश्रम के साथ प्रयासरत रहना होगा. रुके हुए कामों से हतोत्साहित न हों, उन्हें दोबारा सफल बनाने के लिए ठोस प्लानिंग करें. कारोबारियों के लिए समय अच्छा है. निवेश को लेकर भी प्लानिंग कर सकते हैं. युवाओं को शिक्षा पर ध्यान देने का यही सही समय है. खुद को भविष्य की चुनौतियों के हिसाब से अपडेट करते रहें. स्वास्थ्य को लेकर पहले से बीमार चल रहे लोगों को सतर्क रहना होगा. संपत्ति से संबंधित मामलों में सफलता मिलती हुई दिख रही है. कुंभ- आज के दिन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए दांव पेच की जरूरत है, किसी को नुकसान पहुंचाए बगैर अपने लाभ के प्रति केंद्रित रहना होगा. मन में कोई उलझन है तो एक आदत होने के लिए धार्मिक पुस्तकों को पढ़ सकते हैं. मनपसंद रचनात्मक कार्यों को भी करने से लाभ होगा. व्यापार में अनुभव कम है तो कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले वरिष्ठजनों की सलाह जरूर लें. युवा वर्ग पूरी तरह एकाग्र है. स्वास्थ्य की दृष्टि से जो नशे में या किसी भी प्रकार के व्यसन में लिप्त हैं, उनको रक्त में इन्फेक्शन की आशंका है. दोस्तों को भी फोन करके हाल चाल लेना सार्थक रहेगा. मीन- आज के दिन किसी भी कम महत्वपूर्ण बात को तूल देने से राई का पहाड़ बन सकता है, इसलिए बहुत संयमित व्यवहार रखें. खुद को केंद्रित रखें. इससे आपको कार्य करने की सतत ऊर्जा मिलती रहेगी. सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा. कारोबारी सरकारी दस्तावेज बहुत मजबूत रखें अन्यथा सरकारी कार्यवाही की चपेट में आ सकते हैं. युवाओं को फील्ड में नई-नई चुनौतियां मिलेंगी. खुद को मानसिक तौर पर तैयार करके रखें. गला खराब होने या जुकाम के प्रति सतर्क रहना होगा. महामारी को देखते हुए सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे करके रखें परिवार की आर्थिक चिंता सताएगी. आजीविका के नए साधनों को खोजना शुरू कर दें.
  • बड़ी खबर : ऑक्सीजन की कमी पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- रुकावट डालने की कोशिश करने वाले अफसर को चढ़ा देंगे फांसी
    नई दिल्ली : दिल्ली में आक्सीजन की कमी पर अब हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को कहा कि अगर केंद्र, राज्य या स्थानीय प्रशासन में कोई अधिकारी ऑक्सीजन सप्लाई में अड़चन डाल रहा है, तो हम उसे बख्शेंगे नहीं, उसे फांसी पर लटका देंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्रसेन हॉस्पिटल की अर्जी पर सुनवाई करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच की ओर से उक्त टिप्पणी महाराजा अग्रसेन अस्पताल की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान आई है। कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की सांसों पर आए संकट को देखते हुए महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने जल्द से जल्द ऑक्सीजन दिलाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
  • Coronavirus Peak News : जानें- भारत में कब तक आएगा कोरोना की दूसरी लहर का पीक, IIT के वैज्ञानिकों का दावा
    नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं और लोगों की जानें जा रही हैं। हर किसी के मन में एक ही सवाल है आखिर कोरोना महामारी कब खत्म होगी। क्या यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। इस बीच, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के वैज्ञानिकों ने बताया है कि दूसरी लहर का पीक कब आएगा। वैज्ञानिकों ने अपने गणितीय मॉडल के आधार पर अनुमान लगाया है कि भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर 11 से 15 मई के बीच चरम पर होगी। वैज्ञानिकों का कहना है कि उस समय देश में इलाजरत मरीजों की संख्या 33 से 35 लाख तक पहुंच सकती है और इसके बाद मई के अंत तक मामलों में तेजी से कमी आएगी। भारत में शुक्रवार को एक दिन में संक्रमण के 3,32,730 (3.32 लाख) नए मामले आए जबकि 2263 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 24,28,616 हो गई है। वैज्ञानिकों ने इस विधि से लगाया अनुमान आईआईटी कानपुर और हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने एप्लाइड दस ससेक्टिबल, अनडिटेक्ड, टेस्टड (पॉजिटिव) ऐंड रिमूव एप्रोच (सूत्र) मॉडल के आधार पर अनुमान लगाया है कि मामलों में कमी आने से पहले मध्य मई तक उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 10 लाख तक की वृद्धि हो सकती है। इन राज्यों में 25 से 30 अप्रैल के बीच छू सकती हैं नई ऊचांई वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना नए मामलों के संदर्भ में 25 से 30 अप्रैल के बीच नई ऊचांई छू सकते हैं जबकि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ संभवत: पहले ही नए मामलों के संदर्भ में चरम पर पहुंच गए हैं। 33 से 35 लाख हो सकती है उपचाराधीन मरीजों की संख्या आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर साइंस विभाग में प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने को बताया, ‘हमने पाया कि 11 से 15 मई के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की तार्किक वजह है और यह 33 से 35 लाख हो सकती है। यह तेजी से होने वाली वृद्धि है लेकिन उतनी तेजी से ही नए मामलों में कमी आने की संभावना है और मई के अंत तक इसमें नाटकीय तरीके से कमी आएगी।’
  • Coronavirus Peak News : जानें- भारत में कब तक आएगा कोरोना की दूसरी लहर का पीक, IIT के वैज्ञानिकों का दावा
    नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं और लोगों की जानें जा रही हैं। हर किसी के मन में एक ही सवाल है आखिर कोरोना महामारी कब खत्म होगी। क्या यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। इस बीच, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के वैज्ञानिकों ने बताया है कि दूसरी लहर का पीक कब आएगा। वैज्ञानिकों ने अपने गणितीय मॉडल के आधार पर अनुमान लगाया है कि भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर 11 से 15 मई के बीच चरम पर होगी। वैज्ञानिकों का कहना है कि उस समय देश में इलाजरत मरीजों की संख्या 33 से 35 लाख तक पहुंच सकती है और इसके बाद मई के अंत तक मामलों में तेजी से कमी आएगी। भारत में शुक्रवार को एक दिन में संक्रमण के 3,32,730 (3.32 लाख) नए मामले आए जबकि 2263 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 24,28,616 हो गई है। वैज्ञानिकों ने इस विधि से लगाया अनुमान आईआईटी कानपुर और हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने एप्लाइड दस ससेक्टिबल, अनडिटेक्ड, टेस्टड (पॉजिटिव) ऐंड रिमूव एप्रोच (सूत्र) मॉडल के आधार पर अनुमान लगाया है कि मामलों में कमी आने से पहले मध्य मई तक उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 10 लाख तक की वृद्धि हो सकती है। इन राज्यों में 25 से 30 अप्रैल के बीच छू सकती हैं नई ऊचांई वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना नए मामलों के संदर्भ में 25 से 30 अप्रैल के बीच नई ऊचांई छू सकते हैं जबकि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ संभवत: पहले ही नए मामलों के संदर्भ में चरम पर पहुंच गए हैं। 33 से 35 लाख हो सकती है उपचाराधीन मरीजों की संख्या आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर साइंस विभाग में प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने को बताया, ‘हमने पाया कि 11 से 15 मई के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की तार्किक वजह है और यह 33 से 35 लाख हो सकती है। यह तेजी से होने वाली वृद्धि है लेकिन उतनी तेजी से ही नए मामलों में कमी आने की संभावना है और मई के अंत तक इसमें नाटकीय तरीके से कमी आएगी।’
  • बड़ी खबर: भांसी और बचेली के बीच नक्सलियों ने रोका पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों को थमाया भारत बंद करने का पर्चा
    दंतेवाड़ा। भांसी और बचेली के बीच नक्सलियो ने पैसेंजर ट्रेन को रोक 26 अप्रैल को भारत बंद करने का पर्चा यात्रियों को थमाया। एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लगभग 45 मिनट तक नक्सलियों ने बीच जंगल में पैसेंजर ट्रेन को रोके रखा। उन्होंने आगे बताया कि वाकी-टाकी सेट हाथ में लिए महिला नक्सलियों की मौजूदगी की खबर भी मिली है। सभी यात्री सुरक्षित है। हालांकि एक इंजन और एक बोगी को नक्सलियों ने गिराया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए और अपने जवानों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है एवं यात्रियों को उनके सुरक्षित ठिकानों तक पुलिस के जवान अपने वाहनों से यात्रियों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचा दिया है।
  • BIG BREAKING : कांग्रेस विधायक का कोरोना से मौत, पिछले 10 दिनों से अस्पताल में थे भर्ती, इलाज के दौरान थमी सांसे
    मध्य प्रदेशः देश में कोरोना का कहर तांडव मचा रहा है। आए दिन इस महामारी से देश के हजारों लोगों की मौत हो रही है। वहीं कोरोना अपनी चपेट में रोजाना लाख लोगों को ले रहे है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। कि मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट से विधायक कांग्रेस की नेत्री कलावती भूरिया का कोरोना से निधन हो गया। इंदौर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जिसके बाद आज सुबह ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इंदौर: जोबट से कांग्रेस की विधायक कलावती भूरिया का कोरोना से निधन, 10 दिनों से अस्पताल में थीं भर्ती - Congress MLA from Jobat Kalavati Bhuria dies due to Corona in Indore ... मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेत्री पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। कलावती भूरिया, झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया की भतीजी थीं और झाबुआ जिला पंचायत की 15 साल अध्यक्ष भी रही। कलावती भूरिया के निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर है। उनके निधन की पुष्टि उनके भाई ओर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर विक्रांत भूरिया ने की है। बता दें कि शुक्रवार की शाम ही लखनऊ पश्चिम से भाजपा के विधायक सुरेश श्रीवास्तव का भी कोरोना से निधन हो गया था। वे कोरोना से संक्रमित थे और 7 दिनों से वेंटिलेटर पर चल रहे थे। उनके निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी निधन जताया है।
  • दिल्ली से डराने वाली खबर, ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत, गंगा राम अस्पताल में भी भारी किल्लत
    नईदिल्लीः कोरोना काल के बीच देश में ऑक्सीजन की कील्लत बढ़ते ही जा रही है। लोग एक-एक सांस खरीदने के लिए काफी संघर्षाे का सामना कर रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि देश की राजधानी दिल्ली के जयपुर स्थित गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से 20 मरीजों की मौत हो गई। बत्रा और सर गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन की बेहद किल्लत है और कुछ ही समय के लिए ऑक्सीजन मौजूद है। जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर डीके बलूजा ने दावा किया कि कल शाम ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के कारण करीब 20 बेहद गंभीर मरीजों की मौत हो गई।दूसरी ओर, बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन का एक टैंकर पहुंच गया है। बत्रा अस्पताल के डक् डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने कहा कि अस्पताल को 500 किलोग्राम ऑक्सीजन ट्रक के जरिए पहुंचाई जा रही है, जो ऑक्सीजन मिलने के बाद अगले 1 घंटे के लिए काफी रहेगी। अस्पताल में 260 मरीज भर्ती हैं। इससे पहले बत्रा अस्पताल में भी ऑक्सीजन की बेहद कमी बताई गई और कहा गया कि कुछ ही समय के लिए ऑक्सीजन बची हुई है। अस्पताल ने तत्काल ऑक्सीजन मुहैया कराने की मांग की है। बत्रा अस्पताल ने मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने कहा कि बत्रा अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने की कगार पर है। दिल्ली के ही जयपुर गोल्डन अस्पताल में महज 45 मिनट का ऑक्सीजन बाकी है, जबकि 215 मरीज भर्ती हैं। अस्पताल के एमडी डॉक्टर डीके बलूजा ने राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों से ऑक्सीजन सप्लाई कराने की मांग की है। अस्थायी ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रहेः MD अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक अस्पताल में महज 20 मिनट का ऑक्सीजन बचा है जबकि 350 से अधिक कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। कृपया इसे सबसे जरूरी और प्राथमिकता के आधार पर मानें और यहां संकट बरकरार है। बत्रा अस्पताल में भी ऑक्सीजन का संकट मेडिकल डायरेक्टर (MD) डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने कहा कि हम अस्थायी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर रहे हैं। अस्पताल को ऑक्सीजन की सामान्य आपूर्ति की आवश्यकता है। हमारे पास केवल आईसीयू के लिए स्टॉक है। अस्पताल को पड़ोसी अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रहा है। बत्रा अस्पताल ने पुलिस से ऑक्सीजन सिलेंडर का एस्कॉर्ट करने का अनुरोध किया है। इस बीच, दिल्ली के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में आधी रात को ऑक्सीजन पहुंचाई गई। साथ ही अस्पताल को आश्वस्त भी किया गया है कि उन्हें नियमित तौर पर ऑक्सीजन मिलती रहेगी।