National News
  • Maharashtra: वसई के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग...13 मरीजों की मौत
    नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र के अस्पतालों में एक के बाद एक बड़े हादसे की खबरे सामने आ रही हैं।यहां पालघर (Palghar) के वसई में एक कोविड 19 अस्पताल में बड़ा हादसा हुआ। कोविड अस्पताल में आग लगने से 13 मरीजों की मौत हो गई है। विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के अधिकारी डाॅ. दिलीप शाह ने बताया कि, रात 3 बजे AC में से अचानक आग नीचे गिरी। ICU में आग लगने से 13 मरीज़ों की मौत हुई है। गंभीर मरीज़ों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विरार के विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 23 अप्रैल 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 23 अप्रैल 2021 , शुक्रवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1942, शर्वरी पूर्णिमांत - चैत्र अमांत - फाल्गुन हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि दिन है. सूर्य मेष राशि में रहेंगे और चन्द्रमा सिंह राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी कामदा एकादशी नक्षत्र: मघा आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा आज का राहुकाल: 10:49 AM – 12:25 PM तक। सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:03 AM सूर्यास्त - 6:47 PM चन्द्रोदय - Apr 23 3:00 PM चन्द्रास्त - Apr 24 4:02 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 11:59 AM – 12:50 PM अमृत काल - 12:19 AM – 01:50 AM ब्रह्म मुहूर्त - 04:27 AM – 05:15 AM योग वृद्धि - 22 अप्रैल 05:01 PM – 23 अप्रैल 02:39 PM ध्रुव - 23 अप्रैल 02:39 PM – 24 अप्रैल 11:42 AM गण्डमूल नक्षत्र 22 अप्रैल 08:15 AM– 23 अप्रैल 07:42 AM (Magha)
  • Horoscope Today 23 April 2021: सेहत को लेकर इन राशि वालों को रहना होगा सतर्क...जानें आज का राशिफल
    Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 23 अप्रैल शुक्रवार का दिन बहुत ही शुभ है. आज चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस एकादशी को कामदा एकादशी भी कहते हैं. आज चंद्रमा सिंह राशि में गोचर कर रहा है. आज नक्षत्र मघा है. जानते हैं सभी राशियों का भविष्यफल. राशिफल ( Horoscope Today ) मेष- आज परिश्रम से बिल्कुल पीछे न हटें, उद्देश्यों को पूरा करने में अपनों का सहयोग मिलेगा. ऑफिस में सभी का मान-सम्मान करें. उच्च अधिकारियों का सम्मान करें और उनकी सलाह पर अमल करने का प्रयास करें. कारोबार को लेकर परिस्थितियां अच्छी हैं. व्यापार में सुखद संदेश मिलेगा. तनाव मुक्त रहते हुए व्यापार को बढ़ाएं. युवा वर्ग दूसरों के विवाद में न उलझें, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए कठिन विषयों की पढ़ाई के दौरान सतर्क रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य को लेकर त्वचा संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, वह पहले से बीमार हैं तो लापरवाही न बरतें. वृष- आज सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहने वाला दिन है, इसलिए अपने कामकाज में तेजी रखें और पहले से कोई पेंडिंग काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करें. नौकरीपेशा लोगों के लिए समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन असफलता को देखते हुए हतोत्साहित नहीं होना है. व्यापार की स्थिति में अचानक वृद्धि होगी. युवाओं का दिमाग तेजी से काम करेगा, सही दिशा में लगाएं. अपनी संगत से नशे से किसी रूप में जुड़े व्यक्ति को समय के साथ बाहर कर दें. चेस्ट में जलन और दर्द की आशंका रहेगी. घर का वातावरण हल्का रखें, व्यर्थ के मुद्दे पर आपसी तनाव रखना ठीक नहीं. मिथुन- आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता दिख रहा है, ऐसे में कमाई का एक हिस्सा दान करना लाभकारी होगा. आज के दिन हाथ में लिए कार्यों को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कमी न रखें. नौकरी पेशा लोगों के लिए प्रोमोशन मिलने में थोड़ा संशय लग रहा है, थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. व्यापारियों के लिए निवेश करने के बारे में विचार बनेगा. मगर कोई बड़ी धनराशि निकालने से पहले सभी विकल्पों पर सजगता से विचार करना जरूरी होगा. युवाओं को कानून का उल्लंघन सजा दिला सकता है. अच्छे स्वास्थ्य के लिए हल्का और सुपाच्चय भोजन ही करें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. कर्क- आज सफलता पाने के लिए आपको दिमाग चौकन्ना रखना होगा और हाथ आए मौके को किसी सूरत में नहीं गंवाना है. ऑफिस के कामकाज कार्यों को सुचारु रूप से पूरा करें. किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो सहकर्मियों से भी अच्छा सहयोग मिलेगा. बेहतर प्रदर्शन आपके लिए लाभप्रद होगा. व्यापारियों को कारोबार में बदलाने की जरूरत है. जल्द ही परिस्थितियों में बदलाव की संभावना है. युवाओं को सफलता के लिए करियर के दूसरे आयामों पर भी विचार करना चाहिए. माइग्रेन की दिक्कत से जूझने वालों के लिए परेशानी बढ़ सकती है. परिवार में मकान या फ्लैट लेने को लेकर सहमति बनती दिखेगी. सिंह- आज के दिन सफलता के लिए मूल मंत्र यही कहता है कि आपको लाभ के प्रति फोकस बढ़ाने की जरूरत है. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अपने पुराने संपर्कों को सक्रिय करने की जरूरत है. टेलिकम्युनिकेशन का बिजनेस करने वालों के लिए समय थोड़ा निराशाजनक हो सकता है. कारोबारियों के लिए छोटे मुनाफे आर्थिक स्थिति में राहत देंगे. युवा वर्ग ऑनलाइन कोर्स आदि करें तो प्रतिभा में निखार होगा, जिसका आपको भविष्य में काफी लाभ होगा. हेल्थ में खानपान और पहले से दवा चल रही है तो इसमें लापरवाही न बरतें. परिवार हो या समाज हर जगह से बिगड़े संबंधों को सुधारने के लिए फोकस बढ़ाएं. कन्या- आज खुद को उन्मुक्त रखते हुए मनपसंद काम करें, बिना कोई दबाव सहे, मन में प्रसन्नता की कमी न होने दें. कार्यस्थल पर आपको आज सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए उच्च अधिकारियों का भरोसा जीतना होगा. ऐसा कर पाए तो आपको अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिलने की संभावना बन रही है. युवा वर्ग को संगति पर ध्यान देना है. लीवर के रोगियों को अधिक सचेत रहना होगा. खानपान में चिकनाई या मसाले का बिल्कुल भी प्रयोग न करें. ध्यान रखें कि अनिद्रा रोगों को न्यौता दे सकती हैं. ऐसे में मोबाइल का अधिक उपयोग न करें. परिवार में छोटे भाई-बहनों के साथ अच्छा व्यवहार रखें. तुला- आज कामकाज में कठिन चुनौती सामने आ रही है तो धैर्य न खोएं और अपनी ओर से परिश्रम में कोई कमी न लाएं. शोध कार्यों से जुड़े लोगों को थोड़े से फोकस प्रयास से सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को ऑफिशियल कामकाज पूरा करने के लिए लापरवाही नहीं बरतनी है, खासतौर पर बॉस की कही गई बातों को बिल्कुल न टालें. बिजनेस के महत्वपूर्ण कागज संभाल कर रखें. युवा वर्ग को सोशल मीडिया की अनुशासनहीनता से दूरी बनाकर रखनी होगी. सेहत संबंधी दिक्कतों में गले से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहना चाहिए. रिश्तेदारों और करीबियों के साथ संपर्क बढ़ाएं. फोन कर हालचाल पूछ सकते हैं. वृश्चिक- आज के दिन सफलता के लिए सिर्फ परिश्रम का ही फॉर्मूला प्रयोग करना होगा, आलस्य और लापरवाही आपके करियर और कारोबार दोनों के लिए ही नुकसानदेह साबित होगा. किसी विषय की जानकारी है तो उसका बखान करने से बचें, अतिआत्मविश्वास आपको नुकसान पहुंचा सकता है. फाइनेंस से जुड़े कार्य में सजग रहें, कैशियर का कार्य करने वाले कैश रीचेक अवश्य करें. पार्टनरशिप में काम कर रहे कारोबारियों को लेन-देन साफ रखना चाहिए. फुटकर व्यापारी छोटे-छोटे निवेशों से लाभ कमाएंगे. विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर निश्चित न हों फोकस प्रयास से सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य की बिगड़ी सेहत में सुधार आएगा. परिवार में सभी का सम्मान करें. धनु- आज के दिन जिन लोगों का जन्मदिन है उन्हें मनचाहा उपहार मिलेगा, सभी लोगों के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाने का प्रयास करें. किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करना नुकसानदेह हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को ऑफिशियल यात्रा करनी पड़ सकती है. सत्ता से जुड़े लोगों को सक्रियता बनाए रखने की जरूरत है, करीबियों को भी इससे लाभ मिलेगा. जनरल स्टोर के व्यापारी सामान की गुणवत्ता पर रखें, ग्राहकों को कोई भी खराब सामान की सप्लाई न होने पाए. मनमुताबिक सफलता मिलने से युवाओं का आत्मविशवास बढ़ेगा. स्वास्थ्य में पेट खराब होने की आशंका है. पुराने चल रहे घरेलू विवादों को हवा न दें. मकर- आज के दिन कुछ बातों पर मूड बिगड़ेगा, इसलिए इसका असर व्यवहार में लाएं. कला क्षेत्र से जुड़े लोग प्रदर्शन में कमी न रखें, तो वहीं दूसरी ओर नयी नौकरी के लिए प्रयास जारी रखें. सहकर्मियों के साथ बहुत अच्छा संबंध रखें. कपड़ों के व्यापारी अच्छा लाभ कमा पाएंगे. युवा और विद्यार्थी अपनी सफलता के लिए परेशान हो सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर दुर्घटना के प्रति सतर्क रहें, हाथों में चोट लग सकती है. घर के पानी से संबंधित पेंडिंग काम पूरा करें. घर में कोई खरीदारी करने से पहले एक बार बजट का ब्योरा जरूर खंगाल लें, किसी की देखादेखी खरीदारी करना नुकसादेह होगा. कुम्भ- आज के दिन आपको बहुत धैर्य दिखाने की जरूरत है, क्योंकि आपके निर्णयों से लोगों को असंतुष्टि होगी. ऐसे में उनके आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर पुरानी गलतियां न दोहराएं. टारगेट बेस्ड काम करने वालों पर दबाव रहेगा. व्यापारिक मामलों में किसी भी तरह का विवाद न पनपने दें. ग्राहकों से संबंधी कोई बात बढ़ती है तो धैर्य के साथ खुद की गलती मांगकर निपटारा करना सही निर्णय होगा. युवा वर्ग वरिष्ठों का सम्मान करें. बेहतर स्वास्थ्य के लिए इम्यून सिस्टम मजबूत करें. घर के बिगड़े वातावरण से परेशान रहेंगे. परिवार में किसी के विवाह की बात पक्की हो सकती है. मीन- आज के दिन खुद को मुखर करना लाभप्रद होगा, अपने किसी करीबी के साथ मन की बात साझा कर सकते हैं, मन शांत होगा और पूरे दिन सकारात्मकता से भरपूर रहेंगे. नौकरीपेशा लोगों को मामूली लालच में आकर कोई बड़ा निर्णय नहीं लेना चाहिए. कारोबारी वर्ग बड़ा स्टाक सोच-समझ कर डंप करें. ग्राहकों की उपलब्धता और मनचाहे लाभ का आकलन करना ठीक होगा. युवा वर्ग को विद्वानों का साथ नहीं छोड़ना है, वर्तमान में उनका सानिध्य होना अति आवश्यक है. खुद को समय के साथ अपग्रेड करना जरूरी है, जबकि नकारात्मक सोच बीमार कर सकती है. मौका मिले तो परिवार के साथ समय बिताएं.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने रद्द किया पश्चिम बंगाल का दौरा, कल होगी उच्च स्तरीय बैठक, ले सकते है कोई बड़ा फैसला
    नई दिल्ली : देश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। अलग अलग राज्यों से रोजाना तीन लाख के करीब मरीज सामने आ रहे है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल पश्चिम बंगाल में आयोजित अपने सभी चुनावी दौरे रद्द कर दिए है। पीएम मोदी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि कल कोरोना की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इसकी वजह से मैं पश्चिम बंगाल नहीं जाऊंगा। 23 अप्रैल को पीएम मोदी बंगाल में चार कार्यक्रमों को संबोधित करने वाले थे। मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता दक्षिण में उनकी रैलियां थीं। बंगाल बीजेपी ने इन रैलियों के लिए लगभग तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन अब पीएम मोदी के ये सभी कार्यक्रम रद्द हो गए हैं। ऐसे में समझा रहा है कि अब वह राज्य में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन उपलब्धता, आपूर्ति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की ऑक्सीजन की कमी की शिकायत के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने, उसके वितरण की गति तेज करने और स्वास्थ्य सुविधाओं तक उसकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तेज गति से काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान अधिकारियों ने पिछले कुछ सप्ताहों में ऑक्सीन की आपूर्ति बेहतर करने की दिशा में उठाए गए कदमों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री को बताया गया कि राज्यों की ऑक्सीजन की मांग और उसके अनुसार उसकी पर्याप्त आपूर्ति के लिए सभी राज्य सरकारों के साथ सहयोग किया जा रहा है।
  • अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत, पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक; कहा- जमाखोरों से सख्ती से निपटे राज्य सरकार

    केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से ऑक्सीजन गाड़ियों के फ्री मूवमेंट के निर्देश दिए गए तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पर गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक कर इसके समाधान पर चर्चा की.

    देश के अस्पतालों में एक तरफ जहां कोरोना मरीजों से बेड फुल है तो वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा नहीं होने से उन मरीजों का हाल बदहाल है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जहां केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से ऑक्सीजन गाड़ियों के फ्री मूवमेंट के निर्देश दिए गए तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पर गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक कर इसके समाधान पर चर्चा की.

     

    प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से यह बताया गया कि बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, गृह सचिव, स्वास्थ्य सचिव के अलावे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, सड़क एवं परिवहन मार्ग मंत्रालय, मेडिकल क्षेत्र से और नीति आयोग के अधिकारी शामिल थे. पीएमओ ने बताया कि मेडिकल क्षेत्र से प्रतिनिधियों ने इस उच्च स्तरीय बैठक के दौरान ऑक्सीन के सही इस्तेमाल की आवश्यकता पर जोर दिया. पीएम ने इस दौरान कहा कि जमाखोरों से राज्य सरकार को सख्ती से निपटना चाहिए.

     

    इसके साथ ही, राज्यों को जल्द ऑक्सजीन पहुंचना सुनिश्चित करने पर पीएम ने जोर दिया. इस बात पर चर्चा की गई कि ऑक्सजीन टैंकर्स को लंबी दूरी तक नॉन स्टॉप पहुंचाने के लिए रेलवे का इस्तेमाल किया जा रहा है. मुंबई से पहली खेप विजाग 105 मिट्रीक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के साथ पहुंची थी. खाली टैंकर्स को हवाई मार्ग से लाया जा रहा है ताकि एक तरफ की यात्रा का समय बचाया जा सके

  • सोनिया गांधी ने वैक्सीन पॉलिसी पर उठाए सवाल, पीएम मोदी को पत्र लिखकर पूछा- एक वैक्सीन की तीन कीमत कैसे?
    नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार की वैक्सीन पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं. इसको लेकर सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. पत्र में सरकार की नीति को मनमाना और भेदभावपूर्ण करार दिया है. वैक्सीन की कीमत को लेकर भी सवाल किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने इसमें बदलाव की मांग की है. सोनिया गांधी का आरोप है कि कोरोना टीका की नई नीति के जरिए केंद्र सरकार ने 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी से पीछा छुड़ा लिया है.सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी कोविशील्ड वैक्सीन के दाम जारी की है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के लिए अलग-अलग दाम तय किये गए हैं. राज्य सरकार को 400 रुपये प्रति डोज, प्राइवेट अस्पताल को 600 रुपये प्रति डोज और और केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन दी जाएगी.
  • जब देश में छपे थे जीरो रुपये के नोट, किसने किया था इसका इस्तेमाल? जानें क्या थी वजह
    हां, तो आपने कितने रुपये तक के नोट देखे हैं? एक, दो, पांच…100, 500, 1000 और दो हजार. हालांकि, एक हजार वाला लाल रंग का नोट अब चलन से बाहर है. देश में सबसे अधिक मूल्य का नोट फिलहाल गुलाबी रंग वाला दो हजार रुपये का है. जिसके एटीएम से निकलने के बाद छुट्टा कराने में आपके पसीने छूट जाते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि देश में कभी जीरो (0) मूल्य के नोट भी छपे हैं? नहीं जान रहे हैं न, कोई बात नहीं आज आपको जीरो रुपये वाले नोट की पूरी कहानी समझा देते हैं. तो हाज़रीन ऐसा है कि बात साल 2007 की है. देश में जीरो रुपये के नोट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नहीं छापे थे. दरअसल, दक्षिण भारत की एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन (NGO) ने जीरो रुपये के नोट को प्रिंट किया था. तमिलनाडु स्थित 5th Pillar नाम की इस एनजीओ ने जीरो रुपये के लाखों नोट छाप दिए थे. ये नोट चार भाषाओं हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में छापे गए थे. क्या था मकसद दरअसल, इस नोट को छापने के पीछे का मकसद भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ लोगों को जारूरक करना था. भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ लड़ाई में जीरो रुपये वाले नोट को हथियार बनाया गया था. अलग-अलग भाषाओं में छपे इन नोटों पर लिखा था ‘अगर कोई रिश्वत मांगे तो इस नोट को दे दें और मामले को हमें बताएं!’ 30 लाख नोट बांटे संस्था ने जीरो रुपये के मूल्य वाले नोट छापकर भ्रष्टाचार के खिलाफ महालौ तैयार करने की कोशिश की थी. सिर्फ तमिलनाडु में ही 25 लाख से अधिक ये नोट बांटे गए थे. पूरे देश में करीब 30 लाख नोट बांटे गए थे. लोगों को किया जागरूक 5th Pillar संस्थान के संस्थापक विजय आनंद ने इस मुहिम की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने वॉलिंटियर्स के द्वारा रेलवे स्टेशन से लेकर हर चौक-चौराहे और बाजारों में जीरो रुपये के नोट बंटवाए थे. इस नोट के साथ एक पर्चा भी लोगों को दिया जाता था, जिसपर लोगों को जागरूक करने और उनके अधिकार से जुड़ी जानकारी छपी होती थी. “ना तो मैं रिश्वत लूंगा और ना ही दूंगा” 5th Pillar संस्था पिछले पांच वर्षों से दक्षिण भारत के 1200 स्कूल, कॉलेज और लोगों के बीच जाकर लोगों को करप्शन के खिलाफ जागरूक कर रही है. इसके लिए 30 लंबाई के जीरो रुपये के नोट बनाए गए हैं, जिसपर लोगों से साइन कराए जाते हैं. इस पर अब तक 5 लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं. इस नोट पर लिखा है कि ना तो मैं रिश्वत लूंगा और ना ही दूंगा.
  • Election update : पश्चिम बंगाल में छठे चरण की वोटिंग जारी, अब तक 57 फीसदी मतदान
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना संकट के बीच आज चार जिलों 43 विधानसभा सीटों पर छठे चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में 1.03 करोड़ से ज्यादा मतदाता 306 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे। दोपहर एक बजे तक 57 फीसदी मतदान किये गये हैं। यहां आज 10,409,948 मतदाताओं के द्वारा 306 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इनमें से 27 उम्मीदवार महिलाएं हैं। अगर हम 2019 के लोकसभा चुनावों के दृष्टिकोण से 43 निर्वाचन क्षेत्रों का विश्लेषण करते हैं, तो तृणमूल कांग्रेस के पास 24 में से 24 सीटों पर बढ़त थी, जबकि बीजेपी के पास 19 सीटों पर बढ़त थी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सुबह 11:35 बजे तक 37.27 फीसदी वोटिंग हो पायी थी। इस चरण में 43 सीटों पर उत्तरी दिनाजपुर और नदिया जिला की 9-9 सीटों, उत्तर 24 परगना की 17 सीटों और पूर्वी बर्दवान की आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान केंद्रो के बाहर लंबी कतारें लगी हुई है। जहां शाम 6.30 बजे तक मतदाता वोट डाल सकेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट की मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, पश्चिम बंगाल के लोग नयी विधानसभा का चुनाव करने के लिए मतदान कर रहे हैं। मेरा आज छठे चरण में लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह है। शाह ने सभी मतदाताओं से, विशेषकर युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए निडर होकर मतदान करने की अपील की।
  • बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार लगाई फटकार : कहा- देश में ‘नेशनल इमरजेंसी’ जैसी स्थिति
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज केन्द्र सरकार को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। शीर्ष अदालत ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा है कि देश में कोविड से हालात नेशनल इमरजेंसी जैसी स्थिति बन रही है। आॅक्सीजन की सप्लाई और वैक्सीन का मुद्दा सहित चार मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट ने आज संज्ञान लिया है। और सीजीआई एसए बोबडे ने केंद्र को इस पर नोटिस जारी किया है। सीजेआई ने कहा कि ‘हम आपदा से निपटने के लिए नेशनल प्लॉन चाहते हैं।’ सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘6 हाईकोर्ट इन मुद्दों पर सुनवाई कर रहे हैं। हम देखेंगे कि क्या मुद्दे अपने पास रखें। ‘ कोर्ट ने कहा कि लॉकडाउन लगाने का अधिकार राज्यों को होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह आॅक्सीजन की सप्लाई, जरूरी दवाओं की सप्लाई, वैक्सीन लगाने का तरीका और प्रक्रिया और लॉकडाउन के मुद्दे पर विचार करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर अलग-अलग राज्यों में हो रही सुनवाइयों पर कहा कि ‘दिल्ली, मध्य प्रदेश, बॉम्बे, कलकत्ता, सिक्किम और इलाहाबाद हाईकोर्ट मामले की सुनवाई कर रहे हैं, हालांकि वो अच्छे हित के लिए सुनवाई कर रहे हैं, लेकिन इससे भ्रम हो रहा है और संसाधन डाइवर्ट हो रहे हैं।’ सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणियां तब आई, जब गुरुवार को वेदांता कंपनी की उस याचिका पर सुनवाई हो रही थी, जिसमें कंपनी ने अपने प्लांट को आॅक्सीजन पैदा करने के लिए खोले जाने के लिए अनुमति मांगी है। तमिलनाडु याचिका पर सुनवाई कल चाहता था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कोविड की स्थिति पर कई मुद्दों को लेकर स्वत: संज्ञान लिया और कहा कि देश में हालात नेशनल इमरजेंसी जैसे बन गए हैं। बता दें कि अभी बुधवार को भी दिल्ली हाईकोर्ट में आॅक्सीजन संकट के मसले पर एक सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट ने देशभर में अस्पतालों में आॅक्सीजन सप्लाई में आ रही बाधा और बढ़ते मौतों को लेकर कहा कि ‘इस महामारी की हालत देखकर लगता है कि सरकार को लोगों के जान जाने की फिक्र नहीं है।’
  • Rajasthan: पैदा होने के बाद बेटी को किराए के हेलीकॉप्टर से घर लाया शख्स, पेश की नई मिसाल

    नवजात बेटी को घर लाने के लिए पिता ने हेलीकॉप्टर को किराये पर ले लिया और हेलीकॉप्टर से नवजात को उसके ननिहाल से उसके घर ले गए.

    हम उस समाज में रहते हैं जहां पर ज्यादातर लोग बेटा बेटी में फर्क करते हैं और ये फर्क आज का नहीं है बल्कि सदियों से चला आ रहा है. हमारे समाज में जहां बेटा होने पर खुशियां मनाई जाती हैं वहीं बेटी होने पर घरों में मायूसी छा जाती है. वहीं कुछ लोग तो बेटी ना हो इसके लिए गर्भपात तक करा देते हैं, लेकिन राजस्थान में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के जन्म लेने पर कुछ ऐसा किया जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल राजस्थान के नागौर जिले के निंबड़ी चांदावतां गांव में रहने वाले हनुमान प्रजापत ने समाज में एक नई मिसाल पेश करते हुए अपनी बेटी के पैदा होने की खुशी में एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया और बच्ची को उसके ननिहाल हरसोलाव से लेकर उसके घर पैतृक गांव चांदावतां ले गए जहां हेलीकॉप्टर में बैठी मासूम का जोरदार स्वागत किया गया.

     

    हेलीकॉप्टर से घर लाई गई बच्ची

     

    एक इंटरव्यू में हनुमान प्रजापत ने बताया कि वो अपनी बेटी का पहली बार अपने घर में स्वागत अलग तरीके से करना चाहते थे, साथ ही कहा कि 'मेरी बेटी, मेरे और मेरे परिवार के लिए कितनी खास है ये बताने के लिए मैं ज्यादा ले ज्यादा यही कर सकता था'. वहीं हनुमान के पिता मदनलाल की इच्छा थी कि बच्ची के जन्म को पूरे दिल से मनाया जाए. इसलिए बेटी को पहली बार घर हेलीकॉप्टर से लाने की योजना बनाई गई.

     

    बेटा-बेटी में फर्क मिटाने की कोशिश

     

    जानकारी के मुताबिक बच्ची का जन्म तीन मार्च को नागौर जिला अस्पताल में हुआ था. जिसके बाद बच्ची अपनी मां के साथ देखभाल के लिए ननिहाल हरसोलाव गांव चली गई थी. चांदावता से हरसोलाव की दूरी सड़क मार्ग से लगभग 40 किलोमीटर की है. जिसे हेलीकॉप्टर से तय करने में 10 मिनट का समय लगा था. हनुमान ने बेटा बेटी में फर्क न करने का लोगों से आग्रह किया.

  • इस साल ये पांच इलेक्ट्रिक कारें मचाएगी धूम...जल्द ही होने वाली है लॉन्चिंग
    नई दिल्ली। दुनिया भर में ऑटो इंडस्ट्री अब एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है. इन बदलावों में उत्सर्जन मानदंड और ग्लोबल वार्मिंग आदि के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ फोकस बढ़ता जा रहा है. अगले कुछ दशकों में फुल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाने के लिए कई देश डेड लाइन तय करने जा रहे हैं. वाहन निर्माता भी डेड लाइन को पूरा करने और ईवी बाजार का एक हिस्सा हड़पने के लिए कोशिश कर रहे हैं. वाहन निर्माता न केवल नए इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रहे हैं, बल्कि बैटरी और आसानी से उपलब्ध चार्जिंग के बेसिक स्ट्रक्चर में भी सुधार कर रहे हैं. आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है.
  • EXCLUSIVE : क्या प्रदेश में 26 अप्रैल के बाद भी बढ़ सकता है लॉकडाउन, संक्रमण के आंकड़े लगातार आ रहे डरवाने...देश में 24 घंटों में रिकॉर्ड 3 लाख के पार
    रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर घातक सिद्ध हो रही है। राज्य सरकार द्वारा जिलों में बढ़ते संक्रमण को देखते लॉकडाउन (Lockdown) लगाया व बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू है। आने वाले दिनों में लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाया जाएगा या खत्म किया जाएगा। इसको लेकर आम लोगों में अब चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन(Lockdown) को अभी और आगे बढ़ाने की जरूरत है। लॉकडाउन को 12 दिन बीत जाने के बाद भी संक्रमण में कमी नहीं आया है। प्रदेश के अस्पतालों में बेड की भारी किल्लत सामने आती जा रही है। सरकार के लगातार हस्तक्षेप के बाद भी जीवन दायनी ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से लोगों की जान जा रही है। जो गंभीर समस्या है। आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले 12 दिनों से लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है। इसके बावजूद संक्रमण का आंकड़ा प्रतिदिन 10 हजार+ आ रहा है। मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने प्रदेश के 18+के सभी लोगों को फ्री वैक्सीनेशन का ऐलान भी कर दिया है। जो प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से आह्वान किया है कि प्रदेश को वैक्सीनेशन का पर्याप्त खेप उपलब्ध कराया जाये। ताकि प्रदेशवासियों को जल्द फ्री वैक्सीनेशन कराया जा सके। बीते 24 घंटो में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 14519 मामले सामने आये हैं। जिसमें अकेले राजधानी रायपुर 3081 व दुर्ग से 1659 संक्रमित पाये गये हैं। मरने वालों का आंकड़ा 183 रहा है। देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और इसकी विकरालता की गवाही बीते एक सप्ताह के वे आंकड़े हैं जिनमें संक्रमण के लगातार दो लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आये हैं जबकि पिछले 24 घंटों में यह संख्या रिकॉर्ड तीन लाख के पार पहुंच चुकी है तथा इसी अवधि में दो हजार से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान देश में 3,15,478 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 59 लाख 24 हजार 732 हो गयी। दूसरी तरफ रिकॉर्ड 1,79,372 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,34,49,371 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी दौरान सक्रिय मामलों में 1,26,671 की और बढ़ोतरी से इनकी संख्या 22,84,209 हो गयी है । इसी अवधि में 2,101 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,84,672 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 84.45 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 14.34 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.15 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में इस दौरान सक्रिय मामलों में 11,891 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़ कर 6,95,747 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 67,468 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख के पार 40,27,827 पहुंच गयी है। इसी अवधि में 54,985 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 32,68,449 हो गयी तथा सबसे अधिक 568 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 61,911 तक पहुंच गया है।