National News
  • West Bengal Elections: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कोविड नियमों के उल्लंघन में 13 उम्मीदवारों के खिलाफ केस दर्ज
    कोलकाता. पश्चिम बंगाल में कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने कोविड-19 संबंधी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कथित उल्लंघन करने को लेकर विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे 13 प्रत्याशियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसके अलावा 33 उम्मीदवारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ये सभी शेष सातवें एवं आठवें चरण के प्रत्याशी हैं. एक अधिकारी ने बताया कि आयोग की पूर्ण पीठ ने एक डिजिटल बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों से ‘‘सख्ती से निपटना’’ जारी रखें. अधिकारी ने बताया कि जिन 13 उम्मीदवारों के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं, उमनें से छह बीरभूम जिले से हैं. आयोग के एक सूत्र ने बताया कि बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारियों से सवाल किया गया, "कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का क्रियान्वयन नहीं किए जाने के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट को हस्तक्षेप क्यों करना पड़ा?"
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 24 अप्रैल 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 24 अप्रैल 2021 , शनिवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1942, शर्वरी पूर्णिमांत - चैत्र अमांत - फाल्गुन हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि दिन है. सूर्य मेष राशि में रहेंगे और चन्द्रमा अप्रैल 24, 11:56 AM तक सिंह राशि उपरांत कन्या राशि में संचरण करेंगे आज का पंचांग चैत्र शुक्ल पक्ष द्वादशी नक्षत्र: पूर्व फाल्गुनी आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा । आज का राहुकाल: 9:13 AM – 10:49 AM। सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:02 AM सूर्यास्त - 6:47 PM चन्द्रोदय - 24 अप्रैल 4:02 PM चन्द्रास्त - 25 अप्रैल 4:41 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 11:59 AM – 12:50 PM अमृत काल - 09:47 PM – 11:15 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:26 AM – 05:14 AM योग ध्रुव - 23 अप्रैल 02:39 PM – 24 अप्रैल 11:42 AM व्याघात - 24 अप्रैल 11:42 AM – 25 अप्रैल 08:14 AM त्रिपुष्कर योग - 24 अप्रैल 06:22 AM - 24 अप्रैल 07:17 PM (उत्तरा फाल्गुनी , द्वादशी और शनिवार)
  • Horoscope Today 24 April 2021: मेष, सिंह, तुला और कुंभ राशि वाले जॉब और धन के मामले में बरतें सावधानी, जानें आज का राशिफल
    मेष- आज मन व्यथित महसूस कर रहा है तो गुरु का मार्गदर्शन लें. सत्संग से भी लाभ होगा. आर्थिक उन्नति के नए मार्ग नजर आएंगे. धैर्य के साथ कार्यस्थल पर सौंपी गई जिम्मेदारियों को निभाएं. बॉस के साथ तालमेल अच्छा बना रहेगा. कारोबारियों के लिए व्यापार में कुछ नुकसान होने की आशंका है, ध्यान रखें पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो लेनदेन संबंधी कोई विवाद ना पनपने पाएं. युवाओं के लिए उच्च शिक्षा में रुकावटें आ सकती हैं. छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी. महिलाओं में हार्मोनल समस्याएं बढ़ सकती हैं. खानपान और जरूरी एहतियात बरतें. परिवार में माता का विशेष स्नेह मिलेगा. वृष- आज सिर्फ एक महत्वपूर्ण प्रयास सभी कार्यों को बेहद आसान बना सकता है. खुद को अपग्रेड करने के लिए तकनीकी का अधिक से अधिक प्रयोग करना सीखना लाभदायक होगा. नौकरीपेशा लोगों के रुके हुए प्रमोशन की बात चल सकती है. स्थानांतरण भी हो सकता है, ध्यान रखें मन मुताबिक तबादला नहीं मिल रहा है तो भी समय को देखते हुए एक बार विचार कर सकते हैं. कारोबारियों के लिए निसंदेह परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होती जा रही हैं. धैर्य के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. सेहत में इन्फेक्शन की आशंका है, साफ-सफाई को लेकर सतर्कता बर्तें. परिवारिक सदस्य बीमार हैं तो उसकी देखभाल में कोई लापरवाही न होने दें. मिथुन- आज के दिन रूटीन कामकाज में मन नहीं लग रहा है तो अपना पसंदीदा रचनात्मक कार्य कर सकते हैं. ध्यान रखें ऑफिस के कामकाज में जल्दबाजी नहीं दिखानी है, अन्यथा गलती हो सकती है. इसका असर आपको बाद में भुगतना पड़ सकता है. सहकर्मियों ऊपर अत्यधिक विश्वास आपके लिए नुकसानदेह होगा. कारोबार को लेकर व्यापारी कोई भी लापरवाही न बरतें, खासकर ग्राहकों के साथ व्यवहार संतुलित और विनम्र रखें. पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो बड़े लेन-देन में पारदर्शिता जरूर हो. स्वास्थ्य की दृष्टि से साइटिका के रोगियों की परेशानी बढ़ सकती है. समय मिले तो घर में बागवानी संबंधी कुछ काम कर सकते हैं. कर्क- आज मानसिक तनाव से दूर रहना है, इसके लिए जरूरी है कि बेवजह के कामकाज से थोड़ी दूरी बनाकर रखें. ऑफिस के काम की भाग दौड़ के चलते खुद को समय नहीं दे पा रहे हैं तो आज आराम करने की जरूरत है. बॉस आपसे कामकाज के व्यवहार को लेकर कॉल कर सकते हैं. कारोबार को लेकर जो लोग इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस करते हैं, उनके लिए अत्यधिक लाभ की संभावना है. बेहतर स्वास्थ के लिए जंक फूड का उपयोग पूरी तरह बंद कर दें. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीएं. परिवार में दूसरों को सहयोग देने के लिए तत्पर रहें. सिंह- आज मन उत्साहित और प्रफुल्लित रहेगा, इसलिए पसंदीदा कार्यों पर अधिक फोकस करें. निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. मन में कोई उलझन है तो हनुमानजी की आराधना अवश्य करें, मन शांत होगा. ऑफिस में सहकर्मियों और अधीनस्थों को आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ेगी. मानसिक तौर पर विषयों की तैयारी करके रखें. कारोबारियों के लिए बिजनेस की शुरुआत थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है. प्रचार प्रसार को लेकर गंभीरता दिखानी होगी. दवाएं भी नियमित रखें. बेवजह घूमने वालों को सावधान रहें, संक्रमण देखते हुए बहुत जरूरी न हो तो बाहर न जाएं. पैतृक संपत्ति से लाभ की संभावनाएं हैं. घर में बंटवारे की स्थिति में सर्वाधिक लाभ मिल सकता है. कन्या- आज नियमों का पालन करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, इससे ही दूसरों को प्रेरित कर पाएंगे. नौकरी में स्थानांतरण की संभावनाएं बढ़ रही हैं. ऑफिस के वरिष्ठ लोगों से किसी बड़े प्रोजेक्ट पर सकारात्मक मार्गदर्शन मिलेगा. इसका आप के प्रदर्शन पर भी असर दिखेगा. व्यापार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं. पार्टनर के साथ सभी बिंदुओं को साझा करके ही आगे बढ़ें. सेहत को लेकर पेट संबंधी रोगों के प्रति बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. खान-पान संतुलित रखें और अत्यधिक के लिए चिकनाई-मसालेदार भोजन से परहेज रखें. घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है. कोई हवन पूजन संबंधी कार्य भी पूरा होगा. तुला- आज के दिन प्लानिंग में अचानक किया गया बदलाव आर्थिक नुकसान करा सकता है. ऐसे में कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके नफे नुकसान पर पूरी निगाह रखें. ऑफिस में कामकाज के दौरान कोई भी लापरवाही ना बरतें अन्यथा यह नौकरी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. व्यापारियों के लिए आज का दिन सृजनात्मक कार्यों को पूरा करने के लिए बहुत शुभ है. युवा को करियर संबंधी नए आयाम तलाशने होंगे. ध्यान रखें भविष्य के लिए चुनौतियां बढ़ेंगे. किडनी संबंधी समस्याओं के प्रति अलर्ट रहें. दवाओं में कोई भी लापरवाही न करें. परिवार में सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करेंगे, आर्थिक रूप से भी मजबूती आएगी. वृश्चिक- आज बुद्धि प्रखर प्रतीत होती है, इसलिए कठिन प्रश्नों का सरलता से उत्तर मिल जाएगा. खुद को केंद्रित रखें और पूरा फोकस आप के प्रदर्शन पर रहे. मानसिक और शारीरिक रूप से एक्टिव बने रहना है. काम का बोझ देखकर घबराए नहीं, अपनी टीम के साथ एकजुट होकर बड़े प्रोजेक्ट को समय से पूरा करें. कारोबारियों के लिए व्यापार में बहुत सजगता रखनी होगी. मेडिकल से जुड़े बिजनेस में हैं तो लाभ मिलेगा. उच्च रक्तचाप से जूझ रहे लोगों को क्रोध पर नियंत्रण करना होगा. परिवार में जरूरी सामान की खरीदारी के लिए समय उपयुक्त है, लेकिन लालच या दूसरों की देखादेखी मनमानी खरीदारी से बचना होगा. धनु- आज के दिन अपने मूल स्वभाव का आत्म आकलन करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परिश्रम करें. ऑफिस में आपका सम्मान बढ़ेगा, नए कार्यों की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है. प्लास्टिक के उत्पादों से जुड़ा कारोबार करने वालों के लिए अच्छा लाभ होगा. खाद्यान्न या फुटकर सामान की बिक्री करने वाले भी लाभ में रहेंगे. युवाओं के लिए मंथन का समय है. अपनी विशेषज्ञता का आकलन करके करियर के विकल्पों का चुनाव करें. सेहत को लेकर अस्थमा के रोगियों को अलर्ट रहना होगा. सांस संबंधी कोई भी दिक्कत हो तो डॉक्टर से तत्काल संपर्क करें. छोटी बहन के स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. मकर- आज के दिन सभी पेंडिंग कार्य समय से पूरे हो सकेंगे. कामकाज का बोझ बढ़ रहा है तो क्रोधित न हों, अन्यथा तनाव का असर स्वास्थ्य पर दिखना शुरू हो जाएगा. ऑफिशियल मेल पर निगाह बनाए रखें, महत्वपूर्ण संदेश स्लिप होने की आशंका है. बॉस की पसंद और नापसंदगी को ध्यान में रखकर काम करें. व्यापार में गलती की गुंजाइश बिल्कुल भी न होने दें. युवाओं को पढ़ाई या तैयारी पर ब्रेक न लगने दें. हेल्थ को लेकर तली भुनी चीजों से दूर रहें और पौष्टिक अनाज-फल को भोजन में शामिल करें. जमीन या मकान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा ठहरने की जरूरत है. कुंभ- आज मन में प्रसन्नता और उत्साह रहेगा. अपनों का सहयोग मिलेगा, इससे आप कठिन से कठिन चुनौतियों को आसानी से पूरा कर पाएंगे. कामकाज में टेक्नोलॉजी का उपयोग आपको बहुत अच्छे परिणाम देगा. ऑफिस में अपने प्रदर्शन से आप सभी का सम्मान हासिल करेंगे. कारोबार में अचानक लाभ या हानि दोनों की स्थितियां सामने आ सकती हैं. धैर्य रखना होगा और व्यवहार में संयम दिखाने की बहुत जरूरत है. युवा समय का पूरा सदुपयोग करें. अनावश्यक घूमना फिरना ठीक नहीं, पहले से बीमार लोगों को अपनी दवा या दिनचर्या में कोई भी अचानक बदलाव नहीं करना चाहिए. परिवार में प्रेम और मीठी वाणी से सभी को प्रसन्न रखें. मीन- आज मन को एकाग्र चित्त करने का प्रयास करें. कामकाज बोझिल हो रहा है तो वह काम पहले शुरू करें, जो रुचिकर हो. ऑफिशियल कामकाज में अगर बाधा आ रही है तो क्रोधित होकर किसी से दुर्व्यवहार बिल्कुल न करें. व्यापारियों को बिजनेस संबंधी टूर पर जाना पड़ सकता है. युवाओं को वरिष्ठों की बात नहीं काटनी है. भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए तत्काल बदलाव के लिएतैयार रहें. महामारी को देखते हुए सुरक्षा के सभी उपाय करें. ठंडी चीजों का परहेज करें, इसमें लापरवाही सर्दी-जुकाम या बुखार जैसी समस्याएं खड़ी कर सकता है. मन अध्यात्मिक बनाए रखने के लिए पूरे परिवार को संध्या आरती करनी चाहिए.
  • संकट पर सियासत: राहुल गांधी ने कोविड बेड और ऑक्सीजन संकट पर मोदी सरकार को ठहराया जिम्मेदार…
    नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के तहत कोविड बेड और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. कहीं पर ऑक्सीजन न मिलने की वजह से मरीजों की मौत हो रही है, तो कहीं कुछ लोगों को अस्पतालों में बेड ही नहीं मिल पा रहा है. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने शुक्रवार को कोविड के अप्रत्याशित संकट को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को इस अप्रत्याशित संकट को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोविड की वजह से लोगों को ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन मौतें ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी की वजह से हो रही हैं. ऑक्सीजन कमी पर भारत सरकार जिम्मेदार एक ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि कोरोना से मरीज का ऑक्सीजन लेवल गिर सकता है, लेकिन ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी की वजह से बहुत सी मौतें हो रही हैं. भारत सरकार! ये आपकी वजह से हो रहा है.
  • BIG BREAKING : मई और जून में गरीबों को 5 किलो मुफ्त में अनाज देगी सरकार, 80 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
    नईदिल्लीः भारत सरकार मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज प्रदान करने के लिए मंजूरी दे दी है। इसके तहत मई और जून 2021 के महीने में गरीबों को 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा। कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप के दौरान उनकी मदद करने के लिए यह फैसला लिया गया है। देश में प्रचलित covid-19 स्थिति को देखते हुए इस पहल पर केंद्र 26,000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगा। यह घोषणा तब की गई है जब भारत कोरोनोवायरस के मोर्चे पर सभी श्रिकॉर्डश् को तोड़ रहा है। देश ने शुक्रवार को एक ही दिन में 3.32 लाख से अधिक नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2,263 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,86,920 पर पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 3,32,730 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, 24,28,616 लोग अब भी इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 14.93ः है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 83.92 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार 1,36,48,519 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर और घटकर 1.15 प्रतिशत हो गई है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वहीं, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए। 19 अप्रैल को भारत 1.50 करोड़ के गंभीर आंकड़े को पार कर गया। देश में अब तक हुई 1,86,920 मौत में से सबसे ज्यादा 62,479 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद 13,885 मौत कर्नाटक में, 13,317 मौत तमिलनाडु में, 13,193 मौत दिल्ली में, 10,766 मौत पश्चिम बंगाल में, 10,541 मौत उत्तर प्रदेश में, 8,189 मौत पंजाब में और 7,541 मौत आंध्र प्रदेश में हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं
  • चोर की ईमानदारी : सरकारी अस्पताल में की चोरी… वैक्सीन होने पर लौटाया… बोला – सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवा है
    जींद। हरियाणा के जींद जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर से बुधवार (21 अप्रैल) को एक चोर ने कोरोना वायरस की लगभग 1700 वैक्सीन (Corona Vaccine) चुरा ली. लेकिन जब इस चोर को पता चला कि उसने जो सामान अस्पताल से चुराया है, उसमें कोरोना वैक्सीन रखी है तो चोर ने ईमानदारी दिखाते हुए इसे लौटा दी। नोट में लिखा- सॉरी, पता नहीं था कोरोना की दवाई है चोरी की गई कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को चोर गुरुवार को थाने के बाहर चाय की एक दुकान पर खोखे में छोड़ गया. इसके साथ ही उसने वैक्सीन के साथ एक नोट भी छोड़ दिया, जिसमें लिखा है, ‘सॉरी, पता नहीं था कोरोना की दवाई है। अब तक नहीं हुई है कोई गिरफ्तारी जींद के डीएसपी जितेंद्र खटकर ने बताया, ‘एक नकाबपोश बाइक सवार गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे चाय की दुकान पर आया और उसने एक बुजुर्ग आदमी को बैग दिया। उसने कहा कि इसमें थाने के मुंशी की रोटी है।बाद में बैग से चोरी हुए 1710 कोरोना टीके बरामद हुए। जांच जारी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वैक्सीन के साथ गायब हुई फाइलों का पता नहीं जींद नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर से कोरोना वैक्सीन के अलावा कुछ फाइलें भी गायब हुई थीं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। अब सिविल लाइन थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और नकाबपोश युवक का पता लगाने में जुट गई है। 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन हुई थीं चोरी बता दें कि जींद के नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर में बची हुई कोरोना की 1710 डोज को फ्रिज में रखा गया था। आधी रात को दो चोरों ने सेंटर के तालों को तोड़ कर वैक्सीन चुरा ली। चोरी हुई वैक्सीन में 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन हैं। इसके साथ ही चोर दूसरे कमरे में रखी इंक्वायरी फाइलें भी चोरी कर ले गए। चोरी की घटना का पता गुरुवार सुबह उस समय चला, जब स्टाफ पीपी सेंटर पर पहुंचा।
  • प्रधानमंत्री की हाईलेवल मीटिंग: केजरीवाल ने मोदी से कहा- मैं सीएम होते हुए भी कुछ नहीं कर पा रहा, सेना अपने हाथ में ले ऑक्सीजन प्लांट
    नईदिल्लीः कोरोना महामारी के बढ़ने से पूरा देश में हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली समेत कई राज्यों इस समय ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है। इस के चलते आज पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्योें के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग कर रहे है। सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवांद शुरु हुई। बैठक में केजरीवाल ने ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया। पीएम की बैठक में केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त दिल्ली में ऑक्सीजन का बहुत संकट चल रहा है। केंद्र सरकार का दिल्ली में ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने के लिए मैं पीएम मोदी का आपदा धन्वाद करता हूं। उन्होें ने कहा कि हम किसी को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते। केजरीवाल ने कहा ’हमने केंद्र को मंत्रियों को फोन किए। उन्होंने पहले मदद की पर अ वो भी थक गए। अगर दिल्ली में ऑक्सीजन की फैक्ट्री नहीं है तों क्या दो करोड़ लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी। जिन राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट हैं, वों दूसरों की ऑक्सीजन रो सकते हैं। ऑक्सीजन रूक जाए और लोगों की मौत की नौबत आ जाए तो मै फोन उठाकर किससे बात करूं, कोई ट्रक रोक ले तो किसे काॅल करूं। हम लोगों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते है। अगर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया तो हालात बिगड़ेंगें।
  • भीषण हादसा, नदी में जा गिरी पिकअप वैन... 9 लोगों की दर्दनाक मौत...शादी समारोह से वापस लौट रहा था परिवार
    पटनाः राजधानी पटना से सटे दानापुर में एक भयानक हादसा हो गया। जहां पीपा पुल का रेलिंग तोड़ते हुए एक पिकअप गंगा नदी में गिर गई। हादसे में 11 लोगों की डूबने की खबर सामने आ रही है। वहीं इस हादसे में 9 लोगों का शव बरामद किया गया है और तीन लोगों को बचा लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, अकिलपुर निवासी राकेश कुमार का 21 अप्रैल को तिलक समारोह था। तिलक खत्म होने के बाद सभी अपने दानापुर स्थित घर आ रहे थे। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया। इधर वैन के नदी में गिरने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस व गोताखोरों को बुला लिया गया। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को राहत कार्य मे लगाया गया है। पटना के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है।
  • BIG BREAKING : ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप, 4 थानों के पुलिस ने संभाला मोर्चा
    जबलपुरः देश के कई राज्यों में कोरोना काल के बीच ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है। ऑक्सीजन नहीं मिलने से कई मरीजों की मौत हो गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित एक गैलेक्सी हाॅस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म होने से 5 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। बवाल होते देख डाॅ समेत हाॅस्पिटल स्टाॅफ वहां से भाग गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सीएसपी, टीआई समेत 4 थानों की पुलिस ने माहौल को शांत कराया। मृतकों में प्रमिला तिवारी, गौतम तिवारी,आनंद शर्मा, गोमती राय और डॉ देवेन्द्र कुरारिया शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, बवाल बढ़ता देख हॉस्पिटल से डॉक्टर और स्टाफ भाग गए। दूसरी ओर, हंगामा कर रहे लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। पुलिस खुद सिलेंडर लेकर अस्पताल पहुंची। CSP, टीआई सहित 4 थानों की पुलिस ने इलाके को घेर लिया।
  • पीएम मोदी ने संभाला मोर्चा : अधिकारियों के बाद अब 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक जारी...छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल
    नई दिल्ली। बढ़ते कोरोना संक्रमण व बेकाबू होते हालात, चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था और आक्सीजन के लिए दर-दर भटकते मरीजों की समस्याओं को देखते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। पीएम मोदी ने सबसे पहले अधिकारियों के साथ देश की स्थिति पर चर्चा की और ताजा हाल को जाना। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा, केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी उपस्थित हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात व राजस्थान सहित देश के कई अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन सप्लाई की दिक्कत सामने आ रही है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने ऑक्सीजन की सप्लाई तेज करने का निर्देश दिये हैं।
  • BIG NEWS : PM मोदी आज करेंगे… त्रिस्तरीय बैठक… मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा
    कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन हाई लेवल मीटिंग करेंगे। सबसे पहले मोदी एक इंटरनल बैठक करेंगे। इसके बाद वे उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे, जहां कोरोना के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं। प्रधानमंत्री की तीसरी बैठक ऑक्सीजन का प्रोडक्शन करने वाले कंपनी मालिकों के साथ होगी। उन्होंने अपना बंगाल दौरा भी रद्द कर दिया है। पहले वे मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और दक्षिण कोलकाता में रैलियों को संबोधित करने वाले थे, लेकिन अब वे चारों रैलियां वर्चुअली करेंगे। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैलियों की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन आखिर वक्त पर रैलियां रद्द कर दी गईं। प्रधानमंत्री की इंटरनल बैठक सुबह 9 बजे होगी। इसमें कौन शामिल होगा, इसकी जानकारी नहीं है। दूसरी बैठक सुबह 10 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होगी। इसमें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, बिहार और केरल के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे मोदी ऑक्सीजन प्रोडक्शन कंपनियों के मालिक से बात करेंगे।
  • Corona Vaccine: 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों का 1 मई से होगा टीकाकरण, तीसरे चरण के लिए पंजीकरण 28 अप्रैल से
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू होगा। पंजीकरण कोविन प्लेटफॉर्म और आरोग्य सेतु ऐप पर शुरू होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा, “1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण के तीसरे चरण के तहत टीका लगाया जाएगा। यदि आप 18 प्लस हैं तो तैयार हो जाइए। कोविड टीकाकरण के लिए पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा। ” Corona Vaccine माय गोवइंडिया ने ट्वीट कर कहा, अफवाहों या समाचारों से गुमराह मत होइए। 18 प्लस नागरिकों के तीसरे चरण के लिए टीकाकरण के लिए पंजीकरण 24 अप्रैल 2021 से नहीं 28 अप्रैल 2021 से कोविन प्लेटफॉर्म और आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण शुरू होगा। सूचित रहें, सुरक्षित रहें। इंडिया फाइट्स कोरोना।