National News
  • BIG FRAUD : छग में किडनी की ठगी… चाचा ने भतीजे को बनाया शिकार… पढ़िए पूरा मामला

    देश और प्रदेश में ना तो ठगराजों की कमी है और ना ही उनके शातिराना करतूतों की। आजकल आॅनलाइन ठगी के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं, पर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में ठगी का एक ऐसा प्रकरण सामने आया है, जिसे लेकर पुलिस भी हैरान हो गई है।

    दरअसल, यह ठगी का मामला किडनी से संबंधित है। इसमें और भी चौंकाने वाली बात यह है कि किडनी की ठगी और किसी ने नही बल्कि सगे चाचा ने अपने भतीजे को अपना बड़ा बेटा बनाकर की है।

    मामला जो सामने आया है कि उसके मुताबिक सरगुजा निवासी राजेन्द्र धर दुबे की दोनों किडनियां खराब हो गई थी। ऐसे में डाक्टर ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी, लेकिन राजेंद्र धर दुबे के 2 बेटांे और पत्नी ने किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए अपनी किडनी देने से मना कर दिया। इसके बाद राजेंद्र दुबे ने अपने भतीजे रविंद्र धर दुबे को अपना बड़ा बेटा बताते हुए किडनी ट्रांसप्लांट करा ली। इसके एवज में राजेंद्र धर दुबे ने रविंद्र धर दुबे को जमीन देने के साथ ही उसके बच्चों की परवरिश का आश्वासन दिया था, लेकिन जैसे ही किडनी ट्रांसप्लांट हुई वैसे ही राजेंद्र धर दुबे ने अपना वसीयतनामा बदल दिया और भतीजे रविंद्र धर दुबे को कोई भी संपत्ति देने से मना कर दिया।

    ऐसे में किडनी देने के साथ ही संपत्ति से वंचित होने के कारण रविंद्र धर दुबे ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र धर दुबे और पत्नी कौशल्या दुबे सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज किया है। पीड़ित का यह भी कहना है कि राजेंद्र धर दुबे ने अपनी पत्नी के नाम की जमीन का वसीयतनामा खुद तैयार किया और उसके साथ धोखाधड़ी की है। ऐसे में यह अपने आप में पहला मामला होगा जब किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया होगा।

  • BIG NEWS : राजधानी में लव-जिहाद की… भेंट चढ़ी एक युवती… आरोपी युवक गिरफ्तार

    कैबिनेट में प्रस्ताव और फिर मंजूरी के बाद मध्यप्रदेश में राज्यपाल की मंजूरी के बाद शनिवार से मध्यप्रदेश में लव-जिहाद कानून लागू हो गया है। इस कानून के लागू होते ही लव जिहाद की वजह से एक युवती की खुदकुशी का मामला सामने आया है। युवती ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने उस युवक को कसूरवार ठहराया है, जिसने उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया और जब युवती ने इंकार कर दिया, तो उसका साथ छोड़कर युवक ने दूसरी युवती को अपनाने का फैसला कर लिया।

    पुलिस को मिले सुसाइड नोट के मुताबिक मेरा नाम पूजा है..मैं आत्महत्या करने जा रही हूं.. इसका जिम्मेदार आदिल खान है! सुसाइड का ये मामला राजधानी भोपाल का है, जहां पूजा नाम की एक लड़की ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले पूजा ने 5 लाइन का सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार आदिल खान, पिता खलीक खान को बताया है। सुसाइड नोट में लड़की ने आरोपी का पता और मोबाइल नंबर भी लिखा है। लड़की के परिजनों का आरोप है कि आदिल ने अपना नाम छिपाकर उनकी बेटी से दोस्ती की थी और लगातार पूजा पर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन जब उसने धर्म परिवर्तन से इंकार कर दिया तो आदिल ने दूसरी लड़की से सगाई कर ली। इससे आहत होकर पूजा ने अपनी जान दे दी।

    फिलहाल लड़की के भाई के शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इधर घटना के 24 घंटे बाद ही राज्य सरकार ने धर्म स्वातंर्त्य कानून को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया। अब सवाल है कि इस मामले में धर्म स्वातंर्त्य कानून के तहत कार्रवाई होगी या फिर केवल खुदकुशी करने के लिए प्रेरित करने का मामला बनेगा। क्योंकि लड़की के घरवालों ने लड़के पर लव जिहाद का आरोप लगाया है।

  • HOROSCOPE : सिंह राशि वालों का… भाग्य है आज प्रबल… दूसरे राशियों का क्या है हाल… पढे़ं आज का राशिफल

    दिनांक 10 जनवरी, 2021

    मेष : आज आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। विलासितापूर्ण माहौल का लुफ्त उठाएंगे। बड़ी मात्रा में पैसा हाथ में आने से आप संतुष्टि महसूस करेंगे। सायंकाल के समय आप परिवार के सदस्यों और दोस्तों के प्रति उदार रवैया अख्तियार करेंगे। रात्रि में इन लोगों पर धन का खर्चा भी हो सकता है।

    वृषभ : आज का दिन स्वास्थ्य के लिए खराब है। अन‍ियम‍ित खान-पान से बचें। आलस्य का भी त्याग करें। ध्यान रहे किसी भी वस्तु की अधिकता हानिकारक होती है। वृश्चिक राशि वाला कोई व्यक्ति आपके समक्ष प्रस्ताव पेश करेगा। क‍िंतु उसके बहकावे में न आएं। सायंकाल से रात्रि तक किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।

    मिथुन : आज आप एक महत्वपूर्ण परियोजना आरंभ करने वाले हैं। इसको सफलतापूर्वक पूरा होने में एक साल लग सकता है। आर्थिक लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। सेहत और वित्तीय मामलों की अनदेखी न करें। फिलहाल ज़मीन-जायदाद के लिए निवेश करना आपके लिए शुभ रहेगा।

    कर्क : भाग्य आज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेंगे। योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव की मंजूरी मिलने और भुगतान मिलने के बाद आप व्यावसायिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे। उपयुक्त व्यक्ति और उम्दा अवसर आपको मिलते रहेंगे, जिनकी अतीत में आपको तलाश थी। घटनाएं आपके अनुकूल रहेंगी।

    सिंह : न‍िजी संबंध प्रेमपूर्ण और सहयोगपूर्ण रहेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहने से आप विभिन्न कार्यों में सक्रियतापूर्वक भाग लेंगे। अपने पार्टनर के साथ मिलकर आप अपने संसाधनों को एकजुट करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय अध्यात्म समागम में व्यतीत होगा। रात्रि में आपको कोई तोहफा या सरप्राईज मिल सकता है।

    कन्या : सहकर्मियों के सहयोग से आज आप एक परियोजना को पूरा करने में सफल रहेंगे। किसी महान व्यक्ति के हस्तक्षेप से पारिवारिक विवाद का समाधान हो जाएगा। आपकी रचनात्मक क्षमता बढ़ेगी। परिस्थितियों का आंकलन करें और फिर दिल और दिमाग की बात सुनकर फैसला करें। आर्थिक मामलों में भाग्य आपका साथ देगा।

    तुला : आज आपको त्रिकोणीय व्यापारिक साझेदारी व संबंधों से लाभ होगा, लेकिन व्‍यक्तिगत संबंधों के मामले में त्रिकोणीय रिश्ते आपके जीवन में समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं। आप जीवन में तीन भूमिकाएं निभाएंगे। बेहतर यही होगी कि हर भूमिका को अलग-अलग रखें, उन्हें आपस में मिलाएं नहीं, अन्यथा आप संशयग्रस्त हो जाएंगे। सायंकाल का समय मनोरंजन में व्यतीत होगा।

    वृश्चिक : आपकी राशि से तृतीय शनि एवं वृश्चिक में केतु, का द्विग्रही योग मिश्रित फलकारक है। शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान होने के बावजूद आप जो भी कार्य साहस के साथ करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र और परिवार में कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। इनका सामना आप साहस के साथ करेंगे और विजेता बनकर उभरेंगे।

    धनु : सेहत और वित्तीय संसाधनों पर ध्यान देने की जरूरत है। दूसरे लोगों के कार्यों के लिए ज्यादा वक्त और ऊर्जा बर्बाद न करें, क्योंकि ऐसे लोग एक के बाद एक दूसरी फरमाईशें पेश करेंगे। आज समाज में भी आपका महत्व बढ़ेगा। मूड में उतार-चढ़ाव पर नज़र रखें।

    मकर : आपकी राशि से पहले स्थान मकर राशि पर शनि संचार कर रहा है। आप परिवर्तन के एक महत्वपूर्ण मुहाने पर खड़े हैं। किसी कठिन दौर से गुज़र सकते है। लेकिन याद रखें, जब अंधेरा गहराता है तब सवेरा करीब होता है। आज आप सच्चाई का सामना करेंगे। इस दौरान आपके समक्ष भावनात्मक समस्याएं भी आएंगी।

    कुंभ : राशि स्वामी शनि के द्वादश भाव में होने से निजी संबंधो पर भावनाएं हावी रहेंगी। अपने मन की पुकार सुनें। हर मामले में अतिवादी से बचें। जीवन के कड़वे अनुभवों से सबक सीखें। अतीत को भूलकर वर्तमान में कदम आगे बढ़ाएं। आज आपके कार्यक्षेत्र में अप्रत्याशित बदलाव की संभावना है।

    मीन: आज चंद्रमा वृश्चिक राशि पर संचार कर रहा है। जो कि आपकी राशि से नवम भाव है। जो उम्मीदें संजो रखी हैं, उनके पूरा न होने पर आप खिन्न रहेंगे। निजी संबंधों के कुछ मामलों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। एक बात आज विशेष रूप से नोट कर लें कि जीवन में जब भी आपको आवश्यकता पड़ेगी तब आपके परिवारिक सदस्यों से वांछित सहयोग कभी प्राप्त नहीं होगा।

  • बर्ड फ्लू की आशंका के बीच 10 दिनों तक बंद रहेगी मुर्गा मंडी

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक दिल्ली में बर्ड फ्लू का कोई कंफर्म मामला सामने नहीं आया है. 104 सैंपल टेस्ट के लिए जालंधर भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी.

    बर्ड फ्लू के खतरे के बीच दिल्ली का गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट (मुर्गा मंडी) 10 दिनों के लिए बंद रहेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिंदा पक्षियों के आयात पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ सैंपल जांच के लिए जालंधर भेजे गए हैं. रिपोर्ट सोमवार को आएंगे.

     

    दिल्ली में अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टी नहीं

     

    अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में देश में बर्ड फ्लू के मामले देखने मे आए है, अभी तक दिल्ली में एक भी कन्फर्म मामला नहीं आया है, लेकिन 104 सैंपल लेकर जालंधर लैब में भेजे गए है जिसके नतीजे परसो आएंगे. इन्ही नतीजों के आधार पर दिल्ली सरकार निर्णय लेगी."

     

    बता दें कि पूर्वी दिल्ली की संजय झील में शनिवार को 10 बत्तक मरे हुए पाए गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इससे एक दिन पहले मयूर विहार फेस-3 में 17 कौवे मृत मिले थे. अधिकारी ने कहा कि कि झील को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

     

    पशुपालन विभाग के डॉक्टर राकेश सिंह ने बताया, 'हमें संजय झील में 10 बत्तक मृत मिले हैं, जिनके नमूनों को जांच के लिये प्रयोगशाला भेज दिया गया है.' दिल्ली में बीते कुछ दिनों में 35 कौवों समेत कम से कम 50 पक्षी मर चुके हैं, जिससे बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है.

     

    सिंह ने इससे पहले कहा था, 'हमें द्वारका, मयूर विहार फेस-3 और हस्तसाल विलेज में कौवों के मरने की खबर मिली थी. हालांकि अभी यह पता लगाया जा रहा है कि उनके मरने का कारण बर्ड फ्लू था या कुछ और.' उन्होंने कहा कि पहली जांच रिपोर्ट सोमवार को आ जाएगी.

  • BIG BREAKING : कांग्रेस के दिग्गज नेता का निधन, 94 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
    अहमदाबाद : गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी का निधन हो गया है. माधव सिंह सोलंकी कांग्रेस के बड़े नेता थे और वह चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके थे. शनिवार को 94 साल की आयु में उनका निधन हो गया है. माधव सिंह सोलंकी का जन्म 30 जुलाई 1927 को हुआ था. उनका जन्म एक कोली परिवार में हुआ था सोलंकी कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे. वह भारत के विदेश मंत्री भी रह चुके थे. गुजरात की राजनीति और जातिगत समीकरणों के साथ प्रयोग कर सत्ता में आने वाले माधव सिंह सोलंकी KHAM थ्योरी के जनक माने जाते हैं. KHAM यानी कि क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम. 1980 के दशक में उन्होंने इन्ही चार वर्गों को एक साथ जोड़ा और प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए. माधव सिंह सोलंकी के इस समीकरण ने गुजरात की सत्ता से अगड़ी जातियों को कई साल के लिए बाहर कर दिया.
  • बड़ा हादसा : आग में जलकर 10 नवजात बच्चों की मौत, जन्म लेते ही मौत के आगोश में मासूम
    भंडारा : महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शनिवार को एक भयानक हादसा हुआ है. जिला अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर 3 महीने तक है. 7 बच्चों को बचा लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, आग सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में तड़के 2 बजे आग लगी. इस वॉर्ड में करीब 17 बच्चे थे. यूनिट से सात बच्चों को बचा लिया गया है. वहीं, दस बच्चों की मौत हो गई. उधर, नवजात बच्चों की इस दर्दनाक मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. लोग आग लगने की घटना की जांच किये जाने की मांग कर रहे हैं. कई लोग इसे अस्पताल की लापरवाही करार दे रहे हैं. पूरे अस्पताल को पुलिस ने बंद करवा दिया है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. दम घुटने से मरने वाले बच्चों का पोस्टमॉर्टम नहीं किया जाएगा. घटना के पीछे की वजह का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. घटना के बाद हॉस्पिटल के बाहर काफी भीड़ जमा है. लोगों का आरोप है कि घटना के लिए अस्पताल का प्रशासन जिम्मेदार है.
  • ये एयरलाइन मात्र 1299 रुपये में दे रही हवाई सफर का मौका, आज रात तक ही है सेल
    बिजनेस डेस्क। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा एयरलाइन भारत में अपने उड़ान के छह साल पूरे होने पर ‘The Grand 6th Anniversary Sale’ के तहत सस्ते दाम पर टिकट बेच रही है। एयरलाइन ने ट्वीट के जरिये बताया है कि भारत में उसके छह वर्ष पूरे हो गए हैं और इस अवसर पर वह सेल लेकर आई है. घरेलू उड़ान पर इस सेल की शुरुआत 1299 रुपये से हो रही है। सेल की अंतिम तारीख 9 जनवरी आधी रात तक है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि इस सेल का उद्देश्य लोगों को उन स्थानों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करना है जहां जाकर उन्हें शारीरिक या भावनात्मक रूप से घर जैसा एहसास होता है। बयान के मुताबिक, यह बिक्री पिछले साल की चुनौतीपूर्ण हालात को देखते हुए भी यह जब दुनिया भर में हर किसी ने उन जगहों, लोगों या चीजों से दूर रहने में खर्च किया है जो सबसे अधिक महत्व रखते हैं।
  • नहीं रहे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी, PM मोदी ने जताया दुख
    नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधव सिंह सोलंकी (Madhav Singh Solanki) का शनिवार को निधन हो गया है। वह 94 साल के थे। माधव सिंह सोलंकी कांग्रेस के बड़े नेता थे और वह चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके थे। आपको बता दें कि माधव सिंह सोलंकी पेशे से वकील थें। वह पहली बार 1977 में मुख्यमंत्री बने थे। गौरतलब है कि नरसिम्हा राव सरकार में सोलंकी विदेश मंत्री भी थे। पीएम मोदी ने जताया शोक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर शोक जताया। पीएम मोदी ने लिखा कि, ‘माधवसिंह सोलंकी जी एक दुर्जेय नेता थे, जिन्होंने दशकों तक गुजरात की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समाज के प्रति उनकी समृद्ध सेवा के लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके निधन से दुखी हूं। उनके पुत्र भरत सोलंकी जी से बात की और संवेदना व्यक्त की। ओम शांति।’
  • Maharashtra: भंडारा अस्पताल हादसे पर राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने समेत कई नेताओं ने जताया दुख
    नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के भंडारा (Bhandara) जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां शनिवार देर रात एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। जिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट ( SNCU) में देर रात 2 बजे अचानक से आग लग गई और यह हादसा हुआ। इस हादसे में इंटेंसिव केयर यूनिट में रखे 10 नवजात शिशुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 नवजात शिशुओं को बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। वहीं महाराष्ट्र के भंडारा अस्पताल हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने गहरा दुख जताया है। Bhandara राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, अग्नि हादसे में शिशुओं की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस ह्रदय विदारक घटना में अपनी संतानों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने भंडारा ज़िला की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र के भंडारा ज़िला अस्पताल में लगी आग दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्‍त परिवारों के साथ हैं। भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे।
  • प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले PM मोदी, कोरोना के दौर में भारत ने बढ़ाई अपनी ताकत, हमारी वैक्सीन का दुनिया को था इंतजार
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Divas 2021) को संबोधित किया। इस बार प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का विषय ‘आत्मनिर्भर भारत में योगदान’ रखा गया है।कोरोना काल में आज भारत दुनिया के सबसे कम मृत्यु दर और सबसे अधिक रिकवरी रेट वाले देशों में है। आज भारत एक नहीं, बल्कि दो मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन के साथ मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार है। भारत ने जो नई व्यवस्थाएं विकसित की हैं उनकी कोरोना की इस समय में वैश्विक संस्थाओं ने प्रशंसा की है। आधुनिक टेक्नोलॉजी ने गरीब से गरीब को मजबूत करने का जो अभियान आज भारत में चल रहा है उसकी चर्चा विश्व के हर कोने में है, हर स्तर पर है। आप सभी ने जहां आप रह रहे हैं वहां और भारत में कोविड के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान किया है। पीएम केयर्स में दिया गया आपका योगदान भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहा है। बीता साल हम सभी के लिए बहुत चुनौतियों का साल रहा है, लेकिन इन चुनौतियों के बीच विश्वभर में फैले भारतीय मूल के साथियों ने जिस तरह काम किया है, अपना फर्ज निभाया है वो हम सभी के लिए गर्व की बात है। यही तो हमारी मिट्टी के संस्कार हैं। दुनियाभर से हजारों साथियों ने भारत को जानिए क्विज कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया है। ये संख्या बताती है कि जड़ से भले दूर हो जाएं, लेकिन नई पीढ़ी का जुड़ाव उतना ही बढ़ रहा है।
  • Chandigarh: चंडीगढ़ निगम चुनाव में लहराया भाजपा का परचम, एक बार फिर मेयर सहित तीनों पद पर पार्टी ने जमाया कब्जा
    नई दिल्ली। चंडीगढ़ मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए आज मतदान कराया गया। इसके बाद वोटों की गिनती का काम भी किया गया। नतीजे घोषित होने पर भाजपा के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दें कि आज सुबह साढ़े 10 बजे से ही इन पदों पर चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई थी। इस चुनाव के लिए मतदान शुरू करने से पहले चुनाव अधिकारी अजय दत्ता ने डीसी मंदीप सिंह बराड़ और सेक्रेटरी अनिल गर्ग के यहां मतदान के लिए किए गए व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। इसके बाद मतदान से पहले पार्षदों की स्क्रीनिंग करके उन्हें अंदर भेजा गया। आपको बता दें कि भाजपा की ओर से इस चुनाव में मेयर पद के लिए रविकांत शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए महेश इंदर सिंह और डिप्टी मेयर पद के लिए फर्मिला देवी को उम्मीदवार बनाया गया था। वहीं कांग्रेस की तरफ से मेयर पद के लिए देवेंद्र सिंह बबला, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए रविंदर कौर गुजराल और डिप्टी मेयर पद के लिए सतीश कैंथ उम्मीदवार थे।
  • पुडुचेरी: किरण बेदी को पद से हटाने की मांग को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन ने शुरू किया प्रदर्शन

    पुडुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस नीत धर्म निरपेक्ष एसडीए ने उप राज्यपाल किरण बेदी पर निर्वाचित सरकार की विकास योजनाओं और कल्याणकारी कदमों को कथित तौर पर बाधित करने का आरोप लगाया है.

    पुडुचेरी: पुडुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस नीत धर्म निरपेक्ष लोकतांत्रिक गठबंधन (एसडीए) ने उप राज्यपाल किरण बेदी पर निर्वाचित सरकार की विकास योजनाओं और कल्याणकारी कदमों को कथित तौर पर बाधित करने का आरोप लगाया है. इसी के साथ पद से हटाने की अपनी मांग के समर्थन में शुक्रवार को चार दिन के आंदोलन की शुरुआत की.

     

    माकपा, भाकपा और वीसीके के नेता शामिल हुए

     

    प्रदर्शन में मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी, पुडुचेरी से लोकसभा सांसद वी. वैथिलिंगम, कांग्रेस विधायक टी. जयमूर्ति, माकपा, भाकपा और वीसीके के नेता शामिल हुए. आंदोलन में सत्तारूढ़ कांग्रेस के सहयोगी दल द्रमुक के नेता और कार्यकर्ता शामिल नहीं हुए। प्रदर्शन में उनकी अनुपस्थिति का कारण तत्काल पता नहीं चला है.

     

    किरण बेदी के पुडुचेरी छोड़ने तक जारी रहेगा आंदोलन

     

    केंद्र ने कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए यहां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों को तैनात कर रखा है. पहले एसडीए ने राज निवास पर धरने की योजना बनाई थी जिसकी पुलिस ने इजाजत नहीं दी.

     

    मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि ‘‘किरण बेदी पुडुचेरी छोड़ नहीं देतीं.’’ बाद में आंदोलन की अवधि घटा कर चार दिन कर दी गई.