National News
  • BREAKING : कोरोना टीकाकरण के लिए…सबसे बड़ी रिहर्सल आज… अगले हफ्ते से वैक्सिनेशन की उम्मीद
    देश में कोरोना का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने से पहले आज 8 जनवरी को सबसे बड़ी रिहर्सल है। देश के सभी 736 जिलों में आज ड्राई रन किया जाएगा। इसमें तैयारी इस बात की है कि कैसे लोगों को कोरोना का टीका लगाना है, उसकी पूरी प्रक्रिया क्या है। इससे पहले 28 और 29 दिसंबर को 4 राज्यों में दो दिन के लिए ड्राई रन किया गया था। इसके बाद 2 जनवरी को सभी राज्यों में ड्राई रन चलाया गया था और अब 33 राज्यों (हरियाणा, हिमाचल और अरुणाचल को छोड़कर) और केंद्रशासित प्रदेशों में वैक्सीन का फिर से ड्राई रन शुरू हो रहा है। इससे पहले, गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक में हर्षवर्धन ने वैक्सीन के खिलाफ फैलाए जा रहे दुष्प्रचार पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे टीकाकरण की तैयारियों को धक्का लग सकता है। अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है टीकाकरण देश में टीकाकरण कार्यक्रम अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को बताया गया था कि कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का कार्यक्रम 10 दिन बाद शुरू हो सकता है। कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को लेकर DCGI ने 3 जनवरी (रविवार) को अपनी मंजूरी दी थी। इस लिहाज से 13 या 14 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हो सकता है।
  • PM मोदी का बड़ा तोहफा, देश को मिली डबल डेकर मालगाड़ी की सौगात
    नई दिल्ली। नए साल के शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश को एक के बाद एक सौगात दे रहे है। हाल ही में पीएम मोदी ने कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन (Kochi-Mangaluru Natural Gas Pipeline) का उद्घाटन कर देश को बड़ा तोहफा दिया। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) के 306 किलोमाटर लंबे रेवाड़ी-मदार खंड का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) के साथ राजस्थान और हरियाणा के राज्यपाल और सीएम भी उपस्थित रहें।
  • महिला की शर्त...लड़का कुबूल ले इस्लाम तो फिर से साथ रहने में आपत्ति नहीं
    नई दिल्ली। एक तरफ कई राज्यों में धर्मांतरण निरोधक कानून लागू किया गया है। इसको लेकर सियासत भी चरम पर है। इस सब के बीच लव जिहाद को लेकर एक नई किस्म की बहस भी शुरू हो गई है। हालांकि इस कानून में इस बात का जिक्र किया गया है कि जबरन धर्म परिवर्तन कराने या धोखे से शादी कर फिर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करना कानूनन अपराध है और इसी को लेकर यह कानून बनाया गया है। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वह बिल्कुल विपरीत है। अभी तक हर मामले में इस बात को साफ देखा जा रहा था कि कोई लड़का बहला फुसलाकर या धोखे में रखकर, नाम बदलकर दूसरी धर्म की लड़की से दोस्ती करता है और फिर उस लड़की को धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर करता है। लेकिन अब जो घटना सामने आई है, वह उत्तर प्रदेश के औरेया जिले की है। इसमें एक हिंदू लड़के आकाश के साथ एक मुस्लिम महिला 12 अक्टूबर 2020 को घर छोड़कर चली जाती है। फिर दोनों दिल्ली पहुंचते हैं और यहां 14 अक्टूबर को आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर लेते हैं। इसके बाद दोनों साथ रहने लगते हैं। इधर लड़की के घरवाले पुलिस में इस मामले की शिकायत लेकर पहुंचते हैं और युवक आकाश के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण की तहरीर देते हैं। इसके बाद इस मामले पर पुलिस जांच में जुट जाती है। महिला औरेया जिले के सेंगनपुर की रहने वाली है और पास के गांव कुलगांव के आकाश के साथ कथित तौर पर भाग गई थी। इसी को लेकर लड़की के परिजनों ने औरेया जिले के अयाना पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन 5 जनवरी को दोनों वापस अपने इलाके में लौट आते हैं। दोनों मंगलवार को आर्य समाज मंदिर द्वारा जारी किए गए विवाह प्रमाण पत्र के साथ अयाना पुलिस स्टेशन पहुंच जाते हैं। जहां की पुलिस के पास लड़के आकाश के खिलाफ लड़की के परिवार वालों ने तहरीर दी थी। यहां पहुंचकर लड़की पुलिस के सामने इश बात को कबूल करती है कि वह अपने मन से लड़के के साथ गई थी। आकाश नाम के इस लड़के ने उसका अपहरण नहीं किया था। लेकिन वह महिला पुलिस को इसके बाद जो कहती है वह बेहद चौंकानेवाला है। लड़की कहती है कि लड़का अगर इस्लाम धर्म अपना ले तो वह उसके साथ रहना चाहेगी। यह सुनकर पुलिस वाले भी हैरान हो जाते हैं।
  • US: कैपिटल बिल्डिंग पर ट्रंप समर्थकों का हमला...गोलीबारी में महिला की मौत
    नई दिल्ली। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थकों ने कैपिटल (Capitol) बिल्डिंग में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और हिंसा की। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई है। ट्रंप समर्थक कांग्रेस के लोकतांत्रिक कामकाज को रोकने के लिए यहां पहुंचे थे, जो कि राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति के तौर पर कमला हैरिस की जीत की पुष्टि करने के लिए प्रक्रिया कर रहे थे।
  • बड़ी खबर : संसद में चली गोली, फायरिंग से एक महिला की मौत
    वाशिंगटन : अमेरिकी सांसद में गोली चलने की एक बड़ी खबर सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि घटना में एक महिला की जन भी चली गई. बुधवार को यहां संसद के दोनों सदन जो बाइडेन की जीत पर मुहर लगाने जुटे. काउंटिंग के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सैकड़ों समर्थक संसद की बिल्डिंग (कैपिटल हिल) में घुस गए. इस दौरान गोली भी चली और एक महिला की मौत हो गई. कई घंटे बाद हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (HOR) की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा- हम बिना डरे अपना काम जारी रखेंगे. हालांकि, यह साफ नहीं है कि अब बाइडेन की जीत की औपचारिक घोषणा कब की जाएगी.
  • वैक्सीनेशन प्रोग्राम को अंतिम रूप देने में जुटी सरकार, डॉ हर्षवर्धन गुरुवार को राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर्स के साथ करेंगे मीटिंग
    नई दिल्ली। कोरोना वायरस से जंग जीतने को लेकर केंद्र सरकार अब वैक्सीनेशन प्रोग्राम को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। बता दें इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार(7 जनवरी) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन देश के सभी राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर्स के साथ मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में वैक्सीनेशन प्रोग्राम से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे। बता दें कि डीसीजीआई ने साल 2021 के शुरुआत में ही 3 जनवरी सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए नियामकीय मंजूरी प्रदान की है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन दोपहर करीब 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि इसमें डॉ हर्षवर्धन उन लोगों से कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर राज्य सरकारों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस बात का ऐलान किया जा चुका है कि पूरे देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत मकर के पहले 13-14 जनवरी से की जाएगी। वहीं मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस बात का ऐलान किया था कि कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की खातिर नियामकीय मंजूरी मिलने के करीब 10 दिन बाद वैक्सीनेशन प्रोग्राम को शुरू किया जा सकता है। ऐसे में 3 जनवरी को इसकी मंजूरी मिली थी। इस हिसाब से इस वैक्सीन को लोगों तक 13-14 जनवरी तक पहुंचाया जा सकता है।
  • हैवान बाबा : पहले महिला का किया दुष्कर्म फिर बच्चों की बलि चढ़ाने की दी धमकी
    इंदौर। पति को लकवे की बीमारी का उपचार करा रही थी, इसी बीच किसी ने एक बाबा का पता बताया। वह उस बाबा के पहुंची, तो बाबा ने हवन के बहाने अकेले में ले जाकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में पति को और अधिक बीमार करने और बच्चों की बलि चढ़ाने की धमकी देकर घर आकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बाबा की धमकियों से परेशान होकर पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और प्रकरण दर्ज कराया। मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार प्रजापत नगर में रहने वाली 32 वर्षीय पीडि़ता की शिकायत पर बाबा कपाली उर्फ निर्मल निवासी पालदा के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति को लकवा था, और बाबा द्वारा इलाज करने की जानकारी मिलने पर वह बाबा कपाली के पास गई, तो आरोपी ने उसके पति का इलाज किया, जिससे कुछ फायदा हुआ। तो महिला बाबा पर विश्वास करने लगी। इस पर आरोपी ने अकेले कमरे मे ले गया और कोल्डड्रिंक मे कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया व उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ उसे धमकाया कि यदि यह बात किसी को बताई तो वह उसके पति को और ज्यादा बीमार कर देगा और उसके बच्चों की बलि चढ़ा देगा। बाबा की धमकियों से पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई। इसका फायदा उठाकर बाबा आए दिन उसके घर जाकर शारीरिक शोषण करने लगा। बार-बार की उसकी धमकियों और शारीरिक शोषण से तंग आकर पीड़िता ने यह बात अपने परिजनों को बताई और बुधवार देर रात थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
  • ED ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को फिर भेजा समन, 11 जनवरी को पेश होने के लिए कहा

    इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने 4 जनवरी को वर्षा राउत से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी. वो तीसरी बार ईडी के सामने पेश हुई थीं. अब उन्हें 11 जनवरी को फिर से पेश होने के लिए कहा गया है.

    मुंबई: पीएमसी बैंक घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को फिर समन भेजा है. ईडी ने अब 11 जनवरी को वर्षा राउत को पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले 4 जनवरी को ईडी ने वर्षा राउत से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी. वही तीसरी बार ईडी के सामने पेश हुई थीं.

     

    ईडी वर्षा से प्रवीण राउत की पत्नी से 55 लाख रूपये कथित तौर पर लेने के मामले में पूछताछ की थी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को प्रवीण राउत की 72 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी.

    केंद्रीय जांच एजेंसी का आरोप है कि प्रवीण राउत नामक व्यक्ति ने कर्ज की आड़ में पीएमसी बैंक से 95 करोड़ रुपये का गबन किया जिनमें से उन्होंने 1.6 करोड़ रुपये अपनी पत्नी माधुरी राउत को दिये. माधुरी ने 55 लाख रुपये दो हिस्सों में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ट्रांसफर किए.

     

    ईडी ने पंजाब एंड हरियाणा कोपरेटिव बैंक (पीएमसी) में कथित लोन धोखाधड़ी को लेकर अक्टूबर 2019 को हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, उसके प्रवर्तकों--राकेश कुमार वाधवान, उनके बेटे सारंग वाधवान, उसके पूर्व अध्यक्ष वरियम सिंह और पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस के खिलाफ पीएमएलए मामला दर्ज किया था.

  • सात राज्यों में बर्डफ्लू का खतरा बढ़ा, केंद्र सरकार ने बनाया कंट्रोल रूम

    देश के चार राज्यों में अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. हिमाचल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और केरल में बर्ड फ्लू फैल चुका है. कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा में भी पक्षियों की मौत से लोग सहमे हैं. केरल में मुर्गों और बत्तखों को मारना शुरू कर दिया गया है.मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि केरल में खाने के पक्षियों में यह वायरस फैला है. CM का निर्देश है कि दक्षिण के राज्य केरल सहित जहां से भी एमपी में मुर्गी का आयात होता है उस पर निगरानी रखी जाए और हम सुनिश्चित करेंगे कि वायरस एमपी में कहीं भी न फैले. सीएम के निर्देश पर जिलों में रैंडम चेकिंग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पोल्ट्री फार्म और खाने वाले पक्षी में ये (बर्ड फ्लू) वायरस न फैले. अभी तक पोल्ट्री और मुर्गी में ये वायरस नहीं गया है.मध्यप्रदेश में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि बर्ड फ्लू को लेकर आज माननीय मुख्यमंत्री जी ने उच्चस्तरीय बैठक की और निर्देश दिया कि बर्ड फ्लू के पूरे मामले की जिला स्तर पर निगरानी हो. मध्य प्रदेश की सरकार इस पूरी स्थिति का जायज़ा ले रही है.

  • क्या आज से ट्रेन किराए में होने जा रही है बढ़ोतरी?, भारतीय रेलवे ने बताई सच्चाई
    नई दिल्ली। इन दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि 6 जनवरी 2021 से भारतीय रेलवे (Indian Railway) किराए में बढ़ोतरी करने जा रही है। जिसपर अब इंडियन रेलवे की प्रतिक्रिया सामने आई है। रेलवे की इस रिएक्शन के बाद यात्रियों के लिए यह एक राहत की खबर जरूर है। आपको बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के कारण ट्रेन सर्विसेज को 22 मार्च, 2020 को निलंबित कर दिया गया था। फेस्टिव सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, भारतीय रेलवे द्वारा विशेष रेलगाड़ियों को शुरू किया गया था।वहीं इस खबर को जब पीआईबी ने देखा तो इसका फैक्ट चेक किया। इस फैक्ट चेक में पाया कि यह खबर पूरी तरह से फेक है यानी भारतीय रेलवे का 6 जनवरी यानी आज से किराया बढ़ाने का कोई प्लान नहीं है।
  • लव जिहाद पर कानूनों की संवैधानिक वैधता की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट... इन राज्यों को नोटिस जारी
    सुप्रीम कोर्ट लव जिहाद या धर्म परिवर्तन से जुड़े कानूनों की संवैधानिक वैधता की समीक्षा करने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को लव जिहाद कानून से जुड़े मसले पर सुनवाई हुई। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस अध्यादेश पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ उत्तराखंड सरकार को भी लव जिहाद से जुड़े कानूनों को लेकर नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने गैरकानूनी धर्मपरिवर्तन कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उतर प्रदेश और उत्तराखंड को नोटिस जारी किया है। इन याचिकाओं में दोनों राज्यों के कानून को सम्मान से जीवन जीने और धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हनन बताते हुए चुनौती दी गई है।
  • किसान आंदोलन : 11 जनवरी तक सुनवाई स्थगित, सुप्रीम कोर्ट ने कहा – किसानों की स्थिति समझते हैं
    केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट ने 11 जनवरी तक सुनवाई को स्थगित कर दिया है। कोर्ट ने एक वकील की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि हम किसानों की स्थिति को समझ रहे हैं। इस याचिका में वकील ने केंद्र सरकार की ओर से लाए तीनों कानूनों को खत्म करने की मांग की है।