National News
  • किसानों को पीएम मोदी की तरफ से मिलने वाला है तोहफा, सीधे खातों में ट्रांसफर होगा 18 हजार से ज्यादा करोड़ रुपए
    नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 7वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। बता दें कि जल्द ही किसानों के खाते में 2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी इस महीने की 25 तारीख, मतलब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे। गौरतलब है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 18,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम देंगे। इसके अलावा पीएम मोदी आयोजन के दौरान 6 अलग-अलग राज्यों के किसानों के साथ बातचीत करेंगे। किसानों के हितों के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए पहलों पर पीएम-किसान के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
  • DDC चुनाव नतीजे पर बोले अमित शाह, बीजेपी को बड़ी पार्टी बनाने के लिए जम्मू कश्मीर के भाई-बहनों का शुक्रिया

    गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा- मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में धरातल स्तर पर लोकतंत्र की बहाली का हरसंभव प्रयास कर रही है. बड़ी तादाद में लोगों की भागीदारी लोकतंत्र में लोगों के विश्वास को जाहिर करता है.

    जम्मू कश्मीर जिला विकास परिषद की 280 सीटों में से 278 पर आए नतीजों में 75 सीट पर जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली बीजेपी की इस जीत पर गृह मंत्री अमित शाह ने वहां के लोगों का दिल से शुक्रिया किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- मैं जम्मू कश्मीर के भाई और बहनों को शुक्रिया करना करता हूं जिन्होंने बीजेपी को वोट देकर जिला विकास परिषद चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनाया.

     

    अमित शाह ने अगले ट्वीट में कहा- "डीडीसी चुनावों में इतनी बड़ी भागीदारी के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को बधाई. मैं हमारे सुरक्षाबलों और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की सराहना करता हूं जिन्होंने कई चरणों में हुए इस चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराया. इससे लोकतंत्र में जम्मू कश्मीर के लोगों का मनोबल और विश्वास और बढ़ेगा

    गृह मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा- "मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में धरातल स्तर पर लोकतंत्र की बहाली का हरसंभव प्रयास कर रही है. बड़ी तादाद में लोगों की भागीदारी लोकतंत्र में लोगों के विश्वास को जाहिर करता है."

     

    गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर जिला विकास परिषद की कुल 280 में से आए 278 सीटों के नतीजों में गुपकार गठबंधन को 112 सीट मिली है. जबकि, बीजेपी 75 और अन्य के खाते मे 50 सीट आई है. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस 67, पीडीपी-27, पीडीएफ-2, सीपीआईएम-5, जेकेपीएम-3 और जेकेपीसी ने 8 सीट हासिल की है.गृह मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा- "मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में धरातल स्तर पर लोकतंत्र की बहाली का हरसंभव प्रयास कर रही है. बड़ी तादाद में लोगों की भागीदारी लोकतंत्र में लोगों के विश्वास को जाहिर करता है." गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर जिला विकास परिषद की कुल 280 में से आए 278 सीटों के नतीजों में गुपकार गठबंधन को 112 सीट मिली है. जबकि, बीजेपी 75 और अन्य के खाते मे 50 सीट आई है. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस 67, पीडीपी-27, पीडीएफ-2, सीपीआईएम-5, जेकेपीएम-3 और जेकेपीसी ने 8 सीट हासिल की है.गृह मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा- "मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में धरातल स्तर पर लोकतंत्र की बहाली का हरसंभव प्रयास कर रही है. बड़ी तादाद में लोगों की भागीदारी लोकतंत्र में लोगों के विश्वास को जाहिर करता है." गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर जिला विकास परिषद की कुल 280 में से आए 278 सीटों के नतीजों में गुपकार गठबंधन को 112 सीट मिली है. जबकि, बीजेपी 75 और अन्य के खाते मे 50 सीट आई है. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस 67, पीडीपी-27, पीडीएफ-2, सीपीआईएम-5, जेकेपीएम-3 और जेकेपीसी ने 8 सीट हासिल की है.

  • महाराष्ट्र के बाद आज से कर्नाटक में लगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू

    कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने से दहशत है. दुनिया के कई देशों में हड़कंप मचा हुआ है. इसे लेकर भारत भी सतर्क हो गया है. महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में भी नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है.

    बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने राज्य में रात का नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. कर्फ्यू आज से 2 जनवरी तक लागू रहेगा. इसकी अवधी 10 बजे से सुबह 6 बजे तक होगी. कोरोना का नया स्ट्रन मिलने के बाद  सरकार ने ब्रिटेन, डेनमार्क और नीदरलैंड से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन क्वारंटाइन रहना अनिवार्य कर दिया है.


    इससे पहले येदियुरप्पा ने कहा था कि अभी राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है. हमें पता चला है कि चेन्नई में ब्रिटेन से पहुंचा एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. हमें अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की हवाई अड्डों पर जांच की जाएगी. सभी आवश्यक एहतियात बरते गए हैं और कर्नाटक में वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा नजर रखी जा रही है.

  • Abhaya Murder Case: कैथोलिक पादरी और नन को उम्रकैद की सजा, लगा पांच लाख का जुर्माना

    केरल के कोट्टयम के सेंट पायस कॉन्वेंट में रहने वाली सिस्टर अभया की सदिंग्ध परिस्थितियों में मौत के 28 साल बाद सीबीआई अदालत ने एक पादरी और नन को उनकी हत्या का दोषी पाया

    तिरुवनंतपुरम: सिस्टर अभया हत्या मामले में कोर्ट की ओर से अब सजा का ऐलान भी कर दिया गया है. इस मामले में दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है. केरल की तिरुवनंतपुरम की एक सीबीआई अदालत ने एक दिन पहले ही इस केस में फैसला सुनाया था. सिस्टर अभया हत्या मामले में कैथोलिक पादरी थॉमस कोट्टूर और सिस्टर सेफी को कोर्ट की ओर से दोषी करार दिया गया है. मामले में दोनों आरोपियो का ट्रायल 10 दिसंबर को पूरा हो गया था. इसके साथ ही अब इनको उम्रकैद की सजा दी गई है. वहीं इन पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

     

    दरअसल, केरल के कोट्टयम के सेंट पायस कॉन्वेंट में रहने वाली सिस्टर अभया की सदिंग्ध परिस्थितियों में मौत के 28 साल बाद सीबीआई अदालत ने एक पादरी और नन को उनकी हत्या का दोषी पाया. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश के सनल कुमार ने फैसला सुनाते हुए कहा कि पदारी और नन के खिलाफ हत्या के आरोप साबित हुए हैं. अदालत ने कैथोलिक चर्च के फादर थॉमस कोट्टूर और सिस्टर सेफी को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों के साथ छेड़छाड़ करना) के तहत दोषी पाया. अदालत ने फादर कोट्टूर को भारतीय दंड संहिता की धारा 449 (अनधिकार प्रवेश) का दोषी भी पाया. फादर कोट्टूर को पूजापुरा की केंद्रीय जेल भेजा गया है जबकि सिस्टर सेफी को अत्ताकुलनगारा महिला जेल भेजा गया है.

     

    क्या है मामला?
    यह मामला 21 वर्षीय अभया की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत से जुड़ा है. उनका शव 27 मार्च 1992 को सेंट पायस के एक कुएं से मिला था. अभया कोट्टयम के बीसीएम कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और कॉन्वेंट में रहती थी. इस मामले में अन्य आरोपी फादर जोस पुथ्रीक्कयील को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है. शुरुआत में मामले की जांच स्थानीय पुलिस और राज्य की अपराध शाखा ने की थी और दोनों ने ही कहा था कि अभया ने खुदकुशी की है. सीबीआई ने मामले की जांच 29 मार्च 1993 को अपने हाथ में ली और तीन क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी और कहा था कि यह हत्या का मामला है लेकिन अपराधियों का पता नहीं चल सका है.

     

    बहरहाल, चार सितंबर 2008 को केरल हाईकोर्ट ने मामले को लेकर सीबीआई को फटकार लगाई थी और कहा था कि एजेंसी अभी भी राजनीतिक और नौकरशाही की शक्ति रखने वालों की कैदी है और सीबीआई की दिल्ली इकाई को निर्देश दिया था कि वह जांच को कोच्चि इकाई को सौंप दे. इसके बाद सीबीआई ने फादर कोट्टूर, फादर पूथ्रीक्कयील और नन सेफी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. अभियोजन के मुताबिक कोट्टूर और पूथ्रीक्कयील का कथित रूप से सेफी से अवैध संबंध था.

     

    सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक 27 मार्च 1992 की रात को अभया ने कोट्टूर और सेफी को कथित रूप से आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिसके बाद आरोपियों ने अभया पर कुल्हाड़ी से हमला किया और उसे कुएं में फेंक दिया. अभया के माता-पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. वे अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के इंतजार में ही गुजर गए.

  • राहुल के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, कृषि कानूनों को विरोध में सौपेंगे 2 करोड़ हस्ताक्षर
    नई दिल्ली : कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है। कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर किसान 27 दिनों से प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिंडल इस मामले पर 24 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा। यह प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति को कृषि कानूनों के विरोध में इकट्ठा किए गए 2 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर सौपेंगे। इस संबंध में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कृषि कानूनों को वापस करने के अनुरोध वाले हस्ताक्षर देशभर से इकट्ठे किए गए है। यह 24 दिसंबर को राहुल गांधी की अगुवाई वाले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की तरफ से राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा। केन्द्र की तरफ से लाए गए तीन नए कृषि सुधार संबंधी कानूनों के विरोध में हजारों की तादाद में राजधानी दिल्ली और इसके आसपास आकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने एक बार फिर सरकार से कानूनों की वापसी की मांग की है। किसान मजदूर संघर्ष समिति का कहना है कि वे कानूनों में किसी तरह का संशोधन नहीं बल्कि इसकी वापसी चाहते हैं। सिंघु बॉर्डर पर किसान मजदूर संघर्ष समिति के सरवन सिंह ने कहा- सरकार ने अपना रूख साफ कर दिया है कि वे कानूनों को वापस नहीं लेंगे। उन्होंने इस बारे में एक पत्र जारी किया है कि अगर किसान इन कानूनों में संशोधन चाहते हैं तो उन्हें चर्चा के लिए समय और तारीख देना चाहिए। गौरतलब है कि सरकार के साथ किसानों की अब तक पांचवें दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन, इस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकल पाया
  • अब से हर हफ्ते बदलेंगी गैस सिलेंडर की कीमतें! जानें दाम घटाने-बढ़ाने का क्‍या है नया प्‍लान
    नई दिल्ली, 22 दिसम्बर | क्या अब से हर हफ्ते गैस सिलेंडर के भाव में बदलाव होगा…? सरकारी तेल कंपनियां अब से हर हफ्ते गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करने का प्लान बना रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सार्वजनिक तेल कंपनियां इस तैयारी में तेजी से जुटी हुई हैं. इस समय गैस सिलेंडर रेट्स की समीक्षा हर महीने की जाती है, जिसके बाद कीमतों में बदलाव में इजाफा या कटौती होती है. तेल कंपनियों को मिलेगी राहत तेल कंपनियों के अधिकारियों की मानें तो कंपनियों को हो रहे घाटे को कम करने के लिए यह प्लान बनाया गया है. हर महीने समीक्षा के दौरान अगर रेट्स में कटौती होती थी तो कंपनियों को पूरे महीने नुकसान उठाना पड़ता था. वहीं, इस नई व्यवस्था के जरिए कंपनियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है.
  • Uttar Pradesh: यूपी सरकार की तैयारी...प्रदेश भर में खोली जाएंगी 120 गौशालाएं, गौसेवकों की भी नियुक्ति का प्रस्ताव
    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के गठन के बाद से प्रदेश में कई गौशालाएं खोली गई हैं। अब सरकार इसी श्रृंखला में प्रदेश भर में 120 और गौशलाएं खोलने पर विचार कर रही हैं। इतना ही नहीं सरकार इन गौशालाओं के लिए गौसेवकों की नियुक्ति के बारे में भी विचार कर रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 147 करोड़ रुपए का बजट भी तैयार रखा है। सरकार की तरफ से गौशालाएं खोलने के इस विचार को लेकर सभी जिलाधिकारियों से प्रस्ताव भी मांगे गए हैं। आपको बता दें कि अभी ही यूपी में ठंढ की वजह से गायों की हुई मौत को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद से ही यह मुद्दा गर्मा गया था।
  • जनवरी और फरवरी में बोर्ड की परीक्षा संभव नहीं- शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

    शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है जनवरी या फरवरी में बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी. बाद में एग्जाम आयोजित किया जा सकता है.शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है जनवरी या फरवरी में बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी. बाद में एग्जाम आयोजित किया जाएगा. इससे पहले CBSE ने एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा था कि CBSE Board 10th, 12th Exam 2021 को अंतिम रूप देना अभी बाकी है.

  • कोरोना के नए 'स्ट्रेन' के खतरे से उद्धव सरकार सतर्क, सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश

    उद्धव ठाकरे ने सभी विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि कोविड-19 पर काबू पाने के लिए हमने बहुत मेहनत की है, लेकिन कोरोना का जो दूसरा प्रकार कई देशों में देखने को मिल रहा है. हमारी कोशिश यह होनी चाहिए कि वह यहां पर मुसीबत का सबब ना बने.

    मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना के नए स्ट्रेन (प्रकार) के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र के सभी जिलाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि ब्रिटेन समेत कई देशों में कोरोना वायरस का नया प्रकार दहशत फैला रहा है, जो ज्यादा खतरनाक है. इस खतरे को देखते हुए राज्य के सभी विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने की जरूरत है. तैयारियां अभी से शुरू कर दें.

     

    सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोगों के नियमित मास्क लगाने के अभियान को तेज किया जाए, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना दिखे. उद्धव ठाकरे ने लोगों से भी अलर्ट रहने की गुजारिश की है. मुख्यमंत्री की आपातकालीन बैठक में महाराष्ट्र के सभी जिलाधिकारी, मुंबई महानगरपालिका के कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और होम मिनिस्ट्री के अधिकारी भी शामिल थे.

     

    उद्धव ठाकरे ने सभी विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि कोविड-19 पर काबू पाने के लिए हमने बहुत मेहनत की है, लेकिन कोरोना का जो दूसरा प्रकार कई देशों में देखने को मिल रहा है. हमारी कोशिश यह होनी चाहिए कि वह यहां पर मुसीबत का सबब ना बने, जिसके लिए हर तरह से तैयारियां करने की जरूरत है.

     

    सीएम उद्धव ने कहा, "अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाएं, सभी चीजों के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए. हमें अलर्ट रहना चाहिए कि अगर कोरोना का यह दूसरा प्रकार महाराष्ट्र में पाया जाता है तो हमारे पास इससे लड़ने की हर छमता पहले से मौजूद हो."

     

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के लिए हमने जो टास्क फोर्स बनाई है, उन लोगों को भी इससे अवगत कराया जाए और अगर जरूरत पड़े तो उन्हें किस तरह से तैयार रहना है, इसकी ट्रेनिंग देनी शुरू की जानी चाहिए. महाराष्ट्र में 'माझा कुटुंब माझी जबाबदारी' के तहत जो अभियान चलाया जा रहा है, उससे हमारे पास बहुत सारा डाटा इकट्ठा हुआ है, जिसका इस्तेमाल करते हुए लोगों को जागरूक किया जाए कि वह कोरोना के इस दूसरे खतरनाक प्रकार से अलर्ट रहें.

     

    मुख्यमंत्री ने कहा, "आज रात से मुंबई में नाइट कर्फ्यू लग जाएगा. लोगों को जागरूक किया जाए कि वह बेवजह सड़कों पर ना निकलें. साथ ही राज्य में बाहर से आने वाले यात्रियों पर भी नजर रखी जाए और अधिकारी दूसरे राज्यों के भी संपर्क में रहें. राज्य की प्रयोगशालाओं को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है, जहां कोरोना के नए प्रकार की सही तरह से जांच की जाए और समय रहते उस पर सही कदम उठाए जा सकें."

     

    मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग को आगाह करते हुए कहा है कि कोरोना के नए प्रकार पर नजर रखी जाए और उसकी जानकारी इकट्ठा करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए.

  • कृषि कानूनों को लेकर अन्ना हज़ारे का केंद्र को अल्टीमेटम, कहा- किसानों के समर्थन में आखिरी आंदोलन करूंगा

    अन्ना हजारे के इस अल्टीमेटम के बाद केंद्र सरकार हरकत में आई और अन्ना को समझाने के लिए बीजेपी के राज्यसभा सांसद भागवत कराड और महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरीभाऊ बागडे को उनके गांव रालेगणसिद्धि भेजा.

    सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए केंद्र सरकार को किसानों की मांग मानने को लेकर अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि किसानों की मांग नहीं मानी गई तो वो उनके समर्थन में अपना आखिरी आंदोलन करेंगे. 83 साल के अन्ना हजारे ने पिछले गुरुवार को केंद्र सरकार को पत्र लिखकर किसानों की मांग मानने की अपील करते हुए कहा था कि अगर केंद्र सरकार किसानों की मांग नहीं मानेगी तो वह अपना जन आंदोलन शुरू करेंगे.

     

    अन्ना हजारे के इस अल्टीमेटम के बाद केंद्र सरकार हरकत में आई और अन्ना को समझाने के लिए बीजेपी के राज्यसभा सांसद भागवत कराड और महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरीभाऊ बागडे को उनके गांव रालेगणसिद्धि भेजा.

     

    बीजेपी नेताओं से हुई बातचीत के दौरान अन्ना ने उन्हें किसानों को हो रही दिक्कत और उनकी मांगों से अवगत कराते हुए केंद्र सरकार से इस विषय में जल्द फैसला लेने की विनती की है. उधर बीजेपी नेताओं ने अन्ना को विश्वास दिलाया है कि वह जल्द उनके सवालों को केंद्र के मंत्रियों तक पहुंचा कर हल निकालने की कोशिश करेंगे. इसके लिए उन्होंने अन्ना से कुछ दिनों का वक्त भी मांगा है.

     

    केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले चार हफ्ते से ज्यादा से हजारों किसान दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि तीनों कानूनों को केंद्र सरकार वापस ले.

  • BIG BREAKING : सरकार ने हटाया सेस… पेट्रोल 4.50 रुपए तो डीजल 3 रुपए… आज रात से हो जाएगा सस्ता
    मध्यप्रदेश के वाहन उपभोक्ताओं को शिवराज सरकार ने बड़ी राहत दे दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेट्रोलियम पदार्थों से सेस हटाने का निर्णय लिया है। जिसके चलते प्रदेश में पेट्रोल की वर्तमान कीमत में जहां 4.50 रुपए तो डीजल की कीमतों में 3 रुपए की कमी आएगी। बता दें कि शनिवार को कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। फैसला आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। राजधानी में पेट्रोल के दाम आज 91.46 प्रति लीटर है और डीजल के एक लीटर के दाम 81.64 रुपए हैं। पेट्रोल पंप संचालकों के अनुसार, अगर पूरा सेस खत्म करते हैं, तो डीजल में तीन रुपए और पेट्रोल में करीब 4.5 रुपए प्रति लीटर तक की कमी आने की संभावना है।
  • पीएम मोदी ने कहा- AMU कैंपस में मिनी इंडिया नजर आता है, ये यूनिवर्सिटी देश की धरोधर है

    पीएम मोदी ने कहा कि ''मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि एएमयू के शताब्दी समारोह के इस ऐतिहासिक अवसर पर मुझे अपनी खुशियों के साथ जुड़ने का मौका दिया.''

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति शसैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित हैं.

     

    पीएम मोदी ने कहा कि ''अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की दीवारों में देश का इतिहास है, यहां से पढ़ने वाले छात्र दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. यहां से निकले छात्रों से कई बार विदेश में उनकी मुलाकात हुई, जो हमेशा हंसी-मजाक और शेर-ओ-शायरी के अंदाज में खोए रहते हैं.'' उन्होंने कहा कि ''मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि एएमयू के शताब्दी समारोह के इस ऐतिहासिक अवसर पर मुझे अपनी खुशियों के साथ जुड़ने का मौका दिया.''

     

    एएमयू कैंपस अपने आप में एक शहर की तरह- पीएम मोदी

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ''मुझे बहुत से लोग बोलते हैं कि एएमयू कैंपस अपने आप में एक शहर की तरह है. अनेक विभाग, दर्जनों हॉस्टल, हजारों टीचर-छात्रों के बीच एक मिनी इंडिया नजर आता है. यहां एक तरफ उर्दू पढ़ाई जाती है, तो हिंदी भी. अरबी पढ़ाई जाती है तो संस्कृति की शिक्षा भी दी जाती है.'' उन्होंने कहा, ''आज एएमयू से तालीम लेकर निकले लोग भारत के सर्वश्रेष्ठ स्थानों के साथ ही दुनिया के सैकड़ों देशों में छाए हैं. एएमयू के पढ़े लोग दुनिया में कहीं भी हों, भारत की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं.''

     

    पीएम मोदी ने कहा, ''कोरोना के इस संकट के दौरान भी AMU ने जिस तरह समाज की मदद की, वो अभूतपूर्व है. हज़ारों लोगों का मुफ्त टेस्ट करवाना, आइसोलेशन वार्ड बनाना, प्लाज्मा बैंक बनाना और पीएम केयर फंड में बड़ी राशि का योगदान देना, समाज के प्रति आपके दायित्वों को पूरा करने की गंभीरता को दिखाता है.''

     

    प्रधानमंत्री ने कहा, ''बीते 100 वर्षों में AMU ने दुनिया के कई देशों से भारत के संबंधों को सशक्त करने का भी काम किया है. उर्दू, अरबी और फारसी भाषा पर यहां जो रिसर्च होती है, इस्लामिक साहित्य पर जो रिसर्च होती है, वो समूचे इस्लामिक वर्ल्ड के साथ भारत के सांस्कृतिक रिश्तों को नई ऊर्जा देती है.''

     

    जो देश का है वो हर देशवासी का है- मोदी

     

    AMU में पीएम मोदी ने कहा, ''बिना किसी भेदभाव आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज संभव हुआ. जो देश का है वो हर देशवासी का है और इसका लाभ हर देशवासी को मिलना ही चाहिए, हमारी सरकार इसी भावना के साथ काम कर रही है.'' उन्होंने कहा कि ''देश आज उस मार्ग पर बढ़ रहा है जहां मजहब की वजह से कोई पीछे न छूटे, सभी को आगे बढ़ने के समान अवसर मिले, सभी अपने सपने पूरे करें. सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास ये मंत्र मूल आधार है. देश की नीयत और नीतियों में यही संकल्प झलकता है.''

     

    अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 55 साल में ये पहला मौका है, जब कोई प्रधानमंत्री विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण यह शताब्दी समारोह वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले, 55 वर्ष पूर्व 1964 में लाल बहादुर शास्त्री, प्रधानमंत्री रहते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. 1875 में सर सैयद अहमद ने मुहम्मद एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज स्थापित किया था. एक दिसंबर 1920 को यह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रूप में तब्दील हुआ. 17 दिसंबर 1920 को विश्वविद्यालय के रूप में उद्घाटन हुआ था.