National News
  • NEW YEAR : साल 2021 लेकर आएगा खुशियां… पहला ही दिन होगा बेहद खास… पढ़िए कैसे
    नए साल का पहला दिन लोगों के लिए बेहद खास होने जा रहा है। नए साल का आगमन शुक्र-पुष्य नक्षत्र के संयोग में हो रहा है। ज्योतिष में इस नक्षत्र को सभी नक्षत्रों में सबसे अच्छा माना गया है। इस नक्षत्र में खरीदारी करना अत्यंत शुभ माना गया है। इस नक्षत्र में खरीदारी करने का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस संयोग में खरीदे गए सामान ज्यादा समय तक उपयोगी और अक्षय होते हैं। ऐसे में नए साल के दिन इस शुभ संयोग में खरीदारी करने का मौका मिलेगा। ज्योतिर्विदों के अनुसार पुष्य योग इस 31 दिसंबर की शाम सात बजकर 50 मिनट से शुरू होकर एक जनवरी को पूरे दिन रहेगा। शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र के संयोग में खरीदी-बिक्री के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। शुक्रवार के स्वामी शुक्र देव हैं। ये सुख-समृद्धि देने वाले देवता हैं। इसलिए साल का पहला दिन शुभ रहेगा। नए साल के पहले ही दिन पुष्य योग में आभूषण, जमीन, घर, वाहन और नए कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं। वहीं कुछ दिन पहले 15 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में आने से बीमारियां और व्यापारिक मंदी दूर होने के योग बन रहे हैं। जिसका शुभ असर नए साल में दिखाई देगा। जनवरी में दो बार बनेंगे पुष्य नक्षत्र के संयोग ज्यातिषाचार्यों के अनुसार जनवरी में दो बार पुष्य नक्षत्र के संयोग बन रहे हैं। नए साल के पहले दिन शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र होने से शुक्र पुष्य का संयोग बन रहा है। इस दिन सुख-सुविधाएं और विलासिता से जुड़ी चीजों की खरीदारी शुभ मानी गई है। दूसरा पुष्य संयोग 28 जनवरी बृहस्पतिवार को बन रहा है। यह गुरू पुष्य संयोग होगा। इस दिन हर तरह की खरीदारी करना शुभ है।
  • Christmas Day 2020: कोरोना के बीच देशभर में क्रिसमस की धूम, PM मोदी ने दी बधाई
    नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच देशभर में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत कई नेताओं ने देशवासियों को ट्विटर के जरिए बधाई दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने लिखा, क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि यह त्यौहार शांति और समृद्धि का प्रसार करते हुए समाज में सौहार्द बढ़ाएगा। आइए, हम ईसा मसीह की प्रेम, करुणा और परोपकार की शिक्षाओं का अनुसरण करें तथा समाज व राष्ट्र के हित के लिए संकल्पबद्ध रहें।
  • BREAKING : किसान आंदोलन का आज 30 वाँ दिन… पीएम मोदी किसानों के खाते में… डालेंगे 18 हजार करोड़
    एक तरफ कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है, तो वहीं, केंद्र सरकार आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) की किश्त जारी करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए की किश्त ट्रांसफर करेंगे। हर किसान के खाते में 2-2 हजार रुपए जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 6 राज्यों के किसानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात भी करेंगे। इस कार्यक्रम को देशभर के 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को दिखाया जाएगा। आज ही का दिन क्यों आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। देशभर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से कार्यक्रम कराए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री, BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक शामिल होंगे। किसानों के लिए चौपाल लगाई जाएगी और उन्हें प्रधानमंत्री का संबोधन दिखाया जाएगा। इस दौरान BJP कार्यकर्ता घर-घर जाकर कृषि कानूनों को लेकर लिखे गए कृषि मंत्री के लिखे पत्र को बांटेंगे। हर साल दिए जाते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देशभर के किसानों को हर साल केंद्र सरकार की तरफ से 6 हजार रुपए 3 किश्तों में दिए जाते हैं। अब तक 10 करोड़ 96 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि PM मोदी किसानों को नए कृषि कानून की खूबियां भी बताएंगे। इस कार्यक्रम के लिए 22 दिसंबर तक देशभर के 2 करोड़ किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
  • पीएम मोदी अगले साल मई में जा सकते हैं पुर्तगाल...भारत-यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
    नई दिल्ली। अगले साल अगर कोरोना महामारी के चलते कोई दिक्कत नहीं आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2021 की मई में पुर्तगाल की यात्रा पर जा सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी इस दौरे पर भारत-यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन (India-EU summit) में हिस्सी लेने के लिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यदि अगली गर्मियों तक सबकुछ ठीक रहा तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राजनयिक यात्रा फिर से शुरू हो सकती है। ऐसे में पीएम मोदी भी पुर्तगाल के दौरे पर रवाना हो सकते हैं। बता दें कि बुधवार को भारतीय और स्पेनिश विदेश मंत्रियों और अधिकारियों के बीच चर्चा हुई। जिसमें दोनों पक्ष मई 2021 में शिखर सम्मेलन आयोजित करने की संभावना तलाश रहे हैं। फिलहाल आपको बता दें कि पीएम मोदी को इसी साल मार्च में ब्रसेल्स में भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। बता दें कि बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पेन की अपनी समकक्ष अरंचा गोंजालेज लाया के साथ ऑनलाइन बैठक की। इसमें भारत और स्पेन के प्रतिनिधियों रक्षा और ऊर्जा जैसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बरकरार रखने पर सहमति जताई।
  • अटल बिहारी की जयंती पर पीएम मोदी की तरफ से UP के किसानों को भी मिलेगा 4,260 करोड़ रुपए का तोहफा, CM योगी भी रहेंगे मौजूद
    लखनऊ। शुक्रवार(25 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर देश के कई राज्यों के किसानों से मुखातिब होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के विशेष अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 02 करोड़ 13 लाख से अधिक किसान परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नई किश्त के तहत करीब 4,260 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल उपस्थिति वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी सहभागिता होगी। सीएम योगी, लखनऊ के मोहनलालगंज में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बता दें कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश के किसानों को अब तक कुल 24 हजार 183 करोड़ की धनराशि मिल चुकी है। शुक्रवार को ऑनलाइन हस्तांतरण के बाद यह राशि 28 हजार 443 करोड़ हो जाएगी। केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपए की तीन बराबर किश्तों में साल भर में 6000 रुपये देती है। गौरतलब है कि यह पैसा ऐसे समय दिया जाता है, जब रबी, खरीफ और जायद की फसलों में कृषि निवेश के लिए किसानों को इसकी बेहद जरूरत होती है। योजना की घोषणा वर्ष 2019 में हुई थी। किसानों के हित की इस बेहद महत्वाकांक्षी योजना पर हर साल केंद्र सरकार को 75,000 करोड़ रुपये खर्च करने होते हैं।
  • Atal Jayanti : राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
    नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सरकार के अन्य बड़े मंत्री पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें सदैव अटल समाधि पर पुष्पांजलि दी।
  • पीएम मोदी देंगे वाराणसी को नए साल पर बड़ा तोहफा, IIT BHU में खुलने जा रहा है इसरो का 5वां सेंटर
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरफ से नए साल पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी बीएचयू (IIT BHU) और उत्‍तर भारत के लोगों को लाभ देते हुए आईआईटी बीएचयू में इसरो (ISRO) का पांचवां सेंटर की नींव रखेंगे। गौरतलब है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो का पांचवां सेंटर आईआईटी बीएचयू में खुलने जा रहा है। इसके लिए आईआईटी बीएचयू और इसरो के बीच ऑनलाइन प्रोग्राम के दौरान यह समझौता हुआ है। इस समझौते में आईआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रमोद जैन और इसरो की तरफ से सीबीपीओ कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ऑफिस के डायरेक्टर डॉ पीवी वेंकट कृष्णन ने हस्ताक्षर किए हैं। यह सेंटर उत्‍तर एवं मध्‍य भारत का पहला रीजनल एकेडमिक सेंटर फॉर स्पेस होगा। इस सेंटर के खुल जाने के बाद बीएचयू आईआईटी के छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष अनुसंधान पर अध्ययन और शोध का मौका तो मिलेगा ही, इसके साथ ही कृषि, दूरसंचार, जल संसाधन, मौसम विज्ञानआदि क्षेत्रों में भी पूर्वांचल और मध्य भारत को काफी लाभ मिलेगा। बता दें कि स्पेस साइंस और स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शोध करने का दायरा भी अब बढ़ जाएगा। आईआईटी बीएचयू इसरो के लिए इस पूरे प्रोग्राम में एम्बेसडर के तौर पर काम करेगा। इसके तहत इस पूरे प्रोग्राम में क्षमता निर्माण से लेकर जागरूकता, सृजन, शोध और अनुसंधान एक्टिविटीज के लिए विशेषज्ञों के अनुभव का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
  • छात्रों के लिए मोदी सरकार की योजना, 4 करोड़ छात्रों के बैंक खाते में पहुंचेगी छात्रवृत्ति, जानिए पूरी खबर
    नई दिल्ली। अनुसूचित जाति (Scheduled caste) के छात्रों को दी जाने वाली केंद्रीय छात्रवृत्ति नियमों में केंद्र सरकार ने बदलाव किया है। बता दें कि अगले 5 साल में कुल 59 हजार करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति के चार करोड़ से ज्यादा छात्रों को दी जाएगी। जिसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की छात्रवृति का भार वहन करेंगे। बता दें कि छात्रवृ​त्ति की कुल रकम में 60 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार और 40 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार देगी। एक अनुमान के अनुसार, केंद्र सरकार इस 59 हजार करोड़ रुपये में से 35,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी, वहीं बची बाकी रकम राज्य सरकारों द्वारा दिया जाएगा। सरकार के दावे के मुताबिक अगले 5 साल में इस योजना की मदद से करीब 1 करोड़ 36 लाख अनुसूचित जाति के छात्रों को ​दोबारा शिक्षा प्रणाली (Education System) से जोड़ने में मदद मिलेगी। ऐसे छात्र जो आर्थिक तंगी के चलते शिक्षा से दूर रह जाते हैं, उन्हें इस तरह की छात्रवृत्ति काफी मददगार साबित होगी। बता दें कि ये छात्र गरीबी व अन्य कारणों से शिक्षा से महरूम रह जाते थे लेकिन अब छात्रवृति से उन्हें मदद मिलेगी।
  • नये साल पर लॉन्च होने को तैयार हैं लंबी रेंज वाले ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स… जानें कितनी हैं कीमत
    साल 2020 अब खत्म होने वाला है और ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने नये प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के लिए नये साल का इंतजार कर रही हैं। आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है जिसे देखते हुए दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियां इन पर लगातार फोकस कर रही हैं। कई दिग्गज दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियां नये साल पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इनमें से कुछ स्कूटर्स को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जा चुका है और अब ये लॉन्चिंग को तैयार हैं। आज इस खबर में हम आपको साल 2021 में लॉन्च होने वाले अपकमिंग स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहतरीन खासियतों से लैस हैं। Ola Electric Scooter: ऐप बेस्ड टैक्सी प्रोवाइडर कंपनी ओला (Ola) जल्द ही भारत में Ola Electric Scooter लॉन्च कर सकती है। जानकारी के अनुसार कंपनी जनवरी 2021 में अनवील कर सकती है जिसके कुछ समय बाद भारत में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 240 किमी की रेंज हासिल की जा सकती है। कुछ समय पहले इस स्कूटर की कुछ तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। आपको बता दें कि भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट को ध्यान में रखते हुए कंपनी जल्द से जल्द अपने स्कूटर को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इस ई-स्कूटर की कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। Vespa Electric Scooter: भारत में बेहद ही पॉपुलर Vespa स्कूटर के इलेक्ट्रिक अवतार को साल फरवरी 2021 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। पियाजियो इंडिया इस स्कूटर पर लगातार काम कर रही है। आपको बता दें कि यूरोपीय मार्केट में ये स्कूटर पहले से ही मौजूद है। इस स्कूटर में 4KW ब्रशलेस डीसी इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। जो 200 एनएम से अधिक का टॉर्क देता है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर अधिकतम 100 किमी की रेंज प्रदान करता है और इसे चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार इस स्कूटर में कंपनी 4.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑफर कर सकती है। इस स्कूटर की कीमत 90,000 रुपये से शुरू हो सकती है। Okinawa Cruiser: इस स्कूटर को फरवरी तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Okinawa Cruiser में 3kW की ब्रशलैस मोटर है, जिसे पावर देने के लिए 4kW लिथियम आयन बैटरी दी गई है। Okinawa Cruiser 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है। चार्जिंग समय की बात की जाए तो Okinawa Cruiser Scooter की बैटरी को 2-3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। Hero Electric Scooter AE-29: इस स्कूटर को हीरो इलेक्ट्रिक ने Auto Expo 2020 में पेश किया था। Hero Electric Scooter AE-29 में 1000W की मोटर दी गई है, जिसे पावर देने के लिए लाइटवेट पोर्टेबल लिथियम-आयन 48V/3.5 kWh की बैटरी दी गई है। Hero Electric Scooter AE-29 55 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है। Hero Electric Scooter AE-29 की बैटरी को 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। इस स्कूटर की कीमत 85,000 रुपये से शुरू हो सकती है।
  • Uttar Pradesh: महोबा में ट्रक की टक्कर से 2 बच्चों की मौत, CM योगी ने जताया दुख
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) में गुरुवार सुबह साइकिल से कोचिंग जा रहे छात्रों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम जानकारी के मुताबिक, महोबा के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार पांच छात्रों को रौंद दिया। सभी छात्र कोचिंग पढ़ने के लिए कुलपहाड़ जा रहे थे। वहीं इस ददर्नाक हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मृतकों के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की। लोगों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलने पर सीओ कुलपहाड़ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीएम योगी ने जताया दुख वहीं घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने दु:ख व्यक्त कर मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने के निर्देश दिए है। महोबा दुर्घटना पर पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दुख जताया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, अत्यंत दुखद! महोबा में कोचिंग जाते समय अनियंत्रित ट्रक ने दर्जनभर छात्रों को टक्कर मारी, 2 छात्रों की मृत्यु एवं अन्य छात्र घायल। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना। मृतक छात्रों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दे घायल छात्रों के समुचित उपचार की व्यवस्था करे सरकार।
  • Farmers Protest: राष्ट्रपति से मिले कांग्रेस नेता...राहुल बोले- कृषि कानूनों को वापस ले सरकार
    नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को दिल्ली की सड़कों पर डटे एक महीना हो गया है। किसान आंदोलन का गुरुवार को 29वां दिन है। सरकार की ओर से ताजा संशोधनों का प्रस्ताव भी किसानों ने ठुकरा दिया है, किसानों का कहना है कि सरकार बिना किसी शर्त के साथ बातचीत की टेबल पर आए। वहीं कृषि कानूनों और किसानों के समर्थन में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस ने बीच में प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेताओं को रोक दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया। इस बीच कांग्रेस की तरफ से सिर्फ राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।
  • West Bengal: PM मोदी आज विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को करेंगे संबोधित
    नई दिल्ली। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) के शांतिनिकेतन (Shantiniketan) में विश्व-भारती विश्वविद्यालय (VisvaBharati University) के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक इस समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे।