*बेमेतरा : बेरला थानांतर्गत बुचीडीह गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हत्या, पुलिस जांच में जुटी*

*बेमेतरा : बेरला थानांतर्गत बुचीडीह गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हत्या, पुलिस जांच में जुटी*
बेमेतरा, 8 जुलाई 2025
बेमेतरा जिले के बेरला थाना अंतर्गत ग्राम बुचीडीह में एक 28 वर्षीय युवक अभिषेक सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। यह घटना 6 और 7 जुलाई की दरम्यानी रात की गई है।
पुलिस को हत्या की सूचना मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया, पुलिस ने तत्काल जांच प्रारंभ कर दी है।
*छह वर्षों से साथ रह रही थी महिला, शक की सुई उसी पर*
बेरला थाना प्रभारी कृष्णकांत के अनुसार, मृतक अभिषेक सिंह ग्राम बुचीडीह में रीना नामक महिला के साथ बीते 6–7 वर्षों से रिलेशनशिप में रह रहा था। प्राथमिक जांच में महिला के घर में ही हत्या की घटना घटित होने की बात सामने आई है।
*परिजनों ने महिला पर जताया संदेह*
अभिषेक सिंह के परिजन, जो बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं, हत्या की खबर मिलते ही बेरला पहुंचे। परिजनों ने रीना पर सीधा संदेह जताया है और मामले की गहन जांच की मांग की है।
थाना प्रभारी कृष्णकांत ने बताया कि रीना से पूछताछ की जा रही है और कई बिंदुओं पर जांच आगे बढ़ रही है।
*पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया*
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन मृतक का शव लेकर बिहार रवाना हो गए हैं।
*जांच जारी कई बिंदुओं पर काम कर रही पुलिस*
बेरला पुलिस इस हत्या को संदिग्ध परिस्थितियों में देख रही है। पुलिस टीम मौके पर साक्ष्य जुटा रही है और घटना से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है।
> थाना प्रभारी कृष्णकांत के अनुसार, "घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जांच निष्पक्ष होगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"