छत्तीसगढ़ का कण कण अटल जी का ऋणी-साय

अटल जी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ का कण कण अटल जी का ऋणी-साय
रायपुर- अटल चौक अवंती विहार पर स्थापित स्व अटल बिहारी बाजपेयी जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में उनके सातवें पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य रहा है जब श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी देश के प्रधानमंत्री थे उस समय मैं भी लोकसभा का सदस्य था, स्व लखीराम अग्रवाल जी एवं स्व दिलीप सिंह जूदेव भी राज्यसभा के सदस्य थे। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के प्रस्ताव और समर्थन में मुझे भी भाग लेने का अवसर मिला था। आज जिस राज्य का मैं मुख्यमंत्री हूं उसका उसका निर्माण ही अटल जी ने किया था। अटल जी अविस्मरणीय राजनेता थे । वह न केवल राजनेता थे अपितु वह एक कवि एवं लेखक भी थे जिनके शब्द और काव्य से समूचा देश प्रभावित हो जाता था। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अटल जी ऐसे नेता थे जिनके भाषण को दूसरे दलों के नेता भी बहुत गंभीरता से सुनते थे। जो विपक्षी नेता संसद के सदस्य नहीं थे वह भी सार्वजनिक सभा में अटल जी के भाषण को छुप छुप कर सुनते थे। देश के संसद में जब अटल जी का भाषण होता था उसे समय सदन में ‘’ पिन ड्राप साइलेंस’’ कि स्थिति होती थी। सदन में सारे सदस्य अटल जी का भाषण मंत्र मुग्ध होकर सुनते थे। अटल जी की देश के प्रति जो भावना थी, देश के प्रति जो उनका प्रेम था उससे प्रभावित सत्ता पक्ष का नेतृत्व भी इतना प्रभावित होता था कि उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का प्प्रतिनिधित्व करने भेजा गया। विपक्ष के नेता होने के बावजूद भी उन्हें जो सम्मान सत्ता पक्ष के नेताओं और सदस्य द्वारा मिलता था ऐसा किसी अन्य नेता के साथ नहीं था। छत्तीसगढ़ राज्य तो अटल जी का ऋणी है। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए जो सपना उन्होंने देखा है हम उनके बताएं मार्ग पर चलकर उसे पूरा करेंगे।प्रधानमंत्री सड़क योजना पूरे देश में एक सुगम मार्ग का बड़ा अयाम साबित हुआ है।
दूरस्थ गांव की शहरी से कनेक्टिविटी और गांव में निवास करने वालों किसान एवं गरीब परिवारों की जीवन में हरियाली आई । आज कृतज्ञ छत्तीसगढ़ उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधायी भी दी ।
इस अवसर पर रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि हम अपने पते पर जो छत्तीसगढ़ लिख रहे हैं कि यह अटल जी की देन है । अटल जी के लिए शब्दों में व्याख्यान करना सूरज को दिया दिखाने जैसा है। उनकी प्रेरणा से उनके मार्गदर्शन पर विष्णु देव जी की सरकार गरीब उत्थान, किसानों के कल्याण,!युवाओं के भविष्य की दिशा में तेजी से कम कर रही है। नान के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने अटल जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की अटल जी देश की राजनीति के पथ प्रदर्शक थे । अटल बिहारी वाजपेई जी ने भाजपा के संगठन को फर्श से अर्श तक पहुँचाने का न केवल काम किया बल्कि भारत को विश्व गुरु बनाने की आधार शिला भी रखी। परमाणु विस्फोट करके पूरे विश्व में भारत का धाक जमा दिया ।अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद भी अपने नाम के अनुरूप ही अटल जी अटल रहे और देश की संप्रभुता सुरक्षा से कभी समझौता नहीं किया। अटल जी छत्तीसगढ़ के लोगों के जहन में सदैव अमर रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार राठी, मंजुल मयंक एवं आभार भाजपा जिला महामंत्री सत्यम दुवा ने किया ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री जयंती पटेल, नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर, सत्यम दुआ, किशोर महानंद, ललित जयसिंह, गोपी साहू, संजय तिवारी, खेम कुमार सेन, राजकुमार राठी, प्रदीप वर्मा, रोहित साहू, विनय निर्मलकर कृतिका जैन, भोलाराम साहू, विनय निरंकार, राम प्रजापति, दलविंदर बेदी, भीमवंत निषाद, सुनील कुकरेजा, रवीन्द्र ठाकुर, अनूप खेलकर मंजू मयंक श्रीवास्तव सहित कार्यकर्तागण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।