सांसद कार्यालय में सांसद खेल महोत्सव के संबंध में जगदलपुर निगम के महापौर व पार्षदों के साथ हुई बैठक

सांसद कार्यालय में सांसद खेल महोत्सव के संबंध में जगदलपुर निगम के महापौर व पार्षदों के साथ हुई बैठक
जगदलपुर। बस्तर की युवा शक्ति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में सांसद खेल महोत्सव एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। सांसद खेल महोत्सव के विमोचन के बाद सांसद कार्यालय जगदलपुर में जगदलपुर नगर निगम के महापौर संजय पांडे के नेतृत्व में समस्त जगदलपुर नगर निगम के सभी विभाग के सभापति व पार्षदों की बैठक बस्तर सांसद महेश कश्यप के साथ हुई l
इस अवसर पर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि खेल समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं और यह आयोजन “फिट इंडिया” के संदेश को हर घर तक पहुँचाने का संकल्प है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस महोत्सव से जुड़ें और अपनी प्रतिभा को सामने लाएँ। सांसद ने सभी इच्छुक प्रतिभागियों से www.sansadkhelmahotsav.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन करने की अपील भी की है।
जगदलपुर नगर निगम महापौर संजय पांडे ने सांसद खेल महोत्सव की तैयारी के बारे में अवगत कराया और उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव बस्तर के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और देश-दुनिया के सामने अपनी पहचान बना सकते हैं। महापौर ने नागरिकों, युवाओं और छात्र-छात्राओं से इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से ही “फिट युवा, विकसित भारत” की संकल्पना साकार होगी।
आयोजन की रूपरेखा के अनुसार प्रतियोगिताएँ चार चरणों में होंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर मुकाबले 21 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक होंगे। इसके बाद विकासखंड स्तर की प्रतियोगिताएँ 21 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक आयोजित होंगी। विधानसभा स्तर की प्रतिस्पर्धाएँ 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक चलेंगी और अंत में लोकसभा स्तर की प्रतियोगिताएँ 23 से 25 दिसम्बर को होंगी। इस भव्य महोत्सव का समापन समारोह 25 दिसम्बर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आयोजित किया जाएगा, जो पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण होगा।
इस महोत्सव में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी जिनमें फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स की 100 मीटर और 400 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी और बैडमिंटन शामिल हैं। विशेष आकर्षण के रूप में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुर्सी दौड़ और दिव्यांगजन के लिए संगीत बॉल पास प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों 08 से 18 वर्ष, 19 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक में सम्पन्न होगी। ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 29 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी है और 20 सितम्बर 2025 तक जारी रहेगी।