कोण्डागांव जिला ने बस्तर ओलंपिक में जीते 51 पदक कृतिका और सुशीला बने यूथ आईकन

कोण्डागांव जिला ने बस्तर ओलंपिक में जीते 51 पदक कृतिका और सुशीला बने यूथ आईकन
कोण्डागांव जिला ने बस्तर ओलंपिक में जीते 51 पदक
कृतिका और सुशीला बने यूथ आईकन

 जगदलपुर में 11 दिसंबर से शुरू संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक का समापन 13 दिसंबर 2024 को केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिसमें संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मान मिला, जिसमें जिले की कृतिका मरकाम और सुशीला नेताम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कोण्डागांव जिले का मान बढ़ाया और यूथ आईकन घोषित किए गए। वरिष्ठ खेल अधिकारी ने बताया कि संभाग स्तरीय आयोजन में कोण्डागांव जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 51 पदक हासिल किया है, जिसमें 16 स्वर्ण, 14 रजत और 21 कांस्य पदक शामिल हैं।

सुशीला ने आर्चरी में तो कृतिका ने एथलेटिक्स दिखाया दम
जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक में प्रथम स्थान प्राप्त कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सुशीला नेताम ने बताया कि उन्होंने आर्चरी में 50 और 30 मीटर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वहीं नेशनल गेम्स में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ग्राम पीढ़ापाल माकड़ी विकासखण्ड की रहने वाली कृतिका मरकाम ने बताया था कि पिछले तीन वर्ष से खेलती आ रही हैं। बस्तर ओलंपिक के एथलेटिक्स जूनियर वर्ग में 100 मी., 200 मी. और 4x100 रिले प्रतियोगिता में छह जिलों के खिलाड़ियों से मुकाबला रहा, जिसमें तीनों श्रेणी में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बस्तर ओलंपिक का आयोजन जिले के दूरस्थ अंचलों की खेल प्रतिभाओं के लिए एक मंच प्रदान कर रही है बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर भी मिल रहा है।