राजेन्द्र जग्गी के चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर कैट परिवार ने प्रदेश कार्यालय में किया अभिनंदन
राजेन्द्र जग्गी को मिल एंड मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर कैट ने स्वागत सम्मान किया*
*“व्यापारी समाज के गौरव राजेन्द्र जग्गी के चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर कैट परिवार ने प्रदेश कार्यालय में किया अभिनंदन*”
देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन श्री मगेलाल मालू, प्रदेश चेयरमेन श्री विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन श्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में आज एक गरिमामय एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मिल एंड मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर श्री राजेन्द्र जग्गी का कैट परिवार द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी ने कहा कि श्री राजेन्द्र जग्गी जी को मिल एंड मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन
के चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर व्यापारी जगत ने इसे उनकी सत्यनिष्ठा, निष्पक्ष नेतृत्व क्षमता और व्यापारी समाज के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण बताया। इस अवसर पर कैट परिवार ने उन्हें शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
मिल एंड मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जग्गी ने कहा कि “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी व्यापारियों का है जो संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। मेरा प्रयास सदैव रहेगा कि व्यापारी वर्ग की समस्याओं को सशक्त स्वर देकर उनके हितों की रक्षा की जाए।
कार्यक्रम का वातावरण आत्मीयता और उत्साह से परिपूर्ण रहा। उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने श्री जग्गी के नेतृत्व में व्यापारी हितों के लिए संगठन को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ ही कैट, युवा कैट, महिला कैट, ट्रांसपोर्ट कैट एवं उद्योग कैट के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए और सभी ने श्री जग्गी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की
cg24
