गोल्डन टेंपल के टूटने का वीडियो बनाने वालों पर छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने SSP से की लिखित शिकायत, कहा तुरंत जुर्म दर्ज कर करें कार्यवाही

गोल्डन टेंपल  के टूटने का वीडियो बनाने वालों पर छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने SSP से की लिखित शिकायत, कहा तुरंत जुर्म दर्ज कर करें कार्यवाही

स्वर्ण मंदिर की छवि को विकृत दिखाना असहनीय - सिख समाज की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाने वाला - छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह से कठोर कार्रवाई करने की माँग की

 

राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश किया जारी |

गोल्डन टेंपल को एआई के माध्यम से तोड़े जाने का फर्जी वीडियो – छत्तीसगढ़ सिख समाज ने की कड़ी निंदा और कानूनी कार्रवाई की मांग

रायपुर, दिनांक _ :
सोशल मीडिया पर हाल ही में गुरु नगरी अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को तोड़े जाने का एआई जनरेटेड (कृत्रिम बुद्धिमत्ता से बनाया गया) फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है। यह वीडियो न केवल पूरी तरह झूठा और भ्रामक है बल्कि सिख समाज की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाने वाला है।

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह को लिखित शिकायत सौंपकर गोल्डन टेंपल श्री हरमंदर साहिब के टूटने का वीडियो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही ए आई पर भी ऐसे विडियो वायरल करने के लिए जुर्म दर्ज होना चाहिए, छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने प्रशासन और सोशल मीडिया कंपनियों से आग्रह किया है कि इस तरह की फेक और भ्रामक सामग्री को तुरंत हटाया जाए तथा इसके प्रसार को रोकने के लिए सख्त निगरानी तंत्र लागू किया जाए।

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए इसे समाज में अशांति फैलाने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास बताया है। समाज ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह और साइबर सेल को लिखित शिकायत प्रस्तुत कर दोषियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराएँ 153A, 295, 295A, 298, 505(2) और आईटी एक्ट की धारा 66D, 67 के तहत कठोर कार्रवाई करने की माँग की है।

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा  ने कहा कि –

> "श्री हरमंदिर साहिब सिखों की आस्था का केंद्र है। इस पवित्र स्थल की छवि को किसी भी प्रकार से विकृत दिखाना असहनीय है। दोषियों को कानून के दायरे में लाकर कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत करने का साहस न करे।"

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, सुरजीत सिंह छाबड़ा, मनमोहन सिंह सैलानी, गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा जी साहब के प्रधान हरकिशन सिंह राजपूत, मनजीत सिंह भाटिया, गुरजीत सिंह संधू, हरपाल सिंह ओबेरॉय, आर.एस. गिल, संतोष सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह टुटेजा, स्वर्ण सिंह चावला, मंजीत सिंह गिल, मोनू सलूजा, परमजीत सिंह सलूजा, सतपाल सिंह अरोरा, रिंकू छाबड़ा, प्रिंस छाबड़ा, दलविंदर सिंह, नरेन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह टोनी, मंजीत सिंह छाबड़ा, इंदरजीत सिंह सलूजा, सहित समाज के वरिष्ठ सदस्य पहुंचे |