PHC चंद्रपुर की अव्यवस्थाओं पर आयोग का संज्ञान

PHC चंद्रपुर की अव्यवस्थाओं पर आयोग का संज्ञान

PHC चंद्रपुर की अव्यवस्थाओं पर आयोग का संज्ञान

बाल आयोग अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा के हस्तक्षेप से एक माह में सुधार

PHC चंद्रपुर में खामियाँ दूर, व्यवस्था दुरुस्त


छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने बीते दिनों आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र PHC चन्द्रपुर‌ का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पेयजल, बिजली, साफ–सफाई सहित कई मूलभूत सुविधाओं की गंभीर कमी पाई गई थी, जिसके चलते अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने  
अव्यवस्थाओं को संवेदनशील मानते हुए  तत्काल सुधार का निर्देश दिया था।

अध्यक्ष ने संबंधित विभाग को एक माह की समय सीमा निर्धारित करते हुए 31 अक्टूबर तक विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने तथा सभी सुविधाओं को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। साथ ही सभी अव्यवस्थाओं को फोटोग्राफ्स के माध्यम से सुधार की जानकारी भेजने‌ को भी कहा गया था।

इसके अनुपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सक्ती की ओर से डॉ. टेकन सिंह मनहर चिकित्सा अधिकारी चन्द्रपुर, आयोग के समक्ष उपस्थित होके दिनांक 31.10.2025 को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन में बताया गया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई सभी प्रमुख कमियों को दूर कर दिया गया है।अधिकारियों ने आयोग को यह भी अवगत कराया कि स्वास्थ्य केंद्र में पेंटिंग का कार्य अंतिम चरण में है, जिसे शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिया गया।

आयोग ने प्रतिवेदन पर संतोष जताते हुए बचा हुआ शेष कार्य जल्द पूरा करने‌ और कार्य पूर्ण होने के बाद आयोग को पुनः जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में अव्यवस्था किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है, खासकर उन क्षेत्रों में जहाँ बच्चों, प्रसूताओं और ग्रामीणों की प्राथमिक सुविधा इन्हीं संस्थानों पर निर्भर होती है।ऐसी किसी भी लापरवाही पर आयोग संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करता रहेगा।