ईडी कार्रवाई...कांग्रेस का हल्ला बोल पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने 33 जिलों में 2 घंटे तक चक्काजाम किया..

ईडी कार्रवाई...कांग्रेस का हल्ला बोल पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने 33 जिलों में 2 घंटे तक चक्काजाम किया..

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने 33 जिलों में 2 घंटे तक चक्काजाम किया...प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी के दौरान कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. दो घंटे के इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान शहरों में नेशनल हाईवे से लेकर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर मालवाहकों की आवाजाही रोक दी गई…बालोद की तस्वीरें दिखा रहे हैं...जहां कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया... पहली तस्वीर बालोद की है...जहां कुसुमकसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांग्रेसियों ने चक्काजाम किया...इस दौरान कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि जब बाप से नहीं लड़ पाए तो बेटे का शिकार करने में तनिक भी देरी नहीं की गई... कांग्रेसियों ने ईडी की कार्रवाई का विरोध किया.. आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के संरक्षण में अड़ानी द्वारा छत्तीसगढ़ के खनिजों को लूटने का और जंगलों को उजाड़ने का काम किया जा रहा...