नकल रोकने में असफल व्यापम परीक्षार्थियों को परेशान की

- व्यापम की गलतियों का नुकसान परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों को हुआ
रायपुर/28 जुलाई 2025। यूपीएससी की तर्ज पर राज्य में भर्ती परीक्षायें आयोजित करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार सुचारू रूप से एक भी परीक्षा आयोजित नहीं कर पा रही है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल हो रही थी अब व्यापम की गलतियों की वजह से सैकड़ो परीक्षार्थी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। व्यापम नकल रोकने में असफल साबित हो गई है और अपनी असफलताओं का गुस्सा वह परीक्षार्थियों के ऊपर उतार रही है। आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में व्यापम के मनमानी के चलते सैकड़ो परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गए। आबकारी आरक्षक में चयनित होने से चूक गए। व्यापम में जानबूझकर किया है ताकि प्रदेश के युवा को सरकारी नौकरी का जो अवसर मिला है उसे चूक जाए।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि व्यापम को नकल रोकने में रुचि कम अभ्यर्थियों को परेशान करने में ज्यादा रूचि नजर आई है। अगर व्यापम ने कोई नियमावली बनाई थी तो उसका समय पर ठीक से प्रचार-प्रसार होना था ताकि परीक्षा केंद्र पहुंचने के बाद परीक्षार्थियों को इस प्रकार से तानाशाही नियम का सामना करना ना पड़े। व्यापम को अब लड़कियों के फूल बांह के कपड़े, साड़ी, बेल्ट, जूता, सोने की बाली, डार्क कलर के कपड़ों से परेशानी हो रही है यह व्यापम की अकर्मण्यता है। आने वाले दिनों में ऐसा ना हो की व्यापम निर्देश जारी कर दे कि परीक्षार्थियों को बिना कपड़े में पेपर देना है?
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि असल मायने में राज्य की सरकार वादा अनुसार युवाओं को सरकारी नौकरी देना नहीं चाहती है इसलिए परीक्षाएं तो आयोजित की जाती है लेकिन उन्हें विघ्न बाधा उत्पन्न करके परीक्षाओं को विवादित किया जाता है ताकि किसी का चयन न हो सके। व्यापम पूरी तरीका से साफ सुथरी परीक्षा आयोजित करने में फेल हो चुकी और अपनी असफलता के लिए वह परीक्षार्थियों को दोषी ठहरा रही है। व्यापम को अपना सिस्टम सुधारना चाहिए, न कि परीक्षार्थियों को परेशान करना चाहिए।