महिला को डेढ़ महीने तक डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ 83 लाख वसूले, रायपुर पुलिस ने यूपी से पकड़े 5 आरोपी
महिला को डेढ़ महीने तक डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ 83 लाख वसूले, रायपुर पुलिस ने यूपी से पकड़े 5 आरोपी
विधानसभा थाना अंतर्गत पीड़िता सोनिया हंसपाल ने 12 जुलाई को ठगी का मामला दर्ज कराया था. सोनिया हंसपाल को आरोपियों ने डेढ़ महीने तक डिजिटल अरेस्ट कर उससे 2 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी की. मामला दर्ज होने के बाद रायपुर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की.
डिजिटल अरेस्ट के 5 आरोपी गिरफ्तार: एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने अलग-अलग राज्यों में रेड की कार्रवाई करते हुए ठगी के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कुछ और आरोपी हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के अकाउंट में 43 लाख रुपए होल्ड कराया है.
इस मामले में पुलिस ने ठगी करने वाले 4 आरोपियों के साथ ही एक आरोपी आनंद सिंह देवरिया जो कि पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का काम देखता है उसे भी गिरफ्तार किया है. वह 3 प्रतिशत कमीशन लेकर अपने खाते में पैसे जमा करवाता था. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना से संबंधित बैंक खाता, चेक बुक, सिम और मोबाइल फोन को भी जब्त किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना विधानसभा में धारा 318 और अन्य धाराओं के साथ ही बीएनएस के तहत कार्रवाई की है
बाइट लाल उम्मेद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
cg24
