मिशनरी-सिस्टर्स की गिरफ्तारी को लेकर केरल के सांसद N. K. प्रेमचन्दन का बयान-

मिशनरी-सिस्टर्स की गिरफ्तारी को लेकर केरल के सांसद N. K. प्रेमचन्दन का बयान-

नन की गिरफ्तारी को लेकर केरल के सांसद N. K. प्रेमचन्दन का बयान

AICC ने कमिटी का गठन किया है,

छत्तीसगढ़ में दो धार्मिक महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है,

मानव तस्करी और धर्मांतरण के बेसलेस आरोप लगाए है,

ये माइनॉरिटी पर अटैक है,

तीनों महिलाओं की उमर 21, 23, 25 वर्ष है,

जिन्हें काम करने के लिए ले जा रहे थे,

बजरंग दल ने आरोप लगा दिया मानव तस्करी और धर्मांतरण का,

right to religious freedom पर अटैक किया जा रहा है,

उड़ीसा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मणिपुर में ये अटैक हो रहा है,

बीजेपी रूल्ड स्टेटस में अटैक की खबरे आ रही है,

क्रिश्चियंस पर अटैक हो रहा है,

इसलिए हमने ये कमिटी बनाई है,

कल लोकसभा में ये विषय उठाया जाएगा,

ये कमिटी की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्री से मिलेंगे और हो सके तो पीएम से भी मुलाक़ात करेंगे,

हॉस्पिटल और चैरिटी चल रहा है क्योंकि संविधानिक अधिकार है,

लेकिन बजरंग दल इन्हें चलने नहीं देते 

एक महीने पहले दो प्रीस्ट पर अटैक किया गया,

आज भी वो अस्पताल में है, 

पुलिस छोटे मामले में FIR दर्ज करती है, 
ये गंभीर विषय है,

इसलिए पार्लियामेंट में लाने के लिए दिल्ली से फैक्ट फाइंडिंग कमिटी बनाया गया है,

सिस्टर्स से मिलने के बाद सीएम, होम मिनिस्टर पूर्व सीएम,  बिशप से मिलेंगे
इसके बाद ये विषय कल संसद में उठाया जाएगा।