कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप को बृजमोहन अग्रवाल ने पुख्ता किया, भाजपा को आईना दिखाया
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर शहर में 1 लाख फर्जी मतदाता वाले बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर शहर में एक लाख फर्जी मतदाता वाले बयान से कांग्रेस के वोट चोरी का आरोप पुख्ता हो गया है। बृजमोहन अग्रवाल के बाद चुनाव आयोग के बचाव में खड़ी भाजपा को शर्म आना चाहिए। रायपुर शहर में भाजपा की जीत का राज बृजमोहन अग्रवाल ने खोल दिया है, किस प्रकार से 2003 के बाद लगातार रायपुर शहर में भाजपा की जीत होते रही है और आज भी अगर भाजपा जीती है उसके पीछे सिर्फ मतदाता सूची में गड़बड़ी है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल आठ बार के विधायक रहे हैं, राजेश मूणत चार बार विधायक एवं उत्तर में श्रीचंद सुंदरानी एवं पुरन्दर मिश्रा 1-1 बार विधायक जीते है, दक्षिण विधानसभा एवं पश्चिम विधानसभा में बड़ी लीड के साथ जीत दर्ज करने का कारण फर्जी मतदाता है। बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर शहर में एक लाख फर्जी मतदाता के दावा से यह स्पस्ट गया है कि रमन सरकार ने 15 साल में प्रदेश के अन्य शहरों में कितने फर्जी मतदाताओ का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराकर चुनाव को प्रभावित किया और सत्ता हासिल की है।क्योंकि 2003 से 2018 तक शहरी क्षेत्रों में भाजपा को बढ़त मिलती रही है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों पिछड़ती रही है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि विधायक राजेश मूणत एवं विधायक संपत अग्रवाल के परिजनों के दो दो विधानसभा में नाम दर्ज है ये बृजमोहन अग्रवाल के 1 लाख फर्जी मतदाता के सबूत है और न जाने दूसरे प्रदेश से बुलाकर कितने संघी भाजपाइयों का नाम फर्जी तरीक़े से मतदाता सूची में दर्ज करा चुनाव को प्रभावित किया गया छत्तीसगढ़ के मूल वोटर जो भाजपा के खिलाफ मतदान किये उनके मतदान को प्रभावित किया गया इसकी जांच चुनाव आयोग को करना चाहिये।
cg24
