छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल का कार्यकाल छल कपट से भरा हुआ रहा
छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल का कार्यकाल छल कपट से भरा हुआ रहा
मोदी की गारंटी के नाम पर वोट लिया गया लेकिन गारंटी का अता पता नहीं
छत्तीसगढ़ में पिछले 2 साल में भ्रष्टाचार और अपराध का बोल बाला रहा
महतारी वंदन योजना, रोजगार गारंटी, कृषि बजट 6 गुना करने वाले सब जगह फेल साबित हुए=विकास उपाध्याय
रायपुर...... पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के दो सालों का कार्यकाल छल कपट से भरा हुआ रहा मोदी की गारंटी के नाम पर वोट लिया गया लेकिन गारंटी का अता पता नहीं है जबकि महतारी वंदन योजना का लाभ राज्य की प्रत्येक शादी शुदा महिलाओं को मिलने की बात कही गई थी और वही किसानों की 6 गुना करने की बात कही गई थी और वही बेरोजगार युवकों को रोजगार गारंटी जैसी घोषणाएं कर वोट लिया गया लेकिन सच्चाई सिर्फ और सिर्फ यही है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के पिछले दो वर्षों में केवल भ्रष्टाचार और अपराध का बोल बाला रहा है।
उपाध्याय ने कहा कि गैस सिलेंडर
गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रु में गैस प्रदान करने की बात कही गई थी।मासिक ट्रेवल अलांवंस देकर हम छात्रों को कालेज आने-जाने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से मासिक ट्रेवल अलांवंस प्रदान करने की बात कही गई।भ्रष्ट्राचार के खिलाफ आयोग भ्रष्टाचार विरोध जीरो टांलरेंस नीति-हम भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग गठित करेंगे।भ्रष्टाचार शिकायत निवारण व निगरानी रखने के लिए एक वेब पोर्टल बनाएंगे।प्रत्यक्ष कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में एक सेल का गठन करेंगे कहा था।दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना हम दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना की शुरूआत कर प्रत्येक भूमिहीन खेतिहर मजदूर को हर साल रू 10000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही गई थी।आयुष्मान भारत - स्वस्थ छत्तीसगढ हम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत ) के तहत वार्षिक सीमा को दोगुना करके प्रति परिवार को 5 लाख से रू 10 लाख का स्वास्थ बीमा प्रदान करेंगे एव ंहम राज्य में 500 नए जन औषधि केंद्र सुनिश्चित कर सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराएंगे कहा गया था।
छत्तीसगढ उद्यम कं्राति योजना ,हम छत्तीसगढ उद्यम क्रंाति योजना के तहत प्रदेश में युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ़ऋण प्रदान करेगें।रिक्त शासकीय पदों पर भर्ती हम प्रदेश के 1 लाख रिक्त शासकीय पदों पर समयबद्व एवं पारदर्शी रूप से भर्ती सुनिश्चित करेगें कहा गया।
18 लाख प्रधानमंत्री - आवास एवं घर-घर निर्मल जल अभियान
हम अपनी पहली कैबिनेट बैठक मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित 18 लाख घरों का निर्माण पूरा करने के लिए धन राशि का आबंटन करेंगे एवं 2 साल के अंदर छत्तीसगढ के प्रत्येक घर में पीनें का पानी उपलब्ध करवाएंगे लेकिन अभी तक लाखों आवेदन पर कुछ नहीं हुआ है।
सरकार तुंहर द्वार हम प्रदेश में सरकार तुंहर द्वार योजना के तहत ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर 1.5 लाख बेरोजगार युवकों को भर्ती कर प्रभावी घर पंहुच सार्वजनिक सेवा सुनिश्चित करेगें।
शक्ति-पीठ परियोजना
ळम प्रदेश में 1000 किलोमीटर लंबी शक्तिपीठ परियोजना की शुरूवात कर छत्तीसगढ के पांच शक्ति पीठों को उत्तराखंड की चार धाम परियोजना की तर्ज पर विकसित करने और जोडने का काम करेंगे।
श्रीरामलला दर्शन
हम प्रदेशवासियांे को श्रीराम लला के दर्शन कराने हेतु अयोध्या लेकर जायेगे लेकिन अब तक गिनती के लोगों को अयोध्या दर्शन कराया गया है।
हम अपनी पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित 18 लाख घरों का निर्माण पूरा करने के लिए धन-राशि का आबंटन करेंगे।
हम प्रदेश के हर नागरिक को अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्रदान करेंगे जिसमें योजना का आधा भुगतान राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा।
हम प्रदेश में एक विश्व स्तरीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगे।
हम दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना की शुरूआत कर प्रत्येक भूमिहीन खेतिहार मजदुर को हर साल 10000 रु की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे कहा गया था।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का कृषि बजट 6 गुना तक बढाया गया कहा गया था।
विकास उपाध्याय ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में सिर्फ छत्तीसगढ़ के लोगों का शोषण किया गया और बिजली बिल के नाम धोखा दिया गया जमीन गाइड लाईन जैसे काला कानून बनाया गया और जनता को खून के आंसू रुलाने का काम बीजेपी की साय सरकार ने किया है।
cg24
