छपरी निब्बा निब्बी की फेवरेट मूवी बनी है सैयारा-यूजर ने कहा

छपरी निब्बा निब्बी की फेवरेट मूवी बनी है सैयारा-यूजर ने कहा

ये फिल्म देखने सारे छपरी घर से निकल आए हैं'

वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'लगता है सब आशिक ने धोखा खाया है, लेकिन जब सैयारा में किसी ने धोखा खाया ही नहीं है तो ये सब रिलेट किसलिए कर रहे हैं खुद से।' वहीं कुछ ने कहा है- छपरी निब्बा निब्बी की फेवरेट मूवी बनी है सैयारा। एक यूजर ने कहा- ये फिल्म देखने सारे छपरी घर से निकल आए हैं औऱ थिएटरों में फैल रहे हैं। किसी ने लिखा- बाप घर से भेजता है कि बेटा पढ़-लिखकर कुछ बनेगा, लेकिन यहां तो वो छपरी बन गया। वहीं कइयों ने कहा है- ये फिल्म यूथ को बेकार कर रही है, देखकर लग रहा है कि बेरोजगारी कितनी बढ़ी है।

अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' को लेकर दर्शकों में गजब की दीवानगी देखी जा रही है. फिल्म के रिलीज होते ही सिनेमाघरों में दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा. ऐसे में 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धुनकर नोट छापे और महज तीन दिन में अपना बजट निकाल लिया. ऐसे में हम आपको वो 5 वजहें बता रहे हैं जिसकी वजह से अहान पांडे की डेब्यू फिल्म हिट हो गई है.