आलू-प्याज या गोभी के पकौड़े तो आपने कई बार खाए होंगे लेकिन क्या कभी अरबी के पत्तों से बने लजीज पकौड़े ट्राई किए हैं?
– दो कप बेसन
– 3-4 हरी मिर्च
– आधा चम्मच लाल मिर्च
– आधा चम्मच धनिया पाउडर
– आधा चम्मच हल्दी पाउडर
– नमक
– तेल
अरबी के पत्तों के पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्च को पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें. आप चाहें तो इसके साथ एक छोटा टुकड़ा अदरक का भी पीस सकते हैं. इसके बाद अरबी के पत्तों को अच्छी तरह से धो कर सुखा लें. अब एक बाउल में बेसन निकालें और उसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डाल दें. इसके बाद धीरे-धीरे पानी डालते हुए पेस्ट बना लें. पेस्ट को गाढ़ा रखें और इससे पत्तों को कोट कर लें. इसके बाद पत्तों को रोल कर लें और एक धागे से बांध दें. इसके बाद अब गैस पर एक बर्तन में पानी गर्म होने के लिए रख दें.
cg24
