झुमने के लिए हो जाएं तैयार, घटने वाली है बीयर पीने की आयुसीमा , जानें अब किस उम्र में छलका सकेंगे जाम

झुमने के लिए हो जाएं तैयार, घटने वाली है बीयर पीने की आयुसीमा , जानें अब किस उम्र में छलका सकेंगे जाम

नई दिल्ली।  दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू होने वाली है। जिसके तहत सरकार बीयर पीने की कानूनी उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल करने पर विचार कर रही है। ऐसा करने से दिल्ली का नियम नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद जैसे पड़ोसी शहरों के बराबर हो जाएगा। कहा जा रहा है कि, सरकार के इस नियम के लागू होने से कालाबाजारी पर रोक लगेगी और राजस्व का नुकसान भी नहीं होगा।

बता दें कि, सोमवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई, जिसमें मंत्रियों, आबकारी विभाग के अधिकारियों और शराब उद्योग से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में राजधानी में शराब की दुकानों को चलाने के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाने को लेकर चर्चा की गई।

इस बैठक में कहा गया कि, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में पहले से ही 21 साल की उम्र में बीयर पीने की अनुमति है। अधिकारियों का मानना है कि अगर दिल्ली भी यही नियम अपनाती है तो इससे न केवल ब्लैक मार्केट और अवैध बिक्री पर रोक लगेगी, बल्कि सरकार के राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।वहीं दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति लाने की तैयारी कर रही है। जिसका मकसद शराब की दुकानों को बेहतर बनाना और सुरक्षित माहौल देना है। शराब की दुकानों को घनी आबादी वाले आवासीय इलाकों से भी बाहर किया जा सकता है। सरकार चाहती है कि दिल्ली में शराब की कीमतें पड़ोसी राज्यों की दरों के समान हो। इसआबकारी नीति के तहत राजधानी में प्रीमियम ब्रांड की शराब आसानी से उपलब्ध कराना चाहती है।