बच्चों के लिए गुरमुखी एवं गुरमत कैंप 1 मई से
सिख समाज के सभी माता-पिता अपने बच्चों को इन कैंपों में भेजें
सिख बच्चों को गुरुमुखी एवं सिख धर्म से संबंधित सभी जानकारियां सिखाने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है|
यह आयोजन प्रतिवर्ष गर्मी कीछुट्टियों मे सभी गुरुद्वारों में शिविर के माध्यम से किए जाते हैं |
☬ वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फ़तेह ☬
*विशेष गुरमुखी एवं गुरमत शिविर*
1 मई से 20 मई 2025 तक
*शिविर की विशेषताएं*
????️ सिमरन और गुरबाणी
????️ मातृभाषा पंजाबी
????️ कीर्तन / तबला
????️ हर रोज शब्द
????️ गुरमत कला
????️ पगड़ी / दुमाला / गतका क्लास
????️ सिख इतिहास
बच्चों को गुरमत और सिक्ख इतिहास की शिक्षा देने विशेष रूप से पंजाब से प्रचारक पहुँच रहे हैं।
गुरमत शिविर की अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
95840 26868, 81092 57005
From:- समस्त संगत एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, तेलबांधा, रायपुर, (छत्तीसगढ़) मो: 99810 21616
cg24
