*श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पूर्व विशाल नगर कीर्तन का आयोजन*
*श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पूर्व विशाल नगर कीर्तन का आयोजन*
कुम्हारी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी की संगत द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दिनांक 01 जनवरी 2026 को एक विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। यह नगर कीर्तन श्रद्धा, भक्ति और गुरुमर्यादा के साथ आयोजित होगा।
नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी, कुम्हारी से प्रारंभ होकर शाम 5:00 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु माता साहिब कौर, चरौदा पहुंचेगा। नगर कीर्तन के आगमन पश्चात शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रसिद्ध कथावाचक भाई लवप्रीत सिंह जी द्वारा गुरबाणी कथा के माध्यम से संगत को निहाल किया जाएगा।
कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर अटूट बरतेगा, जिसमें सभी संगत सप्रेम सहभागी बनेंगी।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा क्षेत्र की समस्त संगत से सादर अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में समय पर गुरुद्वारा श्री गुरु माता साहिब कौर, चरौदा पहुंचकर नगर कीर्तन एवं पंज प्यारों का श्रद्धापूर्वक स्वागत कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।
गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब कुम्हारी जिला दुर्ग
cg24
