जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की है.  सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. एहतियात के तौर पर पहलगाम में बाहरी लोगों की एंट्री पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे में मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को एक पर्यटक रिसॉर्ट में आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं. ये गोलीबारी पहलगाम की बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में हुई है. सूत्रों ने बताया कि ये एक योजना के तहत किया गया हमला है. आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी है. 

खास बात ये है कि जम्मू-कश्मीर में कुछ इलाके हैं जहां आतंकवाद नजर नहीं आता है, उनमें पहलगाम भी है. इस बार आतंकियों ने इसे भी निशाना बनाया है.