रायपुर नगर पालिक निगम संस्कृति विभाग की ओर से राजधानी शहर रायपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे जाने नियमानुसार आवश्यक प्रस्ताव स्वीकृति हेतु शीघ्र देने के निर्देश दिए हैँ.-अमर गिदवानी
0 निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी ने निगम क्षेत्र स्थित शहीदों, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों / प्रतिमाओं के शीघ्र संधारण, रखरखाव, साफ - सफाई, माल्यार्पण की प्रशासनिक व्यवस्था जोनों के माध्यम से करवाए जाने और निगम संस्कृति विभाग की ओर से शीघ्र सांस्कृतिक आयोजन शीघ्र रखे जाने दिए निर्देश
रायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी ने नगर निगम मुख्यालय में अपर आयुक्त संस्कृति विनोद पाण्डेय, उपायुक्त संस्कृति डॉ. अंजलि शर्मा, कार्यपालन अभियंता गजराम कँवर की उपस्थिति में बैठक लेकर विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी ने रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र स्थित शहीदों, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों /प्रतिमाओं के सम्बंधित स्थलों और परिसरों का राष्ट्र ओर क्षेत्र की महान विभूतियों की गरिमा और सम्मान के अनुरूप व्यवस्थित संधारण और रखरखाव कार्य करवाने, मूर्तियों और प्रतिमाओं की सादर सम्मान नियमित सफाई और माल्यार्पण करवाने की प्रशासनिक व्यवस्था सभी जोनों के माध्यम से किये जाने का प्रस्ताव शीघ्र देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैँ.
नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी ने रायपुर नगर पालिक निगम संस्कृति विभाग की ओर से राजधानी शहर रायपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे जाने नियमानुसार आवश्यक प्रस्ताव स्वीकृति हेतु शीघ्र देने के निर्देश दिए हैँ.
cg24
