शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, तीन शतक के बावजूद इस खराब लिस्ट का बनी हिस्सा

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहली पारी 471 रनों के स्कोर पर सिमट गई। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। पहले दिन के खेल में जहां ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अलावा कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली तो वहीं दूसरे दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ ऋषभ पंत भी अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे। हालांकि इसके बावजूद गिल जो पहली बार टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
एक पारी में तीन शतक लगने के बावजूद बनाया सबसे कम स्कोर
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा काफी कम ही देखने को मिला है, जब किसी टीम की एक पारी में तीन बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब हो सके। टीम इंडिया की तरफ से लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में तीन प्लेयर्स शतक लगाने में तो कामयाब रहे लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम की पहली पारी 471 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में तीन व्यक्तिगत शतक लगने के बावजूद सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब भारतीय टीम के नाम पर दर्ज हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम पर था। साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका टीम के तीन प्लेयर्स ने शतक लगाए थे, लेकिन उनकी पहली पारी 475 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी।
जोश टंग और बेन स्टोक्स ने लिए 4-4 विकेट
भारतीय टीम की पहली पारी लीड्स टेस्ट मैच में एक समय 500 के स्कोर के पार जाती हुई दिख रही थी, लेकिन जब 430 के स्कोर पर टीम इंडिया को चौथा झटका लगा तो उसके बाद पूरी पारी 471 के स्कोर पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में पहली पारी में उनके कप्तान बेन स्टोक्स और जोश टंग ने जहां 4-4 विकेट हासिल किए तो वहीं ब्राइडन कार्स और शोएब बशीर भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।