गुरुवार को की गई साधना जीवन में खुशहाली लाती है गुरुवार को करें ये आसान उपाय

गुरुवार को की गई साधना जीवन में खुशहाली लाती है गुरुवार को करें ये आसान उपाय

‘ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:’ मंत्र का जाप करें
गुरुवार को शांत मन से इस मंत्र का 108 बार जाप करें- “ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:” यह मंत्र बृहस्पति ग्रह को मजबूत करता है और पढ़ाई, करियर और विवाह से जुड़ी परेशानियों को दूर करता है. इस दिन पीले कपड़े पहनें और भगवान विष्णु की पूजा भी करें.

 गुरुवार को गाय को दाल और गुड़ खिलाएं
सुबह स्नान करके गाय को चने की दाल और गुड़ खिलाएं. यह उपाय घर में बरकत लाता है और रुके हुए काम धीरे-धीरे पूरे होने लगते हैं. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें बार-बार काम में अड़चन आ रही हो.

हल्दी और गंगाजल से घर का छिड़काव करें
गुरुवार को एक लोटा पानी लें, उसमें थोड़ी सी हल्दी और गंगाजल मिलाएं. फिर इसे घर के मुख्य दरवाजे और कोनों में छिड़कें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
केसर या हल्दी वाला दूध पीना
गुरुवार की सुबह नहाकर केसर मिला दूध पीना बहुत शुभ माना जाता है. अगर केसर ना हो तो हल्दी वाला दूध भी पिया जा सकता है. इससे शरीर में ऊर्जा आती है, सोच सकारात्मक होती है और भाग्य मजबूत होता है. आप चाहें तो एक लोटा दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं.