Most sixes in Test cricket: इन 5 दिग्गजों ने बदल डाली टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग की परिभाषा

Most sixes in Test cricket: क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट टेस्ट है. यहां धैर्य की परीक्षा होती है. 5 दिनों तक दोनों टीमें जीत के लिए लड़ती हैं. टेस्ट क्रिकेट के अधिकरत मैच गेंदबाजों के दम पर जीते जाते हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी, जिन्होंने ‘दीवार’ की तरह क्रीज पर खड़े होकर गेंदबाजों को खूब परेशान किया है. इनमें भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे दिग्गज भी आए, बल्लेबाजी की परिभाषा बदल दी. इन दिग्गजों ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और छक्कों की बारिश करके ये बता दिया कि टेस्ट क्रिकेट इस तरह भी खेला जा सकता है..