अब बीजेपी नहीं करेगी सांसद-विधायकों का इंतजार! भोपाल में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने दिए थे समय पाबंदी के निर्देश

अब बीजेपी नहीं करेगी सांसद-विधायकों का इंतजार! भोपाल में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने दिए थे समय पाबंदी के निर्देश

भोपाल। मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में बीजेपी संगठन की बैठकें हों या पार्टी का कोई कार्यक्रम, बैठकों से लेकर कार्यक्रम सब तय समय पर ही शुरू करने होंगे। कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारियों को समय पाबंदी सिखाने के लिए बीजेपी ने यह फैसला लिया है। पार्टी की ओर से यह भी निर्देशित किया जा चुका है कि कार्यक्रम में यदि किसी विधायक या सांसद को पहुंचना हो और यदि माननीय समय पर न आएं तो उनका इंतजार किए बगैर बैठक या कार्यक्रम तय समय पर ही शुरू किए जाएं।

पिछले दिनों प्रदेश कार्यालय में हुई बीजेपी की बैठक में कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अनुशासन और समय पाबंदी पर सबसे अधिक फोकस किया है। अब बीजेपी की ओर से समय पाबंदी पर काफी जोर दिया जा रहा है। खबर है कि बीजेपी ने प्रमुख पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्षों को स्पष्ठ कर दिया है कि बैठक या कार्यक्रमों में किसी भी तरह की लेतलाली नहीं चलेगी।