अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, 242 यात्री थे सवार, एयरपोर्ट के सारे रास्ते बंद

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश, लंदन जा रही फ्लाइट टेकऑफ के बाद हादसे का शिकार : 242 लोगों के सवार होने की सूचना
गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का यात्री विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया। इस विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।
हादसे के बाद आसमान में काला धुआँ उठता दिखा, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। मेघानीनगर हवाई अड्डे से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियाँ और बचाव दल मौके पर पहुँच गया। आग बुझाने और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिए गए हैं।
क्रैश प्लेन बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है, जो 11 साल पुराना था। हादसे के कारणों की जाँच के लिए अधिकारियों ने कमेटी गठित की है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।