Crime News
  • *नव वर्ष के मद्देनजर रायपुर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था*
    *नव वर्ष के मद्देनजर रायपुर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था* नव वर्ष को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न संगठनों द्वारा रायपुर के प्रमुख होटल, फार्म हाऊस, पार्क, चौक, चौराहों एवं भीड़-भाड़ सहित अन्य स्थानों में आयोजित कार्यक्रम सहित अपराधियों एवं अपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के मद्देनजर कानून व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रायपुर पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम कर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व व समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों सहित सैकड़ो पुलिसकर्मियों को डियूटी में तैनात किया गया है। 16 अलग - अलग स्थानों आमानाका ओव्हरब्रिज चौक, (अशोका बिरयानी के पास), सरस्वती थाना के सामने, आमापारा चौक, गोल चौक, डीडी नगर, जयस्तंभ चौक, अंबेडकर चौक, एसआरपी चौक, मरीन ड्राईव तालाब, पुराना बस स्टैण्ड, फाफाडीह चौक, रेल्वे स्टेशन के सामने, भारत माता चौक गुढ़ियारी, भनपुरी तिराहा, बंजारी मंदिर चौक, सिंधानिया चौक उरला एवं बुधवारी बाजार चौक उरला में फिक्स पिकेट्स लगाया गया है। इसके साथ ही 07 अलग - अलग स्थानों फुंडहर चौक, होटल ललित महल के पास, श्रीराम मंदिर के पास व्हीआईपी रोड, विधानसभा टर्निंग के पास, लोधीपारा चौक, कालीबाड़ी चौक एवं तेलीबांधा थाना के पास यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग पाईंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को ब्रेथ एनालाईजर से चेक करने हेतु चेकिंग पाईंट लगाया गया है। विधानसभा टर्निंग से जीरो प्वाईंट तक, फुण्डहर चौक से एयरपोर्ट टर्निंग तक, सेरीखेडी ओव्हरब्रीज से नया रायपुर टर्निंग तक तथा नया रायपुर के आउटर के सड़क पर 04 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी लगायी गयी है, जो शराब पीकर सड़क में तेज गति से वाहन चलाने वालों, हुल्लड़बाजी करने वालों सहित अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे। इसके साथ ही रायपुर जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रों में वाहनों सहित पैदल पेट्रोलिंग में पुलिस टीमों को तैनात किया गया है तथा रायपुर पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखीं जाएगी।
  • मठपुरैना पुरैना  सामूहिक आत्महत्या मामले में शनिवार से जांच शुरू करेगी कांग्रेस की जांच कमेटी
    *मठपुरैना पुरैना सामूहिक आत्महत्या मामले में शनिवार से जांच शुरू करेगी कांग्रेस की जांच कमेटी* मठपुरैना बीएसयुपी कॉलोनी मे हुए सामूहिक आत्महत्या के संदिग्ध प्रकरण की जांच के लिए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के संयोजन में छह सदस्य कमेटी का गठन किया है मिली अब तक की जानकारी के मुताबिक लखनलाल सेन का परिवार सहित आत्महत्या करना संदिग्ध बना हुआ है ऐसे में संपूर्ण परिस्थितियों की सत्यता जानने के लिए कांग्रेस की जांच कमेटी शनिवार की सुबह घटनास्थल पहुंचकर आसपास के लोगों के साथ और सेन परिवार से जुड़े सदस्यों से बातचीत कर सच्चाई जानने की कोशिश करेगी,,, जांच कमेटी इस दौरान मीडिया जनों से भी बातचीत करेगी, मठ पुरैना सामूहिक आत्महत्या मामले की जाँच कमेटी *संयोजक - विकास उपाध्याय* सदस्य - गिरीश दुबे,प्रमोद दुबे, नंद कुमार सेन, पार्वती साहू, करुणा कुर्रे सुमित दास, सतनाम पनाग अब सवाल यह उठता है कि कि इस सामूहिक आत्महत्या मामले में ऐसा क्या सवाल सामने आया है जिसके लिए कांग्रेस को समिति का गठन कर जांच की आवश्यकता पड़ गई ? पिछले 5 साल तक पुलिस कांग्रेस सरकार के अनुसार चलती थी वहीं पुलिस अब भारतीय जनता पार्टी के अनुसार जांच करेगी, क्या यह कांग्रेस नेताओं की सोच हैं ? कांग्रेस को भी है स्पष्ट करना चाहिए कि वह इस आत्महत्या मामले को किस नजरिए से देखती है ?
  • जगदलपुर : जनता की प्रमुख मांग वाली सड़कों के निर्माण कार्यों को दें प्राथमिकता : प्रमुख सचिव  मनोज पिंगुआ

    प्रमुख सचिव गृह एवं वन विभाग  मनोज पिंगुआ ने कहा कि क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों का अच्छा प्रयास किया जा रहा है, जिसका निकट भविष्य में बेहतर परिणाम दिखने लगेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण विभाग क्षेत्र की जनता की प्रमुख मांग वाली सड़कों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दें। साथ ही अंदरूनी इलाकों में सड़क, पुल-पुलिया निर्माण के लिए राजस्व, पुलिस व वन विभाग मिलकर कार्यो को गति दें। प्रमुख सचिव श्री पिंगुआ शुक्रवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में पुलिस, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाय और टेली कम्यूनिकेशन संस्था के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

    प्रमुख सचिव ने टेली कम्यूनीकेशन संस्थाओं द्वारा बस्तर संभाग क्षेत्र में किया जा रहे कार्यो की समीक्षा। इसके साथ पीएमजीएसवाय के सड़कों के विकास, लोक निर्माण विभाग के एलडब्ल्यूई अन्तर्गत आरआरपी-01,02 के निर्माण कार्यो की प्रगति की, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र राज्य की सीमा में सड़क-पुल निर्माण कार्यों की प्रगति, सीएसपीडीसीएल के द्वारा विद्युतिकरण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

    बैठक में प्रमुख सचिव ने पीएमजीएसवाय के अधिकारियों को सड़कों के विकास लगे मजदूरों का भुगतान तत्काल करवाने पर जोर दिया। उन्होंने बस्तर क्षेत्र में संवदेनशील इलाको में जो क्षेत्र नक्सलमुक्त हुए हैं उन स्थानों के नाम से अन्य जगहों में संचालित आश्रम-छात्रावास, हाॅस्टल को उसी गांव में संचालित करवाने पर भी चर्चा किया। साथ ही पुलिस विभाग के द्वारा संचालित मनवा नवा नार के प्रगति पर भी चर्चा। बैठक में वन विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा में वनधन विकास केन्द्र प्रधानमंत्री जनमन के हितग्राही मूलक, स्व-सहायता समूह द्वारा की जा रही आर्थिक गतिविधियों लाईवलीहुड का अवसर बढ़ाने पर जोर दिया। इसके अलावा कैम्पा निधि के कार्यो, वृक्षारोपण के लिए कार्ययोजना, हितग्राहियों का चयन, लघुवनोपज क्रय, लघुवनोपज संग्राहकों का पंजीयन कार्यो, नदी किनारे वृक्षारोपण, वन्यजीव-मानव संघर्ष की घटना विषय पर आवश्यक चर्चाकर निर्देश दिए। इस अवसर पर बस्तर आईजी  सुन्दरराज पी., लघुवनोपज काॅर्पोरेशन के  प्रेम कुमार, डीआईजी  बालाजी राव सहित वन विभाग सीसीएफ श्री गुप्ता, श्री दुग्गा सहित संबंधित विभागों के संभागीय अधिकारी और जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

  • मुठभेड़ में मारे गए तीसरे नक्सली की हुई पहचान...नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट

    दंतेवाड़ा। जिले के नक्‍सल प्रभावित कुन्ना-डब्बा के जंगलों में मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में तीसरे की पहचान हो गई है। नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी कर तीनों नक्सलियों को अपना साथी होना बताया है। तीसरे मारे गए नक्सली का नाम प्रेस नोट में डोडी लिंगा बताया गया है, जो सुकमा जिले के गोंदपल्ली पंचायत के गोदेड गांव का निवासी है। इस नक्सली के 2016 से नक्सली संगठन से जुड़कर काम करने की बात लिखी हुई है।

    गौरतलब है कि रविवार शाम को हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे। जिसमें पुलिस ने दो नक्सलियों की पहचान तो कर ली थी पर तीसरे की पहचान नहीं हो पाई थी। अब नक्सलियों प्रेस नोट जारी कर नक्सलियों ने तीनों मारे गए साथियों को नक्सली बताया है, पर मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं। नक्सलियों ने तीनों को पकड़ कर मारने का आरोप लगाया है। प्रेस नोट दरभा डिवीजन सचिव साई नाथ ने जारी किया है।

  • डीजीपी ने सभी IG और SP की ली वर्चुअल बैठक, कानून व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने के दिये निर्देश

    रायपुर। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने आज बुधवार को सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षको एवं पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक लेकर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इस पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

    बैठक में डीजीपी जुनेजा ने राज्य में अन्य राज्यों से धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए बार्डर इलाकों में निगरानी रखने के साथ ही चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच-पड़ताल के भी निर्देश दिए है। जिला कलेक्टरों से समन्वय स्थापित कर राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग की आवश्यकतानुसार संयुक्त टीम बनाकर धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ही सीमावर्ती इलाकों में निरंतर पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

    डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में अपराधिक प्रवृत्ति एवं गुंडागर्दी करने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखने के साथ ही शराब के अवैध क्रय-विक्रय, जुआ-सट्टा, नशीले पदार्थों, चैन स्नेचिंग तथा चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण करने तथा इनमें संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

    डीजीपी जुनेजा ने विजिबल पुलिसिंग के साथ संपत्ति संबंधी अपराधों को दृष्टिगत रखते हुये रात्रि गस्त एवं पुलिस पेट्रोलिंग की समीक्षा कर पुलिस मोबेलिटी बढ़ाकर गुण्डे एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को नववर्ष के आगमन के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कानून-व्यवस्था बनाये रखते हुये भीड़-भाड़ वाले स्थानों यथा होटल, बाजार, मंदिर या अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

     
  • CG : पड़ोसी ने महिला की हत्या कर लाश से किया दुष्कर्म...लोगों ने की फांसी की मांग..!!

    सरगुजा। सीतापुर थाना क्षेत्र में 23 साल की महिला के पड़ोसी ने उसकी हत्या कर शव से दुष्कर्म किया। इसके बाद शव को कुएं में फेंककर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मंगलवार को फांसी की मांग को लेकर लोगों ने NH-43 पर जाम लगा दिया।

    जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी महिला का शव 21 दिसंबर को घर से कुछ दूरी पर मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला से दुष्कर्म किया गया है और ढोढ़ी में डूबने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला का पति कमाने के लिए दूसरे प्रदेश गया है। कॉल डिटेल से जानकारी मिली कि महिला और उसके पड़ोसी सुनील कुमार तिर्की (25) के बीच लगातार बात होती थी।

    पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी सुनील ने पुलिस को बताया कि काम के सिलसिले में उसने एक-दो बार महिला के पति को कॉल किया था। इस दौरान महिला से बातचीत हुई और फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोनों अक्सर बातें किया करते और मिलते थे। 20 दिसंबर की रात महिला ने कॉल कर सुनील को बुलाया था। आरोपी सुनील खेत में महिला से मिलने के लिए पहुंचा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई। इस पर महिला ने उसका कॉलर पकड़ लिया और शोर मचाने की धमकी दी। इससे आरोपी ने महिला का मुंह और नाक दबाया तो वह थोड़ी देर बाद जमीन पर गिर पड़ी। जिसके बाद आरोपी ने बेहोश समझकर वह उसे घसीटकर थोड़ी दूर ले गया। इसके बाद दुष्कर्म किया। वहां उसे अहसास हुआ कि महिला की मौत हो चुकी है। इसके बाद शव को उठाकर पास की ढोढ़ी में फेंककर भाग गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

  • काम दिलाने के नाम पर अपनी ही बहन को दो लाख में बेचा...लगातार होता रहा दुष्कर्म

    कबीरधाम। जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है। सगे मामा की लड़की ने अपनी ही बहन को दो लाख रुपये में हरियाणा में बेच दिया था। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। जैसे-तैसे हरियाणा से भाग कर आई पीड़िता ने कुकदूर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

    थाना से मिली जानकारी अनुसार, मामला दो वर्ष पूर्व का है। थाना क्षेत्र की पीड़िता अपने मामा की लड़की के संपर्क में थी। मामा की लड़की हरियाणा में मजदूरी का काम करती थी। यही पीड़िता को काम दिलाने के बहाने हरियाणा ले कर चली गई। जहां उसे दो लाख रुपये में बेच दिया। इसके बाद उसका उत्पीड़न हो रहा था। एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने रविवार को कबीरधाम जिला पुलिस की टीम हरियाणा भेजी गई है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। 
  • सावधान - जागरूकता ही सुरक्षा है
    कृपया ध्यान दें: TRAI कभी भी मोबाइल नंबरों के सत्यापन या नंबर बंद करने या गैरकानूनी गतिविधियों की रिपोर्ट करने के लिए किसी भी उपभोक्ता को कोई संदेश या कॉल नहीं करता है। साथ ही ट्राई ने ऐसी गतिविधियों के लिए ग्राहकों से संपर्क करने के लिए किसी भी एजेंसी को अधिकृत नहीं किया है। इस संबंध में किसी भी संदेश या कॉल की सूचना संबंधित मोबाइल सेवा प्रदाता और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को दी जा सकती है। जागरूकता ही सुरक्षा है |
  • *थाना तेलीबांधा क्षेत्र में पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला करने वाला उडीसा का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार*
    *थाना तेलीबांधा क्षेत्र में पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला करने वाला उडीसा का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार* प्रार्थी अरिहंत चोपड़ा ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बालफोर्ट इलक्लेव बी 02 /407 रायपुर में रहता है तथा ड्राई फ्रुट का व्यापारी है। दिनांक 20/12/2023 को प्रार्थी शास्त्री मार्केट स्थित अपनी दुकान में था इसी दौरान लगभग 11ः20 बजे प्रार्थी के मामा संदीप जैन ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि पुरानी शराब दुकान के पास लाभाण्डी मोड ठाकुर दुकान के आगे सडक के मोड के पास एक व्यक्ति ने मुझे जान से मारने कि नियत से सीने के पास गोली मार दिया है। जिस पर प्रार्थी जाकर देखा तो उसके मामा संदीप जैन घायल थे और उनके सीने से खून बह रहा है वह ठाकुर दुकान के पास पेड का सहारा लेकर खडे थे। प्रार्थी अपने मामा संदीप जैन से पूछा आपको किसने मारा तब संदीप जैन इशारा कर बताया की पुलिस की डॉयल 112 की गाडी में जो व्यक्ति हरा शर्ट पहना हुआ है उसका नाम अमन शर्मा है, जो मुझे जान से मारने की नियत से मेरे सीने पर बन्दूक से गोली चलाकर मारा है। उसने बताया कि वह अपने स्कूटी से जा रहा था तभी अमन शर्मा हाथ दिखाकर उसे रूकवाकर वाद विवाद करते हुए जान से मारने कि नियत से बन्दुक से सीने मंे गोली मार दिया कि अमन शर्मा को मौके पर पकड़ा गया तथा घायल संदीप जैन को उपचार हेतु अस्पताल मंे भर्ती कराया गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 788/23 धारा 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मनोज ध्रुव, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली स्वयं तत्काल घटना स्थल पर रवाना होकर घटना का मुआयना करते हुए पीड़ित, प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। मौके पर पकड़े गये आरोपी अमन शर्मा से विस्तृत पूछताछ पर उसने बताया कि वह मूलतः जिला सुन्दरगढ़ उडीसा का निवासी है। वह दिनांक 12.12.23 को अपने साथ पिस्टल, देशी कट्टा एवं कारतूस लेकर रायपुर आया तथा अपने मोबाईल फोन के व्हाट्सएप से संदीप जैन के साथ मोबाईल में चैट कर उसे मिलने बोला एवं इसी दौरान आरोपी अमन शर्मा ने संदीप जैन से उसका फोटो एवं निवास का पता प्राप्त करते हुए उसके घर का रेकी किया तथा दिनांक घटना 20.12.2023 को आरोपी अमन शर्मा ने व्हाट्सएप के माध्यम से संदीप जैन को मिलने बुलाया एवं घटना स्थल पास पहुंचकर घटना को अंजाम दिया था। *आरोपी अमन शर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग पिस्टल, 01 नग देशी कट्टा एवं कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।* पूछताछ में आरोपी अमन शर्मा ने 02 संदेहियों के संबंध में बताया है, पुलिस द्वारा दोनों संदेहियों को भी हिरासत मंे लेकर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है तथा आरोपी अमन शर्मा का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है। सायबर विंग की टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है। *गिरफ्तार आरोपी - अमन शर्मा पिता गोपाल शर्मा उम्र 23 साल निवासी उज्जवलपुर तह. तागरपाली थाना लेफरीपारा जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा।* CG 24 News
  • नजारा देख पुलिस हुई हैरान...एंबुलेंस में मरीज की जगह मिला 34 लाख का गांजा

    पुलिस को चकमा देने गांजा तस्करी के लिए एंबुलेंस का उपयोग

    रायपुर। राज्य में सरकार बदलने के साथ पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दी है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने के बाद अब काले कारोबार से जुड़े शातिरों के खिलाफ अभियान चलाने हौसले पस्त करने में जुट गई है।

    राजधानी पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 34 लाख का गांजा जब्त किया है। हैरान करने वाली बात ये है कि तस्कर गांजे को एंबुलेंस में रखकर ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 360 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 34 लाख बताई जा रही है।

    रायपुर पुलिस को आज (20 दिसंबर) को मुखबिर से सूचना मिली कि डूमर तालाब चाणक्य स्कूल टर्निग के पास एक एम्बुलेस खडी है, जिसमें वाहन चालक मिलाकर चार व्यक्ति है। साथ ही उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा है। इस सूचना को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और अमानाका पुलिस की सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही के निर्देश दिए।

    पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग निकले। वहीँ, चालक मौके पर पकडा गया। वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम सूरज खुंटे पिता कृष्णलाल खुंटे उम्र 22 साल ग्राम डोंगियाभाठा, सारंगढ़ का होना बताया। आरोपी ने अपने भागे हुए साथी का नाम गोलू चन्द्रा तथा अन्य दो का नाम मालूम नहीं होना बताया।

    पूछताछ के बाद पुलिस ने वाहन को चेक किया तो उसमे 72 पैकेट ब्राऊन कलर के रेपर से सील पैक गांजा पाया गया। उक्त मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछने पर गांजा को उड़ीसा से खरीदकर लाना और बलौदाबाजार से अन्य राज्य अपने फरार साथी गोलू के साथ मिलकर ले जाने की बात स्वीकार की।

    मौके पर आरोपी चालक के कब्जे से एक एम्बुलेस कमांक सीजी-04/ एच.डी. 8385 में 72 पैकेट गांजा, कुल वजनी 364. 300 किलो ग्राम जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध कमांक 00/2023 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। मौके से फरार आरोपियो के संबंध में जांच की जा रही है।

  • सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Oye Indori पर रेप का केस! शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

     के नाम से मशहूर रॉबिन जिंदल रेप केस में फरार हो गए हैं। उन पर एक युवती ने मंगलवार देर रात रेप केस दर्ज करवाया है। रॉबिन देश के प्रमुख सोशल मीडिया सेलिब्रिटी में शामिल हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 74 लाख फॉलोवर्स हैं। एमआईजी थाने के एसआई सचिन आर्य ने बताया कि रॉबिन जिंदल पुत्र मिथिलेश अग्रवाल निवासी महालक्ष्मी नगर के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में केस दर्ज किया गया है।दरअसल तलाकशुदा युवती ने रॉबिन अग्रवाल जिंदल पर आरोप लगाया है कि वो शादी का झांसा देकर फिजिकली यूज कर रहा था। एमआईजी पुलिस ने लंबी जांच पड़ताल के बाद रॉबिन अग्रवाल जिंदल उर्फ ओए इंदौरी पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. बता दें कि उनपर ये दूसरी बार मामला दर्ज हुआ है। इससे पहले मार्च में भी युवती की शिकायत के बाद ओए इंदौरी पर आरोप लगा था। लेकिन तब आपसी समझाईश पर मामला खत्म हो गया था।

  • अवैध रूप से शराब के साथ महिला आरोपी रानी मनहरे गिरफ्तार
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।
     
    इसी क्रम में दिनांक 18.12.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेरीखेड़ी स्थित रेलवे पटरी के पास एक महिला अपने पास शराब रखीं है तथा अवैध रूप से बिक्री कर रहीं है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा  मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर महिला की पतासाजी करते हुए चिन्हांकित कर महिला को पकड़ा गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम रानी मनहरे निवासी सेरीखेड़ी मंदिर हसौद  रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में देशी शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में रानी मनहरे से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी रानी मनहरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखंे 90 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम 2800 रूपये जुमला कीमती 12,700/- रूपये जप्त कर महिला आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 704/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 
     
    गिरफ्तार आरोपी - श्रीमती रानी मनहरे पति स्व. अगमदास मनहरे उम्र 38 साल निवासी सेरीखेड़ी वार्ड नंबर 07 रेलवे पटरी के पास थाना मंदिर हसौद रायपुर।