Top Story
  •  जनता में भाजपा नेताओं के विरुद्ध अविश्वास इसलिए डॉक्टर रमन कलेक्टर को चुनाव लड़ाना चाहते है- अमित जोगी
    चौधरी के इस्तीफ़े ने प्रमाणित कर दिया चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा किसी भी हद तक सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर सकती है- अमित जोगी भाजपा के पितृ पुरूष स्व. लखीराम अग्रवाल के घर खरसिया में आज तक एक भी भाजपा कार्यकर्ता तैयार नहीं किया जा सका जो चुनाव लड़ सके- अमित जोगी मरवाही विधायक अमित जोगी ने बयान जारी कर कहा है कि खरसिया से चुनाव लड़ाने के उद्देश्य से भाजपा द्वारा कलेक्टर ओपी चौधरी को इस्तीफा दिलाने से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश की जनता में भाजपा सरकार और भाजपा नेताओं के विरुद्ध अविश्वास का माहौल है इसलिए अब भाजपा शासकीय पदों में बैठे अधिकारियों का सहारा लेकर चुनाव जीतने का सपना देख रही है अमित जोगी ने यह भी कहा कि इस घटनाक्रम से हमारे द्वारा पूर्व में लगाया गया आरोप भी प्रमाणित होता है कि विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है और कुछ अधिकारी भाजपा एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।
  • रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी ने दिया स्तीफा - जल्द करेंगे भाजपा प्रवेश - लविंदरपाल की रिपोर्ट
    ओपी चौधरी ने भाजपा खेमे से खरसिया विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए हामी भर दी हैं। 2005 बैच के आईएएस ओपी चौधरी ने रायपुर कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा और संघ ने रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी को चुनाव लड़ाने के लिए मना लिया है। यह खबर वर्तमान विधायक की नींद उड़ा सकती है। साथ में जो लोग भाजपा से खरसिया, रायगढ़ और चंदरपुर से दावेदारी कर रहे थे वे भी चिंतित हैं। कुछ  दिनों से मुख्यमंत्री निवास में यह चर्चा थी, रायपुर से लेकर दिल्ली तक अफवाहों का दौर जारी है। ओपी चौधरी रायगढ़ के ही रहने वाले हैं उनके बेदह करीबी पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक भाजपा की टिकट ओपी चौधरी खरसिया सीट से उम्मीदवार होंगे। सूत्र के मुताबिक ओपी को चुनाव लड़ाने के लिए बीजेपी पिछले कई महीनों से लगातार एक्सरसाइज़ कर रही थी। लेकिन प्रशासनिक सेवा में अपने काम के भरोसे देशभर में सुर्खियां अर्जित करने वाले ओपी कोई ठोस फैसला नहीं ले पा रहे थे।  हालांकि राजनीतिक महात्वकांक्षा के चलते वे खरसिया में लगातार सक्रिय रहते थे। ओपी चौधरी के इस फैसले से कुछ लोग सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो कुछ नकारात्मक। अपने करियर के लिए आश्वासन पाने के बाद ओपी ने अपना मन बदल लिया और वे चुनाव लड़ने को तैयार हो गए हैं। सूत्र के मुताबिक ओपी चौधरी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बड़े नेताओं की मौजूदगी में भाजपा प्रवेश करेंगे। ओपी चौधरी को खरसिया या रायगढ़ से टिकट मिलने की सम्भावना है। बीजेपी क्यों चाहती है ओपी का साथ…… बीजेपी के खरसिया में आज तक कभी नहीं जीत पायी है। अविभाजित मध्यप्रदेश के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष 1989 में यहां से चुनाव लड़ हार गए। उससे पहले छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सबसे लोकप्रिय नेता रहे दिलीप सिंह जूदेव भी हार गए थे। यहां अर्जुन सिंह के बाद नंदकुमार पटेल लगातार चुनाव जीतते आए हैं। उनकी मौत के बाद पिछले चुनाव में उनके बेटे उमेश पटेल यहां से विजयी हुए थे। हम पहले ही बता चुके है कि भाजपा को खरसिया की सीट कोई चमत्कार ही दिला सकता था। बीजेपी के पास ऐसा कोई नेता नहीं है जो उमेश पटेल को टक्कर दे सके। ओपी चौधरी  भी अघरिया पटेल समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। अघरिया पटेल समुदाय का पूरे विधानसभा में दबदबा है। इसके अलावा वे युवा हैं और प्रशासनिक तौर पर एक सफल नौकरशाह के रुप में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। इस क्षेत्र में इनकी युवाओ के बीच लोकप्रियता के कारण ही भाजपा इन्हे पार्टी में शामिल के लिए जूझ रही  थी।
  • रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी ने दिया स्तीफा - जल्द करेंगे भाजपा प्रवेश
    ओपी चौधरी ने भाजपा खेमे से खरसिया विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए हामी भर दी हैं। 2005 बैच के आईएएस ओपी चौधरी ने रायपुर कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा और संघ ने रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी को चुनाव लड़ाने के लिए मना लिया है। यह खबर वर्तमान विधायक की नींद उड़ा सकती है। साथ में जो लोग भाजपा से खरसिया, रायगढ़ और चंदरपुर से दावेदारी कर रहे थे वे भी चिंतित हैं। कुछ  दिनों से मुख्यमंत्री निवास में यह चर्चा थी, रायपुर से लेकर दिल्ली तक अफवाहों का दौर जारी है। ओपी चौधरी रायगढ़ के ही रहने वाले हैं उनके बेदह करीबी पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक भाजपा की टिकट ओपी चौधरी खरसिया सीट से उम्मीदवार होंगे। सूत्र के मुताबिक ओपी को चुनाव लड़ाने के लिए बीजेपी पिछले कई महीनों से लगातार एक्सरसाइज़ कर रही थी। लेकिन प्रशासनिक सेवा में अपने काम के भरोसे देशभर में सुर्खियां अर्जित करने वाले ओपी कोई ठोस फैसला नहीं ले पा रहे थे।  हालांकि राजनीतिक महात्वकांक्षा के चलते वे खरसिया में लगातार सक्रिय रहते थे। ओपी चौधरी के इस फैसले से कुछ लोग सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो कुछ नकारात्मक। अपने करियर के लिए आश्वासन पाने के बाद ओपी ने अपना मन बदल लिया और वे चुनाव लड़ने को तैयार हो गए हैं। सूत्र के मुताबिक ओपी चौधरी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बड़े नेताओं की मौजूदगी में भाजपा प्रवेश करेंगे। ओपी चौधरी को खरसिया या रायगढ़ से टिकट मिलने की सम्भावना है। बीजेपी क्यों चाहती है ओपी का साथ…… बीजेपी के खरसिया में आज तक कभी नहीं जीत पायी है। अविभाजित मध्यप्रदेश के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष 1989 में यहां से चुनाव लड़ हार गए। उससे पहले छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सबसे लोकप्रिय नेता रहे दिलीप सिंह जूदेव भी हार गए थे। यहां अर्जुन सिंह के बाद नंदकुमार पटेल लगातार चुनाव जीतते आए हैं। उनकी मौत के बाद पिछले चुनाव में उनके बेटे उमेश पटेल यहां से विजयी हुए थे। हम पहले ही बता चुके है कि भाजपा को खरसिया की सीट कोई चमत्कार ही दिला सकता था। बीजेपी के पास ऐसा कोई नेता नहीं है जो उमेश पटेल को टक्कर दे सके। ओपी चौधरी  भी अघरिया पटेल समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। अघरिया पटेल समुदाय का पूरे विधानसभा में दबदबा है। इसके अलावा वे युवा हैं और प्रशासनिक तौर पर एक सफल नौकरशाह के रुप में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। इस क्षेत्र में इनकी युवाओ के बीच लोकप्रियता के कारण ही भाजपा इन्हे पार्टी में शामिल के लिए जूझ रही  थी।
  • रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी ने दिया स्तीफा - भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की है संभावनाएं
    पिछले कुछ दिनों से रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी के भाजपा प्रवेश की अटकलों के बीच उनके कलेक्टर पद से स्तीफा देने की बातें बाहर आ रही हैं | विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर के कलेक्टर ओपी चौधरी ने इस्तीफा देने का मन बना लिया है उनके बंगले के बाहर मीडिया के तमाम कर्मी अपने कैमरों के साथ जमे हुए हैं | अटकलें लगाई जा रही है कलेक्टर ओपी चौधरी किसी समय भी मीडिया के सामने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं ! लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • जोगी कांग्रेस का खेमा हो रहा खाली एक ओर बाद झटक लगा डोमेंद्र भेड़िया के रूप में....
    रायपुर-जोगी कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका जोगी कांग्रेस से 2 दिन में दो दिग्गज़ नेताओ ने छोड़ा जोगी का दामन।डौंडी लोहारा के पूर्व विधायक डोमेंद्र भेड़िया जोगी कांग्रेस छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में डोमेंद्र भेड़िया ने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और शीर्ष कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया। इससे पहले गुरुवार जोगी कांग्रेस यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष वीनोद तिवारी भी जोगी कांग्रेस को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये थे।
  • चोलनार ब्लास्ट में शामिल 2 नक्सलियों को किरंदुल पुलिस ने किया गिरफ्तार -
    दंतेवाड़ा - चोलनार ब्लास्ट में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार । किरंदुल पुलिस ने किया गिरफ्तार । समलवार गांव में घेराबंदी कर किया गिरफ्तार । गिरफ्तार हुए नक्सली सोमरू मरकामी और हुर्रा मरकामी 3 वर्षो से नक्सली संगठन से है जुड़े । चोलनार ब्लास्ट में 7 जवान हुए थे शहीद दोनो नक्सलियों पर रोड खोदने, मीटिंग बुलाने, पुलिस की रेकी करने जैसे अन्य कई मामलों में शामिल थे । दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
  • कांग्रेस को  मजबूत करने के लिए एक सोशल मीडिया का सहारा
    रायपुर-कांग्रेस सोशल मीडिया की राष्ट्रीय संयोजक रुचिरा चतुर्वेदी का कहना है कि आज हमने यहां सोशल मीडिया के कार्यकार्यताओं के साथ बैठक करना है। अभी तक जितने भी कार्यों किये है उसकी समीक्षा होगी, संगठन को मजबूर करने का काम करेंगे, हर बूथ में कांग्रेस मजबूत करने के लिए एक सोशल मीडिया का कार्यकर्ता रहेंगे जो पार्टी के व्यू को लोगों तक बताएंगे। सोशल मीडिया को लेकर ट्रैनिंग भी दी जाएगी।
  • कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक राजीव भवन में
    रायपुर -कांग्रेस भवन (राजीव भवन) में आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरु हो गई गई,जिसमे कांग्रेस में टिकट वितरण का एक चरण हुआ पूरा हो गया है।पीसीसी को मिली 90 सीटों के समन्वयकों की रिपोर्ट जिसमे ब्लाक और जिलाध्यक्षों की अनुशंसाएं भी मिली,जिसमे टिकट वितरण पर होगी चर्चा। बैठक में राष्ट्रीय प्रशासनिक प्रमुख मोती लाल वोरा ,चुनाव समिति के अध्यक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष भुपेश बघेल,नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के साथ प्रदेश के सभी आला नेता है मौजुद है।
  • ब्रेकिंग न्यूज छत्तीसगढ़ कोटमी सोनार स्कूल के शिक्षको द्वारा बाइक धुलवाने के मामले में हुई कार्यवाही - CG 24 News की खबर का असर ।
    संविलयन के बाद बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार होना चाहिए था परंतु तनख्वाह बढ़ने के बाद शिक्षक स्वाभिमानी हो गए हैं - पूरे प्रदेश से - रोज नए किस्से सामने आ रहे हैं | सरगुजा के इस स्कूल में शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की जगह अपनी बाइको को किस प्रकार शैम्पू से धुलवा रहे हैं - अब सवाल यह उठता है कि शिक्षाकर्मियों के नेता क्या करेंगे क्या यही सब करवाने के लिए संविलियन का दर्जा लड़कर लिया था - हैम आपको बता दें कि CG 24 News की शिकायत प्रमाण सहित किये जाने पर उक्त स्कूल के दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है - हम आशा करते हैं कि सभी शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को समझे और बच्चों के भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा देकर अपने कर्तव्यों का पालन कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें ।
  • जोगी काँग्रेस के सारे फैसले रमन सिंह करते है -शैलेष नीतिन त्रिवेदी
    रायपुर-विनोद तिवारी का आज कांग्रेस में वापस प्रवेश हुआ है जिससे कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी। विनोद तिवारी द्वारा जोगी कांग्रेस छोड़ने की वजह ये बताई है की जोगी कांग्रेस भाजपा की बी टीम है,वह भाजपा को जीताने के लिए कुछ भी कर सकती है,यही वजह है कि विनोद तिवारी आज जोगी का दामन छोड़ वापस अपने घर को लौटे - देखा जाय तो भुपेश भगेल को जन्मदिन का एक अच्छा तोहफ़ा मिला है - यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पत्रकारों को दी | लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • .....जोगी कांग्रेस को लगा बड़ा झटका विनोद तिवारी वापस कांग्रेस में शामिल ......
    रायपुर-जोगी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। चुनाव के ठीक पहले जोगी कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी ने साथ छोड़ दिया है। जोगी कांग्रेस के य़ूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी हैं। आज भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर वीनोद तिवारी ने कांग्रेस पार्टी में लौटने की घोषणा की। वीनोद तिवारी ने कहा कि जोगी कांग्रेस पार्टी भाजपा को जीताने और कांग्रेस पार्टी को हराने के लिए काम कर रही है, इसलिए वो अपनी पुरानी पार्टी में लौट रहे है,वीनोद तिवारी जोगी कांग्रेस से टिकट के भी प्रबल दावेदार थे, हालांकि अभी तक इस संदर्भ में कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया गया था। वीनोद तिवारी को जोगी कांग्रेस का बड़ा स्तंभ माना जाता था। वीनोद तिवारी के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस ने कई बड़े कार्यक्रम बेहद सफलतापूर्व किये थे।
  • दंतेवाड़ा : आगजनी,हत्या में शामिल 2 जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
    दंतेवाड़ा ब्रेकिंग--आगजनी,हत्या में शामिल 2 जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार। मुखबिर की सूचना पर बुरदीकरका के जंगलों से घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार नक्सली का नाम हिड़मा कवासी और कवासी हिड़मा। दोनो नक्सली बीते 4 वर्षो से नक्सली संगठन से जुड़ कर रहे थे कार्य। दोनो नक्सलियों पर रोड खोदने,मीटिंग बुलाने,पुलिस की रेकी करने जैसे अन्य कई मामलों में शामिल थे । दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।