Top Story
  • करोड़ों रुपए के वन्यप्राणियों के अवशेष जप्त......
    रायपुर-वन विभाग ने बुधवार को गोलबाजार के गुप्ता फर्म के दो दुकान से करोड़ों रुपए के वन्यजीवों के अंग जब्त की है। वन विभाग ने यह कार्रवाई पीपुल्स फॉर एनिमल की दिल्ली से आए टीम की निशानदेही पर की है,बताया जा रहा है वन्यजीवों के अंगों को तंत्र-मंत्र के इस्तेमाल के लिए दोनों दुकानों में बिक्री के लिए रखे थे। जब्त वन्यजीवों के अंग शेड्यूल-1 और शेड्यूल-2 की श्रेणी के हैं। डीएफओ की मानें तो इन दोनों शेड्यूल के अंगों की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसमें अधिकतम सात वर्ष की सजा के साथ भारी भरकम जुर्माना लगाने का प्रावधान है। रायपुर डीएफओ उत्तमकुमार गुप्ता के मुताबिक गोलबाजार स्थित रत्नेश गुप्ता और दुर्गा प्रसाद शिवकुमार गुप्ता के दुकान में छापा मारकर वन्यजीवों के प्रतिबंधित अंग बिक्री कर रहे थे। पीपुल्स फॉर एनिमल ने रायपुर के गोलबाजार इलाके में बड़े पैमाने पर शेड्यूल-1 और शेड्यूल-2 के वन्य जीवों के प्रतिबंधित अंग बेचे जाने की सूचना दी थी। इसी सूचना के आधार पर गोलबाजार में जड़ी बुटी बेचने वाले इन दोनों दुकानों में छापामार कार्रवाई की गई। दोनों दुकान संचालकों को वन विभाग की टीम ने पूछताछ करने रायपुर मंडल ऑफिस में लेकर आई है। इन वन्यजीवों के अंग जब्त की गई डीएफओ ने जानकारी दी है कि दोनों दुकान संचालकों के फर्म से शेड्यूल-1 के वन्यजीव लॉर्ज बेंगाल मॉनिटर लिजार्ड (गोहिया हत्था) के प्रजनन अंग के भारी मात्रा में पार्ट जब्त की गई है। इसके अलावा सी-फेन (इंद्रजाल), जेकॉल की नाभी (सियार) और शेड्यूल-2 के वन्यजीव जंगल कैट की पित्त की थैली विभाग के जांच टीम ने जब्त की है।
  • दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग 18215 -18216  साप्ताहिक एक्सप्रेस का तिल्दा स्टेशन में प्रायोगिक स्टापेज
    रायपुर लोकसभा सांसद रमेश बैस ने हरी झंडी दिखाकर दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस का तिल्दा स्टेशन में स्टापेज का शुभारंभ किया - दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस का स्टापेज तिल्दा स्टेशन में 29 अगस्त, 2018 को रमेश बैस के द्वारा हरी झंडी दिखाकर दुर्ग से छूटने वाली दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस का तिल्दा रेलवे स्टेशन ठहराव का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर विधायक जनक राम वर्मा, मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर, रेलवे के अधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में तिल्दा नगर के निवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर रमेश बैस नें तिल्दा एवं आसपास के निवासियों को दुर्ग -जम्मूतवी -दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस (व्हाया अमृतसर) के तिल्दा स्टेशन में ठहराव के लिए बधाई दी। विधायक जनकराम वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय निवासियों को इस ट्रेन के ठहराव से काफी सुविधा होगी।
  • कुआकोंडा पुलिस और सीआरपीएफ 111वी बटालियन की कार्यवाही - 2 स्थायी वारंटी जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार।
    दंतेवाड़ा - 2 स्थायी वारंटी जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार।दोनो नक्सलियों पर हत्या लूटपाट जैसे कई मामलों में है शामिल।दोनो नक्सलियों के नाम डोरा और राजेश। दोनो माओवादी को मुखबीर की सूचना से स्कूलपारा किडरीरास से घेराबंदी कर पकड़ा। कुआकोंडा पुलिस और सीआरपीएफ 111वी बटालियन की कार्यवाही। नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
  • दीपांशु काबरा आज से रायपुर के नए पुलिस महानिरीक्षक - लिया चार्ज
    राजधानी के नए पुलिस महानिरिक्षक दीपांशु काबरा ने आज सादे समारोह में पदभार ग्रहण किया - इस अवसर पर आईजी प्रदीप गुप्ता ने उन्हें चार्ज सौंप कर अपने आप को रिलीव किया - आईजी दीपांशु काबरा ने आईजी प्रदीप गुप्ता को गुलदस्ता भेंटकर पदभार ग्रहण किया - इस पदभार ग्रहण समारोह में सभी एसपी सहित पुलिस महकमें के आला अफसर मौजूद रहे - लविंदरपाल कि रिपोर्ट
  • भाजपा नेता ओमप्रकाश चौधरी ने दिल्ली में क्या कहा -  क्या है उनका अगला कदम ?
    ओमप्रकाश चौधरी ने किया भाजपा प्रवेश दिल्ली में केन्द्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवम् मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की उपस्थिति में किया भाजपा प्रवेश कर्तव्य पथ पर जो भी मिला, यह भी सही, वह भी सही.. वरदान नहीं मागूँगा, हो कुछ, पर हार नहीं मानूँगा... अटल जी के इन शब्दों को दिल में रखते हुए, मैंने माननीय अमित शाह और माननीय डॉ रमन सिंह की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
  • दंतेवाड़ा ब्रेकिंग : 1 लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर समेत दो जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार। गिरफ्तार
    1 लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर समेत दो जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार। गिरफ्तार कमांडर मुन्नाराम मंडावी को बारसूर थाना क्षेत्र के सातधार से घेराबंदी कर किया गिरफ्तार वही दो जनमिलिशिया सदस्य को किरंदुल थाना क्षेत्र के समलवार इलाके से किया गिरफ्तार। गिरफ्तार नक्सली पर फरवरी माह में सर्चिंग के दौरान फायरिंग में तीन जवानों को घायल व हथियार लूटने की नीयत जैसे मामले में हुई गिरफ्तारी। तो वही दो सदस्यों पर मीटिंग बुलाने,राशन व्यवस्था,जैसे मामले में हुए गिरफ्तार। दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
  • रायपुर ब्रेकिंग : कैबिनेट के फैसले - धान और मक्का का समर्थन मूल्य तय -    राजधानी से लविंदरपाल
    कैबिनेट के फैसले धान और मक्का का समर्थन मूल्य तय केंद्र द्वारा तय किये गए समर्थन मूल्य को किया गया लागू सामान्य धान 1750 A ग्रेड धान के लिये 1770 मक्के के लिये 1700 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय पहली बार सरकार खरीदेगी मक्का 1 नवंबर से 31 जनवरी तक धान खरीदी का निर्णय मक्का 1 नवंबर से 31 मई तक खरीदा जाएगा धान खरीदी 15 क्विंटल और मक्का 10 क्विंटल प्रति एकड़ का फैसला लिया गया किसानों को धान और मक्के का डिजिटल भुगतान किया जाएगा बिलासपुर विवि नाम का अटल जी के नाम पर करने का अनुमोदन साधारण प्रकृति के न्यायालयीन प्रकरण वापस लेने का फैसला सरगुजा के पूर्व आईजी स्वर्गीय बी एस मरावी के पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति में खाद्य निरीक्षक बनाया गया राजनांदगांव निरीक्षक अजीत ओगरे को नक्सल मोर्चे पर बेहतर कार्य के लिये आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देते हुए dsp बनाने का फैसला इरपानार मुठभेड़ में शाहिद उपनिरीक्षक विनोद कौशिक की पत्नी को पुलिस उप निरीक्षक बनाने का फैसला
  • अजय चंद्राकर नही सम्भाल पा रहे स्वास्थ्य विभाग - एम्बुलेंस में आक्सीजन खत्म - मासूम बच्ची की हुई मौत -
    बीजापुर- बीजापुर जिले से स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। नेशनल हाईवे से वृद्ध महिला के शव को खटिये में ढोकर ले जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इसी बीच ऑक्सीजन खत्म हो जाने से 5 साल की मासूम बच्ची की मौत । माटवाड़ा आश्रम में पहली कक्षा में पढ़ रही बुलबुल कुड़ियम कुछ दिनों से निमोनिया की बीमारी से पीड़ित थी। जिसका ईलाज बीजापुर जिला अस्पताल में चल रहा था। नाजुक हालत को देखते हुए आज 3 बजे एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के साथ बुलबुल को मेडिकल कालेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन जगदलपुर पहुचने से पहले ही तोकापाल के पास सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो जाने से 5 साल की बच्ची बुलबुल की मौत हो गई। बस्तर संभाग से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
  • गरियाबंद में भारी बारिश से अधिकांश नदी नाले उफान पर, जान जोखिम में डालकर लोग पार कर रहे नाले

    बीते 18 घंटे की बारिश ने पूरे गरियाबंद जिले को तरबतर कर दिया है अत्यधिक बारिश के कारण  जिले में कई मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं गरियाबंद जिले में बाढ़ का सर्वाधिक प्रभाव अमलीपदर का सूखा नदी, शोभा का अगड़ी नाला ,गरियाबंद का पारागांव नाला, कस नाला एवं सढोली नाला पर दिखाई दे रहा है इन नालों में बाढ़ के चलते आवागमन अवरुद्ध हो चुका है कई स्थानों पर तो पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं किंतु जिले के कुछ नाले ऐसे भी हैं जिनमें लोग जान जोखिम में डालकर उन्हें पार कर रहे हैं बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण गरियाबंद जिले में  पैरी नदी तथा सुरूर नदी में  लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है सिंचाई विभाग ने  बताया है कि लगातार 20000 क्यूसेक पानी सिकाशेर से छोड़ा जा रहा है जिसके लिए कई गेट खोले गए हैं वहीं गरियाबंद और धमतरी जिले की सीमा पर बहने वाली सोंढुर नदी में भी धमतरी जिले के सोडुर बाध से 8000 से अधिक क्यूसेक पानी  पानी छोड़ा गया है इन दोनों नदियों के किनारे बसे गांवों में अलर्ट किया गया है वही राजस्व विभाग के कर्मचारी बाढ़ और बारिश से होने वाले नुकसान का आकलन करने में लगे हुए हैं - देवभोग क्षेत्र में भी बाढ़ के हालात हैं यहां के मोगिया नाला में तो  पानी अभी उतना नहीं चढ़ा है किंतु बेलाट नाला उफान पर होने के चलते कई गांवों से संपर्क टूट गया है -

  • गरियाबंद में भारी बारिश से अधिकांश नदी - नाले उफान पर -- लोग जान जोखिम में डालकर  कर रहे नाले पार

    बीते 18 घंटे की बारिश ने पूरे गरियाबंद जिले को तरबतर कर दिया है अत्यधिक बारिश के कारण  जिले में कई मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं गरियाबंद जिले में बाढ़ का सर्वाधिक प्रभाव अमलीपदर का सूखा नदी, शोभा का अगड़ी नाला ,गरियाबंद का पारागांव नाला, कस नाला एवं सढोली नाला पर दिखाई दे रहा है इन नालों में बाढ़ के चलते आवागमन अवरुद्ध हो चुका है कई स्थानों पर तो पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं किंतु जिले के कुछ नाले ऐसे भी हैं जिनमें लोग जान जोखिम में डालकर उन्हें पार कर रहे हैं बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण गरियाबंद जिले में  पैरी नदी तथा सुरूर नदी में  लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है सिंचाई विभाग ने  बताया है कि लगातार 20000 क्यूसेक पानी सिकाशेर से छोड़ा जा रहा है जिसके लिए कई गेट खोले गए हैं वहीं गरियाबंद और धमतरी जिले की सीमा पर बहने वाली सोंढुर नदी में भी धमतरी जिले के सोडुर बाध से 8000 से अधिक क्यूसेक पानी  पानी छोड़ा गया है इन दोनों नदियों के किनारे बसे गांवों में अलर्ट किया गया है वही राजस्व विभाग के कर्मचारी बाढ़ और बारिश से होने वाले नुकसान का आकलन करने में लगे हुए हैं - देवभोग क्षेत्र में भी बाढ़ के हालात हैं यहां के मोगिया नाला में तो  पानी अभी उतना नहीं चढ़ा है किंतु बेलाट नाला उफान पर होने के चलते कई गांवों से संपर्क टूट गया है -

     
     
     
    Attachments area
     
     
     
  • बिग ब्रेकिंग कोंडागांव जुगनी बोरगांव पुलिया में ट्रक और महिंद्रा बस आपस मे भिड़े
    कोंडागांव जुगनी बोरगांव पुलिया में ट्रक और महिंद्रा बस आपस मे भिड़े - आमने सामने हुई इस टक्कर में अनेक यात्री घायल हो गए - बस क्रमांक CG 04 EA 0192 और ट्रक का नंबर CG 04 JC 6544 है
  • छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी हंस रहे थे अटल जी के अस्थि कलश श्रद्धांजलि के समय
    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के अस्थि कलश यात्रा - दर्शन - वितरण के दौरान छत्तीसगढ़ में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , अजय चंद्राकर , राजेश मूणत सहित अनेक जिम्मेदार पदाधिकारियों , विधायकों द्वारा हंसी ठिठोली के साथ अट्टहास करने के मामले को मीडिया में प्रमुखता से दिखाये जाने और छपने के बाद भाजपा की छीछालेदर होने से नाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नाराजगी व्यक्त की है | इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी संबंधितों को चेतावनी देने की बात कही है | हम आपको बता दें कि अस्थि कलश श्रद्धांजलि व वितरण के समय भाजपा कार्यालय में स्वयं मुख्यमंत्री रमन सिंह का भी हंसते हुए वीडियो सामने आया है - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने प्रदेश में अस्थि कलश को श्रद्धांजलि देते समय खिलखिला कर हंस रहे थे - अब ऐसे में अमित शाह किस किस पर कार्यवाही करेंगे - इन लोगों के अलावा और भी ऐसे कई वरिष्ठ नेता हैं जिनका हंसते हुए विडीओ है | इतने सारे लोगों पर कार्यवाही करना राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लिए भी संभव नही है - ऐसे ये समझा जा सकता है कि सभी को अभयदान मिल जाएगा - परंतु भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता के मन को जो ठेस लगी है उसे कैसे दूर किया जाएगा - CG 24 News की रिपोर्ट - 9301094242