Top Story
  • प्रशासनिक सेवाओं के बाद राजनैतिक सेवाओं को भी संभालेंगे अधिकारी - दोनो प्रमुख दलों में अधिकारियों को जोड़ने की होड़ शुरू -
    । पूर्व IAS सरजियस मिंज कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। आज दोपहर बाद सरजियस मिंज ने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और पीसीसी चीफ भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस प्रवेश किया। सरजियस 1978 बैच के IAS अफसर हैं। कई जिलों के कलेक्टर और राजपुर कमिश्नर रह चुके सरजियस मिंज को राज्य सरकार ने रिटायरमेंट के बाद मुख्य सूचना आयुक्त बनाया था। सरजियस मिंज की पारिवारिक पृष्ठभूमि जशपुर जिले की है, वे कुनकुरी क्षेत्र से आते हैं। सरजियस मिंज के पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है, वे राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए और सेवानिवृत्ति के बाद राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त भी रहे। सरजियस मिंज का कांग्रेस किस तरह उपयोग करेगी यह अभी स्पष्ट नहीं है, संकेत है कि अजजा और मिशन प्रभावित इलाक़ों में सरजियस मिंज का कांग्रेस उपयोग कर सकती है। इससे पहले कल ही पूर्व आईएएस आरपीएस त्यागी ने भी कांग्रेस में प्रवेश किया था। वे जांजगीर, कोरबा और धमतरी के कलेक्टर रह चुके हैं। माना जा रहा है कि त्यागी कटघोरा या कोरबा से चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस कोरबा के उत्तर भारतीय वोटरों को रिझाने के लिए आरपीएस त्यागी का इस्तेमाल कर सकती है। लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • इंदौर जेल में खूनी संघर्ष से 12 कैदी गंभीर घायल
    इंदौर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष होने से 12 कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए - जेल प्रशासन कुछ भी जानकारी देने बाख रहा है , जबकि जिले के यशवंत राव हॉस्पिटल में घायल कैदियों का इलाज चल रहा है ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि कल ही रायपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त ने जिलों की जांच करने की बात कही है -
  • जेलों की आकस्मिक जांच की जाएगी :  चुनाव आयोग
    चुनाव आयोग का कहना है कि जेल में औचक निरीक्षण करवाये जाएंगे ताकि जेल के अंदर से क्रिमनल्स फोन से चुनाव को प्रभावित न कर सके - पर यहां सवाल यह उठता है कि चुनाव आयुक्त के आदेशों का पालन होगा भी या नही - गौरतलब है कि जिला कलेक्टरों या मजिस्ट्रेटों द्वारा किये गए आकस्मिक निरिक्षणो के दौरान हर बार जिलों में अनेकों मोबाइल फोन और भारी मात्रा में सिम कार्ड मिलते हैं - मोबाइल और सिम कार्ड्स के लिए कभी भी किसी भी जेल अधिकारी पर कानूनी कार्यवाही नही की जाती - तब चुनाव आयुक्त के आदेशों का पूरी तरह पालन हो पायेगा इसमें संदेह है !
  • दिल्ली विधायक अल्का लांबा के जरिये आप की युवाओ को साधने की कोशिश
    रायपुर:-आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर कोई कसर नही छोड़ना चाहती लिहाज़ा युवा वोटरों को लुभाने राजधानी रायपुर में युवा संवाद कार्यक्रम कर रही है। जिसके लिए विशेष रूप से दिल्ली विधायक अल्का लांबा को आमंत्रित किया गया है इस कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं को अल्का लांबा से सीधे संवाद का अवसर दिया जा रहा है
  • दंतेवाड़ा ब्रूकिंग-एक महिला जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार।
    दंतेवाड़ा ब्रूकिंग-एक महिला जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार।गिरफ्तार महिला का नाम भीमे कश्यप।मुखबिर की सूचना पे थाना अरनपुर के पोटली पटेलपारा से घेराबंदी कर किया गिरफ्तार।सीआरपीएफ ओर जिला पुलिस बल को मिली कामयाबी।गिरफ्तार महिला नक्सली के पास से बम बनाने का सामान,वायर,बैटरी भी पुलिस ने किया जप्त।गिरफ्तार माओवादी विगत 3 वर्ष से मालंगिर एरिया कमेटी में जनमिलिशिया के रूप में कर रही थी काम।इस महिला नक्सली के ऊपर ied लगाना,रोड खोदना,राशन व्यवस्था करना,मीटिंग बुलाने जैसे अन्य कई मामलों में थी शामिल। दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
  • चुनाव आयोग के समक्ष प्रमुख दलों की अपील -
    बीजेपी ने 3 चरणों मे चुनाव की रखी मांग छग में 3 चरणों मे चुनाव कराया जाना चाहिए कई जगह की परिस्थिति अलग अलग है मतदाता सूची में फर्जी मतदाता के नाम काटने की भी मांग रखी गई है - हमने अपनी सारी आपत्ति दर्ज कराई है - श्रीचंद सुंदरानी कांग्रेस ने मांग की है कि कर्नाटक और मप्र में एक चरण में चुनाव हुए है यहाँ उनसे कम सीटे है तो यहां भी एक चरण में चुनाव होना चाहिए कांग्रेस ने 29 बिन्दुओ पर ज्ञापन सौंपा
  • गरियाबंद के खट्टी गांव में डायरिया,  एक बुजुर्ग महिला की मौत - 12 लोग पीड़ित

    गरियाबंद के खट्टी गांव में डायरिया फैल गया हैं गांव के 12 लोग डायरिया से पीड़ित हुवे हैं जिनमे से  7 बीमार जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं यहां 
    > डायरिया से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई हैं 2 दिन पहले पिला बाईं नाम की महिला की  डायरिया से मौत हुई हैं लोगों की शिकायत और स्वास्थ विभाग को सूचना दिए जाने के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग ने  कैंप लगाया हैं दरअसल इस गांव में 3 दिन पहले बाढ़ आई थी सोंढूर नदी का पानी गांव में घुसा था, यहां के बहुत से हैंडपंप बाढ़ में डूबे थे ग्रामीणों तथा स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि इसी वजह से गंदा पानी हैंडपंप में जाने के चलते डायरिया फैला। दुष्यंत साहू की रिपोर्ट

  • पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी कानून तोड़ने वालों के साथ -
    रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे - एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर तक कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के साथ उनका स्वागत किया - कलेक्टर रहे ओपी चौधरी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले तक कानून के रखवाले थे - परंतु भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही उन्होंने स्वयं कानून तोड़ने वालों का साथ दिया उनकी बाइक रैली में बिना हेलमेट के सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए बाइक चलाते एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय रायपुर तक पहुंचे - रास्ते में जगह-जगह यातायात पुलिस ने भी बिना हेलमेट वाले इन बाइक सवारों को नजरअंदाज कर किया - अब ऐसे में यह सवाल उठता है जो व्यक्ति कल तक कानून का पालन करवाने के नाम से जाना जाता था लोगों के बीच उनकी एक अच्छी छवि थी, वहीं पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी आज राजधानी रायपुर में खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते घूमते रहे - राजनीति में आने के बाद ओपी चौधरी साहब लोगों की किस तरह सेवा करेंगे शायद कानून तोड़ने में सहयोग करते रहेंगे |
  • पुलिस की रेकी करने के वाले नक्सली को किया गया गिरफ्तार -
    दंतेवाड़ा ब्रेकिंग-एक जनमिलिशिया सदस्य फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे। कुवाकोंडा थाना क्षेत्र के बड़ेगुडरा सोमडु पारा से सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर किया गिरफ्तार। गिरफ्तार नक्सली महादेव काफी लंबे समय से था सक्रिय। इस नक्सली पर बड़े लीडरों के लिए संतरी ड्यूटी करना,रोड खोदना,मीटिंग बुलाने,पुलिस की रेकी करने के आरोप है।जन सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल। दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
  • दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने उखाड़ी पटरी, डिरेल हुई ट्रेन
    दंतेवाड़ा - दंतेवाडा में नक्सलियों ने भांसी-बचेली के करीब रेलवे ट्रैक की पटरियां उखाड़ दीं जिसकी वजह से ट्रेन पटरी से उतर गई. इस नक्सली वारदात में किसी के घायल होने की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है. रेलवे के अधिकारी लगातार रेलवे गार्ड और इंजन चालक से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं दंतेवाडा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की। दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
  • करोड़ों रुपए के वन्यप्राणियों के अवशेष जप्त......
    रायपुर-वन विभाग ने बुधवार को गोलबाजार के गुप्ता फर्म के दो दुकान से करोड़ों रुपए के वन्यजीवों के अंग जब्त की है। वन विभाग ने यह कार्रवाई पीपुल्स फॉर एनिमल की दिल्ली से आए टीम की निशानदेही पर की है,बताया जा रहा है वन्यजीवों के अंगों को तंत्र-मंत्र के इस्तेमाल के लिए दोनों दुकानों में बिक्री के लिए रखे थे। जब्त वन्यजीवों के अंग शेड्यूल-1 और शेड्यूल-2 की श्रेणी के हैं। डीएफओ की मानें तो इन दोनों शेड्यूल के अंगों की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसमें अधिकतम सात वर्ष की सजा के साथ भारी भरकम जुर्माना लगाने का प्रावधान है। रायपुर डीएफओ उत्तमकुमार गुप्ता के मुताबिक गोलबाजार स्थित रत्नेश गुप्ता और दुर्गा प्रसाद शिवकुमार गुप्ता के दुकान में छापा मारकर वन्यजीवों के प्रतिबंधित अंग बिक्री कर रहे थे। पीपुल्स फॉर एनिमल ने रायपुर के गोलबाजार इलाके में बड़े पैमाने पर शेड्यूल-1 और शेड्यूल-2 के वन्य जीवों के प्रतिबंधित अंग बेचे जाने की सूचना दी थी। इसी सूचना के आधार पर गोलबाजार में जड़ी बुटी बेचने वाले इन दोनों दुकानों में छापामार कार्रवाई की गई। दोनों दुकान संचालकों को वन विभाग की टीम ने पूछताछ करने रायपुर मंडल ऑफिस में लेकर आई है। इन वन्यजीवों के अंग जब्त की गई डीएफओ ने जानकारी दी है कि दोनों दुकान संचालकों के फर्म से शेड्यूल-1 के वन्यजीव लॉर्ज बेंगाल मॉनिटर लिजार्ड (गोहिया हत्था) के प्रजनन अंग के भारी मात्रा में पार्ट जब्त की गई है। इसके अलावा सी-फेन (इंद्रजाल), जेकॉल की नाभी (सियार) और शेड्यूल-2 के वन्यजीव जंगल कैट की पित्त की थैली विभाग के जांच टीम ने जब्त की है।
  • दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग 18215 -18216  साप्ताहिक एक्सप्रेस का तिल्दा स्टेशन में प्रायोगिक स्टापेज
    रायपुर लोकसभा सांसद रमेश बैस ने हरी झंडी दिखाकर दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस का तिल्दा स्टेशन में स्टापेज का शुभारंभ किया - दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस का स्टापेज तिल्दा स्टेशन में 29 अगस्त, 2018 को रमेश बैस के द्वारा हरी झंडी दिखाकर दुर्ग से छूटने वाली दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस का तिल्दा रेलवे स्टेशन ठहराव का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर विधायक जनक राम वर्मा, मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर, रेलवे के अधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में तिल्दा नगर के निवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर रमेश बैस नें तिल्दा एवं आसपास के निवासियों को दुर्ग -जम्मूतवी -दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस (व्हाया अमृतसर) के तिल्दा स्टेशन में ठहराव के लिए बधाई दी। विधायक जनकराम वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय निवासियों को इस ट्रेन के ठहराव से काफी सुविधा होगी।